Translate

Thursday, September 19, 2019

मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने का अभियान आज पाँचवें दिन भी जारी


शाहजहाँपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर प्रेरणा एप सहित सात सूत्री माँग को लेकर जारी मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने का अभियान आज पाँचवें दिन भी जारी रखते हुए सैकड़ों शिक्षकों ने पोस्ट कार्ड भेजे।विकास खण्ड भावलखेड़ा में संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई एवं जिला मीडिया प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथौड़ा में दर्जनों शिक्षक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र एकत्रित हुए और प्रेरणा एप के विरोध एवं अपनी माँगों के समर्थन में सात सूत्री माँगे लिखकर पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को पोस्ट किये। इसके अतिरिक्त जनपद भर में 15 सितम्बर से जारी पोस्ट कार्ड अभियान आज भी जारी रखते हुए पोस्ट कार्ड भेजे गये।पोस्ट कार्ड भेजने वालों में अरविंद त्रिपाठी, वारिस अली, के के सिंह, मुकेश कुमार, के के वर्मा, सलीम अहमद, आशुतोष त्रिपाठी, रजत कुमार, प्रेमलता शुक्ला, अर्चना श्रीवास्तव, गीता शुक्ला, सुषमा गुप्ता ,शैफाली, अंजू गुप्ता,मंजरी शुक्ला,  सायमी,ममता वर्मा, पूजा भार्गव , रेनु शुक्ला, सिरताज जहाँ, ऊषा रानी, रश्मि सक्सेना, मुन्नी देवी  आदि लोग रहे।राजकुमार तिवारी ने बताया कि कल 20 सितम्बर को दोपहर 1 बजे पोस्ट कार्ड अभियान में  प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिनौर में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने।   

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घूमने गया कक्षा 3 का छात्र नहर में गिरा


कन्नौज।। सौरिख थाना क्षेत्र के खडिनी के रहने वाले अंकित पुत्र धीरू उम्र 10 वर्ष अपने बुआ के लड़के अर्जुन उम्र 14 वर्ष के साथ नहर घूमने आया था।जो कि नहर किनारे खड़ा देखरहा था।तभी उसका पैर फिसल गया। जिससे वह नहर में गिर गया घटना की सूचना घर पर खुद अर्जुन ने दी थी लेकिन विश्वास नहीं हो रहा था अंकित के पिता मजदूरी करने गए थे हादसे की खबर मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए । अंकित अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था महाराणा प्रताप एजुकेशन स्कूल में कक्षा 3 का छात्र था। अंकित की माता सोनी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मौके पर पहुंची थाना सौरिख पुलिस ने तलाश जारी है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने बच्ची से बाल मजदूरी की जांच के दिए आदेश


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जिला अधिकारी विजय विश्वास पन्त कानपुर नगर के निर्देश पर पांच साल से एक अन्जानी बच्ची से मजदूरी कराए जाने की शिकायत पर एक अज्ञात समाजसेवी द्वारा बालिका को बंधुआ मजदूरी हेत अज्ञात व्यक्ति के पास रखा गया है उक्त मामले को जिलाधिकारी महोदय संज्ञान में लेते हुए चाइल्ड लाइन लाइन कानपुर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पत्र लिखा गया इस प्रकरण पर  चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 के निदेशक कमल कांत तिवारी के निर्देश पर चाइल्ड लाइन टीम गठित कर जिस टीम में समन्वयक प्रतीक धवन धर्मेंद्र कुमार ओझा गौरव सचान आरती पाठक एवं कोहना थाने के कॉन्स्टेबल द्वारा  अज्ञात बालिका को बाल मजदूरी बंधुआ मजदूरी से कोहना थाने की मदद से मुक्त करवाया और मालिक के एल थापर  के आर्य नगर मैं स्थित निवास  पर बालिका को बरामद किया और बंधुआ मजदूरी किशोर न्याय अधिनियम धारा 75 व आईपीसी और सीआरपीसी के विभिन्न धाराओं में मुकदमा कराने के लिए के एल थापर  के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चाइल्ड लाइन द्वारा  तहरीर दिया गया बालिका के बयान पर बच्ची ने बताया कि वह पिछले साढे 5 वर्षों से इनके घर में कार्यरत थी और आज तक कोई मासिक धनराशि नहीं दी गई और किसी कंपनी द्वारा इनके घर में कार्य कराने हेतु रखा गया था और साडे 5 वर्षों से बच्ची मां बाप से नहीं बात कर पा रही थी और बालिका द्वारा 18 सितंबर 2019 को डायल हंड्रेड पर सूचना दी गई लेकिन बालिका को भिजवाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ उक्त मामले में बालिका को रेस्क्यू कर चाइल्डलाइन अपनी सुपुर्दगी में ले लिया कल दिनांक 20 सितंबर को नाइट बाल कल्याण समिति में पेश किया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका


आगरा।। बजरंग दल जिला रामबाग जिला संयोजक अनुज ठाकुर के नेतृत्व में दिग्विजय सिंह कांग्रेस महासचिव का पुतला फूंका गया। श्याम किशोर शर्मा ने बताया कि दिग्विजय सिंह के द्वारा भगवा धारियों को चूरन बेचने वाला एवं  हमारे मठ मंदिरों जो की हिंदू धर्म की आस्था धर्म एवं संस्कृति के प्रतीक हैं उनमें बलात्कार होते हैं ऐसी अभद्र टिप्पणी की ।सह संयोजक अनिल शर्मा ने बताया हमारे भगवा जो की हिंदू धर्म की प्रेरणा का प्रतीक है  उसके बारे में अपशब्द बोला है एवं हमारे भगवा को भगवा आतंकवाद से जोड़ने का काम उनके द्वारा किया गया ऐसी देश विरोधी मानसिकता रखने वाले व्यक्ति उसके विरोध में आज बजरंग दल जिला रामबाग के द्वारा दिग्विजय सिंह का पुतला जलाया गया इसमें उपस्थित रहे प्रांत संयोजक राकेश त्यागी जिला सह सत्संग प्रमुख उमेश जिला मीडिया प्रमुख नमित चौहान गौरव चतुर्वेदी, नरेंद्र कुमार ,रवि भारद्वाज,दीपक चौहान, मनु ठाकुर ,अंकुश चौहान ,राजीव पटेल ,सोनू पंडित शिवम सिंह भानु गोगा बजरंगी विपिन मनोज,करन,नरेंद्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे


आगरा।। जनपद के थाना सदर क्षेत्र के  शहीद नगर चौकी के अंतर्गत बाग राजपुर से मुखबिर की सूचना पर दो गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े ।शहीद नगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार की सूझबूझ  से अरुण और शाहरुख नामक युवक के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ पूर्व में भी अरुण और शाहरुख कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं ।कई थानों में दोनों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। शाहरुख अभी कुछ टाइम पहले ही जेल से रिहा हुआ है ।1 साल पूर्व नवेद नामक सिपाही पर गोली चलाने के मामले में जेल गया था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, September 18, 2019

भीषण हादसे युवक कमलेश उर्फ अंशू की मौत काल के गाल में समा गया शिवगढ़ का लाल


रायबरेली।। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के  कस्बे में रहने वाला कमलेश उर्फ अंशू गुप्ता उम्र 22 वर्ष की बुधवार की सुबह आगरा एक्सप्रेस वे में हुई हृदय से विदारक । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है । विदित हो कि अंशू गुप्ता लखनऊ से दिल्ली जाने वाली वोल्वो बस में हेल्फर का काम करता था । बुधवार की सुबह 5 बजे आगरा एक्सप्रेस वे टोल टैक्स के पास अनियंत्रित ट्रक ने वोल्वो बस को टक्कर मार दी । जिससे वोल्वो बस के अगले हिस्से की परखच्चे उड़ गए । जिसकी चपेट में आकर कमलेश उर्फ अंशू गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई । मृतक कमलेश उर्फ अंशू गुप्ता पूरे परिवार का सहारा था । अंशू गुप्ता राम सजीवन के 3 बेटों में दूसरे नम्बर का बेटा था । जो परिवार की माली हालत को देखते हुए लखनऊ कमाने गया था और परिवार की जीविका चलाने के लिए वहीं रह रहा था । लेकिन नियति को को कुछ और ही मंजूर था । बुधवार सुबह हुए आगरा एक्सप्रेस वे पर ट्रक और वोल्वो के बीच हुई भीषण टक्कर में अंशू काल के गाल में समा गया जिसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है । समूचे शिवगढ़कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई । परिजनों की करुण चीख - पुकार से शिवगढ़ कस्बा कराह उठा ।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अगर निगमीकरण का प्रस्ताव रद्द नही हुआ तो होगा रेल का चक्का जाम


