Translate

Tuesday, December 11, 2018

अतिक्रमण हटवाने के नाम पर की गई महज खानापूरी

बरवर,लखीमपुर खीरी।। नगर की मुख्य बाजार सब्जी मंडी में उपजिलाधिकारी मोहम्मदी वीडी वर्मा ने कार्रवाई करते हुए एक स्क्रैप दुकानदार पर कार्रवाई की। जिसमें उपजिलाधिकारी ने दुकानदार का बाहर पड़ा स्क्रैप  कार्यालय कर्मचारियों की मदद से ट्राली में भरवा लिया ।जबकि मुख्य बाजार में अतिक्रमण अधिक और खाली जगह बहुत कम मात्रा में बची है ।ऐसे में सबको छोड़ एक दुकानदार पर कार्रवाई किया जाना  खानापूरी ही माना जाएगा । बताते चलें अतिक्रमण से संबंधित खबरें प्रिंट मीडिया में छपी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चलाई गई थी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एकता सिंह महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी ने महिलाओं को किया जागरूक

फिरोजाबाद। पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के निर्देशन में महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी एकता सिंह द्वारा छात्राओं/महिलाओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के संबंध में सोमवार को ब्लाक शिकोहाबाद एवं मंगलवार को MG डिग्री कॉलेज/ब्लाक फिरोजाबाद पर यूपी 100, वूमेन पावर लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वाड. महिला सम्मान प्रकोष्ठ, ट्विटर सेवा तथा अन्य महिलाओं से संबंधित कानूनी जानकारियों के विषय में बताया साथ ही उन्हें, ’ना डरें, ना सहे, हमसे कहें 1090’ के स्लोगन को दोहराते हुए वुमन पावर हेल्पलाइन के पंच तत्वों के संबंध में भी जानकारी दी गई तथा 1090 पर फोन करने की प्रक्रिया को समझाते हुए भरोसा दिलाया कि "आप के फोन करने पर कार्यवाही की जाएगी तथा आपकी कॉल महिला अधिकारी द्वारा ही सुनी जाएगी, पहचान गोपनीय रखी जायेगी, किसी थाने या चौकी पर नही बुलाया जायेगा, समस्या के समाधान तक आपके सम्पर्क में रहते है, साथ ही यह भी बताया कि सोशल मीडिया का संभल कर इस्तेमाल करें। इस पर जिन लोगों से जुडे उनसे जल्दी मिलने या दोस्ती बढाने की ना सोचें। अपने पासवर्ड किसी से साझा ना करें सुरक्षा एप डाउनलोड कर उनका भी इस्तेमाल करें तथा अन्य बहुत सी उपयोगी बाते बतायी गयी। जागरूक करने हेतु महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी एकता सिंह सहित महिला आरक्षी कल्पना, मंजू,रचना, मिथलेश आदि पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नसीराबाद व भदोखर पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन अभियुक्तों को दो थानों की पुलिस ने लिया अपनी गिरफ्त में

रायबरेली।भदोखर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक लुटेरें को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के पास से एक तमंचा, दो कारतूस,एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल व नगदी बरामद हुई हैं।वहीं मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया है।सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह पुत्र गिरजाशंकर सिंह निवासी ग्राम घाटमपुर थाना मुंशीगंज अमेठी को भदोखर पुलिस व स्वाट ने मिलकर पूरे रैकवारन मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।जिसमें से एक अभियुक्त फरार हो गया है।गिरफ्तार अभियुक्त सोनू अपने साथी अरुण के साथ मिलकर कई जिलों में लूटपाट का धंधा किया करता था सोनू ने अपने साथी अरुण के साथ मिलकर 16 नवंबर को डलमऊ थाना क्षेत्र व 8 दिसम्बर की रात भदोखर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था।सोनू पर कई जिलों में कुल 14 मुकदमें दर्ज है। एसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का नगद ईनाम दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में भदोखर एसओ राज कुमार पांडे, स्वाट प्रभारी राकेश सिंह, सर्विलांस प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी, एसआई धीरेंद्र कुमार यादव, मुख्य आरक्षी संतोष सिंह ,मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार, अरुण सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह शामिल रहे।
------------------------------------------------------------

