लखीमपुर खीरी।। ग्रामपंचायतो मे बढ़ते भ्रष्टाचार को बल दे रहे है विभागीय अधिकारीय कर्मचारी जिससे लाभार्थीयो को सरकारी योजनाओ से वंचित किया जा रहा है।लगातार ग्रामपंचायत भोगियापुर के विरूध्द खबरे प्रकाशित हुई लेकिन इस ग्रामपंचायत के विरूध्द जॉच न होना एक राहस्य पैदा कर रहा है जिससे ग्रामपंचायत मे और भी भ्रष्टाचार की बाढ़ सी आ रही है जिसका पुरा फायदा ग्राम प्रधान और जिम्मेदार उठा रहे है। पात्रो को अभी तक शौचालय नही मिल सके और भी कई विकास कार्य अधूरे नजर आये मनरेगा मे जमकर कि गई धन उगाही जिसको लेकर तमाम ग्रामीणो द्वारा शिकायती प्रर्थना पत्र जिम्मेदारो भी दिये गये पर कोई सुधार न हो सका।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र