Translate

Tuesday, October 23, 2018

सड़क दुर्घटनाओ में चार लोग घायल

बिलारी ।क्षेत्र की तीन सड़क दुर्घटनाओ में चार लोग घायल हो गए उनमें से एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया ।कोहिनूर तिराहा निवासी नसीब रिश्ते के भाई करीब के साथ बिलारी से मुरादाबाद जा रहे थे हाईवे पर ढाबे के पास सामने से तेज गति के वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी ।जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए ।एक अन्य घटना सयोंडारा रोड पर धनिया खेड़ा मोड पर पैदल यात्री को बाईक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से रूप से घायल हो गया ।

मुरादाबाद, बिलारी से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीद हेड कांस्टेबल की पत्नी को डीजीपी ने दिया सम्मान

बिलारी।। कोतवाली के प्रभारी कमरूल हसन खां ने पुलिस समॄति दिवस के अवसर पर शहीद हेड कांस्टेबल देशराज निवासी ॠषिपुरम की पत्नी को पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा भेजे गए शाल तथा प्रशस्ति पत्र एवं मिष्ठान्न को 100डायल के निरीक्षक जितेन्द्र कुमार रस्तोगी के साथ जाकर प्रदान किया ।

मुरादाबाद बिलारी से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बुजूर्ग महिला ने दमाद द्वारा प्रताड़ित किये जाने का लगाया आरोप

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। के थाना कोतवाली क्षेत्र पसगवॉ के अंतर्गत ग्राम सभा बरखेरा मजरा हुल्लापुरवा की निवासनी वृद्ध महिला विद्या देवी ने अपने दामाद ओमबीर नाती मोनू सिहं के द्वारा प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस क्षेत्रा अधिकारी मोहम्मदी को लिखित शिकायत प्राथना पत्र दिया है।बताते चले इसी प्रकार वृद्ध महिला ने शासन को भी लिखित शिकायती प्रर्थना पत्र अपनी समस्या के समाधान के लिये भेजा है।

बेखौफ बदमाशो को पकड़ने मे पुलिस नाकाम व्यापारियों ने दी चेतावनी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर नगर के  महाराजपुर थाना क्षेत्र के टौस चौराहा पे दो दुकानों में हुई चोरी  राकेश गुप्ता जिनकी किराना स्टोर की दुकान है नीरज कुमार तिवारी  हार्डवेयर की दुकान में हुई  चोरी करीब 1 लाख का माल हुआ पार मौके पर पहुच आदर्श व्यापार मंडल ने पुलिस को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम यदि 3 दिन में घटना खुलासा ना हुआ तो व्यापारी अपनी दुकाने बंद कर महाराजपुर थाने का करेगे घेराव सूत्र बताते है इससे पहले भी चोरी की वारदात को बदमाश ने अन्तिम दे चुके है।

भाजपा विधायक अभि जीत सिंह ने किया रोड का शिलान्यास

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर के बिहारीगंज साधना मार्ग का भाजपा विधायक अभिजीत सिंह 'सांगा' ने पुराना बिठूर को जोड़ता लगभग 1,300कि मी मार्ग लागत 68.12लाख राज्य सडक निधि योजना के तहत रोड का शिलान्यास किया। विभाग द्वारा निर्माण कार्य प्रारम्भ करवा दिया। यह जानकारी लो नि वि के अभियन्ता कमलेश यादव ने दी उन्होने बताया कि इस कार्य को लो नि खण्ड2 के अन्तर्गत ठेकेदार राजेन्द्र जादौन कराएगा शिलान्यास के वक्त सहायक अभियन्ता राकेश कुमार,अनिल पाल,धीरू,सावले पूजन कराया आचार्य गंगाशंकर द्विवेदी ने नगर पंचायत से नवीन शुक्ला, चन्द्रकिशोर मारूती आदि मौजूद थे।

सफाई के लिए रैली निकाल किया जागरूक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। माकनपुर के कस्बा मे अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं ने रैली निकाल लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक लोगो को इसकी उपयोगिता के बारे मै भी बताया। फेयर कमेटी के इस प्रयास के लिए मुक्तदा हुसैन की  लोगो  ने सराहना भी की।

पुलिस अधीक्षक खीरी ने 01 दरोगा व 01 सिपाही को किया निलम्बित

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। उ0नि0 नरेश कुमार, प्रभारी चैकी बेलरायाॅ, थाना तिकोनिया, जनपद खीरी के विरूद्ध महिला को परेशान एवं प्रताड़ित करने की शिकायत प्राप्त हुई। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना एवं क्षेत्राधिकारी निघासन, जनपद खीरी से शिकायत की जाॅच करायी गयी, जाॅच से उ0नि0 नरेश कुमार द्वारा महिला के मोबाइल पर काॅल करने एवं आॅडियो रिकार्डिंग में महिला के प्रति अशोभनीय व अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने सम्बंधी आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाये गये। अतः उ0नि0नरेश कुमार, को तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर प्रारम्भिक जाॅच करायी जा रही है। वही आरक्षी ना0पु0 राम किशोर यादव, थाना हैदराबाद, जनपद खीरी द्वारा नृत्य समारोह में वर्दी पहनकर सार्वजनिक रूप से पैसे दिये गये। आरक्षी के इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया एवं इलैट्राॅनिक मीडिया पर प्रसारित होने से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। अतः कां0 राम किशोर यादव, को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर प्रारम्भिक जाॅच करायी जा रही है।

