Translate

Monday, October 7, 2019

भुगतान न होने से किसानों में भारी आक्रोश


रायबरेली।। एक तरफ जहॉं  केंद्र  और राज्य सरकार किसानों के हित के लिए अनेक योजनाएं बना रही है। वहीं दूसरी तरफ  कर्मचारी किसानों की योजनाओं को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली जनपद के ऐहार का है जहां किसानों के द्वारा भेजे गए धान का अभी तक भुगतान नहीं हो पा रहा है। वहीं सरकारे दावा कर रही है कि किसानों का भुगतान 72 घंटों के अंदर किया जाएगा।वहीं अगर बात ऐहार किशान केंद्र की जाए  तो कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही आपको देखने को मिलेगी जिसमें पीड़ित किसानों का 9 महीने से भुगतान नहीं किया गया। जिसके कारण किसानों में भारी आक्रोश देखा जा सकता है। वही इसके कारण किसानों को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दलित युवक की लाठी डंडो से पीट पीटकर की गयी हत्या


लालगंज रायबरेली।। कोतवाली लालगंज क्षेत्र के गोविन्दपुर कठोइया गांव मे 25 वर्षीय दलित युवक की लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या कर दिये जाने की सनसनीखेज घटना प्रका मे आयी है।मामले मे मृतक के पिता ने लालगंज थाने मे तीन लोगो के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है।हत्या की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।जानकारी के अनुसार गोविन्दपुर कठोइया गांव मे रामधनी कोरी के पुत्र अखिले कोरी की हत्या का दी गयी है।रामधनी ने पुत्र की हत्या के मामले मे िवांकर,संजय,िवकुमार पुत्रगण सुखलाल के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीकृत कराया है।सुखलाल की माने तो उसका पुत्र अखिले और हत्या के आरोपी गण बरौला निमंत्रण मे गये थे जहां शादी विवाह के रिते को लेकर कहासुनी हुयी थी।बाद मे रविवार को प्रतिपक्षीगणो ने देर शाम उसके पुत्र को लाठी डंडो से पीट दिया।सोमवार सुबह उसके पुत्र अखिले की हालत बिगडने लगी तो उसे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था बनायी गयी लेकिन तब तक घर पर ही अखिले की मौत हो गयी।प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपियो को जेल भेजा जायेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन के मैचो मे मिर्जापुर व बनारस ने मारी बाजी


लालगंज रायबरेली।। स्थानीय बकी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में उ0प्र0 कबड्डी संध के तत्वाधान में जिला कबड्डी संध रायबरेली द्वारा 43वीं राज्य स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सरेनी विधानसभा के विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने दीप प्रजज्वलित कर व खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रका डालते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचाने एवं निखारने का जो कार्य रायबरेली कबड्डी सोसियेन कर रहा है,वह सरहानीय है।आयोजन अध्यक्ष गौरव अवस्थी व आयोजन सचिव सुनील कुमार सिंह एवं जिला कबड्डी संध के अध्यक्ष शिव सुन्दर शुक्ला ने मुख्य अतिथि विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह व विाष्ट अतिथि जीतलाल सैनी, उपजिलाधिकारी लालगंज को पुपगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।कबड्डी चैम्पियनिप में 10 जनपदों की टीम ने प्रतिभाग किया। पहला मैच चन्दौली और मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें मिर्जापुर ने 39 अंक लेकर विजय प्राप्त की। दूसरे मैच में वाराणसी ने 33 अंक प्राप्त कर सोनभद्र को पछाड़ा। उ0प्र0 कबड्डी संध के पर्यवेक्षक के रूप  में पी0के पाण्डेय व मो0 अकरम मौजूद रहे। निर्णायक एवं मैच रेफरी की भूमिका राम मनोहर, मनोज सिंह, विहारी राम पाल, सत्य प्रका, सुरे, जयांकर पाण्डेय, ओ0पी0 सिंह ने निभायी।इस अवसर पर ांतनु सिंह, हिमां तिवारी, डॉ0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, महेन्द्र त्रिवेदी, अरूण कुमार सिंह, राहुल यादव, संजय सिंह, विवेक, भीम प्रताप सिंह, विष्णु सिंह, अभिक रंजन, आर0 एस0 बाजपेयी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरव अवस्थी व संचालन अवनी कुमार शुक्ल ने किया।प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल दोपहर 12 बजे खेला जायेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

