Translate

Monday, April 9, 2018

वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण हुए कार्यकाल के अवसर पर जनपद में तहसील मुख्यालय पर दो दिन तक लोक कल्याण मेले का आयोजन किया

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण हुए कार्यकाल के अवसर पर जनपद में तहसील मुख्यालय पर दो दिन तक लोक कल्याण मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहसील कलांन एवं तहसील जलालाबाद का संयुक्त रूप से मेले का आयोजन किया गया किन्तु आज वर्षा एवं तेज हवाओं के चलने के कारण लोक कल्याण मेला स्थागित करते हुए कहा कि अब 11 अप्रैल को तहसील जलालाबाद के विकास खण्ड में आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को तहसील तिलहर में आयोजन किया एवं तहसील पुवायाॅ में 13 व 14 अप्रैल तक लोक कल्याण मेले का आयोजन किया।  उन्होंने कहा कि लोक कल्याण मेले में विभिन्न जलकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार सरकार की उपलब्धियों से सम्बन्धित डाॅक्यूमेन्ट्री का प्रदेश एवं प्रचार-प्रसार सामग्री का जन-मानस में वितरित कराया जायेगा। इच्छुक व्यक्तियों को महत्वपूर्ण लाभार्थीपरक योजनाओं के आवेदन-प्रपत्र भरने एवं संकलित करने की भी व्यवस्था रखी गई। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्र के लाभार्थीजन लोक कल्याण मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें।

शंभू प्रसाद मिश्रा मेमोरियल सेवा संस्थान के द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत वृक्षारोपण का किया गया आयोजन

उन्नाव।। शंभू प्रसाद मिश्रा मेमोरियल सेवा संस्थान के द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत वृक्षारोपण का आयोजन प्राइमरी पाठशाला जगदीशपुर, अजगैन, उन्नाव में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के  प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता  एवं बच्चे तथा सीमा सिंह पत्नी शिवम सिंह थे. कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्ष को अधिक संख्या में लगाने का आह्वान किया गया कार्यक्रम में संस्था के द्वारा  के विद्यालय के प्रांगण में अशोक के वृक्ष लगाएं एवं बच्चों को उसके संरक्षण की शपथ दिलाई और बताया कि पेड़ हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि उनसे हमें शुद्ध वातावरण और ऑक्सीजन मिलती है जिससे हम लोगों का जीवन है पेड़ हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है ,ज्यादा से ज्यादा आप लोग पेड़ लगाओ इस अवसर पर ललित गुप्ता, विनय मिश्रा ,अन्नू सिंह ,कृष्ण चंद, शिवराम ,विजय अजय, शिवा अवस्थी, उत्कर्ष शुक्ला ,अनुज सिंह ,राहुल गुप्ता, जय  गोपाल गुप्ता, अमन राजपूत, नवाबगंज अंकित कराटे नवाबगंज अनुज सिंह, रोहित सिंह, सह शिक्षिका व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिव्यांगजन और सी0एस0सी0 संचालकों के लिए 10 अप्रैल को वर्कशाप का आयोजन

लखीमपुर खीरी ।। 10 अप्रैल को अपराहन 12 बजे एक दिवसीय दिव्यांगजन और सी0एस0सी0 संचालकों के लिए कलेक्ट्रेट खीरी में वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्कशाप में जिला रोजगार सहायता अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन  सशक्तीकरण अधिकारी सी0एस0सी0 द्वारा विभिन्न सेवाओं की जानकारी देगे। उक्त आशय की जानकारी ई-गवर्नेस डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनुज प्रताप सिंह ने दी। 

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धौरहरा ब्लाक परिसर में वितरित होंगे कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण

लखीमपुर खीरी।। जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी वीरपाल ने बताया कि दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम विकास खण्ड धौरहरा परिसर मेें 10 अप्रैल को  आयोजित होगा। जिसमें धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा मौजूद रहेगी। 

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूल चलो अभियान’ जागरूकता रैली का जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा आगाज

लखीमपुर खीरी । जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की प्रेरणा से और मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल के कुशल नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान जन जागरूकता रैली 2018 का शुभारम्भ 10 अप्रैल दिन मंगलवार प्रातः 10 बजे से राजकीय इण्टर कालेज निकट विकास भवन लखीमपुर में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय मिश्र टेनी करेगे और विशिष्ट अतिथि के रूप विधायक सदर योगेश वर्मा मौजूद रहेगे। उक्त आशय की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह ने दी। 

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

बिलारी,मुरादाबाद।। सरकार द्वारा बिलारी तहसील परिसर में आयोजित लोक कल्याण मेले में माननीय जनपद न्यायाधीश जी के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को कानून से संबंधित विधिक जानकारी देकर 22 अप्रैल को आयोजित होने वाली लोक अदालत व आम नागरिकों लाभ के  बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इस मौके पर एसडीएम बिलारी, चेयरमैन बिलारी , तहसीलदार बिलारी (डीसी )पीएलवी .चौ सतेंद्र सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व समस्त पीएलवी उपस्थित रहे।

बिलारी ,मुरादाबाद से राघवेंद्र नाथ (वीनू) की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीणों का आरोप ग्राम पंचायत में ग्रामप्रधान व सचिव की मिली भगत से नहीं हो रहा विकाश कार्य। खरंजे व नालियां कीचड़ से पड़े चौक

