Translate

Monday, August 5, 2019

नागपंचमी में हर वर्ष की भांति अवसर पर दंगल का कराया गया आयोजन


डलमऊ,रायबरेली।। प्रति वर्ष की भांति  नाग पंचमी के अवसर पर नगर पंचायत डलमऊ के मोहल्ला चौरासी में आयोजित होने वाले दंगल  के क्रम में  आज सोमवार को विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा राज्य से आए शेर सिंह दंगल केसरी घोषित किए गए जिन्हें आयोजक द्वारा शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राकेश कुमार यादव ने कहां की इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृत जागृत होती है और कार्यक्रमों के माध्यम से खेलकूद की हुनर ता में निखार होता है आयोजित दंगल में हरियाणा के शेर सिंह रायबरेली के राजेश टाइगर को हराकर विजय हासिल करते हुए दंगल केसरी घोषित किए गए जिन्हें आयोजक टीम द्वारा शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसी क्रम में अजय सिंह झबरा मध्य प्रदेश के अजय सिंह अपने प्रतिद्वंदी गाजियाबाद से आए मुन्ना पहलवान को हराकर दूसरे स्थान पर रहे तथा झबुआ मध्य प्रदेश के विजय सिंह लखनऊ से आए विक्रम सिंह को हराकर तीसरे स्थान पर रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राकेश कुमार यादव आयोजक बिरेन कुमार शुक्ल कृष्णकांत यादव आशीष सोनी द्वारा विजय पहलवानों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन परुन यादव द्वारा किया गया तथा इस मौके पर अनिल कुमार यादव तय्यब अली ओम नारायण होंडा हीरामणि आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में कस्बा वासी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्नान घाटों पर सीढ़ियों का निर्माण ना होने से सौंपा ज्ञापन


रायबरेली।। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत डलमऊ कस्बे के पांच स्नान घाटों का सुंदरीकरण एवं निर्माण कार्य करोड़ों रुपए की लागत से किया गया है । परंतु अब निर्माण कार्य समापन की ओर लेकिन अभी तक स्नान घाटों पर सीढ़ियों का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। इस बात से नाराज तीर्थ पुरोहितों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि उप योजना के अंतर्गत पांच स्नान घाटों का निर्माण कार्य कराया गया । जिससे स्नान घाट काफी ऊंचे हो गए हैं श्रद्धालुओं को गंगा नदी में स्नान करने के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सीढ़ियों का निर्माण कार्य ना होने की वजह से श्रद्धालु  आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वही कार्यदाई संस्था घाटों पर बिना सीढ़ियों के निर्माण कार्य कराए ही अपना बोरिया बिस्तर बांधने लगी है। नाराज तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि अगर स्नान घाटों पर सीढ़ियों का निर्माण कार्य नहीं होता है तो हम लोग मजबूरन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर पंकज पुजारी, मुन्नू सभासद, विनोद कुमार निषाद, सोनू सहित आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पात्रों को मिले लाभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा


