Translate

Monday, March 12, 2018

फ्रांस के राष्ट्रपति पहुंचे आगरा, डिप्टी सीएम और आगरा महापौर ने किया स्वागत

आगरा। मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी धर्म पत्नी के साथ आगरा पहुंचे। आगरा एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और महापौर आगरा नवीन जैन ने फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत किया। भारतीय संस्कृति के अनुसार अपना स्वागत सत्कार ताजनगरी में पाकर फ्रांस के राष्ट्रपति और उनकी धर्मपत्नी काफी उत्साहित नजर आए और सभी का अभिवादन स्वीकार किया।स्वागत समारोह के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति का काफिला ताजमहल के लिए रवाना हो गया। काफिले के बीच रस्ते में जगह-जगह स्कूली बच्चों ने राष्ट्रिय झंडा लहराकर फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत किया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

3 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों का एक दल ताजमहल के दीदार को ताजनगरी पहुँचा

आगरा। मोहब्बत के प्रतिक ताज का हर कोई दीदार करना चाहता है चाहे वो कोई खास हो या फिर आम व्यक्ति। ऐसा ही कुछ रविवार को भी देखने को मिला। सात समुन्दर पार से ताज की बेमिसाल सुंदरता की दीवानी 3 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों का एक दल ताजमहल के दीदार को ताजनगरी आ पंहुचा। इस दल में कुल 9 सदस्य शामिल थे। गौरतलब है कि पहले तय कार्यक्रम के तहत 9 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों को ताज के दीदार के लिए आना था लेकिन किन्ही कारणों के चलते केवल 3 देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की पत्नी ही ताज दीदार को आगरा पहुंची। तीन देशों की प्रथम महिलाओं के इस दल ने ताजमहल के अंदर करीब डेढ़ घंटा बिताया और जी भरकर इसके रूहानियत का एहसास किया। इस दौरान सभी ने ताज के साथ इन यादगार लम्हों को जी भर कर कैमरे में कैद किया साथ ही इसके आर्किटेक्ट नक्कासी और पच्चीकारी को भी अदभुत बताया। ताज महल की इस खूबसूरती और पच्चीकारी को देखकर तीन देशो की प्रथम महिलाये वह ताज कहना नहीं भूली। उनका कहना था की आज पता चला कि लोग क्यों सात समुन्दर पार से इसे निहारने के लिये खिचे चले आते है। इस दौरान ताज भ्रमण के बाद विजिटर बुक में भी सभी ने अपने अनुभव लिखे। इस दल के सदस्यों के साथ विदेश मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे तो वही स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शिल्पग्राम में उनकी अगवानी की ताजमहल का दीदार करने के बाद प्रथम महिलाओं का यह दल आगरा किला पहुंचा जहां करीब 1 घंटे तक इन्होंने आगरा किले का भ्रमण किया इसके बाद सड़क मार्ग द्वारा यह दल दिल्ली के लिए रवाना हो गया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र

आई.ई.टी खंदारी के छात्रों को छात्रवृत्ति ना मिलने के चलते विश्वविद्यालय छात्रसंघ और एबीवीपी ने कैंपस में की तालाबंदी

आगरा। आगरा विवि के आई.ई.टी खंदारी के छात्रों को छात्रवृत्ति ना मिलने के चलते विश्वविद्यालय छात्रसंघ और एबीवीपी ने कैंपस में तालाबंदी कर दी जिसके चलते आई.ई.टी  खंदारी केंपस में शैक्षिक कार्य ठप रहा।आईआईटी कैंपस में तालाबंदी कर रहे छात्र संघ पदाधिकारियों का कहना था कि विवि और आई.ई.टी की गलतियों की सजा सभी गरीब छात्र-छात्राओं को भुगतनी पड़ रही है। तय तिथि के अंदर छात्रों के फॉर्म को समाज कल्याण विभाग जमा नहीं करवाया पाया जिसके चलते लगभग 150 छात्रों के छात्रवृत्ति फॉर्मो को निरस्त कर दिया गया है।बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर अधिकतर छात्रों की पढ़ाई का लगभग पूरा खर्चा छात्रवृत्ति से ही चलता है। अब जब छात्रवृति नहीं मिल रही है तो उनके भविष्य पर संकट खड़ा है। अगर ऐसा ही रह तो कई छात्रों को अपने घर वापिस जाना पड़ेगा और पढ़ाई बन्द करनी पड़ेगी। छात्रवृत्ति ना मिलने से अब तक आई.ई.टी खंदारी के 4 छात्रों को पढ़ाई बंद कर अपने घर लौटना पड़ा। ऐसे ही अभी और न जाने कितने छात्रों का भविष्य चौपट कगार होने पर खड़ा है। जब छात्रों ने सुबह तालाबन्दी कर दी तब विवि के चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव, डायरेक्टर वी के सारस्वत आये और पहले की तरह ही समस्या सुनकर आश्वासन देकर चले गए। छात्रों ने प्रदर्शन न खत्म करने की बात कही। कुछ समय बाद कुलपति भी आये और उन्होंने बोला कि वे जिलाधिकारी के समक्ष छात्रों की समस्या का समाधान करवाऊंगा लेकिन छात्रसंघ ने धरना तब ही खत्म करने की बात कही जब ऑनलाइन फॉर्म पर हुई गलती सही हो जाएगी।छात्रवृति की समस्या को लेकर छात्र यूँ ही धूप में बैठे रहे। छात्रवृति मिलने की आश में दो छात्र अखिलेश यादव और राम मिश्रा बेहोश भी हो गए जिनको एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती करवाया गया। छात्र अखिलेश के पिता भी एम्स में भर्ती है।इसके बाद छात्रसंघ सयुंक्त सचिव कुनाल दिवाकर अपनी इन मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए जिनको पुलिस बल ने बमुश्किल नीचे उतारा।बहरहाल अब छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनकी माँग है कि या तो उनकी हक की छात्रवृत्ति उन्हें दे दी जाए या फिर उनकी फीस विवि अपनी जिम्मेदारी मानते हुए माफ कर दे। विवि सयोंजक ललित शर्मा का कहना है कि अभाविप छात्रों के साथ हर मुश्किल में खड़ी है और छात्रों के इंसाफ की लड़ाई लड़ती रहेगी।इस दौरान मोहित सोलंकी, अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, उपाध्यक्ष कृतिका सोलंकी, सचिव कुनाल दिवाकर, अखिल चौधरी, विशाल राणावत, पार्थ जादौन, कोमल चौधरी, नितेश के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, March 11, 2018

