Translate

Tuesday, March 12, 2019

मतदान का प्रतिशत का हर हाल में बढ़ाने का प्रयास -अमृत त्रिपाठी

अगर आप इन 12 बूथों में मतदाता है तो मिलेगा निमत्रण पत्र

शाहजहांपुर। जिला अधिकारी अमृत  त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रशासन हर संभव प्रयासरत है कि मतदान का प्रतिशत पिछली बार से अधिक हो सके | उन्होंने कहा इसके लिए उन बूथों को चिन्हित कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा ,जिनमे मतदान का प्रतिशत कम रहा था ऐसे 12 बूथ चिह्नित कर बुधवार से जागरूकता अभियान शरू किया जाएगा | इसी के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तमंर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की जिला प्रशासन मतदान का प्रतिशत बढाकर मतदाता को जागरूक विशेष मुहीम कर रहा है  उन्होंने कहा  कि  जिला प्रशासन केव पास उन बूथ की जानकारी है जिनमे मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा । ऐसे 12 बूथ चिह्नित कर बुधवार से  जागरूकता सुरू होगा | उन्होंने कहा जिला प्रशासन की ओर से इनके मतदाताओं को मतदान करने के लिए निमंत्रण पत्र दिया जाएगा ,135 शहर विधानसभा के बूथ नंबर 40 और 88 के अंतर्गत आने वाले इलाके मे जनता को वोट का प्रतिशत बङाने के लिए निमंत्रण पत्र दिया जाएगा। क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव मे इन दो बूथ पर मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा था।136 विधानसभा के बूथ नंबर 392 और 184 पर जनता को निमंत्रण पत्र देकर मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।131 विधानसभा के बूथ नंबर 44 और 252 पर निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे।132 विधानसभा के बूथ नंबर 133 और 176 पर निमंत्रण पत्र बांटे जाएंगे।133 विधानसभा के बूथ नंबर 183 और 146 पर जिला प्रशासन जनता को मतदान के लिए निमंत्रण पत्र बाटेंगा।134 विधानसभा के बूथ नंबर 117 और 118 पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उनके घर जाकर उनको निमंत्रण पत्र बाटेंगे और उनसे कहा जाएगा कि वह मतदान करने जरूर आएं।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसी तरह की भी लापरवाही बर्दाश नही करूँगा : एसपी सुनील कुमार सिंह

लापरवाही व अपनी दुइटी के समय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने 1 निरीक्षक व 12 अर्चियों को किया निलंबित

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने उठाया कड़ा कदम बताते चले कि कुछ पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य व लापरवाही बरतने वाले लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति कड़ा कदम उठाते हुवे उनको बार बार सूचित करने के बाद भी अपने कर्तव्य पर वापस न आने वाले कर्मियों के प्रति आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत उक्त कार्यवाही अमल में लाई गई है और कार्यवाही की सूचना भी कर्मियों के पते पर भेज दी गई है 1 निरीक्षक व 12 अर्चियों को निलंबित किया गया


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने ओ0सी0एफ0 ग्राउण्ड एवं पल्लव निकेतन विद्या मंदिर एवं डब्ल्यू0-डब्ल्यू0ए0 जूनियर हाईस्कूल एवं रौजा मण्डी का किया निरीक्षण


शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने ओ0सी0एफ0 ग्राउण्ड एवं पल्लव निकेतन विद्या मंदिर एवं डब्ल्यू0-डब्ल्यू0ए0 जूनियर हाईस्कूल एवं रौजा मण्डी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिपाठी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को देखते हुए 29 अप्रैल, 2019 को होने वाले मतदान महापर्व को सुव्यवस्थित, सकुशल कराने के लिए मैदान में गाड़ियों की पार्किंग के लिए व्यवस्था कराने हेतु बैरीकेटिंग करने के निर्देश एक्शीयन पी0डब्ल्यू0डी0 को दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वी0वी0पैड एवं ई0वी0एम0 मशीन को धूप से सुरक्षित रखने हेतु स्टाक रूप विधान सभावार बनाये जायेंगे। जिसमें पल्लव निकेतन विद्या मंदिर एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छावनी परिषद हैं। इसके उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने रौजा मण्डी का निरीक्षण किया। जिसमें स्टाक रूम, काउन्सलिंग, गाड़ी खड़ी करने एवं मीडिया कर्मियों को ठहरने आदि की व्यवस्थाओं के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कम्प्यूटर से कनेक्ट कर मतगणना की सूचना मीडिया कर्मियों को देंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर, एक्शीयन पी0डब्ल्यू0डी0 सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, March 11, 2019

