Translate

Monday, September 24, 2018

गणेश जी की विसर्जन यात्रा के दौरान हुआ हादसा

फिरोजाबाद ।।जनपद में थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला दयाल नगर से गणेश जी की विसर्जन यात्रा निकली। जिसके साथ ट्रैक्टर ट्राली में आसपास के सभी लोग महिला पुरूष एकत्रित होकर साथ जाने लगे। बताया गया कि थाना नारखी क्षेत्र कोटला फरिहा मार्ग के पास गौंछ के बाग पर ट्रैक्टर-ट्राली असंतुलित होकर पलट गयी। जिसमें सवार दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये। मौके पर चीख पुकार मच गयी। आनन-फानन में मदद को थाना पुलिस पहुँच गई । वही घायलों के नाम 20 वर्षीय सुमन देवी पत्नी शशिकांत, 14 वर्षीय अनिल पुत्र राजवीर सिंह, 13 वर्षीय बॉबी पुत्र राजवीर सिंह, 14 वर्षीय मुस्कान पुत्री कोमल, 48 वर्षीय रामवती पत्नी श्रीलाल, 35 वर्षीय शकुन्तला पत्नी पप्पू, 35 वर्षीय ममता पत्नी धर्मेंद्र, 15 वर्षीय पूनम पुत्री श्रीलाल, 30 वर्षीय कविता पत्नी संजेश कुमार, 18 वर्षीय कुमारी रिंकू पुत्री जमुना प्रसाद, 35 वर्षीय महारानी पत्नी गोपीराम, 17 वर्षीय राखी पुत्री बसंतलाल, 10 वर्षीय विजय पुत्र सर्वेश कुमार, 38 वर्षीय सत्यवती पत्नी बनवारी लाल, 14 वर्षीय पूजा पुत्री बनवारी लाल, पांच वर्षीय सागर पुत्र पप्पू, चार वर्षीय दीपक पुत्र पप्पू आदि घायल हो गये।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पनकी मन्दिर का जिलाधिकारी ने किया निरिक्षण

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  
कानपुर। आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त , एसएसपी अनन्त देव , अपर जिलाधिकारी नगर पहुचे पनकी मन्दिर कल 25 सितम्बर को बुढ़वा मंगल की तैयारियों के सम्बंध में जायजा लिया उन्होने ब्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन को निर्देशित भी किया।

आस्था का सैलाब गणेश विसर्जन को निकली भक्तों की टोली

आगरा। अनंत चतुर्दशी के पर्व पर 10 दिन तक चले गणेश उत्सव की शहर में धूम रही। धूमधाम से  गणपति बप्पा'अगले बरस तू जल्दी आ' कह कर अनंत चौदस के मौके पर रविवार सुबह से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए गली मोहल्लों से टोलियां  निकलनी शुरू हो गई बैंड बाजों के साथ गुलाब उड़ाते हुए वक्त यमुना में गणेश विसर्जन को पहुंचते रहे शहर की सड़कों पर गणेश के जय जयकारों से वातावरण  भक्ति मय से गूंज उठा  वहीं पुलिस प्रशासन ने भी भक्तों की सुरक्षा के बंदोबस्त के  इंतजाम के साथ गणपति बप्पा प्रतिमा विसर्जन में सहयोग किया  प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति घर घर में गणेश पंडाल सजाए गए 10 दिन की गणेश भगवान की सेवा के बाद रविवार को अनंत चौदस के मौके पर गणेश विसर्जन किया गया जिन की टोली सुबह से ही निकलना शुरू हो गई गुलाल उड़ाते भक्ति के माहौल में निकले गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ भक्तों की टोली यमुना पर पहुंची यहां प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया जहां सुरक्षा का इंतजाम स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया शहर की सड़कों पर उड़ते लाल बाग गणेश जय जयकारों से वातावरण भक्ति में नजर आया  हर सड़क और हर घाट पर लोगों का हुजूम उमड़ता नजर आया। हर कोई नाचते-गाते हुए गणपति बप्पा मोरिया का गीत गुनगुना रहे थे आगरा में सबसे महत्वपूर्ण दीवान जी का मोहल्ला स्थिति सिकरवार मंदिर में गणपति बप्पा की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहने के साथ गुलाल की होली देखने वाली थी।शाम तक लगभग 4000 से अधिक  गणपति बप्पा की मूर्तियां विसर्जित की गईं।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आजाद भारत की सबसे बड़ी कल्याणकारी योजना हैं आयुष्मान भारत- प्रो एस पी सिंह बघेल

