Translate

Saturday, April 7, 2018

एसडीएम सदर द्वारा गेँहू क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने से क्रय के केन्द्रों के कर्मचारियों में मचा हडकम्प

फिरोजाबाद ।। जनपद में संगम लाल यादव एसडीएम सदर द्वारा गेँहू क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने से क्रय के केन्द्रों के कर्मचारियों में हडकम्प सा मच गया , अपरान्ह एस.डी.एम सदर संगमलाल यादव अचानक गेँहू क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिये निकल पडे उन्होंने नगला वाँघ कोटला व मण्डा समिति आदि स्थानों का निरीक्षण किया जहाँ पर उनको नमी मापक यन्त्र ठीक नहीं मिला और न ही पंखा मिला इसके साथ ही किसानों के बैठने व पेयजल की ठीक से व्यवस्था मिली इस पर एस.डी.एम सदर ने नारजगी प्रकट की साथ इन अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के साथ साथ बडे किसानों की लिस्ट तैयार कर डिस्प्ले लगवाने के निर्देश दिये।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेमिका के नशे में चूर है वार्ड नम्बर 32 का पार्षद

प्रेमिका के लिए अपनी धर्मपत्नी को बुरी तरह पीटा

फिरोजाबाद।। वार्ड नम्बर 32 के पार्षद रविंद कुमार जोकि आये दिन अपनी धर्मपत्नी मंजूदेवी  निवासी हिमायुपुर के साथ मारपीट करता है ।मंजूदेवी का आरोप है कि जब से मेरे पति पार्षद बने है तब से शानूदुबे नामक महिला। निवासी महावीर नगर के साथ रहते है और जब घर आते है तो मेरे साथ मारपीट कर धमकी देते है कि तुझे छोड़ दूंगा। बताते चले कि जब आज सुबह मंजूदेवी ने अपने पति रविंद कुमार से कहा कि आप ऐसा क्यों कर रहे है तो इस बात पे रविंद कुमार को गुस्सा आ गया और अपनी धर्मपत्नी को बुरी तरह पीटा डाला।वही पार्षद जी आये दी अपनी पत्नी पर मारपीट के दौरान जबरदस्ती मकान नाम में कारना चाहते है ।पीड़ित का कहना है कि मेरे पति रविंद कुमार मेरे साथ नाममात्र रहते है हर समय अपनी प्रेमिका शानुदुबे के साथ ही रहते है। जबकि पीड़ित के दो छोटे बच्चे है अनुष्का(लड़की) व अमन (लड़का) अब देखना यह है कि अगर पार्षद जी ऐसे करेंगे तो इन बच्चो का भरण- पोषण कौन करेगा ।खास बात तो यह कि जब पार्षद जी अपने घर की समस्या का समाधान नही कर पा रहे तो वार्ड की समस्याओ का खाक समाधान करेंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रह्मकुमारी द्वारा 7 अप्रैल से एक खुशी का रहस्य का शिविर लगया जायेगा जो कि 11 अप्रैल तक चलाया जाएगा

फिरोजाबाद।। मनुष्य ने स्वास्थ्य जगत की खोज कर ली है जैसे , नये परीक्षण और तकनीक लेकिन साथ मे ही बहुत बीमारियों को दावत भी दे दी है ह्रदय रोग, डायबिटीज, रक्तचाप, डिप्रेशन, इन सबका कोई निजात नही है क्योंकि 70% मानशिक बीमारियां है शिविर का मुख्य उद्देश्य क्रोध से मुक्ति,स्वस्थ आपकी मुठी में, बच्चो को पालने की कला,आदि विषयों का समझना ,साथ मे प्रो, ई०वी०गिरीश बताएंगे कि कैसे आने अंदर के हीरो को पहचानाने के मंत्र, संबंधों में मधुरता लाने के गुड़, स्नेहपूर्ण जीवन जीने की कला की बारीकियां,आपका स्वास्थ्य आपके हांथो होने की परिभाषा, सकारत्मक चिंतन के टिप्स ओर बच्चो लालन पोषण की गहन अनुभोतियो पर चर्चा करेंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगामी 28, 29, 30 अप्रैल को लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में होगा सेमी फाइनल व फाइनल

बेटियां बोलीं "हमसे न लो पंगा "

