Translate

Saturday, January 13, 2018

अधीनस्थ कर्मचारी ,अपर जिला अधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठे

आगरा।। अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति नरेंद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विभाग के कर्मचारियों ने नागरिक आपूर्ति नरेंद्र सिंह की ओर से हो रहे मानसिक शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ मानस नगर स्थित ऑफिस पर धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने अपर जिला अधिकारी नागरिक आपूर्ति नरेंद्र सिंह के विरोध में नारेबाजी भी की और धरने पर बैठे सभी कर्मचारीयों ने साफ़ कर दिया है कि यह धरना अनिश्चितकालीन है और जब तक नागरिक आपूर्ति नरेंद्र सिंह को नहीं हटाया जायेगा धरना जारी रहेगा।धरने पर बैठे आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अपर जिला अधिकारी नागरिक आपूर्ति अपने अधीनस्थों के साथ अभद्रता के साथ बातचीत करते है और सभी का मानसिक शोषण करते है जिससे अधीनस्थ कर्मचारी अपना कार्य नहीं कर पाते है।इसकी शिकायत अधीनस्थ कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से भी की थी लेकिन उस ज्ञापन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इस अभियान से शहर की तस्वीर और तकदीर बदलेगी : एसएसपी

आगरा।। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराने और हेलमेट व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए जिले जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक ने स्थानीय पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।बताते चलें कि गुरुवार दोपहर को एसएसपी अमित पाठक अपने कार्यालय से निकलकर कलेक्ट्रेट की मुख्य द्वार तक आए थे। मुख्य द्वार पर खड़े एसएसपी ने बिना हेलमेट मोटरसाइकिल पर सवार पुलिसकर्मियों और आम लोगों को हेलमेट धारण करने के दिशा निर्देश दिए थे। इसके बाद स्थानीय पुलिस के आला अफसरों को कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर तैनात किया गया और जो लोग बिना हेलमेट के कलेक्ट्रेट में आने का प्रवेश करेंगे उनके उन्हें कलेक्ट्रेट में बिना हेलमेट में आने की अनुमति नहीं है।पुलिस कप्तान के आदेशों का असर शुक्रवार सुबह देखने को मिला। सुबह से ही कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी चालान शीट लेकर खड़े हो गए और जो लोग कलेक्ट्रेट के अंदर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिना हेलमेट के प्रवेश करना चाह रहे थे। पुलिसकर्मियों ने रोक कर पहले हेलमेट धारण करने के दिशा निर्देश दिए और उसके बाद उनका चालान भी काटा।एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए और हेलमेट को धारण करने के लिए इस तरीके के अभियान को जारी रखा गया है और शहर के कलेक्ट्रेट के अलावा अन्य प्रमुख चौराहों पर भी सभी राजपत्रित अधिकारी आकस्मिक चेकिंग करेंगे और हेलमेट धारण करने के लिए पब्लिक में जागरुकता के साथ साथ स्थानीय पुलिस को दिशा निर्देश जारी करेंगे।कप्तान के आदेश का असर पूरे शहर में देखा जा रहा ह । जहां एक तरफ कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस हेलमेट, वाहन चालकों के चालान कर रही है तो वहीं अन्य चौराहों पर यह कमान ट्रैफिक पुलिस ने संभाल रखी है। एसएसपी का दावा है कि आने वाले दिनों में इस अभियान से शहर की तस्वीर और तकदीर बदलेगी बल्कि मोटरसाइकिल पर सड़क हादसों में होने वाली मौतों में भी कमी आएगी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

700 गरीब लोगों को कंबल वितरण किये

फतेहाबाद। गरीबों की सेवा निस्वार्थ भाव से होनी चाहिए जिसके अंतर्गत सभी को लाभ मिल सके। उत्तर प्रदेश सरकार इस संदर्भ में प्रयासरत है। उक्त विचार फतेहाबाद तहसील प्रांगण में प्रशासन द्वारा गरीब तबके के लोगों को बांटे गए कंबलों के वितरण समारोह के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा ने व्यक्त किए।तहसील प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में फतेहाबाद तहसील क्षेत्र के गांव से आए 700 गरीब लोगों को कंबल वितरण किया।इस अवसर पर प्रमुख रुप से उप जिलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, तहसीलदार विश्वेश्वर सिंह, राजेश कुशवाह, राजवीर वर्मा, बालेश गुप्ता, बबिता चौहान, बनवारी लाल वर्मा, डॉ. विजेन्द्र शर्मा, मुन्ना लाल त्यागी , श्री भगवान , सत्यप्रकाश वर्मा, सुशील शर्मा, सतीश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेल मंडल ने मॉनिटरिंग करने के लिए फुट प्लेट मॉनिटरिंग सिस्टम ऐप की लॉन्चिंग की गयी

