Translate

Saturday, March 24, 2018

मेला राम नवमी पर नगर में समुचित सफाई कराने की मांग

बिलारी,मुरादाबाद।।हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक में मेला राम नवमी पर नगर में समुचित सफाई की मांग उठाई गई है ।तहसील प्रभारी भीष्म ठाकुर ने कहा कि शोभा यात्रा के मार्ग समेत सभी मन्दिरों के आस-पास सफाई होना जरूरी है ।मेला कमेटी का सहयोग करने का भी निर्णय लिया गया पालिका जाकर सेनेटरी इंस्पेक्टर पवन कुमार को सफाई के विषय में ज्ञापन सौंपा ।अर्पित गुप्ता,श्री कुमार, अवनीश, सचिन,नरेश, विशाल, संजू शर्मा,अनिकेत,राजा ठाकुर आदि ने भाग लिया ।

बिलारी ,मुरादाबाद से राघवेंद्र नाथ वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मातेश्वरी मेले मे निकाली शोभायात्रा

आगरा ।। एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली कस्बे के रामनगर में लगने वाले मातेश्वरी देवी मेले मैं शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई इसमें एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रही शोभायात्रा का शुभारंभ पडाव चौराहा पर ब्लॉक प्रमुख खंदौली जगवीर सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष राम कुमार कुमार शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह  उर्फ राकेश बघेल जी ने शोभायात्रा का फीता काटकर उद्घाटन किया शोभायात्रा एक दर्जन से अधिक झांकियां मै सब से पहले मा काली की झांकियां उनके पीछे  मां दुर्गा, साईं बाबा की ,भोलेनाथ, गणेष ,जी की झाँकी तकरीबन एक दर्जन झांकियां शामिल रही झांकियों के आगे चले रही मां काली की सजीव झाँकी लोगों के आकषर्ण का केन्द्र रही शोभायात्रा का कस्बे मैं जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया यात्रा का समापन लाल मन्दिर पर हुआ वही मेले में बच्चों ने झूलों का आनंद लिया तो मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की रात को नौटंकी का आयोजन किया गया । भीड़ को नियंत्रित करने लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी संचालन हेमेंद्र उपाध्याय ने किया मेला कमेटी के अध्यक्ष विद्या गुरु ने बताया कि शनिवार को रसिया दंगल के साथ मेले का समापन होगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बार काॅउसिल चुनाव के 1213 मतदाताओं में से पहले दिन 669 मतदाताओं ने मतदान किया

