Translate

Tuesday, March 20, 2018

विद्यार्थी जी के नाम को लगा रहा बट्टा ,एक घूसखोर बाबू

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर। गणेश शंकर विद्यार्थी जी के बारे मे कौन नही जानता कि देश की आजादी को लेकर उन्होने अग्रेंजो के खिलाफ  तलवार से भी ज्यादा अपनी कलम की पैनी धार से छक्के छुड़ा दिए थे। बीते काफी वर्षो से शहर कानपुर के पांडेय नगर मे उन्ही के नाम से चल रहे गणेश शंकर विद्यार्थी  इन्टर कालेज है।जिसमे कार्यरत बाबू प्रभात कुमार मिश्रा को अभिभावकों की पाकेट से रूपए कैसे निकालने है वे बखूबी जानते है। बहाना बनाने की गुर भी वे अच्छी तरह से जानते है। अधिकारी के काउन्टर साइन वह चाहे बच्चे का ट्रांसफर प्रमाण पत्र ही क्यों न हो मिश्रा जी को तो बस रूपयो से होता है मतलब । शायद उसे यह नही मालूम था कि समाज सेवी पेशे से एडवोकेट कमलेश फाइटर की नजर मे आ चुका है जिनका भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सूत्री कार्यक्रम। फिलहाल उन्होने उक्त बाबू के खिला ठोस सबूत के साथ जहाँ  जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र सौपा है। वहीं एक वीडिओ उसके द्वारा एक सख्श से रूपए लेते साफ तौर पर दिखाया गया है। इतना ही नही सम्बन्धित वीडिओ एवं एक पत्र यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजी है। अब सोचिए जिस सरकार के कार्यकाल काल जिसमे खास तौर पर भ्रष्टाचार  को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया हो बाबू बर्खास्त कर दिया जाए तो को बडी बात नही । हालाकि एडवोकेट श्री फाइटर ने पत्र के माध्यम से उसको बर्खास्त किए जाने की माँग  भी की है इतना ही नही एडी एम नगर शतीश पाल ने आश्वासन भी दिया है कि ऐसे भ्रष्ट बाबू के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जलपूर्ति किल्लत को लेकर अमिताभ ने दिया धरना

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुरजनपद के कैनाल रोड पम्पिंग स्टेशन पर धरने पर बैठे सपा से विधायक अमिताभ बाजपेयी ने क्षेत्र में विकट जल आपूर्ति की समस्या को लेकर लगातार क्षेत्रीय लोगो की माँग  पर अधिकारियों से वार्ता करने पर भी समाधान न निकलने पर आज कैनाल रोड पम्पिंग स्टेशन पर पहुंचे वहां सभी मोटरे खराब थी ।यह देख धरने पर बैठकर प्रशासन एवं जल संस्थान के अधिकारियों को मौके पर बुलाया । साथ ही समस्या का तत्काल निराकरण करने को कहा । जी.एम. जल संस्थान आर.पी. सलूजा, अधि. अभियंता, ए.सी.एम.-2 ने मिल कर शाम 5 बजे तक जल आपूर्ति सुचारू करने का एवं शासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया।साथ में  पार्षद अमित मेहरोत्रा (बबलू), अभिषेक गुप्ता (मोनू), उमर शरीफ, पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, अशोक केसरवानी जी एवं सपा नेता नीरज सिंह, प्यारेलाल गुप्ता, पप्पन शर्मा, निशांत गुप्ता, बिल्लू बाल्मिकी, अन्नू वर्मा, हरी ओम पांडे, श्रेष्ठ, समीर खान,अनुज निगम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

