फिरोजाबाद ।।बाबा साहब के संघर्षशील जीवन से प्रेरणा ले एवं उनके विचारो को आत्मसार करें-जिलाधिकारी नेहा शर्मा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित 127 वीं भारत रतन डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हजारों वर्षो से दबे-कुचले शोषित, पीढ़ित लाखो करोड़ों लोगो के जीवन में सामाजिक व आर्थिक बदलाव लाने के लिए एवं अवसर की समानता दिलाने के लिए बाबा साहब ने अपना सारा जीवन संघर्ष मय बना लिया। उन्होने कहा कि आज हम सब संकल्प ले कि समाज में सभी को आपसी भेदभाव को छोड़कर सभी को समान अवसर प्रदान करने की बात करेंगे और देश को शसक्त बनाएगें। उन्होने कहा कि बाबा साहब के संघर्षशील जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके विचारों को आत्मसार कर सामाजिक एकता को और अधिक मजबूत करना होगा तभी देश मजबूत होगा।कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि हमको व्यक्ति नही व्यक्तित्व को बड़ा मानना चाहिए और बाबा साहब के कड़े संघर्ष से प्रेरणा लेकर सभी को अपने व्यक्तित्व को बड़ा बनाने का अनवरत प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में एक वर्ग दूसरे वर्ग पर शासन नहीं कर सकता है। उसे अपने संविधानिक कर्तव्यों को पालन करते हुए लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी उदय सिंह ने कहा कि हम सबको संविधान में दिए गए कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बाबा साहब को एक मनीशी एक विद्वान के रूप मंें उनके जीवन को व्यापकता से प्रस्तुत करतेे हुए कहा कि वह देश के ही नही बल्कि विश्व के सबसे बड़े विद्वान थे इस बात का लोहा उन्होने अपनी योग्यता से अंग्रजो से भी मनवाया। उन्हाने रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया के स्थापना में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अपनी आर्थिक नीतियोें को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के सभी अनुभागो के अधिकारी कर्मचारियो व पटल सहायकों को अवसर की समानता देते हुए सभी को बोलने अपनी बात कहने का मौका दिया। जिसमें ओएसडी दिनेश बाबू, मण्डलीय अध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ यादव कुमार तौमर, जिलाध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ दौजीराम, शिकायत बाबू संतोष कुमार, असलाह बाबू शिवराम, नाजिर विजेन्द्र गुप्ता, पेशकार सुरेश चन्द्र, विनोद बाबू, मदन बाबू, शैलेन्द्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, संजय कुमार, गुफरान सहित कलेक्ट्रेट के सभी पटल सहायकों ने बाबा साहब के व्यक्तित्व उनके जीवन संघर्ष पर व्यापकता से प्रकाश डालते हुए। उनके जीवन के संस्मरणों को याद किया और सामाजिक एकता की बात कही।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र