फिरोजाबाद।। जनपद के पात्र लोगों को अब सरकारी के साथ साथ चिन्हित प्राइवेट चिकित्सालयों में इलाज मिल सकेगा जिसका खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। यह जानकारी केबिनेट मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारम्भ के अवसर पर दी। आयुष्मान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया जिसे जनप्रतिनिधियों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों और लाभार्थियों ने देखा। कार्यक्रम के दौरान उदयवीर सिंह, जसवंत सिंह, लक्ष्मण, सुशीला, और मॉर्गश्री को केबिनेट मंत्री ने अपने हाथों से गोल्डन कार्ड वितरित किये। उन्होंने बताया कि जनपद के सात चिकित्सालयों जिनमे जिला चिकित्सालय,जिला महिला चिकित्सालय, यूनिटी हॉस्पिटल, ट्रामा सेंटर, जीवन ज्योति, डा एम सी अग्रवाल चिकित्सालय के साथ साथ संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद को भी शामिल हैं। मुस्कान लाना है,परन्तु गरीब,लाचार और पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान कैसे आ सकती है, इसके लिए सरकार योजनाएं सचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के पास इलाज के लिए पैसे नहीं होंगे उसे 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कभी कभी गरीबी और पैसे न होने के कारण समुचित इलाज नहीं मिल पता था जिससे बीमारी बढ़कर कभी कभी भयानक रूप भी ले लेती थी जिसको ठीक करने में अत्यधिक खर्च होता था। अब इस योजना से पात्रों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कैंसर जैसे भयानक रोग बढ़ रहे हैं जिनका पता यदि प्रारम्भिक अवस्था में ही चल जाए तो इलाज का खर्च कई गुना कम हो सकता है। वर्तमान वर्षों में इन भयावह रोगों की वजह से प्रधानमत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष पर काफी भार बढ़ गया था जिसमे इस योजना से निश्चित ही कमी आएगी और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी मिल सकेगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मेयर नूतन राठौर ने बताया कि आधार कार्ड लिंक होने के कारण यह योजना पूरी पारदर्शिता के साथ लागू हो पायेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से गरीब व्यक्ति को इलाज में जो परेशानियाँ आती थीं वह नहीं आएगी। उन्होंने जनपद के अधिकारियो का आवाहन किया कि इसका जमीनी स्तर पर पूर्णतया क्रियान्वयन कराया जाए। नगर विधायक मनीष असीजा ने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा जनपद में टीम के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने अपात्रों का नाम हटवाए जाने हेतु भी कहा जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभान्वित हो सकें। विधायक शिकोहाबाद डा मुकेश वर्मा ने कहा कि चिकित्सा सुविधाएँ लगातार प्रगति कर रहीं है और गरीब से गरीब व्यक्ति को इनका लाभ मिले इसके लिए सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं को पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता तक पहुँचाना होगा। कार्यक्रम को महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, ब्लाक प्रमुख नारखी महावीर सिंह बघेल सहित आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डा अशोक कुमार ने भी सम्बोधित किया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने योजना का जनपद में पूरे जज्बे के साथ लागू किये जाने व वंचितों को इसमें शीघ्र जोड़े जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान सीडीओ नेहा जैन, सीएमओ डा एस के दीक्षित, सीएमएस डा आर के पाण्डे, सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आयुष्मान शिविर लगा किया लोगो को जागरूक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आज चौबेपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पर आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शुभारम्भ भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री सुशील कटियार ने किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह फार्मेसिस्ट के के त्रिपाठी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश मौर्या ने अध्यक्ष जी का स्वागत किया। सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, स्थानीय गणमान्य नागरिक जी एस शुक्ला, डॉ के के गुप्ता, डॉ सुबीर कटियार, डॉ प्रियंका कटियार, डॉ नीरज कटियार, सत्य प्रकाश सन्तोष यादव आदी उपस्थित रहे। मुख्य अथिति श्री कटियार जी ने अस्पताल का भ्रमण कर अधीक्षक एवं चिकित्सालय स्टाफ के कर्यो की प्रसंसा की।शिविर मे लगभग 300 मरीजो का उपचार एवं सलाह दी गई।

