आगरा।। भारत के स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर चिंतक और समाजवादी राजनेता राममनोहर लोहिया की 108वी जयंती समाजवादी पार्टी के कार्यालय फ़तेहाबाद रोड पर उन्हें याद कर मनाई गई। इस मौके पर सपाइयों ने लोहिया जी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्याणपर्ण कर विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी वरिष्ठ वक्ताओं ने लोहिया जी के जीवन पर प्रकाश डाल कर उनके विचारों को सांझा किया। जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव ने इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राम मनोहर लोहिया एक स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी और सम्मानित राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने हमेशा सत्य का अनुकरण किया और आजादी की लड़ाई में अद्भुत काम किया। भारत की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और उसके बाद ऐसे कई नेता आये जिन्होंने अपने दम पर राजनीति का रुख़ बदल दिया उन्ही नेताओं में एक थे राममनोहर लोहिया। वे अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के लिए जाने गए।छावनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी ममता टपलू ने कहा कि लोहिया जी ने हमेशा भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अंग्रेजी से अधिक हिंदी को प्राथमिकता दी। उनका विश्वास था कि अंग्रेजी शिक्षित और अशिक्षित जनता के बीच दूरी पैदा करती है। वे कहते थे कि हिन्दी के उपयोग से एकता की भावना और नए राष्ट्र के निर्माण से सम्बन्धित विचारों को बढ़ावा मिलेगा।वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं शहर महासचिव श्याम भोजवानी ने कहा कि लोहिया जी जात-पात के घोर विरोधी थे। उन्होंने जाति व्यवस्था के विरोध में सुझाव दिया कि “रोटी और बेटी” के माध्यम से इसे समाप्त किया जा सकता है। वे कहते थे कि सभी जाति के लोग एक साथ मिल-जुलकर खाना खाएं और उच्च वर्ग के लोग निम्न जाति की लड़कियों से अपने बच्चों की शादी करें। भोजवानी ने सभी समाजवादी कार्यकर्ताओ से विनती करते हुए कहा कि वह लोहिया जी के विचारों को साझा कर उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ले जिससे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती मिले।समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता अनिल रावत ने भी विचार व्यक्त किये ।इस मौके पर अनिल रावत, वीनू महाजन, अमीर सिंह फौजदार, शिवराम यादव, लक्ष्मीनारायण वर्मा, पप्पू यादव, शाहिद खान, राकेश बघेल, दयाशंकर जसावत, सत्यभान यादव, नीता सिंह, मीना चाहर, ज्योति सूरी, लक्ष्मी, रशिम विशाल, राजेश सविता, राजा, मोनू खान, मुन्ना, राजीव, अनिल चौहान, सुभाष कुशवाह, जीशान अहमद, शाहनवाज, साहिल, आसिफ सहित कई मौजूद रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र