Translate
Wednesday, January 3, 2018
जिला व्यापार बन्धु एवं जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक सम्पन्न हुई
मिशन इन्द्रधनुष अभियान की जिला टास्क फोर्स एवं समीक्षा बैठक 04 जनवरी को
गन्ना किसानों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की शिकायतों को नजर अन्दाज करने वाले 12 कार्मिकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही: जिला गन्ना अधिकारी
भूमि विवादों के निस्तारण हेतु 05 जनवरी से अभियान चलाया जायेगा: जिलाधिकारी
मासूम की हत्या के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा
रासलीला के चलते बाबा ने की मासूम की हत्या
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर ।। जनपद में मासूम की हत्या के मामले मे पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया साथ ही आरोपी बाबा के पास से हसिया और खून से सने कपडे बरामद किये । बताया जा रहा कि बच्चे ने बाबा को महिला से अवैध सम्बन्ध बनाते देखा था। कही बच्चा महिला से अवैध सम्बन्धो की पोल न खोल दे इस वजह से बाबा ने हसिया से काटकर 11 साल के मासूम अमित की हत्या कर दी थी। बताते चले 31 दिसम्बर को थाना कटरा के पिपरीकला गांव मे उस समय सनसनी फैल गई थी जब 10 साल के मासूम अमित की चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी गई थी।उसका शव खेत मे पडा मिला जिसके शरीर को चाकू से काटकर हत्या कर दी। यही नही उसके हाथ काटने के बाद उसका चाकू से पेट तक फाड कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। अमित घर से खाना खाने के बाद से गायब था। परिजनो की गांव मे किसी से भी कोई दुश्मनी नही थी। मासूम अमित की हत्या को लेकर लोगो के जहन में कई सवाल दौड रहे थे वही शक के आधार पर जब पुलिस ने बाबा सुआलाल को पकड़ कर कढ़ाई से पूछताछ की ,तो मासूम अमित की हत्या का खुलासा हो गया। अमित की हत्या ने सुआलाला ने की थी वही आरोपी बाबा के पास से हसिया और खून से सने कपडे बरामद किये गए साथ ही बताया जा रहा है कि आरोपी बाबा को महिला से सम्बन्ध बनाते मासूम अमित ने देखा था। बच्चा महिला से अवैध सम्बन्धो की कही पोल न खोल दे इस डर से बाबा ने हसिया से काटकर 11 साल के मासूम अमित की हत्या कर दी थी। सुआलाल गांव की मढी मे पूजापाठ करता था वही रहकर वह महिला से करीब दस वर्षो से सम्बन्ध वनाये हुआ था। जब अमित ने उसको महिला से सम्बन्ध बनाते हुए देख लिया तो उसने पोल खुलने के डर से अमित की हत्या करने की ठान ली। अमित 30 दिसम्बर को जब खाना खाकर दादी के पास सोने जा रहा था तभी आग ताप रहे बाबा ने उसे किसी बहाने से पास के खेत मे ले गया जहा उसने अमित की गला दबाकर हत्या करनी चाही जब उसने इसका विरोध किया तो उसने हसिया से उसकी निर्मम हत्या कर दी। बता दे आपको जिस देश मे बाबाओ को पूजा जाता था परन्तु अब बाबाओ पर से लोगो का भरोसा उठता जा रहा है। इसी कडी मे बाबा सुआलाल भी जुड गये जिन्होने अपनी रासलीला के चलते एक मासूम की जिन्दगी ले ली और ग्रामीणो मे दहशत पैदा कर दी। पूजा पाठ कर लोगो को सही जिन्दगी जीने की कला सिखाने वाले किस तरह बाबाओ को शर्मसार कर रहे है उससे बाबाओ का समाज भी कलंकित हो रहा है।
Tuesday, January 2, 2018