15 हजार रूपये के इनामी व वांछित शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आगरा ।। थाना सिकंदरा पुलिस ने 15 हजार रूपये के इनामी व वांछित शातिर अभियुक्त को  गिरफ्तार किया है बताते चले शातिर अभियुक्त अपने गैंग के साथ मिलकर महिलाओं अथवा पुरुषों के गले से चेन या उनके मोबाइल फोन छीन लेता था साथ ही अभियुक्त के पास से पुलिस को दो सोने की चेन, 750 ग्राम चांदी के बिस्किट नौ मोबाइल फोन तथा एक मोटर साइकिल बरामद हुई है वही आरोपी की निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शराब लॉटरी ड्रॉ के लिए अगली तिथि की घोषणा जल्द

एटा। कुछ खामियों के कारण शराब दुकानों की लॉटरी के ड्रॉ निकालने में एक बार फिर तिथि स्थगित की गई। बीते दिनों एक साथ सभी जिलों में ड्रॉ लॉटरी निकालने एवं लोडिंग की बजह से सर्वर फेल हुआ था वहीं पंजाब नेशनल बैंक को समय से आबकारी विभाग का ट्रांजेक्शन न होने से भी तिथि स्थगित की गई थी इस संबंध में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं रिपोर्ट तलब की है । इस पूरे मामले को लेकर जनपद एटा में होली मिलन समारोह में भाग लेने आई पत्रकारों से बातचीत में खनन एवं आबकारी राज्य मंत्री अर्चना पाण्डेय ने कहा ड्रॉ में देरी बेशक हुई है। लेकिन योगी सरकार इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरत रही है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला सूचना अधिकारी को सूचना ना देना पड़ा महंगा

राज्य सूचना आयोग ने लगाया 25000 हजार का जुर्माना

फिरोजाबाद।। जिला सूचना अधिकारी को सूचना ना देना महंगा पड़ा। बताते चले कि आरटीआई कार्यकर्ता प्रभाकर गुप्ता ने वर्ष 2013 में जिला सूचना अधिकारी कार्यालय विभाग से सूचना मागी थी जो कि अभी तक नही दी थी जिसको मद्देनजर रखते हुए राज्य सूचना आयोग ने जिला सूचना अधिकारी पर 25000 हजार का जुर्माना लगाया और जिला अधिकारी व ट्रेजरी आफिसर को 3 बार मे 25000 हजार रुपये की धनराशि वेतन से काटने के आदेश दिए हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

6 माह के लिए रोटी बैक का शुभारंभ

फ़िरोजाबाद।। जनपद के शिकोहाबाद मे पहली बार गरीबों के लिए 6 माह के लिए रोटी बैक का शुभारंभ कल यानि 12 मार्च को 12 बजे दोपहर मे होने जा रहा है | जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा किया जायेगा |

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली विभाग को अपना मीटर नही दिख रहा

