नेहा शर्मा - जिलाधिकारी ने कॉलोनी की जनता को समस्याओं का निदान कराने का भरोसा दिया
क्षेत्र की जनता ने खुशी का इजहार करते हुये जिलाधिकारी जिन्दाबाद के नारे लगाये
फिरोजाबाद।। शहर से ढाई किलोमीटर दूर श्रीराम कालोनी कोटला रोड न तो नगर निगम क्षेत्र में है और न ही ग्रामसभा है जिससे यह कालोनी विकास से उपेक्षित रही , शनिवार को यहाँ के वाशिन्दों ने कालोनी की दुर्दशा को सुधारने के लिये क्रमिक अनशन आरम्भ कर दिया , जिलाधिकारी नेहा शर्मा को जब इस अनशन की खबर लगी तो वह मौके पर पहुँच गई और उनके साथ S.D.M सदर - संगम लाल जी यादव एवं मेयर नूतन राठौर, अपर आयुक्त नगर निगम व तहसीलकर्मी व अन्य अधिकारी भी धरना स्थल पर पहुँच गये , जिलाधिकारी ने अनशन कर रहे लोगों की समस्याओं को सुना और कालोनी की बदत्तर स्थिति पर नाराजगी प्रकट की , अनशन कर रहे लोगों को जूस पिलवाकर उनका अनशन समाप्त कराया साथ ही कालोनी की समस्याओं को निदान कराने का भरोसा दिया नगर निगम को कालोनी में फागिग करने के निर्देश देने के साथ-साथ N.H बालों को कालोनी में नाली बनाने व सडकों को सही कराने एँव एक्सीयन विधुत को लाईटिग की व्यवस्था व एक्सीयन जल निगम को पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये विदित हो श्रीराम कालोनी को नगर निगम में शामिल करने के लिये जिलाधिकारी ने शासन को प्रस्ताव भी पूर्व में भेजा , क्षेत्र की जनता ने खुशी का इजहार करते हुये जिलाधिकारी नेहा शर्मा जिन्दाबाद के नारेबाजी भी लगाए।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र