व्यापारी की आँखों मे मिर्च झोंककर 6,66 लाख लूटे

आगरा ।। थाना फतेहाबाद फिरोजाबाद फतेहाबाद मार्ग पर रविवार की सुबह बरी मोड़ के समीप स्कूटर सवार बदमाशों ने व्यापारी की आँखों मे मिर्च झोंककर उससे6,66लाख रुपये और दो मोबाइल लूट लिए विरोध करने पर व्यापारी और चालक को तमंचे की बट से पीटकर घायल दिया व्यापारी के साथ लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मंच गया  मौके पर पुलिस और  एसपीआरए ने घटना पर पहुंच कर जांच की साथ ही घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। कस्बे के बाह रोड निवासी व्यापारी रजत गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता रविवार की सुबह भाड़े पर लोडिंग वाहन मैक्स लेकर फिरोजाबाद पान मसाला बिस्किट  आदि सामान लेजा रहे थे फतेहाबाद फिरोजाबाद मार्ग पर बरी मोड के समीप पर पहले से खड़े स्कूटर सवार दो लोगों ने उन्हें हाथ देकर रुकने का इशारा किया इस पर चालक प्रिंस ऊर्फ सेकी पुत्र मनोज गुप्ता निवासी पुरानी गल्ला मंडी फतेहाबाद ने वाहन रोक दिया वाहन रुकते ही बदमाशों ने गाड़ी की चाभी निकाल ली साथ ही व्यापारी से रुपयो की मांग की इकार करने पर मारपीट शुरू रजत गुप्ता और बदमाशों के मध्य हाथापाई होने लगी इसी बीच बदमाशों ने चालक और व्यापारी की आँखों मे लाल मिर्च पाउडर डाल दिया इस पर भी व्यापारी ने एक बदमाश को खेत मे गिरा दिया तभी दूसरे बदमाश ने तमंचा निकाल लिया व्यापारी और चालक को पीटकर घायल कर दिया बदमाश व्यापारी से 6,66 लाख रुपये से भरा बैग मोबाइल और पच्चीस हजार रुपये के इनामी कूपन आदि लूट ले गए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज बुखार का प्रकोप जारी, किशोर की मौत

बन्डा, शाहजहाँपुर ।। तेज बुखार और वायरल शाहजहाँपुर जिले में इन दिनों तेजी से फैल रहा है । जिसके कारण दिन प्रतिदिन कई लोग मर रहे हैं । सरकार की तरफ से इस वायरल से बचने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं मगर इस रोग के फैलने में कोई भी कमी नहीं हो रही है और न ही इससे होने वाली मौतों में। इसी वायरल की चपेट में आये बन्डा थाना क्षेत्र की गायत्री नगर कालोनी के रहने वाले शशिकांत मिश्रा का इकलौता पुत्र विकास मिश्रा उम्र 18 वर्ष बीते शुक्रवार को घर से मैच खेलने के लिए निकला था । विकास मैच खेलकर घर वापस आया और आते ही बेहोश हो गया । आनन फानन में परिजन उसे पहले तो एक डॉक्टर के पास ले गए वहां से डॉक्टर ने उसे कहीं और दिखाने के लिए कहा । उसके बाद परिजन उसे बन्डा के ही एक निजी अस्पताल ले गए।  जहां से भी डॉक्टर ने उसे बरेली के गंगाशील अस्पताल में रेफर कर दिया । दो दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद वहां से भी विकास के परिजनों को निराशा ही हाथ लगी । वहां के डॉक्टरों ने उसे राममूर्ति मेडिकल अस्पताल बरेली को रेफर कर दिया मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी ।  विकास 11वीं कक्षा का छात्र था। विकास की दो बहनें हैं जिसमें से बड़ी बहन अंशू की शादी हो चुकी है तथा छोटी बहन रीशू अभी पढ़ाई ही कर रही है । विकास की इस अचानक हुई मौत से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है ।

