अगर आप इन 12 बूथों में मतदाता है तो मिलेगा निमत्रण पत्र
शाहजहांपुर। जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रशासन हर संभव प्रयासरत है कि मतदान का प्रतिशत पिछली बार से अधिक हो सके | उन्होंने कहा इसके लिए उन बूथों को चिन्हित कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा ,जिनमे मतदान का प्रतिशत कम रहा था ऐसे 12 बूथ चिह्नित कर बुधवार से जागरूकता अभियान शरू किया जाएगा | इसी के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तमंर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की जिला प्रशासन मतदान का प्रतिशत बढाकर मतदाता को जागरूक विशेष मुहीम कर रहा है उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन केव पास उन बूथ की जानकारी है जिनमे मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा । ऐसे 12 बूथ चिह्नित कर बुधवार से जागरूकता सुरू होगा | उन्होंने कहा जिला प्रशासन की ओर से इनके मतदाताओं को मतदान करने के लिए निमंत्रण पत्र दिया जाएगा ,135 शहर विधानसभा के बूथ नंबर 40 और 88 के अंतर्गत आने वाले इलाके मे जनता को वोट का प्रतिशत बङाने के लिए निमंत्रण पत्र दिया जाएगा। क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव मे इन दो बूथ पर मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा था।136 विधानसभा के बूथ नंबर 392 और 184 पर जनता को निमंत्रण पत्र देकर मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।131 विधानसभा के बूथ नंबर 44 और 252 पर निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे।132 विधानसभा के बूथ नंबर 133 और 176 पर निमंत्रण पत्र बांटे जाएंगे।133 विधानसभा के बूथ नंबर 183 और 146 पर जिला प्रशासन जनता को मतदान के लिए निमंत्रण पत्र बाटेंगा।134 विधानसभा के बूथ नंबर 117 और 118 पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उनके घर जाकर उनको निमंत्रण पत्र बाटेंगे और उनसे कहा जाएगा कि वह मतदान करने जरूर आएं।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र