कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।रेलबाजार थाने की पुलिस एवं आईजी की क्राइम ब्रांच टीम को मिली एक और सफलता। आईजी की टीम और रेलबाजार टीम ने पकड़ा हाई लेवल गाजा तस्कर कानपुर के थाना रेलबाजार ने पुलिस महानिरीक्षक महोदय तथा परिक्षेत्र कानपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या के निर्देश वा छावनी की देखरेख मे सर्विलांस सेल स्वाट टीम कानपुर नगर प्रभारी के द्वारा रेल बाजार थाना अंतर्गत सीओडी क्रासिग के निकट मुखबिर की सूचना पर एक 10 टायर ट्रक को सघन चेकिंग की तलाशी ली गई तो उसमे भारी मात्रा मे गाजा भरे बोरे बरामद हुए । पूछ ताछ के दौरान तीन गाजा तस्करो ने बताया की वो उत्तर प्रदेश बिहार दिल्ली तथा अन्य कई बड़े बड़े शहरो मे वो गांजा की तस्करी करते है । जिसमे रेलबाजार पुलिस ने खुलासे के दौरान बताया की मौके पर पकड़े गए ट्रक मे लगभग 90 किलो 100 ग्राम गाजा बरामद हुआ है । पकड़े गये अभियुक्त के नाम प्रेम पाल पुत्र महेश चन्द निवासी कायमगंज जिला फर्रुखाबाद ,
राहुल सिंह चौहान पुत्र रमेश सिंह थाना कायमगंज जनपद कन्नौज ,झान सिंह पुत्र शोभा सिंह उतरीपुरा थाना बिल्हौर कानपुर नगर।
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों मे क्षेत्रा अधिकारी छावनी अजीत सिंह चौहान,
मनोज कुमार सिंह रघुवंशी थाना रेल बाजार कानपुर नगर उत्तर प्रदेश निरीक्षक अब्दुल कलाम थाना रेल बाजार कानपुर नगर
शैलेन्द्र कुमार यादव चौकी प्रभारी थाना रेल बाजारअतुल कुमार सिंह थाना रेल बाजार
कानपुर नगर , धर्मेंद्र सिंह यादव चौकी प्रभारी सुजातगंज , विपिन कुमार थाना रेल बाजार, सुशील कुमार , परवेज खान ,अमरदीप , विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी क्राइम ब्रांच , धीरेंद्र सिंह , ललित कुमार ,जीतू सिंह ,मनोज कुमार क्राइम ब्रांच से रहे।