लालगंज रायबरेली।रेल डिब्बा उत्पादन मे लगी इकाइयो के सरकार के द्वारा निगमीकरण करे जाने के फैसले के खिलाफ रेल कर्मचारी संगठनो के विरोध के स्वर तेज हो गये है।लडाई राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गयी है।रेलवे की नेषनल स्तर पर मान्यता प्राप्त यूनियन नेषनल फेडरेषन आफ इंडियन रेलवे का त्रिवार्षिक सम्मेलन उज्जैन मे आयोजित हुआ है,जिसमे मुख्य रूप से लालगंज के आधुनिक रेलकोच कारखाने के निगमीकरण का मुद्दा सबसे ऊपर रहा है।सम्मेलन मे भाग लेने गये लालगंज रायबरेली की यूनियन रेलकोच फैक्ट्री मेन्स कांग्रेस के जोनल सचिव नैब सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव डा0 एम राघवैया ने ऐलान किया है कि अगर रेल मंत्रालय ने एमसीएफ सहित सातों रेल डिब्बा उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण प्रस्ताव को वापस नही लिया गया तो रेल कर्मी पूरे हिन्दुस्तान की रेल का चक्का जाम कर देंगे।वास्तव मे रेलवे की उत्पादन इकाइयां लाभ मे चल रही है।साथ ही हिन्दुस्तान के विकास मे बेहतरीन योगदान कर रही है।ऐसे मे निगम बनाना राष्ट्रहित मे नही है।सम्मेलन मे एमसीएफ रायबरेली से नैब सिंह,प्रवीण तिवारी,मनोज ओझा,श्रीमती अमित ज्योति गुंजन कर्मचारियों की आवाज उठाने के लिये गये हुये है।इसके अलावा महिंदर सिंह,राजेष परिहार ,दिनेष, सुधीर,राजकुमार,सुनील शर्मा आदि कर्मचारियों भी गये हुये है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नेहरू युवा केंद्र द्वारा ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


लालगंज।। नेहरू युवा केंद्र रायबरेली के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस 2020 को लेकर ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किए । वक्ताओं ने कहा कि रामायण से लेकर महाभारत तक का अध्ययन करें तो सभी में देशभक्ति का ही उदाहरण मिलता है । देश प्रेम से बढ़कर और कोई प्रेम नहीं हो सकता । हमें अपने सामाजिक जीवन के साथ - साथ राष्ट्र के प्रति भी सोचना चाहिए । तभी हमारा देश उन्नति के पथ पर आगे बढ़ सकेगा ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सडक दुर्घटना मे एक की मौत,तीन घायल


लालगंज रायबरेली।। लालगंज कस्बे के सर्वोदय नगर निवासी राघवेन्द्र सिंह राठौर उर्फ बबलू पुत्र नरेन्द्र राठौर की सडक दुर्घटना मे मौत हो गयी है।वहीं सर्वादय नगर निवासी रोहित बाजपेयी,बरहा निवासी अनूप सिंह व आचार्य नगर लालगंज निवासी अभय सिंह गम्भीर रूप से घायल बताये जाते है।पुलिस ने राघवेन्द्र सिंह का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौंप दिया है।दुर्घटना बांदा बहराइच एनएच पर हुयी बतायी जाती है।राघवेन्द्र सिंह की   मौत से परिवार मे गमी छा गयी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ युवा सकारात्मक व रचनात्मक कार्यो से देश व समाज को विकास की ओर अधिक बढ़ा सकते :एडीएम

