Translate

Monday, August 13, 2018

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।बिल्हौर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद संगठन के क्षेत्रीय लोगों द्वारा हरदोई से कानपुर जा रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिल्हौर कोतवाली के  पास रोककर स्वागत किया गया। बिल्हौर क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संगठन से जुड़े लोगों ने हरदोई से कानपुर जा रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण  तोगड़िया व प्रदेश अध्यक्ष अतुल द्विवेदी का सूचना पाकर बिल्हौर कोतवाली के सामने एकत्रित हो राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष का रोककर माल्यार्पण कर स्वागत किया इस मौके पर मुख्य रूप से सांभी निवासी एड. अनुराग द्विवेदी ,हितेश भदौरिया ,सानू पाल ,,रानू पाल ,अविरल शुक्ला, कपिल पाल व रजनीश कठेरिया आदि मौजूद रहे।

सीएचसी कर्मी ने उपचार के नाम पर चार हजार उगाही की

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्हौर  थाना अंतर्गत निवासी ग्रामीण ने गत दिनों पड़ोसियों द्वारा मारपीट से घायल हुई पत्नी व बेटे के मेडिकल के लिए पहुंचने पर सी एच सी मे मौजूद कर्मचारी द्वारा उपचार के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया।जुड़वा जमौली निवासी संत कुमार ने बताया की 25 जुलाई को पड़ोसियों की मारपीट उसकी पत्नी व बेटे के गंभीर चोटें आई थी जिसकी शिकायत के दौरान उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर भेजा गया था । वहां ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी संतोष कुमार ने  उसे  एक तरफ बुलाकर दोनों के वहीं उपचार के लिए ₹4000 ले लिए किंतु दोनों को कानपुर रेफर कर दिए जाने से इलाज के बाद वापस लौटने पर इलाज ना होने कारण संतोष से पैसे वापस मांगे तो वह झगड़ा फसाद के लिए तैयार हो गया ।संतराम ने इस संबंध की जांच सीएचसी अधीक्षक अरविंद भूषण से न कराए जाने व अधीक्षक  पर आरोप लगाते हुए बताया कि दोनों लोग मिले हुए हैं तथा कुत्ता काटने के इंजेक्शन में धन उगाही कर आपस में बांट लेते हैं। ऐसी स्थिति में संत कुमार ने किसी दूसरे से जांच कराकर  पैसे दिलाने व आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।

कानपुर रेलवे स्टेशन पर लोगो को किया जागरूक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन कानपुर के द्वारा  ग्रुप आउटरीच का रखा गया जिसमें प्लेटफार्म नम्बर 1से 9 तक सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों,वेंडरों  ,कुली ,सफाई कर्मचारियों,दुकानो  को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जागरूक किया इस मौके पर रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा काउंसलर मंजू लता दुबे टीम सदस्य दिनेश सिंह रीता सचान संगीता सचान स्वयंसेवी अनामिका मिश्रा आलोक बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।

अनाथ बच्चो के साथ पिता की पुण्य तिथि मनाई

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। किदवई नगर स्थित सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी भवन मे आर जी एकेडमी के प्रबन्धक अ भा पि व महासभा के महासचिव विजय चौरसिया ने अपने गोलोकवासी पिता रामगिरीश की पुण्य तिथी मनाई। इस मौके पर उन्होने बच्चो के लिए विशेष रूप से लाए उपहार वितरण किए । उन्होने कहा कि बच्चो के लिए मा और बाप ईश्वर का दिया हु वरदान ही है । ये बच्चे कल अपने जीवन मे क्या कुछ कर जाएंगे कुछ कहा नही जा सकता फिलहाल समाज और ऐसी संस्थाओ को चाहिए इनके उज्वल भविष्य को निकालने के लिए बराबर प्रयास करते रहे। मौके पर चौरसिया की माता श्रीमती चन्दा देवी,शु चि सो के चेयरमैन कमलकान्त, मनोज, अजय,ज्योति,जयकिशन, सोनू, सुरेश, आशू यादव आदि मौजूद थे।

नगर पंचायत द्वारा किया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव

कानपुर सेमधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर शिवराजपुर मे बरसात के चलते हुए जल भराव के कारण फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए नगर पंचायत द्वारा नगर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया । व बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए। बताते चले शिवराजपुर द्वारा नगर में पिछले दिन हुई भारी बरसात के चलते हुए जल भराव के कारण बढ़ती बीमारी पर रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का गलियों व नालियों मे नगर पालिका कर्मियों द्वारा छिड़काव कराया। तथा साथ ही चेयरमैन विनोद तिवारी अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने नगर वासियों को बीमारियों से बचाव के लिए उपाय बताते हुए घर के आस-पास जल का भराव ना होने देना व पीने का पानी ढक कर रखने को  ताकीद किया और साथ ही कराए जा रहे छिड़काव का निरीक्षण किया।

