दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद की नगर पालिका परिषद मोहम्मदी द्वारा आयोजित मेला श्री रामलीला में रावणवध की लीला संपन्न हुई।इसके बाद रावण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया।इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। रामलीला मैदान में राम और रावण की सेनाओं के बीच भयंकर युद्ध हुआ कई बार श्री राम ने रावण के 10 सिर और 20 भुजाएं काट डाली लेकिन रावण की मृत्यु ना होते देख श्रीराम विचलित हो गए तभी विभीषण ने श्रीराम को बताया कि रावण के नाभि कुंड में अमृत है।तब राम ने अग्निबाण द्वारा रावण की नाभि पर प्रहार किया तथा उसकी नाभि कुंड में अमृत को सुखा दिया जिससे रावण की मृत्यु हो गई रावण की मृत्यु होते ही पूरा रामलीला मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा इसके बाद तमाम आतिश बाजो ने भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया तथा रावण मेघनाथ के पुतलों मैं आग लगा दी गई।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा , उपजिलाधिकार वीडी वर्मा ,पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद अधिशासी अधिकारी डीके राय ,प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह,जे0पी यादव रमाकांत द्विवेदी ,नगर पालिका परिषद के शिवनंदन रस्तोगी ,आनंद श्रीवास्तव , शिवम राठौर, आशुतोष तिवारी ,उदित सैनी , सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Translate
Thursday, October 25, 2018
मेला श्री रामलीला में रावण वध की लीला संपन्न हुई धू-धू कर जला रावण का पुतला
खेत में भूसी को लेकर हुई जमकर मारपीट
बण्डा,शाहजहाँपुर।। थाना बंडा क्षेत्र के बिलसंडा रोड स्थित राइस मिल पर हुए विवाद मे दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक ग्राम बंडा निवासी दर्शन सिंह पुत्र बल सिंह ने पुलिस पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि उनके द्वारा ग्राम बंडा निवासी देवेंद्र सिंह का खेत ठेके पर लिया गया था जो कि एचआर जिंदल मिल के निकट है मिल से निकलने वाली भूसी व राख वल सिंह के खेत में जाती है जिससे हर साल कई वीघे फसलें बर्बाद हो रही हैं ।जिसकी शिकायत बुधवार को दर्शन सिंह ने मिल मालिक पियूष से की जिस पर पियूष कुमार रोहित व वहां मौजूद तीन चार अज्ञात लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी ।वहीं मिल मालिक पियूष ने दर्शन सिंह अवनीश राजवीर बल सिंह पर ₹50000 रुपए निकालने व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बण्डा,शाहजहाँपुर से शिवकुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पुलिस ने चार जुआरी पकडे
बण्डा,शाहजहाँपुर।।थाना क्षेत्र के पूरनपुर रोड स्थित मंडी समिति के निकट जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा।मंडी के निकट ग्राम धर्मापुर निवासी सोनू ,कुंवरपुर निवासी प्रकाश ,ताजपुर निवासी राजेश, मोहल्ला रामनगर निवासी राजीव को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथों फड लगाकर जुआ खेलते हुए धर दबोचा।जुआरियों के पास से पन्द्रह सौ पैसठ रुपए बरामद हुए। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया।
बण्डा,शाहजहाँपुर से शिवकुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गन्ने के खेत में शराब बनाने की बड़ी फैक्ट्री पकड़ी। 12 भट्टियों में पकाई जा रही थी शराब। अभियुक्त मौके से फरार
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद की मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरैया विलियम और बरगदिया में एक गन्ने के खेत में चल रही शराब की फैक्ट्री पर मोहम्मदी के आबकारी अधिकारी बानी विनायक मिश्रा ने अपनी पूरी टीम के साथ फैक्ट्री में छापा मारा जिसमे 300 लीटर शराब के साथ 22 ड्रम पाँच पतीला और 12 भट्टी वरामद की। आबकारी दल बल को देखकर मौके से अभियुक्त गण फरार होने में सफल हो गए। बातचीत में आबकारी इस्पेक्टर बानी विनायक मिश्रा ने बताया कि मुखबर की सूचना पर ये कार्यवाही की गई है। अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है ।
कोजागीरि पर माताओ ने बच्चो के दीर्घायु की कामना की
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। भारत ऐसा देश है जहाँ विभिन्न जाति वर्ग के लोग निवास करते है। उनकी अपनी अपनी परम्परा त्योहार भी है। कुछ तो संयुक्त रूप से मनाई जाती है जिसमे दीपावली होली आदि तो कुछ अपने अन्दाज़ मे मनाए जाने का चलन है।उन्ही मे कोजागीरि यानि दूसरे मायनों मे शरद पूर्णीमा पर बच्चो के दीर्घ आयु की कामना को लेकर दक्षिण भारत मे माताए अपने बच्चो के लिए जहाँ ईश्वर से कामना करती है वही उनको रूचना लगा आरती उतारती है । उधर मथुरा मे भगवान कृष्ण द्वापर मे आज ही के दिन गोपियो सग रासलीला कर स्वयं को योगियों का सिर मौर्य साबित किया था। आज ही के दिन खीर बना खुले आकाश के नीचे रख दी जाती है माना जाता है खुले आकाश तले रखी खीर अमृत बन जाती है क्योंकि उस खीर के पात्र पर पूर्णिमा मे खिले चन्द्रमा का अमृत तुल्य प्रकाश खीर को अमृत बना देता है जिसे दूसरे दिन उसे ग्रहण करते है।