आगरा।। एत्मादपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत जमाल नगर भैंस का मामला है। इस ग्रामपंचायत के नगला नत्था में खड़ंजे व नालियां कीचड़ से भरे हुए पड़े हैं । इन गलियों से निकलने वाली महिलाएं व स्कूली बच्चे कई बार फिसलने से उनको चोट लग गयी। लेकिन ग्रामप्रधान  सर्वेश देवी व इनके प्रतिनिधि रामरतन यादव का विकाश कार्य की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। ग्रामीण अतरसिंह ने बताया कि हमने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत की है। लेकिन प्रधान का इस गॉंव की तरफ कोई ध्यान नहीं है। कीचड़ होने की बजह से  संक्रमण बीमारीयां फैल रही है। कालीचरण बताते हैं कि प्रधान आये दिन कहता कि तुम सब कीचड़ में रहने लायक हैं और कीचङ में ही रहो।इसी तरह इसी ग्राम पंचायत का दूसरा गॉंव डेरा बंजारा है यहाँ भी कीचड़ और गंदगी से ग्रामीण बहुत दुःखी है। इधर देश के प्रधानमंत्री जी देश को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं वहीँ ग्राम प्रधान व सचिव प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। यदि प्रशासन ने इस गॉंवों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो पूरा गॉंव संक्रमित बीमारियों की चपेट में आ सकता है। ग्रामीणों में कुंवरपाल, सत्यप्रकाश, जवाहर सिंह, बच्चू सिंह, प्रवेंद्र यादव किसान नेता, राधकिशन आदि मैजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रदर्शनी लगाकर जनता को बताईं सरकार की योजनाएं

आगरा।। उत्तर प्रदेश सरकार के 1 साल पूर्ण होने के बाद एत्मादपुर तहसील प्रांगण में एक लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया।जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग की सरकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराया।तहसील में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने किया। उत्तर प्रदेश सरकार अपनी हर योजना को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उसी के तहत आज तहसील एत्मादपुर में प्रदर्शनी के द्वारा अलग-अलग स्टाइल में बैठे अलग-अलग विभाग के अधिकारी जनता को सरकारी योजनाओं तथा उनसे होने वाले लाभों के बारे में समझाते हुए दिखाई दिए। प्रदर्शनी में लगी स्टॉल में सबको सुरक्षा भयमुक्त समाज, चमकेगा सड़क बढेगा प्रदेश, शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता का विस्तार, उच्च शिक्षा को ऊंची उड़ान, बेसिक शिक्षा का खूब पढ़ो आगे बढ़ो अभियान पुरातन चिकित्सा पद्धति का पुनर्स्थापन, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण चिकित्सा सेवा तथा सौर ऊर्जा द्वारा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, बाल विकास परियोजना किसानों की आय दोगुना करने की कृषि विकास का आधार दुग्ध विकास उत्पादन में उत्थान हर खेत को पानी का लक्ष्य सब को रोजगार सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन जैसी योजनाओं के बारे में संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने जनता एवं किसानों को अवगत कराया जिसमें सौर ऊर्जा तथा किसानों से जुड़ी स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिली।प्रदर्शनी के दौरान उप जिलाधिकारी एत्मादपुर रजनीश मिश्रा, तहसीलदार प्रेमपाल सिंह, नायब तहसीलदार डॉ गजेंद्र पाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि निगम सिंह तोमर, एत्मादपुर चेयरमैन राकेश बघेल, सभासद माधव भैया तथा एत्मादपुर तहसील के सैकड़ों किसानों की उपस्थिति रही।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गैस सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग,गंभीर रूप से झुलसी महिला

फिरोजाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र  नगला मिर्ज़ा छोटा में मोनी पति देवेंद्र उम्र 32 वर्ष गैस पर खाना गर्म कर रही थी तभी गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई और मोनी पति देवेंद्र आग की लपटों से बुरी तरह जल गई जैसे ही पति देवेंद्र पुत्र भगवान सिंह ने देखा तो होश उड़ गए और जैसे ही पत्नी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया तो देवेंद्र पुत्र भगवान सिंह बुरी तरह से जल गया मोहल्ला पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि चार-पांच दिन से इन दोनों पति पत्नी में  किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और परिवार में चीख-पुकार होने लगी जैसे ही मोहल्ले वासियों को आग की खबर सुनी तो कोहराम मच गया आनन फानन में जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर मैं लाया गया जहां उन दोनों पति-पत्नी का इलाज चल रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस का मानवीय चेहरा फिर आया सामने

आगरा ।। जनपद के जीवनी मंडी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही विकल सोम और अखिलेश ने दिया मानवता का परिचय। आज सुबह के वक्त एक व्यक्ति राहुल कुमार यादव पुत्र श्रीनिवास , निवासी जैतरा, जिला एटा का आगरा कैंट स्टेशन पर बैग गुम हो गया था जिसमे उसके सारे जरूरी कागजात रखे हुए थे। युवक वाटर वर्क्स चौराहे पर परेशान घूम रहा था तभी उस परेशान व्यक्ति पर सिपाही विकल सोम और अखिलेश की नजर पड़ी, परेशानी की वजह पूछी तो उसने बताया कि वो एटा से आर्मी भर्ती के लिए आया था लेकिन उसका बैग चोरी हो गया है और उसी में उसके सारे डॉक्यूमेन्ट्स थे।दोनो सिपाहियों ने मामले को गम्भीरता से लेकर और व्यक्ति का दर्द महसूस करके, सारे ऑटो वालों से पूछताछ शुरू कर दी।काफी मशक्कत के बाद एक ऑटो से उस व्यक्ति का बैग वापस मिल गया।पुलिस का ये रूप देखकर पीड़ित व्यक्ति उनकी प्रशंशा करते करते आंखों में आंशू ले आया। वाकई उसका बैग लौटाकर हमारे दोनों सिपाहियों ने उनकी जिंदगी भर की मेहनत को खराब होने से बचा लिया।धन्यवाद करते हैं हम दोनों सिपाहियो का जो कि पुलिस की छवि को सुधारने के साथ साथ जनता के प्यार के लिए कार्यरत हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र