मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार
कानपुर। यशोदानगर के प्रेग्मा पब्लिक स्कूल व अमरीकन मान्टेसरी प्री स्कूल के वर्षिकोत्षव मे लाजपत भवन को बच्चो के प्रस्तुत सास्कृतिक कार्यक्रम ने गुलजार कर दिया। विभिन्न विषयों को माध्यम बना नाटिका गीतों एवं न्रत्य ने देखने वालो का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथी स्वामी विद्या चैतन्य जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारभ्म किया।स्कूल के बच्चो ने सास्कृतिक प्रस्तुती दे लोगो का मन मोह लिया। प्रस्तुती मे एकता और एक जुटता के महत्व को बडे अनोखे अन्दाज़ मे दर्शाया। बाहुबली एक्ट से अभिब्यक्ति को लोगो ने सराहा दिया।