बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी बिलारी मुरादाबाद में गोवा राज्य के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर राधा कृष्ण प्रभु पारिकर जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने भैया बहनों एवं आचार्यों को उनके राजनीतिक जीवन इमानदार छवि सादगी देश भक्ति एवं रक्षा मंत्री के रूप में कौन-कौन से कड़े निर्णय ले करके कार्य किए बीमार अवस्था में भी गोवा के विकास के लिए वह कितना जूझते रहे ऐसे सभी कार्यों का उल्लेख विस्तार से किया इस अवसर पर बताया कि उन्होंने उक्त कॉलेज में अपने सांसद निधि से 2500000 रुपए की लागत से 3 विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण भी कराया यदि भगवान उन्हें स्वस्थ रखते तो अवश्य ही अमरपुरकाशी आकर उस कक्ष का लोकार्पण करते लेकिन भगवान को वह अवसर मंजूर नहीं था सभी ने मोड़ श्रद्धांजलि अर्पित करके उनकी दिवंगत आत्मा को भगवान शांति प्रदान करने की प्रार्थना किए इस अवसर पर विजेंद्र वर्मा ऋषि पाल सिंह यादवेंद्र यादव सोमवीर सिंह निर्मल सिंह रमेश मौर्य राकेश कुमार जसराम सागर दिनेश पाल दानवीर सिंह नरेंद्र सिंह चौहान मेघराज सैनी ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान ठाकुर सोमपाल सिंह श्री राम अग्रवाल आदि ने शोक व्यक्त किया।
मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र