कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मन्ना के बी.पी.ऍम.जी. इंटर कॉलेज मे 72 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वाजारोहण तथा वृक्षारोपण करते हुए विधालय के छात्र एवं छात्रा एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तरुणेद्र बाजपेई (पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन कानपूर),अखिलेश कुमार शुक्ला (अधिवक्ता),रामशंकर अग्निहोत्री (अधिवक्ता),हरी किशन पाण्डेय(अधिवक्ता) बाल कृष्ण मिश्रा (पूर्व प्रधानाचार्य),विधालय के प्रबंधक श्री कृष्ण दत्त द्विवेदी जी ,एवं विधालय के प्रधानाचार्य डॉ लक्ष्मी कान्त द्विवेदी एवं समस्त शिक्षकगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Translate
Saturday, August 18, 2018
ध्वजारोहण करने के बाद किया वृक्षारोपण
विधायक ने शहीद को नमन करने के साथ परिवार को किया सम्मानित
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। स्वतंत्रता दिवस पर कल्याणपुर के पूर्व विधायक सतीश निगम ने बुधवार को आवास विकास तीन पहुंचकर कैंडल जलाकर शहीद संदीप चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने शहीद की पत्नी को अंग वस्त्रम् भेंटकर सम्मानित किया। देश की सुरक्षा के लिए कारगिल में जान न्यौछावर करने वाले शहीद संदीप चौहान के पुत्र अभिषेक चौहान और पत्नी किरण चौहान को श्रद्घासुमन अर्पित किया। पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि कहा कि सभी युवाओं को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश हित में काम करना चाहिए। शहीद संदीप चौहान ड्यूटी के दौरान घुसपैठियों से हुई मुठभेंड़ में शहीद हो गए थे। जहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए शहीद संदीप चौहान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर जनसेवक अरविंद त्रिपाठी, सुशिल दुबे, राम मोहन गौड़, मनीष निगम, विनोद शुक्ला, कमरूदीन, बेचन सिंह, शिवनाथ यादव, शीलू शुक्ला, किरन शुक्ला, गोपाल शर्मा, आनंद शर्मा, राजू यादव आदि उपस्थित थे।
हरितिमा हमारी धरोहर है इसे सुरक्षित रखना होगा : सी पी अवस्थी
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गयी व्रक्षारोपण के अलावा सर्व धर्म सम भाव को गति प्रदान करने की गरज से आज कानपुर देहांत समेत नगर के ग्रामीण अंचल में मन्दिरों व मस्जिदों के बाहर बाकायदा मंच बना नेहरू युवा मंडल के सदस्यो ने प्रस्तुत नाटिका के माध्यम से बाबा हरिदास की अध्यक्षता मे लोगो को एक ही परिवार की तरह कैसे रहना व ब्योहार करना चाहिये सन्देश दिया । वही जागरूकता का क्रम यही नही रुका चौबेपुर ब्लाक प्रांगण मटियानी की मस्जिद मे भी जागरूकताजिला उद्यान विभाग कानपुर नगर व नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर ने संयुक्त रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्मी खेड़ा कला चौबेपुर कानपुर में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 50 पेड़ लगाएं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला उद्यान अधिकारी कानपुर नगर सीपी अवस्थी ने कहा वृक्ष हमारे जीवन की अनमोल धरोहर है हम सभी को वृक्षों को बचाना है और लगाना भी है प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण कार्य में आगे आना चाहिए वृक्ष धरा के भूषण है करते दूर प्रदूषण है आदि विषय पर चर्चा की कार्यक्रम में मुख्य रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य बिट्टन देवी विनय त्रिपाठी सुरेश चंद्र शुक्ला मायादेवी ग्राम प्रधान विनोद कुमार मानस शुक्ला राहुल कुमार साधना कटियार आदि युवा मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे । अभियान चलाया गया।
झण्डा रोहण कर सपा नगर अध्यक्ष ने अनेकता मे एकता का दिया सन्देश
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर अध्यक्ष मोइन खान जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर कार्यालय नवीन मार्केट में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी झण्डा_रोहण करके देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देकर अनेकता में एकता की मिसाल पेश की गई इस मौके पर मुख्य रुप से उपाध्यक्ष मिंटू यादव जी ,आशु खान जी ,संजय सिंह जी ,महासचिव वरुण मिश्रा जी ,प्रवक्ता कुलदीप यादव जी ,सोमेंद्र शर्मा जी ,सचिव अरविंद यादव जी ,राहुल यादव जी ,अनिल सोनकर जी ,अलाउद्दीन अंसारी जी, सद्दाम जी ,संतोष यादव जी ,महिला सभा अध्यक्ष दीपा यादव जी ,शशि शर्मा जी ,जया सिंह जी ,सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रमेश यादव जी ,गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष श्याम सिंह यादव बबलू जी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जावेद जमील जी ,वीरेंद्र त्रिपाठी जी, करुणेश श्रीवास्तव जी, पूर्व प्रत्याशी गोविंद नगर विधानसभा योगेंद्र कुशवाहा जी ,रोहित दीक्षित जी, फैसल खान जी ,संटी सिंह जी और सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कानपुर देहात मे पौध रोपण मे गति आई