महराजगंज, रायबरेली। यदि क्षेत्र की जनता को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं समुचित स्तर पर पात्र लोगों को न दी गई तो शिकायत मिलने पर उस विभाग के कर्मचारी व अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।  यह उद्गार आज पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान आधा दर्जन गांवों में चौपाल के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा उपस्थित ग्रामीणों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रही थी। बताते चलें कि पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी नेहा शर्मा महराजगंज विकासखंड के केडावा, राजापुर जमोलिया, कोटवा मोहम्मदाबाद,  हिलाहा, बारी गोहन्ना, सिरसा सहित आधा दर्जन गांव में खुली चौपाल लगाकर जनता की जन समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। वही फिलहाल गांव में चौपाल के दौरान भइयापुर मजरे हिलाहा गांव निवासी शीतल उम्र 75 वर्ष जिलाधिकारी के सामने पहुंचा और बताया कि हमारे पैर में बहुत बड़ा घाव है इलाज के लिए पैसे नहीं है जिस पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मौजूद स्वास्थ विभाग के अधीक्षक डॉक्टर राधाकृष्णन को बुलाकर तुरंत एंबुलेंस मंगाकर गरीब का इलाज कराने की बात कही तो वही जमौलिया गांव निवासी कुश 13 वर्ष जूनियर हाई स्कूल कैडावां का कक्षा 8  का छात्र है जिससे जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 13 का पहाड़ा और 09 का पहाड़ा सुनाने की बात कही न सुना पाने पर विद्यालय के गणित के अध्यापक का वेतन रोकने के निर्देश दिए। तो वही हिलहा व कैडावा गांव में बिजली की समस्या से परेशान सैकड़ों की संख्या में किसानों ने बिजली की समस्या की बात बताई जिस पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कुछ गांव अमेठी जिला में होने के चलते ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अमेठी जिले के विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर जल्द आप लोगों को बिजली की सप्लाई दी जाएगी वहीं केड़ावा गांव ग्राम सभा के पंचायत मंत्री व ग्राम प्रधान को फटकार लगाते हुए कहा कि ग्राम सभा में शौचालय व प्रधानमंत्री आवास में धांधली की शिकायत मिली है जिसको दुरुस्त करवा दीजिए अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं कार्यक्रम में मौजूद तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक ने चौपाल के माध्यम से लोगों से पूछा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो या आपके शिकायती पत्र पर पुलिस ना आती हो तो मुझको बताएं जिस पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की वहीं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से कहा कि यदि किसी भी गांव में अवैध देशी शराब बनाई जाती है तो मुझको मेरे सरकारी नंबर पर सूचित करें शिकायतकर्ता का नाम नहीं बताया जाएगा और उस क्षेत्र में यदि शराब बनती पाई गई तो उस हलके के दरोगा बीट सिपाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं हिलहा गांव निवासी बब्बू सोनी पुत्र छोटू उम्र 35 वर्ष गंभीर बीमारी से ग्रसित होने व प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित को आयुष्मान भारत योजना व अतिरिक्त कोच से धन उपलब्ध कराने की बात कही तथा ग्राम विकास अधिकारी को देने की बात कही वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की चौपाल को लेकर सुबह से ही ग्रामीणों व शिकायत कर्ताओं का तांता लगा रहा दोपहर 12:00 बजे पहुंची जिलाधिकारी को जनता ने अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की तो खुले दिल से अपनी शिकायत भी दर्ज कराई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह,  तहसीलदार विनोद सिंह, नायब तहसीलदार रामकिशोर, खंड विकास अधिकारी, विद्युत विभाग एक्सईएन जय सिंह, उपखंड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव सहित अनेक विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कश्मीर पर एतिहासिक फैसले के बाद मथुरा में अलर्ट, सुरक्षा को लेकर बढ़ाई गई चौकसी


मथुरा। कश्मीर पर नरेंद्र मोदी सरकार के एतिहासिक फैसले के बाद कान्हा की नगरी मथुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। पुलिस अफसर खुद सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का हाल जान रहे हैं।केंद्र सरकार ने कश्मीर को लेकर एतिहासिक फैसला लिया है।सरकार ने राज्यसभा में कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश कर दिया है। इसके तहत अनुच्छेद 370 का खात्मा किया जाएगा। इसके बाद जम्मू-कश्मीर राज्य नहीं रहेगा।एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि कश्मीर पर आए फैसले के बाद जिलेभर में अलर्ट किया गया है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान समेत सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहीं शहर की सड़कों पर फोर्स ने पैदल मार्च किया।

ब्यूरो समाचार मथुरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ईद-उल-जुहा के उपलक्ष्य में फाउंड्री नगर चौकी में मीटिंग का आयोजन किया गया


