Translate

Wednesday, March 14, 2018

पल्स पोलियो रैली को सदर विधायक मनीष असीजा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फ़िरोज़ाबाद।।पोलियो रैली को विधायक सदर मनीष असीजा ने गांधी पार्क से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान जनपद में 11 मार्च से शुरू होगा। जिसके प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये रैली आयोजित कि गयी इसमें मुख्यतः किडस कार्नर हैप्पी जू0हा0 स्कूल, सेंट पीटर्स गल्र्स स्कूल, विधा विकास प्रा0 विद्यालय, श्री अहिल्याबाई जू0हा0 स्कूल, स्वामी महेशानन्द विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली गांधी पार्क फिरोजाबाद से प्रारम्भ होकर सेन्टर चैराहा होती हुई, जलेसर रोड से बर्फखाना चैराहा से होते हुई डाकखाना चैराहा से गांधी पार्क में समाप्त हुयी। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने पल्स पोलियो अभियान के लिये शुभकामनायें देते बताया कि यह सवा सौ करोड़ देशवासियों को पोलियो जैसी भयानक बीमारी से बचाने के लिए भारत सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। पोलियो जैसी भयानक बीमारी पर इस अभियान द्वारा पूरी तरह से विजय प्राप्त की जा चुकी है परन्तु यह फिर से लोगों को अपना शिकार न बना पाए इस निमित्त अभियान चलाकर बच्चों को दवा पिलाई जा रही है। उन्होंने सभी से अपील की कि अपने बच्चों को बूथ डे पर पोलियो के बूथ पर लाकर दवा अवश्य पिलायें और कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि रैली में सम्मिलित हुए बच्चों ने भी अपना अमूल्य योगदान जागरूकता फैलाने के लिए दिया है। उन्होंने छात्र छात्राओं का हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन भी किया।इस अवसर पर मुख्यचिकित्साधिकारी डा एस के दीक्षित ने बताया कि पूरे जनपद में 1170 टीम गठित की गयी हैं जिनके माध्यम से बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इने टीमों के साथ साथ 30 मोबाईल टीमें भी क्षेत्र में रहेगी। इस बार हमारा उद्देश्य रहेगा कि कोई भी बच्चा इस अभियान के उपरांत दवा पीने से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि मलिन बस्तियों एवं ऐसे क्षेत्रों में विशेष निगरानी रहेगी जहाँ पर बच्चों की पोलियो की दवा पिने से छूटने की सम्भावना अधिक रहती है। उन्होंने बताया कि अपने नजदीकी जनपद आगरा में पोलियो का विषाणु मिलने के कारण जनपद फिरोजाबाद को सर्विलांस पर रखा गया हैं। इस निमित्त अभियान का महत्व और भी बढ़ जाता है। कार्यक्रम के दौरान रैली में भाग लेने वाले स्कूलों के बच्चों ने जनजागरूकता फैलाने वाले नारे लगाकर लोगों को बूथ तक जाने और अपने 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को दवा पिलाने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से सर्विलासं मेडिकल अफसर, सभी एसीएमओ, यूनिसेफ के प्रतिनिधि सहित सभी सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना नारखी क्षेत्र के गांव खेरा लंगर निवासी डब्लू पुत्र लाल सिंह उम्र करीब 30 वर्ष अपने साथी मनोज कुमार पुत्र रत्न सिंह उम्र करीब 18 वर्ष के साथ किसी काम के लिए नगला बीच आ रहा था तभी एटा की तरफ से काफी तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिसमें डब्लू की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि साथी घायल हो गया। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस वहाँ पहुँच गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह को किया निलम्बित

फ़िरोज़ाबाद ।।टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी के ऑफिस में पुलिस कर्मी बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे जिसकी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रहे थे। वरिष्ठ आलाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुये क्षेत्राधिकारी टूण्डला की पेशी में तैनात हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह को निलम्बित एवं शेष कर्मचारीगण को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर करने तथा प्रकरण की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा कराये जाने का आदेश पारित किये है।।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधुत विभाग की मनमानी ,शमशान के आगे चार पोल लगा दिए,लोगों में आक्रोश

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में विधुत विभाग की मनमानी एक बार फिर सामने देखने को आई जो शमशान के आगे चार पोल लगा दिए हैं जिससे क्षेत्रीय समाज के लोगों में आक्रोश है ,इसे हटाये जाने की माग की गयी है लेकिन इस ओर किसी भी विधुत विभाग के आधिकारियो का कोई ध्यान नही । मौजूद व्यक्तियों में सत्यवीर सिंह ,दीपक कुमार ,हरनाम सिंह ,अवनीश कुमार ,अतुल कुमार, सजीव कुमार ,बाबा योगी अमरनाथ के मना करने पर गाली गलोज, संरक्षक के साथ बदतमीजी, मु.खेड़ा फिरोजाबाद आदि साथ में ब.स.पा के नेता भी पहुँचे ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, March 13, 2018

