देश सुरक्षित हाथों में- विधायक व जिलाध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।।भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान की जमीन पर आतंकवादियों के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक तथा सैकड़ों आतंकवादियों के मारे जाने की खबर पर भाजपा जिला अध्यक्ष तथा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी की गई तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सेना के शौर्य व साहस की प्रशंसा की गई।भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक तथा उस में सैकड़ों आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनने के बाद दर्जनों भाजपाई रामलीला चौराहा स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए जहां क्षेत्रीय विधायक व जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जमकर आतिशबाजी की गई तथा भारत माता की जय पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था पुलवामा के शहीदों के रक्त की एक एक बूंद का हिसाब लिया जाएगा मात्र 12 दिनों में उन्होंने बह करके दिखाया है उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम को नमन करते हैं तथा सेना को कार्रवाई करने की खुली छूट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता रवि शुक्ला रामजी रस्तोगी नीरज रस्तोगी ,आलोक कुमार सिंह ,राम प्रताप वर्मा ,हरभजन सिंह सज्जन सैनी रितेश शुक्ला हनी मेहरोत्रा पुनीत बाजपेई इरफान अहमद बृजेश गुप्ता गिरिराज राठौर सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।