आगरा।। जनपद के थाना एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर चौकी में थानाध्यक्ष महोदय एंव चौकी प्रभारी सिंघम साहब के कुशल नेतृत्व में एक मीटिंग रखी गयी जिसका उद्देश्य था कि ईद-उल-जुहा(बकरा ईद) जिस प्रकार से सर्व मानव जाति के अनुसार यह एक धार्मिक ऐतिहासिक पारम्परिक ईश्वर(उसके अवतार पैगम्बर) के प्रति बेहद आस्था रखते हुए यह त्यौहार सदियों से मनता आ रहा है उसकी अगली कड़ी 12 अगस्त 2019 को हर्ष उल्लास सकूँन शांति के प्रति हर वर्ष की तरह मनाया जाएगा जिसमे सभी पूरी दुनिया के धर्म जाति के लोग मिलकर सहयोग करते हैं । इसी शांती को बरकरार रखने के लिए हमारे क्षेत्र के फाउंड्री नगर चौकी में मीटिंग रखी गयी जिसमें उपस्थित थानाध्यक्ष जी का कहना था कि कोई कैसी भी साम्प्रदायिक या गलत घटना घटित नहीं होनी चाहिए उनका कहना था कि जिन लोंगो के यहाँ कुर्बानी होतीं हैं उसका खून या कोई भी मांस का टुकड़ा बाहर नहीं होना चाहिए जिससे किसी को कोई नई समस्या हो अगर कहीं कोई भी उपद्रव होता है तो आप हमारा सहयोग करिए और यह त्योहार  सही और शांति ढंग से बिना कोई भी वारदात के मनना चाहिए अगर कोई भी गलत या नशे में उपद्रव करता है उसे कतई नहीं बख्शा जाएगा । इस मीटिंग में उपस्थित रहे चौकी इंचार्ज एंव चौकी का पूरा पुलिस प्रशासन एंव क्षेत्र के मौजूदा लोग जनाव मोहम्मद रहीश अलवी,नासिर उस्मानी, साकिर अलवी,मुनीष अलवी,यूनिष अलवी,जगदीश खान, कर्मवीर भारती, अंसार अहमद,संतोष कुमार,राकेश बाबू, संजय शर्मा ,महेंद्र सिंह,वीरेंद्र शर्मा,राजू,राजरतन,बंटी, प्रमोद, ब्रजमोहन शर्मा ,रूपेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नार्वे से स्वदेश लौटे सी.एम.एस. छात्र दल का भव्य स्वागत



ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का चार सदस्यीय छात्र दल नार्वे में आयोजित एक माह के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग कर स्वदेश लौट आया। स्वदेश वापसी पर विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों ने इस छात्र दल का भव्य स्वागत किया। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग कर स्वदेश लौटे छात्रों में अद्वितीय सचान, उर्वी सचान एवं किशा यादव शामिल हैं जबकि छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका सुश्री प्राची दुबे ने किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इंग्लैण्ड की ख्यातिप्राप्त संस्था ‘चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज’ के तत्वावधान में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में कई देशों के छात्रों ने अपने शिक्षकों के नेतृत्व में प्रतिभाग किया एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति को बढ़ावा देने वाली अनेकानेक गतिविधियों में सम्मिलित हुए।श्री शर्मा ने बताया कि नार्वे से लौटे छात्रों ने बाल शिविर के अपने अनुभवांे के बारे में बड़े ही उत्साह से बताते हुए कहा कि इस शिविर में उन्हें स्नेह, सहयोग एवं प्रेम-एकता से भरे एक विश्व परिवार के साथ रहने का बड़ा ही सुखद अनुभव हुआ एवं हम बच्चों ने मिलकर पूरे विश्व में शांति, एकता, सौहार्द, सहयोग एवं सद्भावना की प्रार्थनायें की। बाल शिविर में विभिन्न देशों के बालकों ने एक साथ मिलकर पूरे विश्व को आपसी प्रेम एवं एकता के एक सूत्र में बांधने का संकल्प लिया।श्री शर्मा ने बताया कि नार्वे के इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को ठहरने, खाने-पीने, खेल-कूद, ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, चिकित्सा आदि की सारी सुविधायें उपलब्ध करायी गयी तथापि देश-विदेश के बच्चों ने नार्वे के मेजबान परिवारों में दो दिन रहकर वहां के रहन-सहन, खान-पान, रीति-रिवाज आदि का नजदीक से ज्ञान प्राप्त किया। विभिन्न संस्कृति, भाषा, सभ्यता, रीति-रिवाज में पले-बढ़े बच्चों को इस प्रकार के एक माह लम्बे अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में एक साथ रखने का उद्देश्य छोटे बच्चों के कोमल हृदय में आपसी भाईचारा, विश्व शान्ति तथा विश्व बन्धुत्व की भावना का समावेश करना है।


