Translate

Thursday, April 5, 2018

आखिर सैक्स रैकेट चलाने वाली सपा नेता चाँदनी को पुलिस ने भेजा जेल

मथुरा।। जिले के थाना कोसी की रहने वाली चांदनी नेता का हुआ पर्दाफाश सपा की बनती थी दबंग नेता 28 जून 2017 से एक वृद्ध 84 साल के ,को कर रही थी ब्लैकमेल सपा के दबंग नेता चांदनी लड़की सप्लाई करती थी इसी तरीके से अपने जाल में इज्जतदार लोग व सम्मानीय व्यक्तियों को फंसा लेती थी फिर कुछ दलाल नेताओं के जरिए से अपने मैटर का फैसला करा लेती थी बताते चले कि एक मामले में राजीनामा 28 जून 2000 से चल रहा था यह सिलसिला जो कि 84 साल के वृद्ध रिटायरमेंट CRPF के कर्नल थे जब इस मैटर को लेकर वह पत्रकारो से मिले और उन्होंने बताया कि उनके पास चांदनी के खिलाफ काफी सबूत हैं  और बताया कि वह इसी तरीके से लोगों को फंसा लेती है और अपनी दबंगई के जरिए से नेताओं से मिलकर फैसले कराती है चांदनी नेता ने पत्रकारो को जान से मारने की भी कुछ समय पहले धमकी दी थी कि तूने कोई खबर छापी या कोई कार्रवाई की तो मैं तेरे घर से अपने गुंडों से तुमको उठवा लूंगी लेकिन पत्रकार ने चांदनी से हार नहीं मानी और सच्चाई की तरफ चलते रहे इस पूरे मैटर को लेकर काफी वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिला जब पत्रकार ने चांदनी से कहा कि तुम क्या चाहती हो तो चांदनी ने अपने कुछ दलालों को लेकर बात की और कहा कि मुझे 1000000 रुपए दे दो ।मैं राजीनामा कर लूंगी पत्रकार ने जब चांदनी की बात मानी और कहा कि हम आपको पैसे दे देंगे तो चांदनी सपा के नेता कुछ सपा सरकार के नेताओं को लेकर छाता तहसील पहुंचे और कुछ पैसे  चांदनी ने अपने हाथ में पैसे लिए इसी खबर को लेकर पत्रकार ने थाना छाता पुलिस को सूचना दे दी कि यह सारा खेल पैसे के लिए किया है और किस तरीके से सौदा हो रहा है जब पुलिस छाता ने अपनी आंखों से चांदनी को और दलालों को पैसे इस तरीके से हड़पते हुए देखा तो चांदनी  को धर दबोचा और छाता क्षेत्राधिकारी  ने सपा नेता चांदनी को जेल भेजने के आदेश दे दिए इस तरीके से हुआ सपा सरकार की चांदनी का पर्दाफाश किस तरीके से चलाती थी ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व पार्षद प्रत्याशी डॉक्टर श्यामवीर सिंह ने खड़े होकर नालियो की सफाई कराई

फ़िरोज़ाबाद नगर निगम के वार्ड नम्बर 20 के  सुपरवाइजर दिनेश कुमार व वार्ड नम्बर 17 से पूर्व पार्षद प्रत्याशी डॉक्टर श्यामवीर सिंह ने खड़े होकर नालियो की सफाई कराई लेकिन सफाई ऐसी कराई की हर कोई देखकर हैरान हो जाएंगे । जी हां उन्होंने बड़े बड़े नालो में सफाई कर्मियों को नालियों के अन्दर घुसा कर काफी अच्छी सफाई कराई क्योकि एक तरफ बड़ा नाला था फिर भी  उस सफाईकर्मी ने बड़ी ही सावधानी से चौक नालियों को साफ किया अगर सभी सुपरवाइजर इसी तरीके से सफाई कराये तो कही भी देखने को गंदगी नही मिलेगी उन नालियों में इतनी गन्दगी निकली थी कि उससे नालिया चोक पड़ी थी अब उन नालियों में सफाई दिख रही है इस मौके पर सभी क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रांट नहीं बढ़ी तो धरना देंगे

फिरोजाबाद ।। जनपद के नगर निगम की प्रदेश सरकार द्वारा ग्रांट में की गई कटौती कुछ महीने पूर्व भी अट्ठासी लाख की थी कटौती परन्तु फिर से हुई 5000000 की कटौती आखिर कैसे हो पाएगा नगर की जनता का विकास । वही ग्रांट की कटौती को लेकर नगर के पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त को घेराव किया,कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ से महापौर मिली थी ।वही पार्षदों का कहना ग्रांट नहीं बढ़ी तो धरना देंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिरसागंज के नगला नंदे में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अराजक तत्वों ने तोड़ी

एसपीआरए ग्रामीण संग पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे मौके पर तथा कई बसपाई भी आये,मंगाई जा रही नई प्रतिमा

फ़िरोज़ाबादजनपद के सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र के नगला नंदे गॉंव में अराजक तत्त्वों ने बाबा साहब डॉ भीमरॉव अम्बेडकर जी की मूर्ति बीती राह तोड़ दी है। जिसकी जानकारी होने पर आज सुबह मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों में एसपी ग्रामीण  एसडीएम सिरसागंज, सीओ सिरसागंज, थाना प्रभारी सिरसागंज पहुँच गए और मामले की जानकारी ली। साथ ही दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी की तरफ से पूर्व विधानसभा प्रत्यासी ठाराघवेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष इंजी प्रदीप कुमार, जिला प्रभारी राजेन्द्र कपूर, अनिल गौतम, शिव प्रताप कठेरिया, देवेंद्र पीटर, नगर अध्यक्ष गिरेन्द्र सिंह, सिरसागंज सभासद नरेंद्र कुमार, सोनू जाटव सहित मौके पर सैकड़ो लोग एकत्रित हैं। प्रशासन की तरफ से शिकोहाबाद से नई मूर्ती मंगाई जा रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पंचायत में आये भाजपा जिला उपाध्यक्ष व भाजपा विधान सभा मोहान विस्तारक का हुआ जोरदार स्वागत

नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत में आये भाजपा जिला उपाध्यक्ष व भाजपा विधान सभा मोहान विस्तारक आकाश गुप्ता जी का अध्यक्ष दिलीप लश्करी जी ने जोरदार स्वागत किया और हमारी सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की साथ ही नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान को देखते हुए नवाबगंज में सफाई व्यवस्था को लेकर सजगता बरतने वाले अध्यक्ष दिलीप लश्करी नियमित रूप से पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण कर समस्याओं की जानकारी किया करते हैं जिला उपाध्यक्ष जी ने अध्यक्ष जी की सराहना की। जिसमे ईओ उमेश मिश्रा, संजीव मिश्रा, अंकित कराटे, शिक्षक नेता सी पी दीक्षित सद्धल महराज,दीपक विमल, आशीष विमल,रवि विमल,रिशू तिवारी,गुड्डू मौजूद रहे ।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सफाई कर्मचारियों को ड्रेस का किया गया वितरण

नवाबगंज,उन्नाव।। सफाई व्यवस्था को लेकर सजगता बरतने वाले अध्यक्ष दिलीप लश्करी नियमित रूप से पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण कर समस्याओं की जानकारी किया करते हैं लोगो ने ये कहना आरम्भ कर दिया है कि पूर्व से अब सफाई व्यवस्था सही होने से बीमारियों का खतरा भी काफी कम हो गया हैं इसी कड़ी में नगर पंचायत नवाबगंज में सफाई कर्मचारियों को ड्रेस का वितरण किया गया इस दौरान प्रमुख रूप से अध्यक्ष दिलीप लश्करी ,ईयो उमेश मिश्रा ,उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा सभासद शुभांक सिंह, अंकित कराटे, गुड्डू, आशीष कुमार,आदि लोग उपस्थित रहे।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई ,गांव के सभी घरो में जाकर बच्चों के माता पिता को स्कूल भेजने के लिए किया जागरूक

नवाबगंज,उन्नाव।। विकाशखण्ड नवाबगंज में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई साथ ही गांव के सभी घरो में जाकर बच्चों के माता पिता को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया गया। सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया। अंग्रेजी माध्यम सोहरामऊ नवाबगंज प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका स्नेहिल पाण्डेय की अगुवाई में सहायक शिक्षक मयंक बाजपेई और रेनू मेहरा ने सोहरामऊ गांव में जाकर लोगों को नामांकन और प्रवेश हेतु जागरूक किया।। इस पुण्य कार्य में एस एम सी अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी साहू और विद्यालय की भोजन माताओं को भी शामिल किया गया।।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप। डिलीवरी के दौरान महिला की मौत प्राइवेट नर्स करा रही थी डिलीवरी

आगरा।। ब्लॉक खंदौली के अंतर्गत आंवलखेड़ा स्थित सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और नर्सों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है ऑबलखेडा स्वास्थ्य केंद्र पर बॉधनू  निवासी रुपेश चौहान ने अपनी पत्नी प्रगति चौहान की डिलीवरी के लिए बुधवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया था। रात करीबन 10:30 बजे पर डिलीवरी के दौरान बच्ची पैदा हुई लेकिन नर्स की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौके पर ही मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान वहाँ एक प्राइवेट लड़की भी मौजूद थी। जोकि इस हॉस्पिटल में तैनात नहीं है वह किसी गांव की बताई जा रही है। आखिरकार डॉक्टर ने डिलीवरी के दौरान प्राइवेट नर्स को  कैसे हॉस्पिटल में प्रवेश करने  इजाजत देदी? दूसरा आरोप यह भी है कि रात्रि को डॉक्टर हॉस्पिटल में मौजूद नहीं थे मौत की सूचना पर सुबह डॉक्टर आगरा से आए हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उस्मानपुर में एक ट्रक ने वाइक सवार दंपति को रौंदा जिसमें महिला की हुई मौत

आगरा ।। थाना खंदौली के अंतर्गत उस्मानपुर में रात लगभग 12:30 बजे आगरा से आंवलखेड़ा जा रहे बाइक सवार दंपति को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई। ऑबलखेडा थाना बरहन निवासी यतेंद्र वाल्मीक पुत्र महाराज सिंह बाल्मीक कल रात अपने साढू के घर से अपनी पत्नी पूनम देवी के साथ आगरा से दावत खाकर वापस लौट रहा था आगरा जलेसर रोड उस्मानपुर पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक (मोटरसाइकिल) को टक्कर मार दी जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई टक्कर और मौत की सूचना पर कई थाने का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, April 4, 2018

बेबी मर्डर से सम्बंधित अभियुक्त को रिमांड पर लाया गया,आलाकत्ल बेलचा हुआ बरामद

फ़िरोज़ाबाद ।। थानाध्यक्ष नगलाखंगर अमोल शर्मा ने आज मु0अ0सं0 29 /18 धारा 302,404,34 भा0द0वि0 बेबी मर्डर से सम्बंधित अभियुक्त राहुल उर्फ राजकिशोर नि0 ग्राम लाहरऊ थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद को जिला जेल से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लाया गया था जिसकी निशादेही पर थाना अध्यक्ष नगला खंगर अमोल शर्मा व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज की गहन पूछताछ में अभियुक्त राहुल उर्फ राजकिशोर से  आज आलाकत्ल बेलचा ( सब्बल )बरामद किया। जिससे बेबी की हत्या की गई थी ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र