190 रोगियों का हुआ परीक्षण
शाहजहाँपुर।युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर की ओर से जनपद के रौसर कोठी में समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल कपूर के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहाँ डॉ उज़्मा साबिर, डॉ काज़िम, डॉ रमेन कुमार राय(डॉ बंगाली), आदि ने 190 मरीज़ों का निःशुल्क परीक्षण कर दवा दी व खून की जांच की गंम्भीर रोगियों को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में चिकित्सा के लिए परामर्श डॉ द्वारा दिया गया, गर्मी के मौसम में लू, लगने से होने वाले रोगों के बचाव के लिए डॉ लक्ष्मी राय ने रोगियों को अधिक से अधिक पानी के साथ गुलोकोस लेने की सलाह दी, डॉ उज़्मा ने बताया कि यदि उल्टी दस्त ज्यादा हो रहे है तो तत्काल मरीज़ को अस्पताल में दिखाए जिससे बीमारी गंम्भीर न हो सके, सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले चिकित्सा शिविर का संरक्षण श्री सर्वेश मिश्रा ने किया सदस्य सोमी बहल व सदस्य विशाल देवल के संयोजन में हुए शिविर का आयोजन सदस्य राहुल खन्ना व सदस्य अब्बू पंडित ने किया सभी के प्रति आभार मीडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया ने दिया शिविर को सफल बनाने में सूरज, मृदुल अध्यक्ष रुपक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, महामंत्री मनीष वर्मा प्रभारी प्रांजल मिश्रा, ज़िलाध्यक्ष विकास वर्मा, नगर अध्यक्ष संजीव वर्मा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष खुशबू रानी राठौर, तिलहर नगर अध्यक्ष अमित खत्री, सदस्य हेमंत सैनी, प्रकुल सिंह मंगल, अभिषेक गोयनका, श्वेत रस्तोगी, राजीव रस्तोगी, रवि कश्यप, पर्व कपूर, पावन कपूर आदि सदस्यो व पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र