हिरोशिमा दिवस पर सी.एम.एस. छात्रों का ‘विश्व एकता मार्च’ आज


ब्यूरो समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के हजारों मेधावी छात्र हिरोशिमा दिवस के उपलक्ष्य में कल 6 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 7.30 बजे से विशाल ‘विश्व एकता मार्च’ निकाल रहे हैं। इस विशाल मार्च के माध्यम से सी.एम.एस. छात्र हिरोशिमा त्रासदी की याद दिलाते हुए विश्व एकता एवं विश्व शान्ति हेतु सार्थक कदम उठाने की अपील करेंगे। सी.एम.एस. छात्रों का यह विशाल मार्च गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस चैकी से प्रारम्भ होगा एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम पहुँचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो जायेगा। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. के डायरेक्टर आॅफ स्ट्रेटजी श्री रोशन गाँधी एवं सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याओं के साथ ही शिक्षा, समाज, साहित्य व पत्रकारिता आदि क्षेत्रों की विभिन्न हस्तियाँ इस विशाल मार्च में शामिल होकर छात्रों का उत्साहवर्धन करेंगे।श्री शर्मा ने बताया कि ‘विश्व एकता मार्च’ के उपरान्त सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में ‘पीस प्रेयर सेरेमनी’ का आयोजन किया जा रहा है। जापानी दूतावास की प्रतिनिधि श्रीमती क्योको होशिनो इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी। इस विशेष समारोह में सी.एम.एस. छात्र व शिक्षक पूरे विश्व में एकता व शान्ति की प्रार्थना करेंगे एवं 74 वर्ष पूर्व 6 व 9 अगस्त 1945 को हिरोशिमा व नागासाकी में परमाणु बम के हमलें में मारे गये लाखों लोगों को श्रद्धान्जलि अर्पित करेंगे।श्री शर्मा ने बताया कि समारोह में आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की प्रथम इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा के टाॅपर छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर मेधावी छात्रों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर सम्मानित किया जायेगा जबकि उनके पिताजी व टीचर-गार्जियन को भी सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया जायेगा। समारोह में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने वाले सी.एम.एस. छात्रों को भी पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।