अंकित कराटे एकेडमी ने बेल्ट टेस्ट आयोजित किया जिसमे बेस्ट विनर रही अंजली राठौर
नवाबगंज।। विकासखण्ड नवाबगंज में स्थान अंकित कराटे स्पोर्ट्स एकेडमी बाईपास नवाबगंज शीतो रियो शीको काइ एसोसिएशन उन्नाव के द्वारा बेल्ट टेस्ट आयोजित किया गया। जिसमें बालक बालिकाओ ने भाग लिया टेस्ट ले रहे कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव के बेस्ट इन्सटेक्टर सुनील कुमार,नीतिन कुमार,अनुज विमल,मोहित सविता,सभी ने बच्चो का टेस्ट लिया वही टेस्ट कार्यक्रम में पहुचे नगर पंचायत भाजपा अध्यक्ष दिलीप लश्करी जो कराटे एसोसिएशन उन्नाव के वाईस प्रेसिडेंट भी है , प्रबन्धक नीरज सिंह,रवि प्रताप सिंह,भाजपा नेता भगवती प्रसाद रावत, धर्मेश प्रताप सिंह खेल प्रभारी हसनगंज,शुभांक सिंह (छोटू),वार्ड नं0 9 के सभासद,आसतोष द्विवेदी,वार्ड नं0 6 सभासद सहित टेस्ट में आये । साथ ही टेस्ट में येलो बेल्ट में प्रथम स्थान हासिल किया काजल ने ऑरेंज बेल्ट में सेकेंड स्थान हासिल किया पंकज कुमार ,थर्ड स्थान हासिल किया रजनीश कुमार ,ग्रीन बेल्ट में विकास प्रथम,रोहित कुमार सेकेंड,अभिषेक कुमार थर्ड स्थान ,ब्राउन थर्ड बेल्ट में अंजली राठौर प्रथम रही जो पूरे टेस्ट की चैंपियन रही हर बार की तरह और अंकित कुमार सेकेंड स्थान प्राप्त किया प्रथम ,सेकेंड,थर्ड,आये बच्चो को आये हुवे सभी गेस्ट ने उन्हें मोमेंटो देकर उनका हौसला बढ़ाया और अध्यक्ष जी ने अंकित कराटे की टीम को आगे बढ़ाने को कहा सभी लोगो ने बच्चो को आने वाले साल की हार्दिक शुभकामनाएं भी दिया और सुनील कुमार,नितिन कुमार,उन्नाव के जनरल सेक्रेटरी अंकित कुमार ने बच्चो को आगे की अनेकों जानकारी दिया और उसके अनेको टिप्स बताया वही बालिकाओ ने बहुत ही शानदार कराटे का टेस्ट दिया जिसे देख सब ने बहुत प्रसंशा की और आज का महौल को देखते हुये सभी बालिकाओ को अपनी आत्म रक्षा के लिए कराटे की ट्रेनिंग लेनी चाहिए सभी बच्चो ने केक काट कर आने वाले नये साल स्वागत किया और सभी को केक खिलाया कार्यक्रम में लगभग 50 लोग मौजूद रहे।
अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
किताब की जगह हाथों में भीख ,डीआईओएस कार्यालय में भीख मांग रहे बच्चे
शासन का सर्व शिक्षा अभियान को पलीता लगा रहे शिक्षा विभाग के अधिकारी
आगरा। देखा जाए तो सरकारें सर्व शिक्षा अभियान के दावे करती हैं लेकिन जब हकीकत सामने आती है तो दावों की पोल खुलती ही नजर आती है वही मोदी व योगी की सरकार भले ही बच्चों के विकास का दावा पेश कर रही हो मगर हकीकत तो यह है कि आज भी बचपन सिसक रहा है कई होटलों में तो कहीं ईट के भट्ठों पर तो कहीं कूड़े के ढेर पर पेट की भूख मिटाने के लिए मासूम बच्चे जोखिम भरा कार्य करने को मजबूर हैं देश के लाखों बच्चे भोजन स्वास्थ्य शिक्षा जैसे अपने मौलिक अधिकारों से वंचित हो रहे हैं देशभर में अभी भी लगभग करोड़ों बच्चे सड़कों पर गुजारा करते हैं तो लाखों के आसपास बतौर बंधुआ मजदूर कार्य कर रहे हैं लेकिन सवाल वहां होता है जब सुबे की सरकार इन बच्चों के सुधार के लिए करोड़ों रुपए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों के महंतो को देती है लेकिन डीआईओएस खुद ही जिम्मेदारी को दरकिनार करते हुए ऑफिस में आना भी मुनासिब भी नहीं समझ रहे हैं तो