पांच दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षकों को मिले प्रमाण - पत्र
आगरा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र आगरा मंडल आगरा में आशा माड्यूल 6-7 के तृतीय चक्र के अंतिम बैच का प्रशिक्षण समाप्त हो गया। जिसमें 17 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण उपरांत जगवीर पाल सिंह तोमर शिक्षा समिति के अध्यक्ष राज्य प्रशिक्षक समाजसेवी अमित तोमर एडवोकेट एवं संस्थान के प्रभारी प्रधानाचार्य ज्ञानदेव आर्य द्वारा जिला प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समापन अवसर पर राज्य प्रशिक्षक समाजसेवी अमित तोमर एडवोकेट ने कहा कि सामूहिक सहभागिता से महिला हिंसा को रोकने में आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है प्रशिक्षकों द्वारा आशाओं को प्रशिक्षण देकर महिला हिंसा को सामूहिक प्रयास से रोका जा सकेगा। पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर, प्रीति सिंह, मीनाक्षी दिक्षित, रनवीर सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए महिला हिंसा आदि पर विस्तार से जानकारी दी। जेंडर, पित्रसत्ता, हिंसा का चक्र सहित अन्य विषयों पर समूह कार्य कराते हुए विभिन्न विषयों को समझाने का प्रयास किया। प्रशिक्षकों ने आसानी से महिला हिंसा का शिकार होने वाली महिलाओं के बारे में विस्तार से बताया। महिला हिंसा के परिणाम, लक्षण और कारण को बताते हुए राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर ने कहा कि अब प्रशिक्षक आशाओं को महिला हिंसा के बारे में बता पाएंगे और महिला हिंसा को कम करने में अहम भूमिका निभाएंगे। आपके क्षेत्र में महिला हिंसा का शिकार हो रही महिलाओं की संख्या कम होनी चाहिए और उत्पीड़कों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए कानूनी मदद करें। महिला हिंसा के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए समाज को एकजुट कर महिला हिंसा को रोकना होगा। प्रशिक्षण के दौरान महिला हिंसा के कानूनों पर भी जानकारी दी गई। नवजात शिशु का आहार, कुपोषण पर रोलप्ले द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को समझाया गया। संक्रामक रोग क्षयरोग एवं मलेरिया आदि को विस्तार से राज्य प्रशिक्षकों द्वारा बताया। प्रशिक्षण के दौरान मातृत्व स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात मां की देखभाल पर विस्तार से जानकारी दी गयी । परिवार कल्याण हेतु स्थाई और अस्थाई साधनों पर चर्चा की गयी। समापन अवसर पर सभी 17 प्रशिक्षणार्थियों चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सहित एनजीओ के प्रतिनिधियों को एनजीओ जगवीर पाल सिंह तोमर शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर एडवोकेट सहित अन्य सभी प्रशिक्षकों ने प्रमाण पत्र वितरित किए। इससे पूर्व एक प्रश्न पत्र के माध्यम से 1 घंटे का मूल्यांकन टेस्ट लिया गया। तत्पश्चात पोस्ट टेस्ट कराते हुए प्रशिक्षण समन्वयक प्रीति सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए समापन किया।
आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र