शाहजहाँपुर। होली पर्व पर लाट साहब के जुलूस को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों तथा एसपीओ को पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित होली मिलन समारोह में डीएम अमृत त्रिपाठी व एसपी के.बी. सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। डीएम अमृत त्रिपाठी द्वारा लॉट साहब जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद होली मिलन भोज करने का वादा किया था। उन्होंने अपने वादे अनुसार आज पुलिस लाइन प्रांगण में होली मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमें रंगारंग कार्यक्रम के बीच डीएम अमृत त्रिपाठी व एसपी के.बी. सिंह ने अपने अधिनिष्ठ अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस बीच जुलूस में अच्छा कार्य करने बाले एसपीओ को भी डीएम ने प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस बीच डीएम अमृत त्रिपाठी ने कहा कि जनता के सहयोग व प्रशासन की कड़ी मेहनत से जुलूस सकुशल सम्पन्न हुआ है। जिसमें एसपीओ का काफी सहयोग रहा है। तथा पुलिस विभाग व प्रशासनिक विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है जिससे जुलूस बिना किसी अड़चन के सम्पन्न हो सका। जिसके लिए आप सभी लोग सम्मान के हकदार है। डीएम एसपी ने एसडीएम सदर रामजी मिश्रा सहित एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी,सिटी मजिस्ट्रेट विनय प्रकाश श्रीवास्तव,सीओ सिटी सुमित शुक्ला,सीओ सदर आदि अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपीओ में व्यापारी नेता किशोर गुप्ता,सचिन बाथम,संजय मिश्रा,संजीव गुप्ता,रामसनेही राठौर,पुल्लु दीक्षित,संजय गोयल,संजय गुप्ता,संजय वर्मा,राशिद कुरैशी अनिल मिश्रा, रोहित पाण्डे, गौस खाँ,आदि लोग सम्मानित किए गए।
डीएम की सेल्फी खींचने बालों की मची होड़
पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में डीएम अमृत त्रिपाठी के साथ सेल्फी खींचने बालों में होड़ मची रही। डीएम अमृत त्रिपाठी ने अपनी अच्छी कार्यशैली से जनता के दिलों में जल्दी जगह बना ली है।
शाहजहाँपुर से विशाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र