"जब दिल की कुठरिया साफ नही "से पखवारा का किया आगाज

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर विश्लेषणात्मक आर के मीडिया के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ सचिन द्वारा नाटक मे गाया गया गीत " जब दिल की कुठरिया साफ नही तो उपर ते नहाए का होई" के माध्यम से आजकी स्थिती का खुलासा करते हुए राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन कार्यक्रम का बिठूर के बारहदरी घाट पर शुभारम्भ किया गया। मिशन प्रमुख दानिश ने मंच के माध्यम से आगामी चौविस मार्च को स्थानीय शहीद भगत सिंह इंटर कालेज एवं रामजानकी इन्टर कालेज मे स्वच्छता विषय पर प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी विजयी बच्चो को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होने सफाई को लेकर किस प्रकार की दिक्कतें आ रही है की जानकारी गंगा जल जीव सुरक्छा समिति के अध्यक्ष  उदय तिवारी उर्फ बच्चा से ली। तिवारी ने शिकारियों द्वारा जल जीवो का दबंगई के शिकार किए जाने मुख्य घाट के बगल से गंगा की धारा मे गिरने वाले नाले का शासन द्वारा हल न निकाला जाना नि:स्वार्थ समिति के सदस्यो को आए दिन धमकाया जाना के अलावा स्वच्छता प्रोत्साहन समिती के सदस्यों द्वारा हर सप्ताह गंगा का एवं घाटों को साफ रखने मे धन मन और तन से योगदान किए जाने का खुलासा किया।इस मौके पर  बिठूर नगर पंचायत की कर्मठ  अधिशाषी अधिकारी श्रीमती गार्गी त्यागी ,मारुत मिश्रा सीके के अलावा समिती के राजू दीक्षित,आचार्य हरि शरण मिश्रा चीनू तिवारी ,कल्लू मिश्रा, शैलेश शुक्ला ,पवन चौहान ,हरिप्रसाद ,गौरव द्विवेदी ,अनिल निशाद आदि मौजूद थे।

आईरा के आशीष बने जिलाध्यक्ष

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुरगीता नगर स्थित आल इण्डिया रिपोर्ट्स पत्रकार संगठन का काफी धमाकेदार तरीके चुनाव सम्पन्न हो गया। इस बार आशीष त्रिपाठी बनाए गए  जिलाध्यक्ष शिव मंगल शुक्ला बने उपाध्यक्ष ,मयंक सैनी वरिष्ठमंत्री,कोषाध्यक्ष बने अंकित तो कार्यकारिणी सदस्य शावेज आलम बने पूरे चुनाव को सम्पन्न कराया संगठन के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ पत्रकार लायर्स पुनीत निगम ने बीते एक सप्ताह से चुनाव को लेकर चल रही गहमा गहमी का समापन हो गया त्रिपाठी जी के अध्यक्ष बनते ही बाद खुशी मे एक दूजे का मुंह मीठा किया गया समझा जाता है कि त्रिपाठी के नेत्रित्व मे संगठन के परचम तले इमानदार और कर्मठ पत्रकारो के काम सहजता से सम्भव हो पाएगे।

स्पर्श गंगा टीम ने चलाया घाटों पर स्वच्छता अभियान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर । इसे कहते है सच्ची श्रद्धा वरना स्पर्ष गंगा की टीम अपने अपने घर पर आराम कर रही होती। सूत्रो के मुताबिक हाल ही मे कुछ शिकारियों द्वारा टीम के एक सदस्य के साथ मारपीट की थी।यह कहना गलत न होगा सगंटीही गंज जी बिठूर है जो रात को गंगा की धारा मे पल रहे जल जीवों की निस्वार्थ भाव से सुरक्षा मे तत्पर रहते है।वे ही  प्रधान मंत्री मोदी जी के देश भर मे चलाए गए स्वच्छता अभियान की अलख जगाए हुए है । गंगा घाटों पर प्रत्येक रविवार की तरह चलाया गया स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाभियान में भैरव घाट श्रवण घाट कौरव पांडव घाट भारत घाट सहित अन्य घाटों पर की साफ-सफाई इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा ,रजनीश द्विवेदी ,मोहित द्विवेदी, गौरव , पवन चौहान, आदित्य दिक्षित ,कल्लू मिश्रा , हरिप्रसाद ,साहिल खान आदि मौजूद रहे।इन्होने गंगा को स्वच्छ रखने के लिए यात्रियों प्रेरित भी किया। मजे की बात यह है इस टीम को किसी भी प्रकार की प्रशासनिक सुविधा उपब्ध नही हो सकी हालाकि टीम अक्सर मांग करती रहती है।

Sunday, March 18, 2018

खूद की खामियों का गुस्सा प्रशासनिक फेर बदल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर । बड़े बड़े वायदे करना एक बात उस पर खरा उतरना दूसरी बात राजनीति मे अक्सर होता है अरे भाई वो कहावत है न नाम बड़े और दर्शन थोड़े अब जनता को तो चुनाव मे नेताओ द्वारा किए गए वादो को अमलीजामा न पूरा होना किसी भी पार्टी या दल की हार और जीत का मुख्य कारण बन जाता है। राजनैतिक पण्डितो का मानना है इस बार सम्पन्न हुए चुनाव का भी मुख्य कारण यही रहा है। इस हार का परिणाम 2019चुनाव मे भी देखने को मिल सकता है।