फिरोजाबाद।। जनपद न्यायालय भवन में बार काॅउसिल आॅफ उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय होने वाला चुनाव पहले दिन बडे शान्तिपूर्वक तरीके से कडी सुरक्षा के बीच हुआ। जिले के 1213 मतदाताओं में पहले दिन 669 मतदाताओं ने मतदान किया। शनिवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा। बार काॅउसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए प्रदेशभर में कुल 298 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिनमें फिरोजाबाद जिले के दो प्रत्याशी नाहर सिंह यादव एवं महेन्द्र सिंह भी शामिल हैं। प्रदेश भर से 25 सदस्यों को चुना जाना है। मतदान के लिए जनपद न्यायालय में सुबह से अधिवक्ताओं का आना शुरू हो गया और जिले एवं बाहरी जिलों के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए न्यायालय परिसर में जगह-जगह बैनर लगाये गये और प्रचारक मतदान केन्द्र के बाहर अपने-अपने प्रत्याशी को प्रारम्भ के नम्बर पर वरियता दिये जाने की मतदाताओं से पहल कर रहे थे। आपको बता दें कि एक अधिवक्ता 25 प्रत्याशियों तक को क्रमवार वरियता दे सकता है लेकिन पाॅच से कम को वोट नहीं दिये जाते हैं। मतदाता अपने हाथों में परिचयपत्र एवं प्रमाण पत्र लिये हुए कतारबद्व मतदान करते रहे। वही बार काॅउसिल उत्तर प्रदेश चुनाव 2018 के रिर्टनिंग आफीसर एवं न्यायमूर्ति आर0 आर0 यादव द्वारा फिरोजाबाद चुनाव के लिए डीजीसी फौजदारी नीरज यादव को पीठासीन अधिकारी बनाया जिन्होनें बखूबी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया और हर स्थिति पर कडी नजर रखे रहे। उन्होनें शान्तिपूर्ण चुनाव में जिला जज गोविन्द बल्लभ शर्मा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार के सहयोग की सराहना की है। चुनाव कमैटी में बूथ संख्या एक के लिए त्रिभुवननाथ यादव, मकरन्द सिंह यादव, रघुराज सिंह यादव, अजय यादव, नरेन्द्र सोलंकी सभी एडीजीसी एवं रामलखन सिंह को शामिल किया गया है जबकि बूथ संख्या दो के लिए शिवराज सिंह यादव, रामवीर सिंह गुर्जर, श्रीनारायण, नौशाद उददीन, अशोक चंचल सभी एडीजीसी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया जिन्होनें सुबह से शाम तक मतदान कराने में अच्छी भूमिका निभाई। पीठासीन अधिकारी नीरज यादव ने कहा कि शनिवार को भी शेष अधिवक्ता मतदाता प्रातः दस बजे से सांय पाॅच बजे तक मतदान कर सकेगें। स्थानीय प्रत्याशी नाहर सिंह यादव एवं महेन्द्र सिंह ने अपनी जीत का विश्वास का कारण अधिवक्ताओं के हित में कार्य करना बताया।  

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश किसी भी कर्मचारी के बीट क्षेत्र में कोई भी जुआ ,सट्टा अथवा गांजा ,शराब नहीं बिकेगी अगर किसी के भी क्षेत्र में बिकी हुई पाई गई उसके खिलाफ भी दंडात्मक कार्यवाही होगी

मथुरा।। नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ली गई मीटिंग में दिए गए दिशा निर्देश व प्राथमिकताएं कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी किसी भी दबाव में काम नहीं करेंगे अपने अधिकारियों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी मैं तो किसी से रिश्वत लेगा ना रिश्वत देगा। कोई भी कर्मचारी किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं करेगा अगर भ्रष्टाचार करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ FIR पंजीकृत होगी वह कार्रवाई होगी प्रातः 9:00 बजे प्रत्येक दिन थाने पर सभी कर्मचारी गणना में उपस्थित होंगे। थाना की गाड़ी को कितना डीजल चाहिए वह पुलिस लाइन से मिलेगा थाने का जो भी खर्चा होगा वह सरकारी मद से से होगा। कोई भी उप निरीक्षक शपथ पत्र दाखिल करता है तो उसमें जो खर्चा होगा उसको लिख कर भेजेगा वह सरकारी खाते से विड्रॉल होगा। कोई भी उप-निरीक्षक किसी भी पेशी में कोई भी पैसा नहीं देगा ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक फिसलने से बाइक सवार घायल

फ़िरोज़ाबाद जनपद के थाना जसराना क्षेत्र में बाइक सवार रिंकू पुत्र भारत सिंह निवासी नगला मुरली शराब के नशे में सेवापुर से नेजा चढ़ाकर अपने गांव वापिस लौट रहा था कि नशे मैं ज्यादा होने के कारण जसराना के घिरोर रोड चौपला पर बाइक फिसल गई बाइक फिसलने से बाइक सवार घायल हो गया सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसीलदार सदर के विचारों से सभी मदमुग्ध हो गए