लखनऊ। 'हमसे न लो पंगा' का क्वार्टर फाइनल मैच बहुत जल्द कानपुर शहर में भी होगा। यहाँ माँ तुझे सलाम सोशल फाउंडेशन ने क्वार्टर फाइनल की ज़िम्मेदारी ली है। 07 अप्रैल को शाहजहांपुर, 16 अप्रैल को सीतापुर और लखनऊ जिले का क्वार्टर फाइनल होगा। 'अंश वेलफेयर फाउंडेशन' यूपी में महिला कबड्डी लीग के माध्यम से निजी और सरकारी स्कूलों की बच्चियों में आत्मविश्वास भर रहा है।जिला पंचायत के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए महिला कबड्डी लीग के संस्थापक/अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान एवं अंश वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना ने बताया कि प्रदेश में पहली बार निजी स्तर पर डब्ल्यूकेएल (महिला कबड्डी लीग) हो रही है। उनकी स्वयंसेवी संस्था अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर यह अनोखी कबड्डी प्रतियोगिता (डब्ल्यू. के. एल.) करवा रही है। 'हमसे न लो पंगा' नाम की इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बालिकाओं विशेषकर ग्रामीण इलाके की बेटियों को बड़ा मंच दिया जा रहा है। आगामी 28, 29 व 30 अप्रैल को लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में सेमी फाइनल/फाइनल मैच होंगे। इस कबड्डी लीग की गणतंत्र दिवस के मौके पर बख़्शी का तालाब ब्लाक से विधिवत शुरुआत हुई थी। अभी 26 मार्च को फैजाबाद में क्वार्टर फाइनल हुआ। प्रदेश के विभिन्न जिलों में बालिकाएं कबड्डी खेल रही हैं। जिलों में क्वार्टर फाइनल जीतने वाली सीनियर और जूनियर टीमें लखनऊ आएंगी। राजधानी  के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में सेमी फाइनल और फाइनल मैच होंगे। यूपी लेबल की इस कबड्डी लीग में लड़कियों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इलाके की धाकड़ बेटियाँ कबड्डी में पूरा दमखम दिखा रही हैं। इस कबड्डी प्रतियोगिता से बालिकाओं में गजब का आत्मविश्वास जाग रहा है। उनको उत्साहित करने के लिए फाइनल मैच में कई मंत्रियों, अधिकारियों, विशिष्ट लोगों के अलावा राज्यपाल और मुख्यमंत्री को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। साथ ही, डैडीज डॉटर फ़िल्म की अभिनेत्री गरिमा रस्तोगी को लीग का ब्रांड ऐम्बसडर बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि "हमसे न लो पंगा" में कबड्डी के माध्यम से नारी सशक्तिकरण की नई कहानी लिखने की कोशिश हो रही है। इसमें कोई भी स्कूल हिस्सा ले सकता है। इसमें आयु वर्ग 10 से 14 वर्ष (जूनियर) और आयु 15 से 18 वर्ष (सीनियर) टीमें होंगी। प्रतियोगिता के लिए स्कूल या फिर लड़कियों को कोई शुल्क नही देना है। आयोजन समिति सेमी फाइनल और फाइनल के लिए लखनऊ आने वाली खिलाड़ियों के रहने, खाने का भी सारा इंतज़ाम करेगा। प्रेस कांफ्रेंस में सत्या सिंह , रीता सिंह , विनीता , एस.मलिक आदि मौजूद रहे।

वाइल्ड कार्ड से भी होगी इंट्री

डब्ल्युकेएल में वाइल्ड कार्ड के जरिये 12 टीमों को सेमी फाइनल में इंट्री मिलेगी। जो बालिकाएं किसी स्कूल के बजाय अपने गांव/शहर में कबड्डी खेलती हैं, उन्हें वाइल्ड कार्ड के माध्यम से सीधा इंट्री दी जाएगी। इसके अलावा सभी बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाने के लिए लखनऊ में योग क्लास और मोटिवेशनल क्लास भी होगी।

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, April 6, 2018

चंबल के बीहड़ में आग लगने से जीव जंतु पेड़, पौधे जले

आगरा।। थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव विप्रावाली, बीचकापुरा के बीहड़ का मामला है। यहाँ चंबल के बीहड़ में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी। जिससे पेड़ पौधों के साथ जीव जंतु जले गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वहाँ दमकल की गाड़ी पहुँची । दमकल की गाड़ी बीहड का रास्ता खराब होने के कारण आग वाले स्थान पर नही पहुँच सकी। अग्निशमन के कर्मचारी देर रात तक आग बुझाने में लग रहे। ग्रामीण, वनकर्मी,  दमकल कर्मियों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। क्योंकि भीषण आग 4 किमी दायरे में फैली हुई थी।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बोरे में बंद लाश की सूचना पर दौड़ी पुलिस

