मजदूर जाते हैं खुले में शौच बिना मानक पूरे किए अधिकारी ईट भट्ठों को जारी कर देते हैं ईसी
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र के ईंट भट्टे सरकार के खुले में शौच मुक्ति अभियान की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बन गए हैं मोदी सरकार भी भट्ठा मालिकों से भक्तों पर शौचालय नहीं बनवा पा रही है जिससे प्रत्येक भट्टे पर काम करने वाले सैकड़ों मजदूर खुले में शौच जाने पर मजबूर है इतना ही नहीं ईट भट्टों पर अन्य तमाम नियम-कानूनों के भी धज्जियां जमकर उड़ाई जाती हैं लेकिन जिम्मेदार हैं कि इनकी ओर से आंखें मूंदे बैठे हैं। देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार गांव-गांव शहर-शहर करोड़ों रुपए सिर्फ इसलिए खर्च कर रही है कि किसी भी महिला या पुरुष को खुले में शौच ना जाना पड़े बीमारियों के प्रकोप से बचा जा सके लेकिन मोहम्मदी क्षेत्र के किसी भी भट्टे पर मजदूरों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है ऐसा लगता है कि बिना जांच किए ही इन भट्टो को एडीएम कार्यालय से ईसी जारी कर दी गयी जबकि भट्टे का लाइसेंस होने से पहले भट्टे पर पानी बिजली और शौचालय की व्यवस्था होना अति आवश्यक होता है हर भट्टे पर सैकड़ों मजदूर परिवार सहित रहकर दिन-रात ईटा पाथने का काम करते हैं लेकिन इनके लिए शौचालय की व्यवस्था भट्टो पर ना होने से इन्हें खुले में शौच जाना पड़ता है बिजली भी इनको मिलती नहीं इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं करवाया जाता और ना ही इनके बच्चों को स्कूल भेजा जाता है इतना ही नहीं भट्टा मालिक 30 मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करवा बने हुए हैं कर 300 मजदूरों से काम करवाते हैं कुल मिलाकर इन मजदूरों को भट्ठा मालिक की तरफ से कोई भी सुविधा नियमानुसार प्रदान नहीं की जाती फिलहाल क्षेत्र के भट्ठे केंद्र सरकार की खुले में शौच मुक्त योजना की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बने हुए हैं।
आबादी से 200 मीटर दूर होना चाहिए ईट भट्टा
भट्टा मालिक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर उच्च न्यायालय के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाने में लगे हैं न्यायालय का आदेश है की आबादी से ईंट भट्टे की दूरी 200 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए लेकिन मोहम्मदी कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में तमाम भट्ठे आबादी के बीच में चल रहे हैं और जिम्मेदारों की नजर इन पर नहीं पड़ रही है जबकि इन की चिमनियों से निकलने वाले काले धुएं से लोगों की सांसो में जहर घुल रहा है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र