दो दिवसीय उद्यम समागम एवं ओडीओपी 

रायबरेली ।।आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ0प्र0 कानपुर व जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर रायबरेली क्लब में एम0एस0एम0ई0 विकास संस्थान व राज्य सरकार के उद्योग विभाग द्वारा 2 दिवसीय जनपद में उद्यम समागम व ओ0 डी0 ओ0 पी0 प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी न्याययिक रामेश्वर नाथ तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बरसात के बावजूद ओ0 डी0 ओ0 पी0 स्टाल तथा प्रदर्शनी को आमजन द्वारा  देखा गया। प्रदर्शनी व उत्पादों की सरहाना अतिथि द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि बारिश को देखते हुए कुछ महत्वपूर्ण स्टाल बरामदे में आयोजक लगा सकते हैं। ताकि आमजन उसका लाभ समागम के दुसरे दिन भी प्राप्त कर सके। एडीएम ई राम अभिलाष ने कहा कि युवा शक्ति को यदि हम पूरी तरह से सकारात्मक दिशा में मोड़ दें तो समाज व देश-प्रदेश विकास की ओर अधिक बढ़ जायेगा। देश व प्रदेश की जन कल्याणकारी सरकार हर युवाओं को हर हाथ को कार्य मिले इसके लिए प्रचुर मात्रा में उद्योगों को बढ़वा देकर रोजगार देने की दशा में कार्य कर रही है। सरकार व प्रशासन पूरी तरह से उद्यम-उद्यामियों के प्रोत्साहन हेतु पूरी तरह से दृण संकल्पित है। जनपद के ओ0 डी0 ओ0 पी0 वुर्ड वर्ग काष्ठ कला से जनपद को एक पहचान मिली है जिससे लघु उद्योगों को मिली नई पहचान के साथ ही स्वरोजगार से सम्मानभी मिला है। एडीएम न्याययिक रामेश्वर नाथ तिवारी ने कहा कि सरकार बेरोजगारी से रोजगार को बढ़ाने के लिए उद्यम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। जो लोग उद्यम लगाना चाहते है वह लोगो उद्योग विभाग, एलडीएम लीड बैंक से सम्पर्क कर लोन आदि प्राप्त कर उद्यम लगाकर बेरोजगार को रोजगार दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं।उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, उप निदेशक एमएसएमई जी वेलादुरई व सहायक निदेशक नीरज कुमार ने सूक्ष्म लघु एवं माध्यम विकास से जुड़े कार्यो को विस्तार से बताते हुए कहा कि सूक्षम उद्योग, लघू उद्योग, मध्यम उद्योग आदि के माध्यम से औद्योगिक करण कर विकास को गति प्रदान कर सकते है। निर्यात प्रोत्साहन, एकलमेज व्यवस्था, उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, हस्तशिल्प विकास योजना, एक जनपद एक उत्पाद, हेल्प डेस्क योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि की विशेष जानकारी दी गई।इस मौके पर अन्य उद्यम समागम एवं ओ0 डी0 ओ0 पी0 प्रदर्शनी में अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा ओ0 डी0 ओ0 पी0 प्रोगाम से डवटेल योजना, खाद्यी ग्राम्य उद्योग की योजना सहित अन्य की भी जानकारी दी गई। कयर बोर्ड के प्रभारी प्रबन्धक हरवंश सिंह, फिरोजगांधी पॉलीटेक्निक के आर0पी0 शर्मा, एडी सूचना प्रमोद कुमार खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 गौतम आदि सहित बड़ी संख्या में विभिन्न उद्योगों के प्रभारी व कारीगर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गरिमा सिंह द्वारा किया गया। एमएसएमई स्कीम, समाधान पोर्टल कोशल विकास, ओडीओपी स्कीम और ईको सिस्टम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 20 सितम्बर को ई-मार्केटिग/जेम राष्ट्रीय एससी/एसटी हब प्रोमोशनल प्रोगराम आदि की जानकारी दी जायेगी।प्रदर्शनी में ओ0 डी0 ओ0 पी0 उत्पाद व अन्य उत्पादों से सम्बन्धित हस्तशिल्पियों/कारीगरों द्वारा भी स्टाल भी लगाये गये। जनपद के स्थानीय कारगारों व हस्तशिल्पियों को मंच प्रदान किया गया। साथ ही कार्यक्रम में तकनीकी सत्र भी आयोजित किये गये। विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ उद्यम स्थापना, उद्यम विकास एवं वित्तीय तथा तकनीकी जानकारियों को उपस्थित उद्यमियों व जन सामान्य के समक्ष प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत उपायुक्त नेहा सिंह द्वारा किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र