शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील पुवायाँ में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की 209 शिकायतंे प्राप्त हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि फरियादियों द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में लेखपालों से सम्बन्धित आयी हुई शिकायतों के निस्तारण की फीडबैक रिपोर्ट लेखपाल द्वारा अगले थाना दिवस में प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लेखपाल सर्वे के दौरान उन पात्र किसानों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाने के साथ-साथ यह भी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे कि किन पात्र किसानों के खाते में धनराशि पहुँच गयी है और उनके हल्के में कितने पात्र किसान हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फार्म लेखपाल अपने रिकार्ड में रखेंगे। श्री त्रिपाठी ने समाधान दिवस में आए हुए लेखपालों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के इंस्पेक्टर का नम्बर अपने पास रखेंगे, अगर अवैध शराब की सूचना उनके हल्के में मिलती है तो वह अपने क्षेत्र के इंस्पेक्टर को अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के सम्बन्ध में लेखपाल थाना दिवस में लिखित में देंगे कि उनके हल्के में अवैध शराब की बिक्री हो रही है या नहीं, अगर लेखपाल द्वारा अवैध शराब के सम्बन्ध में गलत रिपोर्ट दी गयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पंकज उर्फ कौशलेन्द्र पुवायाँ मोहल्ला गाँधी नगर द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि डाॅ0 पंकज शर्मा (झोलाछाप) द्वारा दवाई देने से शरीर में इन्फेक्शन हो गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। फरियादी ग्राम प्रधान इटौली विकास खण्ड पुवायाँ द्वारा बताया गया कि उनकी ग्राम पंचायत में सरकारी नलकूप काफी दिनों से खराब पड़ा है, जिससे किसानों को समय से पानी न मिलने से फसल खराब हो रही है। इस सम्बन्ध में कई बार एक्सीएन नलकूप से वार्ता भी की, किन्तु समस्या का समाधान अभी भी नहीं हुआ। उक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने सिमरा वीरान गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि गौशाला के चारों तरफ बाउण्ड्रीवाल कराने के साथ-साथ टीनषेट व नाँद की व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने डी0एफ0ओ0 को निर्देश दिये कि गौशाला के चारों तरफ खुदी हुई खाँई के पास पौधारोपण कराने का कार्य करें, और गौपालकों को निर्देश दिये कि पौधों में पानी देने का कार्य उनके द्वारा किया जाएगा। पी0ओ0डूडा को निर्देश दिये कि गौशाला में प्रत्येक दिवस जो भी कार्य हो रहे हैं, उसकी फीडबैक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। अगर गौशाला निर्माण कार्य में किसी प्रकार की खामियाँ मिलीं तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सुभाष चन्द्र शाक्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, उपजिलाधिकारी पुवायाँ कुँवर वीरेन्द्र मौर्य सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र