आगरा।। थाना बरहन के आंवलखेड़ा पेट्रोल पंप के सामने से जाने वाले रास्ते आरा मशीन के पीछे खाली पड़े प्लाट में प्लास्टिक के एक बोरे में बंद लाश की संभावना पर ग्रामीणों ने बदबू आने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि बोरे में किसी इंसान की लाश हो सकती है। इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। औऱ ग्रामीण एकत्रित हो गए। जब मुँह बंद बोरे को खोल कर देखा तो उसके अंदर मृत बकरी मिली।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली न आने के कारण लोग तरसे बूंद बूंद पानी को

आगरा। ब्लॉक एत्मादपुर की ग्राम पंचायत जमाल नगर भैंस में बिजली न आने के कारण लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस गए हैं। गॉंव के पास एक माँ पार्वती कोल्ड के मालिक बोबी यादव ने ग्रामीणों से अपने कोल्ड से पानी भरने को कहा। कोल्ड से ग्रामीण पानी भरकर पशुओं व अपने लिए ला रहे हैं। यह आये दिन ग्रामीणों को बिजली न आने के कारण ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तूरी से भरे ओवरलोड टट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला गम्भीर रूप से घायल

आगरा।। थाना पिनाहट के अंतर्गत नयापुरा निवासी महिला राजकुमारी उर्फ खान अपने खेत से घर  वापस जा रही थी । अचानक सामने से आ रहा तूरी से भरा ओवरलोड ट्रेक्टर की चपेट में आने से राजकुमारी गम्भीर  रूप से घायल हो गयी उसका बेटा आरिफ  अपनी माँ को लेकर हॉस्पिटल पहुँचा जहां डॉक्टर ने गम्भीर हालत को देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया। ट्रैक्टर चालक भीड़ को देखकर  मौके से फरार हो गया।ग्रामीणों के अनुसार  ट्रैक्टर चालक की उम्र 14 साल बताई जा रही है ।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी विकास से कोसो दूर व नेताओं के झूठे वादो के दलदल में फंसी तहसील मोहम्मदी की ग्राम पंचायते

मोहम्मदी/लखीमपुर खीरी ।। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री गडडा मुक्त सडके, साफ सफाई, स्वच्छता को लेकर इतने सक्रिय नजर आ रहे है।लेकिन कुछ ग्राम पंचायते ऐसी भी है जहाँ विकास का नामो निशान मिट चुका है।जैसे भोगियापुर, भंगेली, पिपरीया,बिचपरी आदि ग्रामपंचायते तो हम बातकर रहे है तहसील मोहम्मदी के गाँव मानेपारा जाने वाले मार्ग की जो अत्यंत जर्जर है।यह मार्ग देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि गडडे में सड़क है या सड़क में गडडे।यह मार्ग गडडे में तब्दील हो चुका है और भयंकर जलभराव का शिकार है।जहाँ एक और योगी सरकार का निर्देश था कि सभी सडके गडडा मुक्त होनी चाहिए।वही यहाँ के जिम्मेदार प्रधान व अफसर अपनी नींद से जागने का नाम तक नहीं ले रहे है।इस मार्ग पर स्कूल जाने वाले सैकड़ों छात्र प्रतिदिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं।जिससे अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं।इस मार्ग पर गंदगी का भी काफी अम्बार लगा है।जगह जगह कूडे के ढेर लगे है।ग्राम पंचायत का एक मात्र प्राथमिक विद्यालय भी इसी मार्ग पर स्थित है।इतना सब कुछ होने के बाद भी ग्रामीणों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए अधिकारीमस्त है।विधायक के प्रयास से इस मार्ग पर मिट्टी पाटने का कार्य किया गया था।यह मार्ग ग्राम वशियो के लिए काफी उपयोगी है।मगर इसका जो काम कराया गया वो बस जनता के लिए लालीपाॅप की तरह रहा ग्रामीण भ्रष्टाचार के मानक पर बने इस मार्ग को देखते हैं और विभागीय अधिकारी को कौसते है।अब सवाल यह उठता है कि क्या इस मार्ग की मरम्मत के नाम पर भी भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है।क्या मार्ग की मरम्मत बिना सामग्री व गडडो में मिट्टी डाल देने मात्र से ही सम्पन हो जाता है।अपनी समस्या को अवगत कराने के लिए जनता ने इस बात को रखने के लिए मीडियाका सहारा लिया और बताया कि मौजूदा विधायक माननीय लोकेंन्द प्रताप सिहँ से ग्रामीणों ने कई बार मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया।लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कोई कार्य आगे बढ़ता नजर नहीं आ रहा है।

शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष होने पर दो दिवसीय लोक कल्याण मेला तहसील सदर परिसर में आयोजित



ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष होने पर दो दिवसीय लोक कल्याण मेला तहसील सदर परिसर में आयोजित किया गया। लोक कल्याण मेले का जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने अवलोकन किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अवलोकन के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों से  विभाग के स्टाॅलों के माध्यम से अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी जनमानस को कराने की जानकारी करते हुए और पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण/रजिस्टर में नाम अंकित कर एवं आॅनलाइन पंजीकरण करते हुए उन्हें लाभान्वित किया जाये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला पंचायत राज विभाग द्वारा लगे स्टाल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी स्टाॅलों पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण मेले में उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से लगे कैम्प में पाया कि आॅनलाइन पंजीकरण के साथ पात्रों नाम सही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लेखपालों के द्वारा सत्यापन किया गया था। उन सभी पात्रों का राशन कार्ड बन गया जिस पर जानकारी मिली कि अभी नहीं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार ने बताया कि लेखपालों के द्वारा 24000 (चैबीस हजार) लाभार्थियों का सत्यापन किये जाने वाले सभी पात्रों का आज ही शाम तक फीडिंग कराते हुए पात्रों को राशन कार्ड जारी करायें, और अपात्रों का नाम हटायें।जिलाधिकारी ने मेले का अवलोकन करने के उपरान्त तहसील सदर का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि तहसील में कहीं पर किसी प्रकार की गन्दगी दिखाई न दे, तहसील को स्वच्छ बनायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील में बने सभाकक्ष में सभी राजस्व निरीक्षकों, लेखपालों की उपस्थिति को चेक किया। उन्होंने तहसीलदार, कानूनगो को निर्देष दिये कि जो लेखपाल बिना स्वीकृति लिए गायब है उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। यदि जिनकी संस्तुति से छुट्टी पर हैं वह अपनी रिर्पोट उपलब्ध करायें। उन्होंने लेखपालों से कहा कि तहसील सदर के लेखपालों का कार्य अच्छा है, इसलिए आपको सदर तहसील में रखा है इसी प्रकार आगे भी अपना कार्य ठीक से करें। उन्होंने कहा कि लेखपाल के द्वारा राशन कार्डों का सत्यापन कार्य कराया गया था। उन सभी पात्रों को राशन कार्ड बनवायें और अपने दायित्व को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार तिथि पर गाँव में जायें, तो उस गाँव में ऐसे वृद्ध एवं पात्र पेंशन धारक, विकलांग, गरीबी रेखा से जीवनयापन करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन सभी को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलवायें जिससे पात्रों को उनका हक मिल सके। उन्होंने कहा कि गाँव में खुले में शौच करने जो लोग जाते हैं उन्हें शौचालय प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इसी तरह सभी तहसीलों  एवं विकास खण्डों पर मेलों का आयोजन किया जायेगा। उन मेलों में ऐसे पात्र व्यक्तियों को मेले में लगे स्टालों में पंजीकरण कराते हुए उन्हें लाभान्वित करायें, जिससे गरीबों को मेले द्वारा लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने सूचना विभाग द्वारा ‘‘एक साल नयी मिसाल’’ नामक पुस्तक वितरित किये जाने पर एक कृषक से पुस्तक को पढ़वाते हुए कहा कि आप स्वयं भी इस किताब में दी हुई योजनाओं की जानकारी करें और अपने आस-पास रहने वाले व्यक्तियों को भी  सरकार की योजनाओ की जानकारी दें । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, जिला पंचायत राज अधिकारी तहसीलदार सदर आदि उपस्थित रहे।