आगरा।। लोको पायलेटों की मॉनिटरिंग करने के लिए आगरा रेल मंडल ने मॉनिटरिंग करने के लिए फुट प्लेट मॉनिटरिंग सिस्टम ऐप की लॉन्चिंग की गयी ।इस ऐप को आगरा रेल मंडल के सीनियर डी ई ई राहुल त्रिपाठी ने तैयार किया है शुक्रवार को आगरा रेल मंडल के डीआरएम रंजन यादव ने किया और विभाग को समर्पित किया। इस ऐप को संचालित करने के लिए रेलवे विभाग लोको इंस्पेक्टरों को टैब देंगा जिसमे इस ऐप को डाउनलोड कर उसे रेलवे सर्वर से कनेक्ट किया जायेगा। इस ऐप के माध्यम से लोको इंस्पेक्टर लोको पायलेट का लेखा जोखा और ट्रेनों की रीडिंग फीड होंगी।इस ऐप को लांच करते हुए डीआरएम रंजन यादव ने बताया कि भारतीय रेलवे में लोको पायलेट की मॉनिटरिंग का यह पहला ऐप है जिसे उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल ने तैयार किया है। इसके माध्यम से कही से भी लोको पायलेट की वर्तमान स्थिथि को जान सकेंगे।इस ऐप तैयार करने वाले रेलवे अधिकारी राहुल त्रिपाठी ने बताया कि काफी समय से इस ऐप पर काम चल रहा था। इस ऐप को बनाकर वो उत्शाहित है। इस प्रयास से रेलवे भी डिजिटल इण्डिया की और कदम बढ़ाया है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लड़की को तमंचे के वल पर जबरन शादी करने के लिए मजबूर कर रहा

आगरा । थाना जगदीश पूरा क्षेत्र के चौकी का मामला   पीड़ित बंदना निवासी  नवी साह की दरगाह बोदला अपनी कोचिंग से लौट रही थी तभी पड़ोस का रहने वाला राहुल लड़की को तमंचे के वल पर जबरन शादी करने के लिए मजबूर कर रहा था पीड़ित अपनी जान बचा कर घर पहुंची परिवारजनों को घटना के बारे में जानकारी दी परिवारजन लड़की को लेकर थाने पहुंचे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

12 साल का मासूम 33 हजार बोल्टेज लाइन की चपेट में आकर हुआ घायल

आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बेहटा में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 12 साल का मासूम 33 हजार बोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया। 33 हजार बोल्टज की लाइन की चपेट में आने से 12 वर्षीय मासूम बुरी तरह से झुलसा, गया है। इस किसान को इंसाफ दिलाने और दोषी बिजली अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर पीड़ित को लेकर जिला मुख्यालय पहुचे। जहा पर ए डी एम् सिटी के पी सिंह ने पीड़ित मासूम का मेडिकल कराने के निर्देश दिये और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही का अस्वासन दिया।लोगो ने बताया की 33 हजार वोल्टेज की लाइन टूटने की जानकारी बिजली विभाग को दे दी थी लेकिन विभाग ने इसे अनदेखा करते हुए लाइन चालू कर दी जिसमे उसमे करंट दौड़ने लगा। पिता को खेत पर खाना देने के लिए आया 12 वर्षीय दिनेश उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।किसान नेता श्याम सिंह चाहर और मासूम के परिजनों ने जेई और एसडीओ के खिलाफ थाने में तहरीर दी है और इस तहरीर पर कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही पीड़ित को मुआवजे की मांग भी उठाई है

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भीख मांगने के ठेकेदारों के द्वारा उठाये जाते ठेके

एत्मादपुर। नगर में भीख मांगने वालों का गैंग सक्रिय होता जा रहा है। इस गिरोह में महिलाओं के साथ -साथ नाबालिग बच्चों को भी देखा जा  सकता हैं ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भीख मांगने के ठेकेदारों के द्वारा ठेके उठाये जाते हैं।जिस उम्र मे बच्चों को पढ़ाई लिखाई कर उज्ज्वल भविष्य बनाने की लगन होती है उस उम्र में ये लोग बच्चों से जबरन भीख मंगवाने के लिए प्रताड़ित करते हैं।कभी काली मां की तो कभी दुर्गा माँ का रूप रख कर थाली में धूप बत्ती जला कर नाबालिग बच्चों से भीख मंगवाई जाती है। इन लोगों के भीख मांगने के दिन भी बंधे रहते है। हफ्ते के दिनों की हिसाब से ये लोग अपनी – अपनी टोलियों को बाजार में उतारते है। आज यहाँ तो कल वहाँ और परसों कहीं और। यह काम बड़ी ही प्लानिंग से किया जाता है।कई महिलाओं ने तो दूधमुहे बच्चों को गोद मे लेकर चार दिन से भूखे होने का नाटक करना शुरू कर दिया है। ये महिलाएं जब कैमरा देख लेती है तो वह वहां से भाग खड़े होते हैं।ऐसा नहीं है कि हर चौराहे पर भीख मांग रहे ये नाबालिग बच्चे पुलिस-प्रसाशन को न दिखाई देते हों लेकिन सब आँख मूंद कर बैठे हैं। जबकि गौर करने वाली बात है कि बच्चों द्वारा भीख मांगना कानून जुर्म है और जब इसके पीछे ठेकेदारों का गिरोह भी शामिल हो तो ये जुर्म और भी बड़ा हो जाता है।पुलिस-प्रशासन को चाहिए कि इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाए वरना जो ये ठेकेदार चंद पैसे के लालच में आज नाबालिगों से भीख मंगवा रहे हैं तो कल ज्यादा पैसे के लालच में इन्हीं बच्चों से कुछ भी काम करवा सकते हैं।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए

