रायबरेली।भदोखर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक लुटेरें को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के पास से एक तमंचा, दो कारतूस,एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल व नगदी बरामद हुई हैं।वहीं मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया है।सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह पुत्र गिरजाशंकर सिंह निवासी ग्राम घाटमपुर थाना मुंशीगंज अमेठी को भदोखर पुलिस व स्वाट ने मिलकर पूरे रैकवारन मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।जिसमें से एक अभियुक्त फरार हो गया है।गिरफ्तार अभियुक्त सोनू अपने साथी अरुण के साथ मिलकर कई जिलों में लूटपाट का धंधा किया करता था सोनू ने अपने साथी अरुण के साथ मिलकर 16 नवंबर को डलमऊ थाना क्षेत्र व 8 दिसम्बर की रात भदोखर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था।सोनू पर कई जिलों में कुल 14 मुकदमें दर्ज है। एसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का नगद ईनाम दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में भदोखर एसओ राज कुमार पांडे, स्वाट प्रभारी राकेश सिंह, सर्विलांस प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी, एसआई धीरेंद्र कुमार यादव, मुख्य आरक्षी संतोष सिंह ,मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार, अरुण सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह शामिल रहे।
------------------------------------------------------------
नसीराबाद एसओ राकेश सिंह यादव अपनी पुलिस टीम कर साथ मिलकर चोरी,नकबजनी, ट्रेनों में पाकेटमारी करने वाले व कई दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त हीरालाल कुर्मी पुत्र राम दहेल व सुनील कुर्मी पुत्र राम दहेल निवासी मितई का पुरवा मजरे बभनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।अभियुक्तों के पास से एक तमंचा, चार कारतूस व नगदी बरामद हुई हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मृत्युंजय बहादुर,मुख्य आरक्षी राजेश सिंह, अमरेश सिंह सोढ़ी, गौरव सिंह रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र