नसीराबाद एसओ राकेश सिंह यादव अपनी पुलिस टीम कर साथ मिलकर चोरी,नकबजनी, ट्रेनों में पाकेटमारी करने वाले व कई दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त हीरालाल कुर्मी पुत्र राम दहेल व सुनील कुर्मी पुत्र राम दहेल निवासी मितई का पुरवा मजरे बभनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।अभियुक्तों के पास से एक तमंचा, चार कारतूस व नगदी बरामद हुई हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मृत्युंजय बहादुर,मुख्य आरक्षी राजेश सिंह, अमरेश सिंह सोढ़ी, गौरव सिंह रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, December 8, 2018

बच्चे भगवान का रूप होते हैं : डॉ कुमार

शाहजहाँपुर।। शिशु पुनर्वास केंद्र में माता अशर्फी देवी मेमोरियल शिशु पुनर्वास केंद्र दुर्गा इंक्लेव हथौड़ा बुजुर्ग में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमो संस्था की  ओर से आयोजन किए गये।डॉ कुमार ने कहा  कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं और भगवान हमसे सेवा लेने के लिए किसी भी रूप में सामने आ सकते हैं। यदि यह सही है तो इसे भी स्वीकार करने में हीनभावना नहीं रखनी चाहिए कि मानसिक या शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों में भी ईश्वर का ही अंश है। हमें दिव्यांगों का सम्मान देना चाहिए।जिसमें अशर्फी देवी मेमोरियल शिशु पुनर्वास केंद्र दुर्गा इंक्लेव हथौड़ा बुजुर्ग में शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चों ने डांस,सुंदर सुंदर गीतों और रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया।कार्यक्रम के बाद दिव्यागों को इनाम  वितरित किए गए।

शाहजहाँपुर से नीरज कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाबा साहब बोधिसत्व डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

आगरा ।। जनपद मे विश्व शांति मानव सेवा समिति के बैनर तले शाहदरा स्थित निशुल्क शाखा पर बाबा साहब बोधिसत्व डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर किया गया कार्यक्रम जिसमें सभी बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया व समस्त vsmss की टीम जिसमें और श्री अखिलेश कुमार शर्मा राकेश कुमार डॉ सत्य प्रकाश कविता रानी कुमारी अर्चना प्रीति कुमारी देवेंद्र कुमार मोर सिंह निषाद राहुल कुमार मनीष कुमार व कार्यक्रम के संचालक के रूप में जयकिशन सिंह आदि मौजूद रहे कार्यक्रम संचालक के रूप में जय किशन अखिलेश कुमार सिंह राकेश कुमार डॉक्टर एसपी सिंह व समस्त टीम ने बाबा साहब उत्सव तो डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अकरम की शुरुआत की संचालक जय किशन ने बाबा साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन की सभी सभी उपलब्धियां व संघर्ष भरे जीवन के बारे में अवगत कराया बाबा साहब के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अखिलेश कुमार व एसपी सिंह कुमारी अर्चना ने बाबा साहब की राजनीतिक और सामाजिक जीवन पर  प्रकाश डाला अंत मैं सभी बच्चों को जलपान कराकर बारी बारी से शांति मानव सेवा समिति वी एस एम एस के शादरा स्थित प्रजापति चौपाल पर निशुल्क प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेखौफ होकर ग्रामीणो के साथ किया जा रहा भ्रष्टाचार

लखीमपुर खीरी।। ग्रामपंचायतो मे बढ़ते भ्रष्टाचार को बल दे रहे है विभागीय अधिकारीय कर्मचारी जिससे लाभार्थीयो को सरकारी योजनाओ से वंचित किया जा रहा है।लगातार ग्रामपंचायत भोगियापुर के विरूध्द खबरे प्रकाशित हुई लेकिन इस ग्रामपंचायत के विरूध्द जॉच न होना एक राहस्य पैदा कर रहा है जिससे ग्रामपंचायत मे और भी भ्रष्टाचार की बाढ़ सी आ रही है जिसका पुरा फायदा ग्राम प्रधान और जिम्मेदार उठा रहे है। पात्रो को अभी तक शौचालय नही मिल सके और भी कई विकास कार्य अधूरे नजर आये मनरेगा मे जमकर कि गई धन उगाही जिसको लेकर तमाम ग्रामीणो द्वारा शिकायती प्रर्थना पत्र जिम्मेदारो भी दिये गये पर कोई सुधार न हो सका।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर हीं मौत, कार को काटकर निकाला गया शव