आगरा, एत्मादपुर। सरकार की पहल पर पूरे प्रदेश में गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए जा रहे हैं। उसी क्रम में आगरा के एत्मादपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में कंबल वितरण आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आगरा सांसद व एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया और मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र सिंह ने एत्मादपुर तहसील के सभी अधिकारियों की मौजूदगी में सैकड़ों गरीबों को कंबल वितरित किए। कम्बल वितरण के दौरान कठेरिया ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकार की हर योजना का लाभ हर गरीब तक पहुंचे और इस कार्य के लिए सरकार का प्रत्येक जन प्रतिनिधी और सरकारी अधिकारी प्रतिबद्ध है। वही कंबल पाकर गरीब व असहाय लोगों ने इसे गलन भरी सर्दी में खुशी व राहत की सांस ली। सरकार को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। कंबल वितरण में उमड़ी भीड़ को संभालने के लिए व्यवस्थाओं की कमी दिखी। बेशक समारोह में एत्मादपुर विधायक, सांसद प्रतिनिधि और स्वयं सांसद आगरा कई बड़े अधिकारियों सहित मौजूद थे लेकिन लाभार्थियों को सलीके से कंबल दिला जाने की कमी दिखी। यही कारण था कि कंबल लेने आई एक बुजुर्ग महिला धक्का मुक्की में गिर गई और उसके पैर में चोट आ गई। आनन-फानन में मौजूद अधिकारियों ने महिला को इलाज के लिए भेज दिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी एत्मादपुर रजनीश मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी स्थूलिका सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस  एत्मादपुर अतुल सोनकर, सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर और खंदौली ब्लॉक प्रमुख जगबीर सिंह सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, January 12, 2018

चोरी किये गए समान के साथ तीन चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सलोन रायबरेली
। हफ्ते भर पूर्व हुई चोरी की वारदात में सुंची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों के पास चोरी हुई पमिं्पग सेट बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने इनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद होने जानकारी दी है। सलोन कोतवाल जीडी शुक्ला ने बताया कि बीती रात सुंची चैकी इंचार्ज सुरेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गौवा बाजार के समीप दया राम पासी पुत्र विन्दापासी (हिस्ट्रीशीटर) राज लाल पासी पुत्र गौरी शंकर नाजिम पुत्र जहीर अहमद निवासीगण दरसवा थाना सलोन को मय पमिं्पग सेट के गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दावा किया है कि इनके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, 2 अदद कारतूस, 3 एक अदद तमंचा 12 बोर, 4 अदद कारतूस 4 आला नकब व चाभी बरामद हुई है।

साहब लेखपाल ही करवा रहा है अवैध कब्जा

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली
। ऊंचाहार कोतवाली के गांव गुलाबकापुरवा मजरे कंदरावां मे एक पीडित ने गांव के एक दबंग के द्वारा अवैध ढंग से खुद की जमीन पे काबिज होने मे हल्का लेखपाल का सहयोग देने का किया गया है। जिसको लेकर विभागीय कार्यवाी किया जा रहा है। कोतवाली के गांव गुलाब का पुरवा मजरे कंदरावां निवासी जगदीश पुत्र शितलू ने तहसील; डीएम; कोतवाली; एसपी को दिये शिकायती पत्र मे आरोप लगाया है कि गांव के एक व्यक्ति दबंग किस्म का है जिसके द्वारा अवैध कब्जा गाटा संख्या 1559/0.2100 हेक्टअर पे कर रहा है। जिसके द्वारा जान से मारने से लेकर तरह तरह की यातनाये देकर परेशान कर रहा है। पीडित का आरोप है कि हल्का लेखपाल की मिली भगत से मेरी भूमि पे दबंग कब्जा कर रहा है। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है जांच मे सत्यता मिलने पे लेखपाल के विरूद्ध भी कार्यवाही होगा।