जमाना गया जब हजूर के बेटे हजूर होते थे, अब मजदूर के बेटे हजूर होंगे - धर्मपाल

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के शिकोहाबाद में रविवार को विद्यालय के उदघाटन के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिंचाई (यांत्रिक) धर्मपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा विकास की धुरी है। शिक्षित लोग ही विकास करते हैं। वो जमाना गया, जब हुजूर के बेटे हुजूर हुआ करते थे, अब मजदूर के बेटे हुजूर होंगे। पिछले आठ सौ वर्षों में देश की दिशा और दिसा दोनों बदल गई थीं। प्राइवेट विद्यालयों में दस प्रतिशत बच्चों का निशुल्क प्रवेश अनिवार्य होगा। ऐसा न करने वाले विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। केंद्र और प्रदेश की सरकारें सुरक्षा के मामले में बेहतर काम कर रही हैं। वह दिन दूर नहीं जब घर बैठे गरीबों को न्याय मिलेगा। उन्होंने लोगों से पेयजल संकट को देखते हुए पानी की बर्बादी को रोकने की अपील की है।उक्त विचार रविवार को आवास विकास कॉलोनी स्थिति विस्वा भारती स्कूल के उदघाटन समारोह में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने व्यक्त किये।  किसान को खुशहाल बनाने के लिए छह नदियों के पुर्नजीवित करने का संकल्प लिया है। जिसके बाद किसी क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं रहेगी। मंत्री ने लोगों से व्यर्थ पानी न बहाने की मंच से अपील की। केंद्र सरकार ने केन -वेतवा नदी जोड़ो परियोजना को मंजूरी देदी है। उन्होंने कहा कि देश की संपदा सोना, चांदी, रुपया नहीं बल्कि जमीन और नदियां हैं। पानी के बिना जीवन सुरक्षित नहीं है। कैबिनेट मंत्री ने शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने प्राइवेट विद्यालय संचालकों से कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में दस प्रतिशत गरीब बच्चों को निशुल्क प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं। जिस संचालकों ने दस प्रतिशत बच्चे गरीब निशुल्क नहीं पढ़ाए, तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जायेगी। कैबिनेट मंत्री पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग प्रो. एसपी सिंह बघेल ने भी शिक्षा पर जोर दिया। पूर्व मंत्री जयवीर सिंह, विधायक मनीष असीजा, विधायक डॉ. मुकेश वर्मा, मेयर नूतन राठौर और श्रीमती सुमन चतुर्वेदी ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, और संचालन अशोक अनुरागी ने किया। कार्यक्रम में महेंद्र सिंह राणा, साहब सिंह, मिश्रीलाल, मंगल सिंह राठौर एडवोकेट, नंदलाल वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश राजपूत, रवेंद्र सिंह, मानवेंद्र सिंह, कप्तान सिंह, पृथ्वी राज, शंकर लाल एडवोकेट के अलावा एडीएम उदय सिंह, एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक विकास राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक के आगे अचानक एक युवक कूद पड़ा, राहगीरों ने बचाया ,मौके पर पहुंची पुलिस

आगरा। सदर थाना क्षेत्र के माल रोड पर उस समय राहगीरों में हड़कंप मच गया जब दूसरी ओर से आ रहे ट्रक के आगे अचानक एक युवक कूद पड़ा और लेट गया। अचानक ट्रक के आगे आ जाने और लेट जाने पर ट्रक ड्राइवर के हाथ पांव फूल गए। काफी ब्रेक लगाने के बावजूद भी ट्रक का आगे वाला हिस्सा युवक के पैरों पर चढ़ गया जिससे युवक के पैर पूरी तरह से कुचल गए।युवक को बचाने के लिए राहगीर भी दौड़े लेकिन वह अपने इस प्रयास में सफल नहीं हो पाए। ट्रक का पहिया चढ़ने के बाद राहगीरों ने युवक को ट्रक के नीचे से निकाला और आनन-फानन में पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।ट्रक के आगे अचानक कूदने या लेटने के पीछे युवक की क्या मंशा थी और युवक कहां का रहने वाला था यह अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन जिस तरह से इस युवक ने अपनी जान देने की कोशिश की है वह राहगीरों के लिए चर्चा का विषय जरूर बन गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने साफ कहा कि इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की गलती नहीं है। युवक अचानक से ही ट्रक के आगे कूदा और लेट गया। ट्रक ड्राइवर ने काफी प्रयास किए लेकिन ब्रेक लगाने की भरकश कोशिश के बाद भी उसके ऊपर चढ़ गया।लोगों के मुख से यह बोल सुनकर मौके पर मौजूद ट्रक ड्राइवर ने भी राहत की सांस ली कि इस दुर्घटना में उसकी कोई गलती नहीं थी। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन इस हादसे ने लोगों के रोंगटे जरूर खड़े कर दिए।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिवसैनिकों ने नववर्ष के पहले दिन देश व विश्व शांति के लिये किया यज्ञ व हवन