झांकियो के जुलूस के बाद होगा रामलीला का सजीव मंचन-कपूरचन्द्र गुप्ता


लालगंज रायबरेली।। प्रत्येक वर्ष की भांति श्रीदाहरा रामलीला कमेटी लालगंज की अगुवाई मे आज मंगलवार को रामलीला उत्सव मनाया जायेगा।रामलीला उत्सव का शुभारम्भ करूणा बाजार चौराहा स्थिति तुलसी उत्सव लान से होगा।यह जानकारी देते हुये कमेटी के कोषाध्यक्ष कपूर चन्द्र गुप्ता ने बताया कि रामलीला उत्सव का जुलूस झांकियो के साथ दोपहर 12 बजे निकलेगा।करूणा बाजार चौराहे से वीरा पासी तिराहे से बाई पास होते हुये गांधी चौराहा कोतवाली तक जायेगा।वहां से वापस होकर यापाल कपूर मार्ग से होते हुये मेनरोड पहुंचेगा।वहां से सब्जी मंडी,तिकोना पार्क,हनुमान मन्दिर रोड से होते हुये अम्बेडकर मार्ग से निकलकर रामलीला मैदान झांकियां पहुंचेंगी।कुछ छोटी झांकिया सर्राफा मंडी होते हुये भी निकलेंगी।रामलीला मैदान मे रामलीला का सजीव मंचन होगा।राम रावण युद्ध,रावध दहन के बाद राज तिलक का कार्यक्रम होगा।इस अवसर पर मेला भी लगेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली का पोल टूटने से चार गांव में अंधेरा फैला


कन्नौज।। सकरावा चौकी चार गांव में चार दिन से अँधेरा फैला ग्रामीणों में जबरदस्त रोषव्याप्त है। चार दिन पहले लाइनमैन राजीव कुमार तार जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ा था।इशमपुर में तभी पोल गिर गया लाइनमैन घायल हो गया घायल को निजी चिकित्सक में उपचार के लिए स्थानीय लोगों भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।लेकिन टूटा पोल अभी तक बदला नही गया। जिससे ग्रामीणों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जब हिन्दुस्तान ने विजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई। मगर को मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवरात्रि के त्यौहार पर वृक्ष लगाकर की अनोखी पहल


कन्नौज।। चपुन्ना चौकी क्षेत्र के ग्राम नगरिया लाल सराय में स्थित दिव्य महादेश्वर धाम में नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा चालीसा का पाठ चल रहा है।जिसमें बिठूर से आए महात्माओं ने गौशाला ट्रस्ट के प्रबंधक सुरेश चंद अग्निहोत्री ने मंदिर परिसर में जाकर वृक्ष लगाकर एक अनोखी पहल की। उन्होंने कहा वृक्ष हमारे लिए छाया का कार्य करते हैं। तथा वृक्ष से हमें ऑक्सीजन मिलती है। वृक्ष हमारे पर्यावरण के लिए  अति आवश्यक है। इस मौके पर मंदिर के संस्थापक रमेश चंद्र गंगोत्री उमेश चंद्र अग्निहोत्री सहित कई लोग मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गल्ला व्यापारी की मृत्यु से बाजार में पसरा सन्नाटा


कन्नौज।। सौरिख थाना क्षेत्र के चपुन्ना में गल्ला व्यापारी रतन सिंह उर्फ ददुआ देवेंद्र सिंह जैसे ही यह सूचना कस्बा के व्यापारियों को उन्होंने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके व्यापारी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके घर पहुंचे।परिजनों के अनुसार व्यापारी करीब 10 दिनों से लीवर की बीमारी से पीड़ित था। जिसका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अजगर निकलने से पूरे गांव में सनसनी


कन्नौज।। सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम दानपुर में अजगर निकलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। खेतों काम करने गए। ग्रामीणों की नजर अजगर पर पड़ी। तो यह खबर पूरे गांव में फैल गई। अजगर को देखने वालों का तांता लग गया। मामले की सूचना चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार को दी गई।चौकी इंचार्ज अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे। तथा मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के रेंजर महेंद्र सिंह भदोरिया ने अपनी टीम की सहायता से अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गए।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फीता काटकर जिला उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम का शुभारंभ


कन्नौज।। सौरिख नगर स्थित नगरिया महादेव में  मुशायरा कव्वाली के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शीलू नकवी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजकों ने बताया बाहर से आए कव्वाल व शायर कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए बुलाए गए हैं। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे जिला उपाध्यक्ष के साथ ,राजन सैनी, बासु दुबे, दिलदार हुसैन, सलमान तस्लीम, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीवनदायिनी बनी 108 एंबुलेंस


कन्नौज।। सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम बौथम में  हेमा देवी पत्नी रोहित कुमार के लिए 108 एंबुलेंस उस समय जीवनदायिनी बनकर आई जब गाड़ी अस्पताल नहीं पहुंच पाई तो 108 एंबुलेंस में आशा बहू गीता देवी ईएमटी नीरज चतुर्वेदी एंबुलेंस पायलट रामनिवास की सूझबूझ से एंबुलेंस में ही डिलीवरी कराई गई जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ है बाद में पायलट तथा एएमटी ने जाकर अस्पताल में भर्ती कराया मौके पर मौजूद चिकित्सक राजेश्वरी देवी द्वारा जच्चा व बच्चा का परीक्षण किया गया तो दोनों ही स्वस्थ थे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र