छात्राओं को दिया गया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

आगरा, उत्तर प्रदेश। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम मिशन साहसी के दौरान सी वी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल खंदौली एवं आदर्श पब्लिक स्कूल पोइया चौराहा में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा साधारण तरीके से जैसे रुमाल से अपनी रक्षा करना दुपट्टे से अपनी रक्षा करना और भी कई तरीके से आत्मरक्षा के गुड़ सिखाये गये जिससे छात्राएं खुद अपनी जरूरत पड़ने पर अपनी एवं अपनी बहन एवं अपनी महिला मित्रों की सुरक्षा बिना डर के कर सकती है विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाये जा रहे मिशन की छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों और समाज में सराहना की जा रही है। सम्पूर्ण भारत में 30 अक्टूबर को होने जा रहे एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ आगरा में  5000 छात्राओं का मेगा प्रदर्शन आगरा कॉलेज के मैदान पर एक शानदार तरीके से प्रशिक्षण होगा जिसमें छात्राएं अपना योगदान देकर एक विश्व रिकॉर्ड तैयार करेंगी आज प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर मनीष चौहान,अजय विश्वास और तहशील संयोजक मानवेन्द्र कौशिक , जिला एसएफडी प्रमुख उपदेश चौहान सीवी इंटर नेशनल के डारकेटर आशीष शर्मा मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

21 वे दिन किसानों का धरना जारी हालत बिगड़ी

प्रशासन कराए किसानों का इलाज नहीं तो मांगेंगे सड़कों पर भीख

आगरा।। उचित मुआवजा न मिलने को लेकर  भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील में चल रहे आंदोलन के दौरान किसानों की हालत बिगड़ गई है किसानों के बीमार पड़ने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप है किसानों ने आरोप लगाया है कि अवगत कराने के बाद भी  प्रशासन ने उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिस कारण मंगलवार को अचानक धरने पर बैठे किसानों की हालत बिगड़ने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया धरना स्थल पर लोगों के बीमार 21वें दिन धरनास्थल पर किसानों  की, अचानक तबीयत बिगड़ गई किसान पंकज,चोखे लाल रामस्वरूप मास्टर को बुखार आ गया है जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया  वही कुछ किसान व ग्रामीणों के  गले बैठ गये हैं तो कईयों को वदन  दर्द है।सरकार धरनास्थल पर डाक्टर भेज कर बीमार किसानों का ईलाज कराये अन्यथा पीडित किसान धरनास्थल के खर्चो ,बीमार किसानों के, प्राईवेट ईलाज के लिए एन एच  दो पर आगरा-कानपुर रोड पर  भीख मांगकर ईलाज करायेंगें। किसान सडक़ पर निकाल कर अपनी 9साल कि पीडा और अपने साथ हुऐ नाईन्साफ से राहगीरों को अवगत कराकर,बीमार किसानों के ईलाज के लिए सड़कों पर भीख मांगेगा। धरनास्थल पर 21 वें दिन की अध्यक्षता श्री राजे पंडित जी और संचालन घनश्याम बघेल  ने किया।धरने पर रघुवीर सिंह जी,रमेश जी,पुष्पेन्द्रर जी, हेतराम जी,राजेन्द्र जी,सतीश जी, छोटे जी ,भरत सिंह जी,आदि  किसानों किसानों ने अपनी बात रखीधरना  में  मंगलवार रामदत्त जी,श्री कृष्ण जी,सर्वेश जी,राजू जी,श्री मती सुधा देवी जी, रानी देवी, शान्ति देवी जी , सीता देवी जीआदि ने धरने का नेतृत्व किया।किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी के कैम्प कार्यालय बैठक में भाग लेकर किसानों के फैसले को अवगत कराया प्रतिनिधिमण्डल धरनास्थल पर बैठक कर आगे कि रणनीति पर विचार करेगा।क्यों कि लिखित समझौता 6 सितंबर 2010 ,को मंडलायुक्त और किसानों के बीच हुआ था जिसकी एक भी शर्त आज तक नहीं मानी गयीं है, छलेसर, बंघारा,रामीगढी, चौगानक्षण के किसानों का यह चौथा लम्बा धरना है, एक दिन के धरने कि संख्या भी बहुत है। पीडित किसान धरनास्थल पर बैठक कर आगे रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

दबंगो ने पति पत्नी के साथ घर में घुसकर मारपीट की दोनो लोग गंभीर रूप से हुए घायल

पीड़ित पक्ष को नहीं मिल रहा है न्याय

आगरा।। योगी सरकार जंहा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का गुनगान कर रही वही दुसरी तरफ महिलाओं के साथ छेड़कानी,बलात्कार रुकने का नाम नही ले रहा एक ऐसा ही मामला ताजनगरी आगरा में थाना खंदौली के गांव खेरिया का जंहा  दबंग  लोगों ने कूड़े डालने को मना करने पर पति -पत्नी के साथ घर में घुसकर मारपीट की और वही महिला की आबरू के साथ खिलवाड़ करने की कोशिस भी की। महिला के विरोध करने गांव वालो ने महिला को बचाया,महिला के बताये अनुसार गांव में दोनो भाई दबंग किस्म के है घर मे घुसकर पति कर साथ लाठी डंडो से की मारपीट कर पति को घायल कर पत्नी की साड़ी खिंच उसकी चोटी पकड़कर बेइज्जत कर उल्टे केस में फसाने की धमकी दी।थाने पहुचे  घायल महिला और पति को थाने से नही मिल रही कोई राहत ।

आगरा ब्यरो चीफ सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र