आगरा।।अलीगढ़ हाइवे पर देर रात उस समय हुआ, जब एक ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही कार को काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। बता दें कि देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हाथरस की ओर से आगरा आ रही थी। इसमें अलीगढ़ के गोंडा ब्लॉक प्रमुख के रिश्तेदार सवार होकर आगरा किसी शादी में जा रहे थे। इस दौरान आगरा से आलू भरा ट्रक हाथरस की ओर जा रहा था। ठीक बगलघूंसा गांव के पास दोनों वाहन आमने- सामने भिड़ गए।स्कॉर्पियो के ट्रक में फंसे होने के कारण तत्काल मदद नहीं दी जा सकी। पुलिस के आने के बाद ग्रामीणों की मदद से स्कॉर्पियो को काटा गया, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया। वहीं स्कॉर्पियो से पुलिस ने एक रायफल, एक देसी पिस्टल और शराब की बोतल बरामद की है। सभी मृतक अलीगढ़ के शहरी गांव के ब्लाक प्रमुख के रिश्तेदार हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

13 जी मे सात को भेजा पुलिस ने जेल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शहर के रायपुरवा थाना अंतर्गत  कोपरगंज चौकी क्षेत्र के खलवा मैदान में छुए की फड से 7 जुआरीयो  को चौकी इंचार्ज कोपरगंज ने उस पर धर दबोचा जब यह सभी जुआ खेलने में मशरूफ थे। जुए की फड़ सजाए बैठे इन जुआरियों में दीपेश साहू, शीबू साहू, मोनू ,सचिन ,मुकेश ,आशीष तिवारी,विकास पकडे गए सभी शक्कर मिल खलवा व लक्ष्मी पुरवा के निवासी हैं पुलिस सूत्रो के मुताबिक इनके पास से जामा तलाशी मे 13450 रू बरामद हुए इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ 13 G एक्ट के तहत जेल की हवा खिला दी है।

चल पडी वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह की श्रंखला

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।आज आनन्द मंगल क्लब ने वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह के अन्तर्गत डा0 आर एल दीक्षित का 87  वाँ जन्मोत्सव धूमधाम के साथ किन्तु सादगी के साथ मनाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सतीश निगम जी ने डा0 दीक्षित जी का माल्यार्पण कर उन्हें केक खिलाया। संस्था के महामंत्री ग्यानप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे परिवार, समाज व राष्ट्र की धरोहर होते हैं ,  इनके ग्यान व अनुभव की प्रेरणा से ही समाज आगे बढ सकता है। लम्बे समय तक बुजुर्गों का सान्निध्य प्राप्त करने के लिये हमें एसे आयोजन करते रहना चाहिये। इस अवसर पर राहुल देव दुबे, राकेश शुक्ला, नीरज गोयल, डा0 विजय त्रिवेदी,  डा0 आर के त्रिपाठी, व भारी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

किसानो को चाहिए कि वे जैविक खेत पर ध्यान दे

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कल्याणपुर ब्लाक प्रागण मे किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया विशेषज्ञो ने अपनी मालूमात के मुताबिक किसानो को परम्परा से हटकर खेती करने पर बल दिया। विशेषज्ञ दिनेश यादव ने मूल रूप से जैविक तरीके से उत्पादन किये जाने की सलाह देते हुए कहा कि किसान वास्तव मे आलसी हो चला है। यदि जैविक खेती किये जाने पर फोकस करे तो उत्पादकता बढने के साथ साथ मिलने वाली फसल आरोग्यवर्धक हो डा0 आर एस कमलवंशी ने अपनी एक कविता के माध्यम से अपने क्रसि सम्बन्धी विचार किसानो से सेयर किये। उन्होने कहा किसान जो कि धरती का अन्नदाता है गर नई वैज्ञानिक तकनिकी से खेती करे अलावा पूर्व वक्ता दिनेश जी ने कहा वैसा अगर हमारे किसान करते है तो उन्हे लाचार न होना पडेगा इस मौके पर विशेषज्ञ  बुद्धि प्रकाश जी के अलावा सैकड़ो किसानो ने गोष्ठी मे हिस्सा लिया।