Translate

Wednesday, March 13, 2019

प्रेमिका को प्रेमी ने गोली मार खुद को मारी गोली दोनों की मौत

शादी की खुशियां मातम में बदली गांव आई बरात वापस लौटी

रायबरेली।। बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बछरावा मौरावा मार्ग पर स्थित गजियापुर गांव में बीती रात गांव के पुत्ती लाल की बेटी आशा देवी उम्र 22 वर्ष की शादी कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही थी कुसहरी नवाबगंज जनपद उन्नाव से आई आशा की बारात में बराती ढोल नगाड़े पर नाच रहे थे दूल्हा और दुल्हन जय माल के कार्यक्रम के लिए बने स्टेज पर थे ।दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को वरमाला डाल रहे तभी दुल्हन के ही गांव के दुल्हन के 26 वर्षीय प्रेमी बृजेंद्र कुमार पुत्र जागेश्वर को प्रेमिका द्वारा दूसरे के गले में वरमाला डालना सहन नहीं हुआ और उसने अपने चाचा लोधेश्वर की लाइसेंसी डीबीबीएल बंदूक से पहले तो प्रेमिका को गोली मार दी फिर स्टेज पर ही स्वयं को गोली मार ली और दोनों लहूलुहान हो वहीं पर गिर पड़े घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। आनन फानन दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गया जहां दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई बराती व जनाती बिना खाए पिए ही वापस चले गए और दोनों मृतक परिवारों में मातम पसर गया। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर कोतवाल रावेंद्र सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचना देकर जांच पड़ताल शुरू की। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह, क्षेत्राधिकारी आर पी शाही सहित आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। कोतवाल रावेंद्र सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग में घटना कारित हुई है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध गाँजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस चेकिंग व बैनर हटवाने की तैयारियों में लगी थी तो मुखबिर खास ने सूचना देते हुए बताया कि एक व्यक्ति लखनऊ रायबरेली राजमार्ग प्राइमरी स्कूल के बगल स्थित खैरहनी दुकान में गांजा रखकर बेच रहा है तभी पुलिस को सूचना व मुखबिर द्वारा बताय गए स्थान पर बछरांवा पुलिस ने दबिश देकर अवैध गांजा के साथ मोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया।।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली। ऊंचाहार पुलिस अपनी टीम के साथ आगामी चुनाव को लेकर जमुनापुर रोड रेलवे क्रॉसिंग के चौराहे पर  संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक मोटर साइकिल सवार अभियुक्त आ रहा था जब उसको रोकने की कोशिश की गई तो उसने अपनी मोटर साइकिल से भागने की कोशिश की। शक होने पर पकड़ लिया गया ।जब नाम पता पूछने पर तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास एक अदद तमंचा 12 बोर 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वही गिरफ्तार अभियुक्त संतदीन लोध पुत्र छेदीलाल निवासी मैकू का पुरवा मजरे आरखा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली का निवासी है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चुनाव के मद्दे नजर आचार संहिता लगते ही गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब


रिपोर्ट शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरवर,खीरी।।बरवर चौकी इंचार्ज अतुल कुमार सिंह ने अपने आरक्षियों के साथ गश्त के दौरान रसूल पुर क्षेत्र में गन्ने के खेत से भारी मात्रा में लहन नष्ट की और मौके पर ही बीस लीटर अबैध शराब बरामद कर उपकरण कब्जे में लिए। चौकी इंचार्ज से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस अवैध शराब के धंधे से जुड़े ईश्वरदीन पुत्र ठकुरी व पट्टे पुत्र लालजीत निवासी रसूलपुर को पकड़ कर चालान भेज दिया गया है।इस सर्च ऑपरेशन में राजकुमार,सुरेंद्र पटेल,सूरज कुमार व पवन रहे।

आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने दिखाए सख्त तेवर



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में आचार संहिता लगते ही प्रशासन का तेवर भी बदल गया। सोमवार दोपहर कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने  सख्त तेवर  दिखाते हुए  क्षेत्र  भर में चुनावी बैनर, पोस्टर व होर्डिंगों को  हटवाया। इसके साथ  सभी को  यह भी बताया  कि किसी भी दशा में चुनावी प्रचार सामग्री  बैनर, पोस्टर ,वालपेटिंग आदि न लगाएं नहीं तो चुनाव आचार संहिता उल्लंघन  के मामले में कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें  कस्बे, बाजार, तिराहे -चौराहे पर लगी  चुनावी व राजनीतिक पार्टियों के  बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटवाए गए । 

रोडवेज बस ट्रैक्टर की आमने सामने भीषण भिड़न्त में 6 यात्री गम्भीर रूप घायल


कन्नौज।।जनपद के छिबरामऊ कोतवाली कस्बे के कांशीराम कॉलोनी के सामने की‌ तेज रफ़्तार रोडवेज बस ट्रैक्टर की आमने सामने भीषण भिड़न्त में 6 यात्री गम्भीर रूप से  घायल हुए वही रोडवेज बस में फसें सभी यात्रियों  स्थानीय लोगो की मदद से निकाला गया तथा गंभीर रूप से घायल रोडवेज बस चालक को 100 सैया हॉस्पिटल में उपचार के बाद तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।एनएच 91 में हुये भीषण सड़क हादसे में रोडवेज और ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये।


मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरो ने ज्वेलर्स सहित तीन दुकानों के शटर तोड़ लाखों रुपये का सामान चुराया



आगरा।। ताज नगरी में बदमाशों के हौसले बुलंद थाना बरहन के आंवलखेड़ा चौकी से दो सौ मीटर की दूरी पर माँ भगवती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बदमाशों ने तीन दुकानों के शटर तोड़कर हजारों की नगदी और दुकानों का सामान पार कर दिया यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। क्योंकि आगरा जलेसर रोड़ पर पूरी रात वाहनों का आवागमन रहता है।और पुलिस भी गश्त करती रहती है। जानकारी के मुताबिक मीसा ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर बदमाशों ने उसमें रखे हजारों रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने चाँदी के आभूषण पार कर दिये। वहीँ पास में हरिओम रावत की परचून की दुकान का भी शटर तोड़कर हजारों रुपये नकद और लाखों रुपये के सामान के अलावा तीसरी तरफ बनी जगन प्रशाद रावत की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का शटर तोड़कर 5000 हजार रुपये नगद व हजारों रुपये के पंखा, एलईडी, आदि सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी तड़के लगी वहां से गुजर रहे लोगों को हुई तो इसकी सूचना संबंधित दुकानदारों के अलावा 100 डायल और पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही दुकानदार घटना स्थल पहुंचे। ये सब देखकर दुकानदारों के होश उड़ गए।सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा मय फोर्स के घटना स्थल पहुँचे और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। एसओ बरहन भी घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे और डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। कुछ ही समय बाद क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर भी घटना स्थल पर पहुँच कर बदमाशों की जाँच में जुट गए। वही क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर का कहना है।कि घटना का जल्द खुलासा कर अपराधियों को पकड़ा जाएगा। दुकानदारों द्वारा थाने में बदमाशों के विरुद्ध अलग-अलग तहरीर दी गई हैं।वही सपा नेता दिनेश यादव घटना स्थल पहुंचे और उन्होंने कहा कि घटना का जल्द खुलासा किया जाए यदि जल्द खुलाशा नहीं किया गया तो जनता सड़कों पर उतर जायेगी। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है। आंवलखेड़ा बाजार के लिए 24 घंटे 2 सिपाहियों की तैनाती की जाए जिससे ऐसी घटना नही हो सके।।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बसपा को लगा तगड़ा झटका दो बार रहे चुके विधायक गुटियारी लाल दुबेश ने थाम लिया भाजपा का दावन