कर्मचारियों का ऑफिस में आना कहां तक लाजमी है शासन के सर्व शिक्षा अभियान को पलीता लगा रहे हैं अफसर जिसकी पड़ताल जब संवाददाता ने की तो जिला शिक्षा निरीक्षक कार्यालय शाहगंज में जिला विद्यालय निरीक्षक भी 11:30 बजे तक ऑफिस में दिखाई भी नहीं दिए कुर्सियां यूं ही अफसर का इंतजार करती रही फरियादी,फरियाद लेकर भटकने को मजबूर रहे लेकिन ना तो ऑफिस में जिम्मेदार कर्मचारी से लोगों को संतुष्ट जवाब मिला और न ही अधिकारी इससे साफ जाहिर होता है की योगी सरकार का सर्व शिक्षा अभियान ऐसे जिम्मेदार अफसर के कारण कागजों में ही सिमटता दिख रहा है। हां एक नजारा डीआईओएस ऑफिस का और देखने को मिला जिस नजारा को संवाददाता ने अपने सहयोगी के साथ तस्वीरें कैमरे में कैद जरूर कर ली जो शिक्षा विभाग की बखूबी पोल खोल रही थी वहीं कुछ बच्चे भीख मांगते ऐसे दिखें ,कुछ बच्चों पर तो ठंड मैं तन ढकने को अंडरवियर के सिवा कपड़े भी नहीं थे जिस का नजारा जिला निरीक्षक कार्यालय में बाहर से आए हुए स्कूल प्रबंधकों को सर्व शिक्षा के जिम्मेदारों के आगे मुंह चिढ़ाते हुए दिखाई दे रहे थे उनसे ऐसा लग रहा था कि जिन हाथों में किताब, कॉपी और पेंसिल होना थी, उनमें आज कटोरा है। यह धुंधली तस्वीर देश के उस 'भविष्य की है, जो खुद अंधकार में जी रहे हैं। सरकार की तमाम योजनाएं भी ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोडऩे में नाकाम ही साबित हो रही हैं।वही शहर के एनजीओ जन प्रहरी के प्रबंधक सचिव नरोत्तम सिंह शर्मा का कहना है कि डीआईओएस की कार्यप्रणाली की व्यवस्था राम भरोसे चल रही है यहां विद्यालय निरीक्षकों के नाम पर मात्र खानापूर्ति ही होती है चढ़ावे के आधार पर सभी निरीक्षण का कार्य पूरा किया जाने में भी इनकार नहीं किया जा सकता जिसकी शिकायतें यहां के जिला अधिकारी से करने के उपरांत भी नतीजा ढाक के तीन पात ही रहता है जबकि आये दिन बच्चों को यूं ही कार्यालय में बाहरी क्षेत्र से आए विद्यालय निरीक्षकों के सामने हाथ फैलाते हुए देखा जा सकता है अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही के कारण ही आज बच्चे सड़कों पर भीख मांग कर आपबीती सुनाने को मजबूर हैं जिनकी सिसकियों को ना अफसर सुनते और न ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सिसकते हुए अपनी आप बीती देश का चौथा स्तंभ मीडिया को आपबीती बताई कहां कि मैं कभी स्कूल नहीं गया। स्कूल जाते बच्चों को देख मन तो करता है लेकिन गरीबी अब भी स्कूल नहीं जाने देती। रोज सुबह-शाम मंदिर के बाहर भीख मांगकर दो वक्त की रोटी का इंतजाम करता हूं ये सिर्फ उन बच्चों की आपबीती नहीं है, शहर में ऐसे सैकड़ों मासूम हैं जो अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी कमाने के लिए भीख मांगते हैं। जिन हाथों में किताब, कॉपी और पेंसिल होनी थी, उनमें आज कटोरा है। यह धुंधली तस्वीर देश के उस 'भविष्य की है, जो खुद अंधकार में जी रहे हैं। सरकार की तमाम योजनाएं भी ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोडऩे में नाकाम ही साबित हो रही हैं। ऐसे तमाम मासूम है जिनका बचपन मजबूरी के हाथों गरीबी में पड़ा हुआ है इनका ना तो शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई मतलब है और ना ही विकास के दावों से कोई सरोकार है इनकी बदहाली सभ्य समाज के वंचित समाज सेवकों के मुंह पर तमाचा भी है जो समाज सेवा का दम भरते हैं।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गायत्री शिव शक्ति पार्क में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विशाल दीप यज्ञ का किया आयोजन