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों के साथ की बैठक


रायबरेली। जिला अधिकारी रायबरेली नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद जिले के पत्रकारों से रूबरू हुई और पत्रकारों को आदर्श आचार संहिता पालन करने एवं निष्पक्ष रुप से चुनाव कराने में सहयोग देने को कहा | जिसमें लगभग जिले के सभी पत्रकार मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोबाइल शॉप से लाखों रुपए की चोरी


कन्नौज।। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हसेरन ब्लॉक में चोरों का हौसला बुलंद है चोर चोरी करने से बिल्कुल नहीं घबराते पुलिस का कोई डर कोई भाई नजर नहीं आता आपको बता दें एक के बाद एक तीन चोरियां लगातार हो गई है और पुलिस को भनक तक नहीं है हसेरन कस्बा के मेन चौराहे पर अभिषेक राजपूत निवासी पट्टी की भोले टेलीकॉम के नाम से एक मोबाइल की शॉप है जो कि बीती रात चोरों द्वारा ताला काट कर लगभग 400000 रुपये के मोबाइल और नदी पार कर दी गई ऐसा ही एक बार पहले भी हो चुका है जो कि सर्वप्रथम विश्व हरि की दुकान से खोखा तोड़कर हजारों का सामान व नकदी पार कर दी गई और बीआरसी हसेरन प्रशिक्षण के दौरान एक शिक्षक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई क्या क्षेत्र में ऐसे ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाएगा क्या पुलिस कुछ करेगी या नहीं यह थी 

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

15 अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार



कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना सौरिख पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में क्षेत्र के ग्राम अछरीपुरवा से भारी मात्रा में तैयारशुदा अवैध कच्ची शराब को बरामद किया गया है।बताते चले जनपद कन्नौज थाना सौरिख के ग्राम अछरीपुरवा निवासी इंदल पुत्र हरसुख के पास से 15 लीटर तैयारशुदा अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है वही तैयारशुदा अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर अभियुक्ता के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं.- 105/19,अंतर्गत धारा- 60,आबकारी अधिनियम में  पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक लुटेरे चढ़े पुलिस की हत्थे


रायबरेली ।। थाना सलोन क्षेत्र में बोलेरो सवार बदमाशो ने एक ट्रक को ही लूट लिया। बताते चले 07 मार्च को महेश कुमार यादव पुत्र शीतला यादव निवासी अयोध्या ने अज्ञात बोलेरो सवार अभियुक्तो के खिलाफ ट्रक को लूट जाने की तहरीर दी।जिसमे तत्काल कार्यवाही करते हुए सलोन पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा बोलेरो सवार पाच लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तो की पास से लूट का ट्रक व अवैध असलहा बरामद किया गया है।  गिरफ्तार अभियुक्तो में से निशार अहमद ने बताया कि मैं अपने सथियो का सरगना हूँ। 6 मार्च को हम लोग नारायण ढाबा पहुंचे वहा ट्रक चालक व खलासी  को लघुशन्का करते वक्त बोलेरो में बिठा लिया और चार लोग ट्रक लेकर फरार हो गए।आज हम फिर से ट्रक लूटने के इरादे से निकले थे की सलोन थाना क्षेत्र के सम्राट होटल के पास से पुलिस द्वारा पकडे गए।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन


