आगरा।। जनसंख्या स्थिरता पखवारे के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये गये प्रयासों का असर दिखने लगा है। पखवारे के बारहवें दिन तक 24 पुरुष नसबंदी और 218 महिला नसबंदी कराकर आगरा टाप टेन में शामिल हो गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि पूरे प्रदेश में 57 ऐसे जिले चिन्हित किये गये हैं। जिनमें प्रति दम्पत्ति औसत जन्म दर टीएफआर 3 या 3 से अधिक है। आगरा का औसत जन्म दर 3 है जिसे 2.1 पर लाने का लक्ष्य है। इसलिए आगरा में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थियों को विशेष लाभ प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिले में पुरुष नसबंदी के लिए 3 हजार, महिला नसबंदी के लिए 2 हजार, प्रसव पश्चातकापर टी तीन सौ और तीन माह पर लगने वाले त्रैमासिक गर्भ निरोधक अंतरा इन्जेक्शन को लगवाने पर 100 रुपये प्रत्येक बार खाते में भेजा जाता है।परिवार कल्याण की नोडल डा. रचना गुप्ता ने बताया कि पखवारे को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य कर रहे है। टीम को एनएचएम और यूपी टीएसयू की तरफ से पूरा सहयोग किया जा रहा है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में सभी का सहयोग भरपूर मिल रहा है। जिसमें हौसला साझेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकृत नर्सिंग होम, परिवार सेवा, पापुलेशन सर्विस इण्टरनेशनल, टीसीआईएचसी सहित समस्त सीएचसी, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, जिला पुरुष चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, एसएन मेडिकल कालेज शामिल है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आगरा का प्रदर्शन काफी अच्छा है। पखवारे के अन्त तक इसे और आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। 31 जुलाई तक बढ़ी पखवारे की तिथि जिला फैमिली प्लानिंग स्पेशियालिस्ट अंजनी कुमार और जिला कम्यूनिटी प्रासेस मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवारा 31 जुलाई तक मनाया जायेगा। पहले यह पखवारा 27 जून से 24 जुलाई तक ही मनाया जाना था। राष्ट्र्ीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक के निर्देश पर पखवारे की तिथि बढ़ा दी गयी है। उन्होंने बताया कि पखवारे को सफल बनाने के लिए 27 जून से 10 जुलाई तक दम्पत्ति सम्पर्क पखवारा मनाया गया। जिसमें आशा और एएनएम ने घर-घर जाकर परिवार नियोजन के योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर उनको परिवार नियोजन के साधनो के बारे में बताया और इच्छानुसार विधियों को चुनने पर प्री रजिस्ट्रेशन कराया। उन्होंने बताया कि पखवारे के दौरान लगाये गये मेगा शिविर में 15 पुरुषों ने नसबंदी करायी। उन्होंने बताया कि अन्य विभागों का सहयोग लेने के लिए जिला और ब्लाक स्तर पर अन्तर्विभागीय बैठक की गयी और रैलियों का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष 27 जून से चलने वाले पखवारे का आंकड़ा
वर्ष 2018-19 वर्ष 2019-20 पुरुष नसबंदी 8 24 ,महिला नसबंदी 59 218,कापर टी 436 1230,प्रसव पश्चात कापर टी 50 290,गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन 109 679
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र