बंडा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, September 23, 2018

कागजों में सिमटा स्वच्छता का अभियान,लगे गंदगी के ढेर

आगरा।। सरकार विकास के वादे करती है लेकिन जब धरातल पर नजर पड़ती है तो दावों की पोल खुलती ही नजर आती है ऐसा ही नजारा रावली क्षेत्र का देखने को मिला जहां नगर निगम की मेहरबानियां के कारण स्वच्छता का अभियान कागजों में ही सिमट कर रह गया वहीं  सफाई न होने की वजह से रावली कूड़े से अट गया है। शहर का कोई ऐसा चौक व चौराहा नहीं होगा। जहां पर गंदगी के ढेर न लगे हों। गंदगी के ढेर लगे होने के कारण लोगों का वहां से निकलना दूभर हो गया है। यहां तक कि लोग वहां से मुंह पर कपड़ा ढांप कर निकलने को मजबूर हैं। नगर निगम के कर्मचारियों के उपेक्षित रवैये के चलते रावली व अन्य अनेकों जगहों पर कूड़े के ढेर लग गए हैं। सफाई कर्मचारियों द्वारा गंदगी के ढेर न उठाने की वजह से हवा के हल्के झोंके से भी गंदगी लोगों के घरों तक जा रही है अनिल शर्मा  के निवास के नजदीक भोलेनाथ शिव मंदिर सड़क पर बिखरा कूड़ा वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को अखर रहा है। यहां पर कूड़ा डस्टबिन से निकलकर सड़क पर फैल गया। आवारा पशुओं के उक्त ढेर में मुंह मारने की वजह से कूड़ा और ज्यादा बिखर रहा है। यह भी नहीं है कि इस बारे में इलाके के लोगों ने जिला प्रशासन को कई बार सूचना दी लेकिन आज तक जिला प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है।
यही स्थिति शहर के रावली  के  इलाकों की बनी है। इन इलाकों में कई जगहों पर गंदगी के ढेर लगे होने के कारण इलाके के लोगों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। रावली मंदिर के इलाकों के साथ शहर के  अन्य अंदरुनी इलाकों में कई जगहों पर गंदगी के ढेर लगे हैं। जिनके कारण वहां से निकलना बड़ा मुश्किल हो गया है। इस बारे में लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आयुष्मान भारत की जन आरोग्य योजना की शुरुवात की गई

रायबरेली।। सारे देश मे प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुवात की झारखंड के रांची से की वही  रायबरेली जिले में भी इस योजना का शुभारंभ बचत भवन में  किया गया। दरअसल देश के गरीबो व असहाय लोगो को बेहतर इलाज के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत के तहत जन आरोग्य बीमा योजना की शुरुवात की।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरुवात रांची से की इसी के साथ हर जिले में इस योजना का शुभारंभ किया गया।रायबरेली में भी कलेक्ट्रेट के बचत भवन में इस योजना की शुरुवात की गई।जिले के कई विधायको के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष व एमएलसी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।इस योजना से जिले के 15 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी संजय खत्री ने बताया कि आज आयुष्मान भारत के तहत जन आरोग्य बीमा योजना की शुरुवात की गई है।जिससे गरीब तबके को मदद मिलेगी।जिले के पंद्रह लाख लोग इससे लाभान्वित होंगे अभी जिला अस्पताल के साथ ही 5 सरकारी अस्पतालों में व एक प्राइवेट अस्पताल में इस सेवा को शुरू किया जाएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना एत्माद्दौला के चौकी इंचार्ज डिविजन ने पेश की मानवता की मिशाल

आगरा।। एत्माद्दौला क्षेत्र के घाट तिराहे पर सुबह एक मंदिर को क्षति पहुंचने की सूचना पर चौकी इंचार्ज डिविजन पुष्पेन्द्र कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज ने लोगों को समझाकर मामले को शांत करवा दिया।घाट तिराहे पर चौकी इंचार्ज डिविजन अवैध रूप से रोड पर रखे खोखों को हटवा रहे थे तभी उन्होंने वहां कल्लू खां पुत्र खुदाबख्श को देखा जो पैर में सेप्टिक फैलने के कारण चलने में असमर्थ था। चौकी इंचार्ज डिविजन ने तत्काल उसको दवाई के लिए अपनी जेब से पांचसौ रूपए दिए और भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उन्होंने बेझिझक स्वयं को तत्पर रहने के लिए कहा। वही चौकी इंचार्ज के इस तरह के व्यवहार की लोग काफी सराहना कर रहे है ।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र