50 परिवारों को उप जिलाधिकारी ने किये आवासीय पट्टा आवंटन

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। बरवर खीरी क्षेत्र के दिलावर नगर में रहने वाले 50 परिवारों को उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने आवासीय पट्टा आवंटन किए। जिससे वन विभाग की चिंताए बढ़ी।और गरीबो के खिले चहरे  इस मौके पर नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक लेखपाल चौकी इंचार्ज अतुल कुमार सिंह एवं गणमान्य लोग आदि मौजूद रहे।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

30 वर्षीय बाइक सवार युवक को तेज गति से आते हुए ट्रक ने टक्कर मारी,इलाज के दौरान मौत

फिरोज़ाबाद जनपद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के सुजातगढ़ निवासी 30 वर्षीय संजीव पुत्र रामनरायन बाइक द्वारा किसी की शादी में गया था। वह देर रात दो बजे करीब जब लौट रहा था, तभी थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी बाईपास रोड पर तेज गति से निकलते ट्रक ने टक्कर मार दी।आनन फानन में उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहाँ से परिजन आगरा ले गए। जहाँ आज सुबह उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए आज सुबह ही जिला अस्पताल लेकर आये, जहाँ ये जानकारी परिजनों ने दी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वार्ड नम्बर 10 के पार्षद सोबरन सिंग द्वारा गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण किये गए

फ़िरोज़ाबाद ।। सत्य नगर टापा बगीची पर वार्ड नम्बर 17 से पार्षद प्रत्यासी रहे डॉक्टर श्यामवीर सिंह व समाज सेविका उनकी पत्नी व समाज सेवक रौशन गौतम साथ ही वार्ड नम्बर 10 के पार्षद सोबरन सिंग द्वारा गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण किये गए जबकि इसी वार्ड से पार्षदी में हर का सामना करने के बाद भी डॉक्टर श्यामवीर सिंह ने अपनी सेवा देने विना स्वार्थ के बंद नही की है जोकि वह और उनकी पत्नी गरीवों की हर समय मदद को तैयार रहते है फिर भी ऐसे पार्षद प्रतियासी को भी हार का सामना करना पड़ा। अब देखना यह है कि इनकी सेवा कब काम आएगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र

IPS रवीना त्यागी जी ने महिलाओं को हेलमेट पहनाया

आगरा।। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत जो बहनें हमारी हेलमेट पहनकर नहीं आई उन सभी को हेलमेट दिया गया और भविष्य में भी घर से बाहर निकलें तो हेलमेट पहन के निकले जिसमें हमारे पुलिस प्रशासन भी साथ में था और हमारे ब्रिज प्रांत संगठन मंत्री मनोज जी भाई साहब भी मौजूद रहे IPS रवीना त्यागी जी ने महिलाओं को हेलमेट पहनाया है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर सह सुरक्षा प्रमुख  गोविंद पाराशर आदि मौजूद रहे ।।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केला देवी के भंडारे में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

हिंदू मुस्लिम भाईचारे की देखने को मिली मिसाल

आगरा ।। केला देवी रोड गांव मिढाकुर में कैला देवी के भक्त जनों के लिए भंडारे का  भव्य आयोजन रविवार को किया जनपद तथा अन्य जिलों के आई केला देवी भक्तों के लिए साधु संतों के पूजन भंडारा कार्यक्रम शुरू हुआ मां केला देवी प्रसाद लेने वालों का तांता लगा रहा भक्तों ने कतार में लगकर पूड़ी सब्जी कढ़ी चावल जलेबी मंगोड़े का आनंद लिया और श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण करते हुए माता के जयकारे बोलते रहे रविवार सुबह से भंडारे का शुभारंभ हुआ और देर रात तक चलता रहा इस अवसर पर कार्यकर्ता पीतम सिंह राजपूत चौधरी प्रताप सिंह चौधरी अर्जुन सिंह चौधरी नेवरी सिंह चौधरी रतनलाल चौधरी बाबूलाल चौधरी लाखन सिंह बबलू पंडित सत्यवीर सिंह बनवारी लाल श्री नेकराम में मां केला देवी की आरती कर पूजा अर्चना कर साधु संतों के साथ मिलकर भंडारा चालू कराया वही मुस्लिम समाज के लोग शब्बीर अब्बास हबीब खान असलम कुरेशी इरशाद कुरैशी मेरी मां केला देवी भंडारे में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर हिंदू भाईचारा की मिसाल कायम की वहीं ग्रामीणों ने कहा कि समाज में भाईचारे कथा मेल मिलाप का भाव ऐसे कार्यक्रम में मिलता है शहर के अलावा दूर दराज से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और मां का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ते चले गए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राकेश बघेल बने आगरा के नए जिला पंचायत अध्यक्ष

आगरा।। प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बने उनको बधाई देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। बताते चलें कि इससे पहले इस कुर्सी पर समाजबादी पार्टी की कुशल यादव विराजमान थी ।सत्ता परिवर्तन होते ही भारतीय जनता पार्टी ने कुशल यादव के प्रति अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इसके बाद कुशल यादव को यह कुर्सी छोड़नी पड़ी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र