रायबरेली ।। जिला अस्पताल में पुलिस चौकी का उद्घाटन जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया। जिला अस्पताल में चौकी की मांग लंबे समय से की जा रही थी क्योंकि डाक्टरों से परिजनों द्वारा कई बार बदसलूकी की घटनाएं घटित होती रहती हैं ऐसे में डॉक्टर असुरक्षा महसूस कर रहे थे जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी । जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अस्पताल परिसर में चौकी का फीता काटकर लोकार्पण किया। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया की इससे अस्पताल परिसर में आए दिन होने वाली घटनाओं पर लगाम लगेगी इसके साथ ही अराजक तत्व वहां पर जाकर बैठते थे जिससे कई घटनाएं को अंजाम देते थे इन सब पर लगाम लगेगी।


जावेद आरिफ ब्युरो चीफ  रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आर्दश चुनाव आचार संहिता से प्रावधानो से कराया अवगत


लखीमपुर खीरी । सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधियों के संग बैठक की। बैठक में 29 लोकसभा धौरहरा के रिटर्निग आफिसर/मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन, पुलिस अधीक्षक पूनम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज चैरसिया सहित मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई निर्वाचन सम्बन्धी घोषणा के साथ ही जनपद में आर्दश आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होनें आर्दश चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दल अपनी प्रचार सामग्री एवं वाल पेंटिग को तत्काल प्रभाव से हटा ले यदि उनके द्वारा ऐसा नही किया जाता है। तो प्रशासन द्वारा इन्हें हटाते हुए निर्धारित दर से वसूली की जायेगी। उन्होनें कहा कि रात्रि 10 बजे से लेकर प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबन्धित रहेगा तथा प्रयोग के दौरान उसकी आवाज की भी सीमा नियमानुसार रहेगी। राजनैतिक दल सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकते है। सोशल मीडिया भी इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम के रूप में ही माना जायेगा। तथा उस पर आने वाला व्यय प्रत्याशी के व्यय में जोड़ा जायेगा। किन्तु उन्हें इसके लिए जनपद स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की अनुमति लेनी होगी। इसी प्रकार उनके द्वारा निर्वाचन के दिन अथवा उनके एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित किये जाने वाले विज्ञापनों की भी अनुमति इसी कमेटी से लेनी होगी। उन्होनें कहा कि पेड न्यूज पर प्रशासन की सतर्क दृष्टि रहेगी। वीडियो वैन की अनुमति स्थानीय स्तर पर नही दी जायेगी। इसकी अनुमति मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के स्तर से ही जारी की जायेगी। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होनें कहा कि अनुमति लेकर राजनैतिक दल प्रचार वाहनों प्रयोग कर सकते है। किन्तु एक काफिले में दस से अधिक वाहन नही होेगे तथा एक काफिले से दूसरे काफिले के मध्य कम से कम 100 मीटर का अंतर होना अनिवार्य होगा। वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द कुमार ने निर्वाचन व्यय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें कहा कि निर्वाचन हेतु प्रयुक्त की जाने वाले प्रचार सामग्री के रेट निर्धारित किये जा चुके है। साथ ही जो भी प्रचार सामग्री प्रकाशित होगी उस पर प्रकाशक एवं मुद्रक का नाम एवं प्रतियां की स्पष्ट संख्या अंकित किया जाना अनिवार्य होगा। पुलिस अधीक्षक पूनम ने निर्वाचन सम्बन्धी के गई तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी। उन्होनें कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक को पुलिस की ओर से निर्वाचन का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जो अनवरत कार्य करेगा।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फसल के उत्पादन को मंडी में एसडीएम द्वारा कराया क्रेट वितरण


मोहम्मदी खीरी।। मंडी समिति में फसल के उत्पादन को मंडी तक सफलतापूर्वक लाने के उद्देश्य एसडीएम द्वारा क्रेट को वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार मंडी समिति फसल के उत्पादन को सफलता पूर्वक लाने के उद्देश्य 100 किसानों को चार चार करे एसडीएम स्वाति शुक्ला द्वारा वितरण कर आएंगे।इस मौके पर नवीन मंडी समिति सचिव शंकर राम लिपिक सुबोध कुमार विनोद पाल विनय कुमार मिश्रा मौजूद रहे।लाभार्थी किसान विजयपाल दुर्गेश मोहम्मद रफी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। मंडी समिति सचिव ने बताया। इससे लाभार्थी अपने खेत से मंडी समिति तक बिक्री करने के लिए फसल लाएंगे।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र