फ़िरोज़ाबाद।।पोलियो रैली को विधायक सदर मनीष असीजा ने गांधी पार्क से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान जनपद में 11 मार्च से शुरू होगा। जिसके प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये रैली आयोजित कि गयी इसमें मुख्यतः किडस कार्नर हैप्पी जू0हा0 स्कूल, सेंट पीटर्स गल्र्स स्कूल, विधा विकास प्रा0 विद्यालय, श्री अहिल्याबाई जू0हा0 स्कूल, स्वामी महेशानन्द विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली गांधी पार्क फिरोजाबाद से प्रारम्भ होकर सेन्टर चैराहा होती हुई, जलेसर रोड से बर्फखाना चैराहा से होते हुई डाकखाना चैराहा से गांधी पार्क में समाप्त हुयी। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने पल्स पोलियो अभियान के लिये शुभकामनायें देते बताया कि यह सवा सौ करोड़ देशवासियों को पोलियो जैसी भयानक बीमारी से बचाने के लिए भारत सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। पोलियो जैसी भयानक बीमारी पर इस अभियान द्वारा पूरी तरह से विजय प्राप्त की जा चुकी है परन्तु यह फिर से लोगों को अपना शिकार न बना पाए इस निमित्त अभियान चलाकर बच्चों को दवा पिलाई जा रही है। उन्होंने सभी से अपील की कि अपने बच्चों को बूथ डे पर पोलियो के बूथ पर लाकर दवा अवश्य पिलायें और कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि रैली में सम्मिलित हुए बच्चों ने भी अपना अमूल्य योगदान जागरूकता फैलाने के लिए दिया है। उन्होंने छात्र छात्राओं का हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन भी किया।इस अवसर पर मुख्यचिकित्साधिकारी डा एस के दीक्षित ने बताया कि पूरे जनपद में 1170 टीम गठित की गयी हैं जिनके माध्यम से बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इने टीमों के साथ साथ 30 मोबाईल टीमें भी क्षेत्र में रहेगी। इस बार हमारा उद्देश्य रहेगा कि कोई भी बच्चा इस अभियान के उपरांत दवा पीने से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि मलिन बस्तियों एवं ऐसे क्षेत्रों में विशेष निगरानी रहेगी जहाँ पर बच्चों की पोलियो की दवा पिने से छूटने की सम्भावना अधिक रहती है। उन्होंने बताया कि अपने नजदीकी जनपद आगरा में पोलियो का विषाणु मिलने के कारण जनपद फिरोजाबाद को सर्विलांस पर रखा गया हैं। इस निमित्त अभियान का महत्व और भी बढ़ जाता है। कार्यक्रम के दौरान रैली में भाग लेने वाले स्कूलों के बच्चों ने जनजागरूकता फैलाने वाले नारे लगाकर लोगों को बूथ तक जाने और अपने 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को दवा पिलाने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से सर्विलासं मेडिकल अफसर, सभी एसीएमओ, यूनिसेफ के प्रतिनिधि सहित सभी सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र