आगरा। हिंदू सभ्यता से शुरू होने वाले नव वर्ष को मनाने के लिए शिवसैनिक लाल किला स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पर शिवसैनिकों ने नववर्ष के पहले दिन यज्ञ व हवन किया और देश व विश्व शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना भी की। इसके बाद भारतीय संस्कृति से शुरू होने वाले नववर्ष जिसे नव संवत्सर भी कहते हैं, इसे मनाने के लिए सभी शिवसैनिक लाल किले के गेट पर पहुंचे जहां पर शिवसैनिकों ने अतिथि देवो भव के तहत विदेशी पर्यटकों का नववर्ष के अवसर पर रोली का तिलक लगाकर स्वागत किया। शिवसैनिकों ने उन्हें नव संवत्सर की बधाई देते हुए हिन्दू सभ्यता से शुरू होने वाले नव वर्ष की जानकारी भी दी। इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने भी शिव सैनिकों को गले लगा कर भाईचारे का संदेश देते हुए नव वर्ष की बधाइयां दी। इस दौरान शिव सैनिकों ने भारतीय युवा पीढ़ी को भी नव संवत्सर यानी हिंदू सभ्यता से शुरू होने वाला नए वर्ष के इतिहास से रूबरू कराया। शिवसेना प्रमुख वीनू लवानिया का कहना था कि आज भारत में पाश्चात्य संस्कृति पूरी तरह से हावी हो गई है। आज की युवा पीढ़ी नव संवत्सर के बारे में बिल्कुल नहीं जानती इसीलिए उसे भारतीय संस्कृति से  रूबरू कराने और इससे जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए नए वर्ष पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिससे लोग पाश्चात्य संस्कृति से मनाए जाने वाले नववर्ष के साथ-साथ हिंदू सभ्यता के नववर्ष को भी मनाएं।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवनिर्मित महापौर कार्यालय में हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आगरा। देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। बात खुलकर नहीं हो रही है मगर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ हिंदूवादी संगठन चाहते हैं कि जब देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार हो तो अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का भव्य निर्माण भी हो।मौका था नवनिर्मित महापौर कार्यालय के उद्धघाटन का। नव संवत्सर के अवसर पर नगर निगम आगरा में नवनिर्मित महापौर कार्यालय में हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम में प्रवेश करने वाले सभी का चन्दन लगाकर और कलावा पहनाकर स्वागत किया गया। महापौर नवीन जैन, सांसद व एससी आयोग के चेयरमैन डॉ. रामशंकर कठेरिया, जिलाधिकारी गौरव दयाल, अपर नगर आयुक्त विजय कुमार के साथ तमाम पार्षद और भाजपाइयों ने हवन पूजन में भाग ले आहुतियां डाली और नगर निगम परिसर का शुद्धिकरण किया।भाजपा पार्टी जिस हिंदुत्व के लिए जानी जाती है उसका पूरा रूप नव संवत्सर के अवसर पर नगर निगम में हुए आयोजन में  दिखायी दिया। उसी हिंदुत्व की राह पर चलते हुए नगर निगम में अयोध्या मंदिर का भी पोस्टर लगाया गया। इस बाबत जब आगरा महापौर नवीन जैन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आज हिंदी नव वर्ष के शुभ अवसर पर नवनिर्मित महापौर कार्यालय का उद्घाटन रखा गया है इस खुशी के मौके पर भगवा रंग नहीं दिखाई देगा तो क्या हरा रंग दिखाई देगा। वहीं निगम में लगे अयोध्या मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्यालय में हुए हवन पूजन में अयोध्या मंदिर के निर्माण के लिए भी आहुति डाली गई है।कार्यक्रम में मौजूद सांसद व एससी आयोग के चेयरमैन डॉ रामशंकर कठेरिया ने भी अयोध्या मंदिर के मसले पर महापौर के बात का समर्थन करते हुए कहा कि जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और तेजी से इसका निर्माण कराया जाएगा।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र