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के दाऊ दयाल पीजी कॉलेज में आयोजित  संगोष्ठी में छात्राओं ने बताया कि शराब पीकर लोग करते हैं परेशान लगता है डर । उत्तर प्रदेश से शराब उन्मूलन हेतु लोक नागरिक कल्याण समिति द्वारा दाऊदयाल पी जी कॉलेज में  एक संगोष्ठी का आयोजन  किया गया डॉ रितु नारंग के संयोजन में आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन  तहसीलदार सदर प्रसून कश्यप ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया दाऊ दयाल पीजी कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में मदिरा मुक्ति अभियान के  के तहत 344 लोगों ने कभी भी शराब का सेवन ना करने अभियान में सहयोग करने और उत्तर प्रदेश सरकार से प्रदेश में शराबबंदी की मांग की इस मौके पर प्रसून कश्यप ने शराब से होने वाले नुकसान के विषय में बताया डॉ रितु नारंग ने कहा कि  शराब के सेवन से होने वाले पुरुष के नुकसान को मां बहन पत्नी के रूप में महिलाओं को ही सहना पड़ता है इस अभियान के संयोजक सत्येंद्र जैन सोली ने कहा कि उत्तर प्रदेश से शराब उन्मूलन के लिए महिलाओं का आगे आना बहुत जरूरी है डॉ DPS राठौर  डॉ यूएस पांडे ने  शराब के सेवन से  व्यक्ति के शरीर और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विषय में बताया इस अवसर पर रामदास कुशवाहा नीरज जैन नितुल शर्मा विवेक जैन बी एस भदौरिया ने अपने विचार व्यक्त किए इस मौके पर कई छात्राओं ने बताया कि उनके मौहल्ले में कई लोग शराब पीते है और अक्सर पंक्तियां कसते हैं और छेड़छाड़ करते हैं कोई विरोध करे तो लड़ने को तैयार रहते हैं इस अवसर पर छात्राओं ने एक मदिरा मुक्ति पर नाटिका का मंचन किया कार्यक्रम का संचालन नितुल शर्मा ने किया इस मौके पर आदि व्यक्ति मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टेम्पो पलटने से दो व्यतक्ति हुए घायल घायलो को थाना पुलिस से पहुचाया जिला अस्पताल

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के पायनियर  चैराहे पर टैम्पू पलटने से 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जो 1,पप्पू  उम्र क़रीब 25 थाना रसूलपुर क्षेत्र का रहने बाला है 2,जिसमे से एक आई बे इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका शशी शर्मा उम्र करीब 45 है जो स्कूल से घर वापिस जा रही थी तभी यह हादसा हो गया जिससे वह भी घायल हो गई।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राज्यसभा के लिए वोट डाल सकेंगे जेल में बंद सपा विधायक हरिओम यादव,चुनाव आयोग ने दी इजाज़त

फ़िरोज़ाबद।। सपा विधायक हरिओम यादव को बड़ी राहत,जेल में बंद हरिओम यादव राज्यसभा वोटिंग में ले सकेंगे हिस्सा,चुनाव आयोग ने हरिओम यादव को जेल से विधानसभा आकर वोट डालने की दी इजाजत।जेल से विधानसभा आकर मताधिकार का प्रयोग करने की इजाज़त,चुनाव आयोग की तरफ से आदेश जारी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राममनोहर लोहिया की 108वी जयंती समाजवादी पार्टी के कार्यालय में मनाई गई