आगरा। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही नेताओं ने भी रणभेदी बजा दी। बहुजन समाज पार्टी से दो बार विधायक रहे वरिष्ठ बसपा नेता ने अचानक पार्टी छोड़ दी। उनके पार्टी छोड़ने की खबर से राजनीति के गलियारे में अचानक सरगर्मियां तेज हो गई। लखनऊ में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इससे पहले बाह विधानसभा क्षेत्र से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके उमेश सैंथिया भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं। बसपा को लगा तगड़ा झटका भारतीय जनता  पार्टी ने गुटियारी लाल दुबेश को भगवा खेमे में करने के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बसपा को तगड़ा झटका दिया है। बसपा में पिछले एक महीने में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। कई नेताओं को अनुशासनहीनता के नाम पर बाहर का रास्ता दिखाया गया तो कुछ पार्टी में अपनी बात नहीं रख पाने के चलते खुद व खुद बाहर हो गए। दो बार के विधायक रहे गुटियारी लाल दुबेश के पार्टी छोड़ने की खबर के बाद बसपा को ये बड़ा झटका माना जा रहा हैं।

छावनी क्षेत्र में दिखाया था नीले खेमे में दबदबा

गुटियारी लाल दुबेश ने आगरा में दो बार विधानसभा का चुनाव जीता था। 2017 के चुनाव में वे दूसरे स्थान पर रहे थे। लेकिन, भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी। वहीं 2012 के चुनाव में उन्होंने बड़ी जीत हासिल की थी। उस समय सरकार बेशक अखिलेश यादव की बनी थी। लेकिन, आगरा से मायावती के छह विधायक विधानसभा पहुंचे थे।



सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

वाहनों का जमावड़ा,डिप्टी पडाव चौराहा पर लोगो का निकलना हुआ मुश्किल ,प्रशासन मौन


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शहर के सबसे विजी डिप्टी पड़ाव चौराहे से यदि आपको निकलना हो तो आप 2 घंटा पहले इस चौराहे से गुजरे अपने कानपुर शहर के यातायात अधिकारी है नाराज नहीं देते किसी प्रकार ध्यान क्योंकि डिप्टी पड़ाव पर लगता है  जटिल जाम इस चौराहे से होकर गर्भवती महिलाएं एम्बुलेन्स से उर्सला डफरिन जैसे हॉस्पिटल इसी चौराहे के जाम में फंसकर हृदय रोग से पीड़ित मरीज एंबुलेंस में ही तोड़ देते हैं 
कई बार खबर चलाने पर भी हमारे कानपुर शहर के यातायात अधिकारियों ने अक्सर खबर चलाने पर एक या दो दिन की खानापूर्ति के लिए लगते  है यातायात होमगार्ड के सिपाही और फिर कुछ दिनों में हो जाते हैं नदारद डिप्टी पडाव चौराहा तीन थानों के अंतर्गत आता है जब जाम बहुत जटिल हो जाता है तब थाना अनवरगंज और  रायपुरवा के सिपाहियों के साथ क्षेत्रीय लोग मिलकर इस जाम में घंटों जूझने के बाद राहत की सांस ले पाते हैं डिप्टी पडाव क्षेत्र के सभी दुकानदारों व जाम में फंसे मरीजों की यातायात अधिकारियों से एक विशेष पुकार जाम में फंसे हम मरीजों के लिए भी सोचो एक बार।

ऐसे होगा क्या आचार संहिता का पालन



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। धौलसलार के अटक नदी की पुलिया पर पार्टी की गयी वाल पेंटिंग  आचार संहिता लगने के बाद भी प्रशासन का इस ओर नहीं हुआ कोई  रुख ,वहीं उतरीपुरा के मान निवादा में लगे हैं पार्टी के बोर्ड ,पोस्टर आचार संहिता के चलते अभी नहीं हटाया गया होर्डिंग बोर्ड । क्या इसी प्रकार प्रशासन कर्तब्यो का पालन करेगा