युवक का शव मिला ,सूचना पर पहुंची पुलिस
लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी कोतवाली के मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा गिहार समाज कॉलोनी के निकट एक नशे का आदी व्यक्ति कल रात शराब के नशे में मेले में देखा गया था। जिसका लगभग दिन में 4:00 बजे शव देखा गया जिसकी सूचना कोतवाली मोहम्मदी को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो उसकी शिनाख्त आदि करने पर पता चला कि 32 वर्षीय युवक कल्लू निवासी मोहल्ला कहरौला से हुई।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सजना के लिए सजने लगीं महिलाएं, बाजार हुआ गुलजार
महिलाओं ने हाथ पर लगवाई मेहंदी लिखवाया सजना का नाम
आगरा ।। 27 अक्टूबर को देशभर में करवाचौथ का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में बृहस्पतिवार से ही महिलाएं सजना के लिए सजने लगी हैं। उनके स्वागत के लिए बाजार भी सज गए हैं। कहीं महिलाएं मेहंदी लगवा रही हैं तो कहीं ब्यूटी पार्लर में अपनी खूबसूरती को लेकर मेकअप करवा रही हैं। किसी ने हथेली पर पिया का नाम लिखवाया तो किसी ने दिल की आकृति बनाकर उसमें खुद के साथ ही पति का नाम अंकित कराया। बाजार में फैंसी कपड़ों की बिक्री काफी हो रही है। कुंदन वर्क और नग वर्क वाली लंबी बिंदी महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं। दुकानदारों की मानें तो इनकी खरीदारी सबसे अधिक है। इसके अलावा डिजायनर बिंदी, चूड़ी, कंगन की बिक्री बढ़ी है। बृहस्पतिवार को तमाम महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगवाया। कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए रखती हैं करवाचौथ का व्रत इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए निर्जल व्रत रखती हैं। साथ ही कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए व्रत रखकर चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत में शिव परिवार और सुहाग की वस्तुओं की पूजा का विधान है। ऐसे में पति की दीर्घ आयु के लिए शुभ मुहूर्त में पूजन करना श्रेयस्कर माना जाता है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी मे फ़िल्म आरक्षण बना नासूर का हुआ प्रमोशन
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। बी एल द्विवेदी की शॉर्ट फिल्म आरक्षण बना नासूर के रिलीज होने पर बीती रात बॉलीवुड और भोजपुरी के कई अभिनेता गिरिराज मैरिज लान मोहम्मदी में आए ।अवसर पर मुंबई की नेशनल मॉडल एवं मिस पंजाब 2018 सूश्री मान्या बनोदा,भोजपुरी फिल्म अभिनेता शैलेश,फिल्म अभिनेता / निर्माता सुभाष निषाद ,जो लखीमपुर खीरी के ग्राम हजरतपुर के रहने वाले हैं, भोजपुरी फिल्म अभिनेता - कुमार अभिषेक,बालीबुड ऐक्टर मोहन त्रिवेदी ने मोहम्मदी आकर कार्यक्रम में भाग लिया । शॉर्ट फिल्म आरक्षण बना नासूर के निर्माता /निर्देशक और लीड ऐक्टर मोहम्मदी निवासी बी.एल. दिवेदी जी हैं इस मूवी की कहानी और गीत बी एल द्विवेदी ने ही लिखे हैं,अक्षता गुप्ता, शरद यादव,मोहम्मद इकबाल, सुमति मिश्रा आदि ने इस फ़िल्म मे मुख्य भूमिका निभाई है!
दशहरा मेला मे रामायण संगोष्ठी का आयोजन हुआ
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। दशहरा मेला लखीमपुर में रामायण संगोष्ठी का जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आज दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया !
मेला दशहरा में कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना से की गई जिसमें प्रशासन की और से अच्छी ब्यवस्था की गई थी रामायण संगोष्ठि मेला कार्यक्रम में निरूपमा मोनी बाजपेई, जिला अधिकारी द्वारा फीता काट के पोरग्राम की सुरुआत की गई।
युवा सर्व कल्याण समिति के अध्यक्ष ने ज़िला अस्पताल में कुपोषित बच्चों व शिशु ग्रह में रह रहे बच्चो को उपहार देकर मनाया जन्मदिन
शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण सर्व कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा के साथ जिला अस्पताल में भर्ती कुपोषित बच्चे व शिशु ग्रह में रह रहे शून्य से दस साल तक के बच्चो को दूध, फल, बिस्कुट आदि पौष्टिक आहारो का उपहार देकर जन्मदिन मनाया इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने कहा युवा पश्चिमी देश की सभ्यता की भांति महँगे होटल में जाकर पैसा फिजूल खर्च करते है, इससे कहीं ज्यादा अच्छा है वे अपने संसाधनों से कुछ कटौती कर इस प्रकार के बच्चो के साथ आवयश्क पोषण सामग्री देकर अपना जन्मदिन मनाये जो युवाओं के लिए एक प्रेरणा बने।
शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र