फिरोजाबाद।। नियमानुसार बस स्टैंड से सवारी न भरने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सुभाष तिराहा से सवारी भर रहे ड्राइवर सुभाष व कण्डक्टर राजीव को बस से उतार कर जमकर लताड़ लगाई और बस स्टैंड तक बस को लेकर जाने के सख्त निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे जिलाधिकारी नेहा शर्मा बुधवार को जैन मन्दिर के सामने से अपने काफिले के साथ जा रहीं थी तभी जिलाधिकारी को वहां पर खड़ी बेवर डिपो की बस सं0 यूपी 84 टी 3186 दिखी जो कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सुहानी सेवा की बस थी और मैनपुरी से आकर आगरा की ओर जा रही थी। बस को नियमानुसार पास में ही स्थित बस स्टैण्ड पर ले जाकर सवारियां चढ़ानी-उतारनी चाहिये थी परन्तु चालक- परिचालक द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुये बस को व्यस्त चौराहे पर खड़ा किया गया था जिससे न सिर्फ यात्रियों का परेशानी हो रही थी अपितु आवागमन भी बाधित हो रहा था। जिलाधिकारी ने अपनी गाड़ी तुरन्त रूकवाते हुये ड्राइवर सुभाष व कण्डेक्टर राजीव को बुलवाकर कड़ी फटकार लगायी तथा चेतावनी भी दी कि भविष्य में बस स्टैण्ड पर ही बस लेकर जायें और यहां बस खड़ी न करें। जिलाधिकारी ने बताया कि इससे न सिर्फ यात्रियों को असुविधा होती है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र