बेटियां बोलीं "हमसे न लो पंगा "
लखनऊ। 'हमसे न लो पंगा' का क्वार्टर फाइनल मैच बहुत जल्द कानपुर शहर में भी होगा। यहाँ माँ तुझे सलाम सोशल फाउंडेशन ने क्वार्टर फाइनल की ज़िम्मेदारी ली है। 07 अप्रैल को शाहजहांपुर, 16 अप्रैल को सीतापुर और लखनऊ जिले का क्वार्टर फाइनल होगा। 'अंश वेलफेयर फाउंडेशन' यूपी में महिला कबड्डी लीग के माध्यम से निजी और सरकारी स्कूलों की बच्चियों में आत्मविश्वास भर रहा है।जिला पंचायत के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए महिला कबड्डी लीग के संस्थापक/अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान एवं अंश वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना ने बताया कि प्रदेश में पहली बार निजी स्तर पर डब्ल्यूकेएल (महिला कबड्डी लीग) हो रही है। उनकी स्वयंसेवी संस्था अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर यह अनोखी कबड्डी प्रतियोगिता (डब्ल्यू. के. एल.) करवा रही है। 'हमसे न लो पंगा' नाम की इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बालिकाओं विशेषकर ग्रामीण इलाके की बेटियों को बड़ा मंच दिया जा रहा है। आगामी 28, 29 व 30 अप्रैल को लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में सेमी फाइनल/फाइनल मैच होंगे। इस कबड्डी लीग की गणतंत्र दिवस के मौके पर बख़्शी का तालाब ब्लाक से विधिवत शुरुआत हुई थी। अभी 26 मार्च को फैजाबाद में क्वार्टर फाइनल हुआ। प्रदेश के विभिन्न जिलों में बालिकाएं कबड्डी खेल रही हैं। जिलों में क्वार्टर फाइनल जीतने वाली सीनियर और जूनियर टीमें लखनऊ आएंगी। राजधानी के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में सेमी फाइनल और फाइनल मैच होंगे। यूपी लेबल की इस कबड्डी लीग में लड़कियों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इलाके की धाकड़ बेटियाँ कबड्डी में पूरा दमखम दिखा रही हैं। इस कबड्डी प्रतियोगिता से बालिकाओं में गजब का आत्मविश्वास जाग रहा है। उनको उत्साहित करने के लिए फाइनल मैच में कई मंत्रियों, अधिकारियों, विशिष्ट लोगों के अलावा राज्यपाल और मुख्यमंत्री को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। साथ ही, डैडीज डॉटर फ़िल्म की अभिनेत्री गरिमा रस्तोगी को लीग का ब्रांड ऐम्बसडर बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि "हमसे न लो पंगा" में कबड्डी के माध्यम से नारी सशक्तिकरण की नई कहानी लिखने की कोशिश हो रही है। इसमें कोई भी स्कूल हिस्सा ले सकता है। इसमें आयु वर्ग 10 से 14 वर्ष (जूनियर) और आयु 15 से 18 वर्ष (सीनियर) टीमें होंगी। प्रतियोगिता के लिए स्कूल या फिर लड़कियों को कोई शुल्क नही देना है। आयोजन समिति सेमी फाइनल और फाइनल के लिए लखनऊ आने वाली खिलाड़ियों के रहने, खाने का भी सारा इंतज़ाम करेगा। प्रेस कांफ्रेंस में सत्या सिंह , रीता सिंह , विनीता , एस.मलिक आदि मौजूद रहे।
वाइल्ड कार्ड से भी होगी इंट्री
डब्ल्युकेएल में वाइल्ड कार्ड के जरिये 12 टीमों को सेमी फाइनल में इंट्री मिलेगी। जो बालिकाएं किसी स्कूल के बजाय अपने गांव/शहर में कबड्डी खेलती हैं, उन्हें वाइल्ड कार्ड के माध्यम से सीधा इंट्री दी जाएगी। इसके अलावा सभी बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाने के लिए लखनऊ में योग क्लास और मोटिवेशनल क्लास भी होगी।
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र