धारा 370 और 35A हटाए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न


आगरा। शहर में धारा 370 और 35A हटाये जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों में मिष्ठान बांटे और आतिशबाजी कर अटल चौक आगरा कैंट पर जबर्दस्त रूप से जश्न मनाया वही राकेश कन्नौजिया का कहना था। कि धारा 370 बना कर नेहरू ने देश को दो भागों में बांट दिया था।जिस कारण कश्मीर देश का हिस्सा होते हुए भी देश से अलग था।वहाँ से पंडितों के साथ अत्याचार करके मार कर भगाया गया।अन्य राज्यों के लोगों को वहाँ घर बनाने का व्यापार करने का अधिकार नहीं था।जम्मू कश्मीर में विशेष धर्म की सरकार की मनमर्जी चल रही थी।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता से वायदा किया था कि जम्मू कश्मीर से धारा 370और,35A को हटा दिया जाएगा।प्रधानमंत्री आज अपना वायदा पूरा करके देश की जनता के विश्वास पर खरे उतरे है।हर भारतीय का अब कश्मीर में घर बनाने का सपना साकार होगा।कन्नौजिया ने कहा कि कश्मीर में एक भय का माहौल था।जो अब सब खत्म हो गया है।मोदी सरकार ने धमाकेदार करिश्मा कर दिया।अब जम्मू कश्मीर से आतंकबाद का खात्मा हो जाएगा।जो देश के गद्दार थे। अब उनकी मनमर्जी नहीं चल पाएगी।कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है।वहाँ पर हर भारतीय को रहने का मौका मिलेगा।जिससे वहाँ व्यापार को भी बढ़ाबा मिलेगा।सोमवार दोपहर 1 बजे अटल चौक आगरा कैंट पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया।इस जश्न के मौके पर राकेश कन्नौजिया, गोविंद चाहर ,डी पी राठौर अशोक अग्रवाल,बेनी सिंह, अशोक लवानिया,वीरेंद्र भोले, विमल वर्मा, अविनाश बघेल,शिशुपाल बघेल,रामकुमार, मुकेश कुशवाह,राजू यादव,अरुण गोयल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बंडा पुलिस ने वांछित वारंटीओं को पकड़ कर भेजा जेल


बंडा,शाहजहांपुर।। बंडा थाना अध्यक्ष हरपाल सिंह बालियान के नेतृत्व में वांछित 10 वारंटीओं को पकड़कर भेजा जेल । कल 4 अगस्त को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर डॉ एस चिनप्पा के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष ने नए तरीके से अलग अलग टीमें गठित कर वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर 5 अगस्त को जेल भेज दिया । गिरफ्तार किए गए वारंटीओं में रामचंद्र पुत्र राजाराम गिरी, राकेश पुत्र राजाराम गिरी, महेश पुत्र प्रकाश और ओम प्रकाश, महेंद्र पुत्र बालकराम, सुखपाल पुत्र शिव सागर, तोताराम पुत्र श्री कृष्ण, सत्यपाल सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह, नन्हे पुत्र रामेश्वर, बुलाकी राम पुत्र हेमराज, सुमित सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान, महेंद्र सिंह, नरबीन, राजवीर सिंह, विजेंद्र सिंह, संतोष कुमार, योगेंद्र बहादुर, विजय कुमार, देवेंद्र सिंह आदि के सहयोग से अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा गया थाना अध्यक्ष हरपाल सिंह बालियान थाना क्षेत्र बंडा में अपराध मुक्त करने में पूरे सहयोग से लगे हुए हैं ।

बण्डा, शाहजहाँपुर राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

धारा 370 का हटाने का प्रस्ताव पास वही जम्मू कश्मीर दो राज्यों में बँटा

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
एजेन्सी ।। नई दिल्ली।। केंद्र सरकार के मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव सदन में रखा और साथ ही जम्मू-कश्मीर राज्य के दो टुकड़े करने का भी प्रस्ताव रखा गया। सदन में बोटिंग के बाद प्रस्ताव को पारित किया गया,जिसमें 370 और 35A को हटा दिया गया है। बताते चले कि धारा 370 बना कर नहेरू ने को दो भागों में बांट दिया था। जिस कारण जम्मू-कश्मीर राज्य  देश का हिस्सा होते हुए भी देश से अलग था लेकिन गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दो संकल्प पत्र रखते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35। में बदलाव करने की सिफारिश की। इसी के साथ राज्य के पुनर्गठन का भी प्रस्ताव रखा गया। अमित शाह ने संकल्प पेश करते हुए कहा कि धारा 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। राष्ट्रपति ने इस सिफारिश को मंजूरी दे दी है। वही जम्मू-कश्मीर को दो टुकड़ों में बांट दिया गया है। जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश होगा, लेकिन वहां विधानसभा होगी। वहीं लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है, जहां उपराज्यपाल का शासन होगा।