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। रसूलाबाद के तहसीलदार राजीव उपाध्याय ने आज वी आई पी गेस्ट हाउस में जिला अधिकारी के निर्देश पर वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाते हुए 101 पौधों का पौधरोपण कर सराहनीय कार्य किया ।तहसीलदार नेयह पौधे 1100 रुपये नगद देकर एक पौधशाला से सस्ते रेट में मंगाए ।इन पौधों मे अमरूद अशोक कदम्ब बेला चंपा नीबू कुढ़हल आम आदि फलदार फूलदार एवम सौन्दर्यवर्धक सम्लित है । इस प्रकार आज ग्राम सभा बेहटा में प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कमल के सौजन्य से रकबा संख्या 275 में कमल तालाब में वृक्षारोपण किया गया जिसमें 100 पेड़ अलग अलग तरह के लगाये मुख्य रूप से लेखपाल संतकुमार पटेल , प्रदीप कमल , नवाब सिंह चंदेल , पुत्तनलाल कठेरिया ,देशराज दिवाकर , रामपाल , राजू ,लालाराम, आदि लोगो के द्वारा सहयोग किया गया।
हेल्मेट जागरूकता अभियान चलाया गया
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विकास मोर्चा के तत्वाधान में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जरीब चौकी चौराहे पर तीसरा हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान का नेतृत्व विकास मोर्चा के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर शर्मा जी ने किया अभियान के दौरान विकास मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान जी ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जरीब चौकी पर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया ऐसे ही कानपुर देहात, फैजाबाद, फतेहपुर, अभियान चलाए जाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, निरंतर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया जाता रहेगा अभियान से दोपहिया वाहन चालक हेलमेट के महत्व को समझते हैं जब विकास मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को पुष्प देकर आग्रह किया जाता है तो वाहन चालक उस वक्त बहुत शर्मिंदगी महसूस करते हैं इससे उनके अंदर जागरूकता पैदा होती हैं और हेलमेट को उपयोग करते हैं आज के हेलमेट अभियान में मुख्य तौर से विकास मोर्चा संस्थापक विनोद शुक्ला, प्रदेश प्रभारी बीके सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी श्याम शुक्ला प्रदेश महामंत्री उमेश भार्गव, प्रदेश मंत्री रंजीता सिंह,जिला उपाध्यक्ष सौरभ त्रिवेदी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, अमित पवार प्रदेश सचिव, रामजी श्रीवास्तव प्रदेश सचिव आदित्य दीक्षित, रितिका भार्गव जिला मंत्री, जिला सचिव श्याम पांडे, कल्याणपुर विधानसभा के पदाधिकारी हिरदेश पांडे, राज कनौजिया,अमित कुशवाहा, मोहित दुबे पवन गुप्ता समाजसेवक पंकज निगम रंजीत पाल फतेहपुर से करण साहू, बिठूर विधानसभा अध्यक्ष हनिकेत द्विवेदी, महाराजपुर विधानसभा के प्रेम प्रताप सिंह, एवं विशाल कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर डा0 निर्मला ने तिरंगा फहराया
कानपुरसे मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। देश की आजादी की प्रथम भूमि बिठूर के नाना साहब ढोडू पन्त स्मारक बदला नाम नाना राव स्मारक पार्क के ध्वज स्थल जो कभी नाना साहब का परामर्श स्थल हुआ करता था। का झण्डा रोहण नगर पंचायत बिठूर की अध्यक्षा डा0निर्मला सिंह ने परम्परागत तरीक से किया। उन्होने अपने सम्बोधन मे पालीथीन का बहिस्कार करने की अपील की इस मौके पर खास तौर पर रामजानकी इन्टर कालेज के छात्र छात्राएँ अलावा प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा,अनिल द्विवेदी,अनिरूद्ध दीक्षित,शमशाद आलम, शूरन्द्रशुक्ला, मारूत मिश्रा, चन्द्रकिशोर शुक्ला, विजयनारयण आदि मौजूद थे इससे पहले उन्होने नाना साहब के विग्रह पर माल्यार्पण किया बाद मंगवाई गई दो नावों का किया लोकार्पण जबकि उनके पुत्र विधायक अभिजात सिंह'सागा'का प्रोटोकॉल था। न रा स्मा के प्रबन्धक नागर ने अनमना सह प्रबन्धक ओमेन्द्र यादव मौजूद थे।
एक हजार पाँच सौ पौधे उप जिलाधिकारी ने रोपे
कानपुर सेमधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आज एशियन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूसन् बाघपुर में उपजिलाधिकारी मैथा श्री रामशिरोमणि जी के द्वारा बृक्षा रोपण किया गया कुल 1500 बृक्षों का रोपण किया गया इसके उपजिलाधिकारी महोदय जी ने नवीन तहसील भवन में बृक्षा रोपण किया।