आगरा।। भारत के स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर चिंतक और समाजवादी राजनेता राममनोहर लोहिया की 108वी जयंती समाजवादी पार्टी के कार्यालय फ़तेहाबाद रोड पर उन्हें याद कर मनाई गई। इस मौके पर सपाइयों ने लोहिया जी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्याणपर्ण कर विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी वरिष्ठ वक्ताओं ने लोहिया जी के जीवन पर प्रकाश डाल कर उनके विचारों को सांझा किया। जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव ने इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राम मनोहर लोहिया एक स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी और सम्मानित राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने हमेशा सत्य का अनुकरण किया और आजादी की लड़ाई में अद्भुत काम किया। भारत की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और उसके बाद ऐसे कई नेता आये जिन्होंने अपने दम पर राजनीति का रुख़ बदल दिया उन्ही नेताओं में एक थे राममनोहर लोहिया। वे अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्‍वी समाजवादी विचारों के लिए जाने गए।छावनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी ममता टपलू ने कहा कि लोहिया जी ने हमेशा भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अंग्रेजी से अधिक हिंदी को प्राथमिकता दी। उनका विश्वास था कि अंग्रेजी शिक्षित और अशिक्षित जनता के बीच दूरी पैदा करती है। वे कहते थे कि हिन्दी के उपयोग से एकता की भावना और नए राष्ट्र के निर्माण से सम्बन्धित विचारों को बढ़ावा मिलेगा।वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं शहर महासचिव श्याम भोजवानी ने कहा कि लोहिया जी जात-पात के घोर विरोधी थे। उन्होंने जाति व्यवस्था के विरोध में सुझाव दिया कि “रोटी और बेटी” के माध्यम से इसे समाप्त किया जा सकता है। वे कहते थे कि सभी जाति के लोग एक साथ मिल-जुलकर खाना खाएं और उच्च वर्ग के लोग निम्न जाति की लड़कियों से अपने बच्चों की शादी करें। भोजवानी ने सभी समाजवादी कार्यकर्ताओ से विनती करते हुए कहा कि वह लोहिया जी के विचारों को साझा कर उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ले जिससे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती मिले।समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता अनिल रावत ने भी विचार व्यक्त किये ।इस मौके पर अनिल रावत, वीनू महाजन, अमीर सिंह फौजदार, शिवराम यादव, लक्ष्मीनारायण वर्मा, पप्पू यादव, शाहिद खान, राकेश बघेल, दयाशंकर जसावत, सत्यभान यादव, नीता सिंह, मीना चाहर, ज्योति सूरी, लक्ष्मी, रशिम विशाल, राजेश सविता, राजा, मोनू खान, मुन्ना, राजीव, अनिल चौहान, सुभाष कुशवाह, जीशान अहमद, शाहनवाज, साहिल, आसिफ सहित कई मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कॉस्मेटिक कारोबारी का बेटा लापता, अनहोनी की आशंका जताई

आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर बल्केश्वर में रहने वाला कॉस्मेटिक कारोबारी का बेटा अचानक लापता हो गया है। कॉस्मेटिक कारोबारी के बेटे लापता होने के बाद परिवार में कोहराम का माहौल है तो वहीं परिवार के लोगों ने अनहोनी की आशंका जताई है। बताते चलें कि न्यू आगरा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर बल्केश्वर में महेश सिंगल निवास करते हैं। महेश सिंगल की सिंगल कॉस्मेटिक के नाम से दुकान है। कॉस्मेटिक कारोबारी महेश सिंगल का 18 वर्षीय बेटा अंकित सिंघल दुकान पर ही बैठता है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे का मामला होगा। परिवार के लोग बताते हैं कि 18 वर्षीय बेटा अंकित सिंघल दुकान पर जाने की कह कर घर से निकला था। जो ना तो दुकान पर पहुंचा और ना ही घर वापस लौटा।अंकित सिंघल के संदिग्ध अवस्था में लापता हो जाने से कॉस्मेटिक कारोबारी के परिवार में कोहराम का माहौल है। लापता अंकित सिंघल के पिता महेश सिंघल ने इस मामले की लिखित शिकायत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बल्केश्वर से की है। आपको बताते चलें कि आज से 2 साल पहले अंकित के ताऊ का लड़का भी इसी तरह से गायब हुआ था जो आज तक अपने परिवार में नहीं लौटा है। जिसको लेकर अब परिवार को चिंता सता रही है। अंकित आखिरकार घर से कहां चला गया। इसको लेकर परिवारीजन परेशान और हैरान हैं। 18 वर्षीय लापता अंकित के परिजन बताते हैं कि परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक था। ना कोई लड़ाई ना कोई झगड़ा और ना ही अंकित से कुछ कहा गया था। फिर अंकित दुकान क्यों नहीं पहुंचा। यह बात समझ में नहीं आती है। अंकित की मां उस वक्त मंदिर गई हुई थी। जब अंकित लापता हुआ।कास्मेटिक कारोबारी महेश की तहरीर पर बल्केश्वर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी ने गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कर ली है और अंकित को ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र