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में एक तरफ तो विजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार बिजली चोरो के खिलाफ FIR कर रहे है लेकिन उन्ही के लेवर कॉलोनी फाटक पर स्थित ऑफिस में सन 1974 का कनेक्शन है वहीं पुराना मीटर है जबकि विभाग द्वारा जनपद में सभी पुराने मीटर हटाकर नए इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जा रहे है किंतु अपने खुद के विभाग में आज भो 1974 से लगा मीटर चल रहा है मजे की बात यह कि बिजली भी वाईपास चल रही है अब देखने वाली बात है की जिस तरह से नियम कानून आम जनता के लिए है क्या उन नियमों का पालन विभाग व उसके अधिकारी कब तक करेंगे ये तो भगवान भरोसे ही है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्रीराम कालोनी कोटला रोड पर चल रहे आमरण अनशन को नेहा शर्मा - जिलाधिकारी ने कराया समाप्त

नेहा शर्मा - जिलाधिकारी ने कॉलोनी की जनता को समस्याओं का निदान कराने का भरोसा दिया

क्षेत्र की जनता ने खुशी का इजहार करते हुये जिलाधिकारी जिन्दाबाद के नारे लगाये

फिरोजाबाद।। शहर से ढाई किलोमीटर दूर श्रीराम कालोनी कोटला रोड न तो नगर निगम क्षेत्र में है और न ही ग्रामसभा है जिससे यह कालोनी विकास से उपेक्षित रही , शनिवार को यहाँ के वाशिन्दों ने कालोनी की दुर्दशा को सुधारने के लिये क्रमिक अनशन आरम्भ कर दिया , जिलाधिकारी नेहा शर्मा को जब इस अनशन की खबर लगी तो वह मौके पर पहुँच गई और उनके साथ S.D.M सदर - संगम लाल जी यादव एवं मेयर नूतन राठौर, अपर आयुक्त नगर निगम व तहसीलकर्मी व अन्य अधिकारी भी धरना स्थल पर पहुँच गये , जिलाधिकारी ने अनशन कर रहे लोगों की समस्याओं को सुना और कालोनी की बदत्तर स्थिति पर नाराजगी प्रकट की , अनशन कर रहे लोगों को जूस पिलवाकर उनका अनशन समाप्त कराया साथ ही कालोनी की समस्याओं को निदान कराने का भरोसा दिया  नगर निगम को कालोनी में फागिग करने के निर्देश देने के साथ-साथ N.H बालों को कालोनी में नाली बनाने व सडकों को सही कराने एँव एक्सीयन विधुत को लाईटिग की व्यवस्था व एक्सीयन जल निगम को पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये विदित हो श्रीराम कालोनी को नगर निगम में शामिल करने के लिये जिलाधिकारी ने शासन को प्रस्ताव भी पूर्व में भेजा , क्षेत्र की जनता ने खुशी का इजहार करते हुये जिलाधिकारी नेहा शर्मा जिन्दाबाद के नारेबाजी भी लगाए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर की जा रही मनमानी

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर की जा रही मनमानी पर अधिकारियो ने सख्त प्रतिक्रिया दी है ।एक वर्क आइडी पर कई काम कराने ,टेंडर शर्तो का पालन किए विना काम कराने जैसी शिकायतो के बाद सीडीओ ने जाॅच के निर्देश दिए थे ।जाॅच के नाम खानापूर्ति की गयी ।इस बीच अब पंचायतो मे सोलर लाइट  लगाना सवालो के घेरे मे आगया है ।दरअसल इसबार 14 वें और राज्य वित्त दोनो के तहत मिली धनराशि से पंचायतो मे काम कराने के निर्देश दिए गए थे ।14 वें वित्त के तहत खडंजा ,नाली निर्माण, कराया जा सकता है साथ ही साथ सोलर लाइट के रखरखाव और उसकी मरम्मत पर धनराशि खर्च करने के निर्देश थे , लेकिन कुछ पंचायत अधिकारियो ने इन निर्देशो की अवहेलना करते हुए नई लाइटो पर धनराशि खर्च करना शुरू कर दिया ।इस तरह की शिकायत विकास खण्ड मोहम्मदी व पसगवाँ की कई ग्रामपंचायतो से ग्रामीणो द्वारा की गयी पर अभी तक न तो कोई जाँच की गयी न तो कोई कार्यवाही ही की गयी । ग्रामपंचायत असौवा , भोगियापुर, भुडिया, मोहम्मदी सराय, साहबगंज ग्रन्ट सहित तमाम ग्रामपंचायतो मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।इन जगहो पर नई लाइटे किसके आदेश पर लगी है यह जाँच का बिषय हो सकता है ।इधर सीडीओ की सख्ती के बाद पंचायत अधिकारियो  से लेकर प्रधानो तक मे खलबली का माहौल पैदा हो गया है । ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर निस्तारण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है । अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायतों में जाने की बजाए अपने निजी कार्यालयों पर बैठकर ही शिकायतों का निस्तारण कर लेते हैं ।ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम पंचायतों में खुली बैठक मौके पर नहीं की जाती हैं सिर्फ कागजों में ही दर्शाई जाती हैं जिससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं  की जानकारी नहीं हो पाती है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र