अनवरगंज रेलवे ट्रेक खत्म करने का विरोध डीआरएम का कांग्रेस करेगी घेराव : श्रीकान्त शर्मा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। बिल्हौर मंधना से अनवरगंज रेलवे ट्रैक को खत्म कर मंधना से पनकी होते हुए कानपुर सेंट्रल से जोड़ने को लेकर जारी प्रयासों पर बनी सहमति के बाद क्षेत्रीय जनता  के हितों को देखते हुए कल गुरुवार दोपहर बिल्हौर आ रहे डीआरएम इज्जत नगर के घेराव के लिए कांग्रेसी नेताओं ने जनता से आवाहन किया है। कानपुर देहात सांसद देवेंद्र सिंह भोले व औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की पहल पर रेलवे रूट मंधना से अनवरगंज खत्म कर मंधना से पनकी होते हुए कानपुर सेंट्रल से जोड़ने को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर व डीआरएम इज्जत नगर से बनी सहमति पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहले रेलवे बजट में ही जाम से निजात को लेकर कानपुर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी की पहल पर 6 आरओबी पास हुए थे जिसका सर्वे भी हुआ था। किंतु राज्य की अखिलेश सरकार से सहमति ना बनने के कारण कार्य नहीं हो पाया था। लेकिन अब केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकार है तो आसानी से कार्य हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बिल्हौर व दूरदराज क्षेत्र से हजारों लोग रोजगार व मजदूरी के लिए चौबेपुर से लेकर सेंट्रल तक का सफर करते हैं रेलवे रूट बदलने से ऐसे लोगों को आवागमन व रोजगार के लिए भारी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। वहीं उन्होंने भाजपा की नीति को व्यापारियों के हित व आम जनता के विरोध में बताते हुए भाजपाइयों द्वारा कुचक्र रच कर रेलवे रूट डायवर्जन को लेकर कल गुरुवार दोपहर बिल्हौर आ रहे हैं डीआरएम इज्जत नगर के घेराव के लिए बिल्हौर क्षेत्र की जनता से आवाहन किया है। व मांगे ना मानने पर जनता के साथ मिलकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

बाढ पीडितो को बाँटी राहत सामग्री

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l पूर्व जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी रहे सुशील कुमार दुबे के  नेतृत्व में बैकुंठपुर गांव के बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी । इसके अलावा गंगपुर निधौली सिंहपुर के अलावा टिकरा के कई गांव में जहां सरकारी राहत सामग्री नहीं पहुंच सकी वहां भी पहुच कर राहत सामग्री बाटी । राहत सामग्री बांटते वक्त उनका सहयोग किया न्यू कानपुर सिटी व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवम दीक्षित, महामंत्री अभिजीत त्रिवेदी,  कुशवाहा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

समाजिक सेवा के लिए पत्रकार गीतेश फिर सम्मानित  

कानपुर सेमधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर जनपद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर रसूलाबाद के जनप्रिय तहसीलदार राजीव उपाध्याय ने आज रविवार रसू लाबाद तहसील के कार्यालय में गीतेश अग्निहोत्री समाजसेवी व पत्रकार अमर उजाला शिवली को 23 जून 2018 को बार टोल प्लाजा में रोडवेज बस व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत में मृत 2 व्यक्तियों तथा घायल 25 व्यक्तियों के लिए चलाए गए राहत कार्य मे सराहनीय सहयोग के लिए भूरि भूरि प्रसंशा कर जिलाधिकारी द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र गीतेश जी को प्रदान किया ।इस मौके पर सन्तोष गुप्ता सुरेंद्र मिश्रा कन्हैया अवस्थी आशुतोष त्रिवेदी गौरव चंदेल एवम चन्दन सिंह उपस्थित रहे ।

पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर  l जहां देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के समस्त लोगों से पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा के लिए संदेश दिया है वही आज बिठूर के नाना राव स्मारक के सहायक प्रबंधक ओमेन्द्र कुमार यादव ने कहा  कि पौधे रोपण कर हम अपने जीवन के जीने का मार्ग प्रशस्त कर रहे है । जिस प्रकार हम साँस लेते है उसी तरह पौध रोपण अपना लक्ष्य बना लेना चाहिये उनके नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया l यह कार्यक्रम नाना स्मारक प्रांगण में सुबह 8:00 बजे आयोजित किया गया पौधरोपण में प्रमुख रूप से आम अमरूद और अशोक के 100 पौधे पौधे लगाए गए पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से राणा समरेंद्र सिंह रमेल  के ग्राम प्रधान राहुल मिश्रा, कपूर सिंह, एवं नाना राव स्मारक का समस्त स्टाफ मौजूद था l

Wednesday, August 8, 2018

चोरी छिनैती लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही

आगरा।। योगीराज में चोरी छिनैती लूट जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है एक ऐसा ही मामला थाना मंटोला के जिब्रान नामक व्यक्ति से उधार के चंद पैसे को लेकर विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि  मंटोला के इम्तिहास नामक व्यक्ति के कारखाने पर 5 लोगों ने जिब्रान के साथ मारपीट कर 70000 रुपये रुपये व मोबाइल छीन कर भाग गए  जब स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जिब्राम का मेडिकल कराकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र