आगरा। यमुना पार स्थित सी ब्लॉक गायत्री शिव शक्ति पार्क में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विशाल दीप यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें आवल खेड़ा से आई शांतिकुंज हरिद्वार की टोली ने सांस्कृतिक रूप से दीप यज्ञ संपन्न कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, माता भगवती देवी और गायत्री मां के चित्र के समझ दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके बाद भजन कार्यक्रम हुए फिर मंत्र उच्चारण और विधि विधान से दीप यज्ञ हुआ। जिसमें कार्यक्रम में भाग लेने आए सभी क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम स्थल पर सजे असंख्य दीपों को रोशन करते हुए नए साल का स्वागत किया। मंचासीन टोली ने गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का पाठ किया जिसमें सभी ने सम्मिलित होते हुए समाज, राष्ट्र और विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस आयोजन में क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर, हर्षोल्लास के साथ दीप यज्ञ में भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से आयोजकों ने क्षेत्रवासियों को बताया कि 1 जनवरी को मनाया जाने वाला नव वर्ष ईसाई समाज का प्रमुख त्योहार है जिसे हम लोग भारतीय परंपरा के अनुसार मनाए। हमें ऐसे कार्यक्रम और आयोजनों से दूर रहना चाहिए जो फूहड़ता और व्यसन को बढ़ावा देते हैं।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कांग्रेसियों ने नए वर्ष का जश्न गरीब महिलाओं के साथ मिलकर मनाया
आगरा। नववर्ष की धूम पूरे शहर में दिखाई दे रही है। नए साल के जश्न को शहरवासी अपने अलग-अलग अंदाज में मना रहे हैं लेकिन कांग्रेसियों ने नए वर्ष का जश्न गरीब महिलाओं के साथ मिलकर मनाया। भारत टाकीज स्थित रंग रेजन गली में जरूरतमंद गरीबों को वस्त्र और खाद्यान्न वस्तुओं के वितरण का आयोजन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सभी जरूरतमंद को इस कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए गर्म शॉल भेंट की। साथ ही उन्हें चाय के साथ साथ खाद्यान्न वस्तुओं का भी वितरण किया गया। जरूरतमंद महिलाएं गर्म शॉल और खाद्य वस्तु को पाकर काफी उत्साहित नजर आए। कांग्रेसियों का कहना था कि पार्टी अध्यक्ष के आव्हान पर यह कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिससे हर जरूरत मंद की मदद हो सके। क्योंकि इस समय गरीब तबका नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रहा है वहीं आम व्यक्ति भी इस कड़ाके की सर्दी में गर्म वस्त्र और गर्म वस्तुएं पाकर कुछ खुश दिखाई दिया और कांग्रेसियों का शुक्रिया भी अदा किया।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पूजा अर्चना की और रुद्राभिषेक कर साल के पहले दिन की शुरुआत की
आगरा। जनपद में साल के पहले दिन की शुरुआत शहरवासी अपने अलग अलग अंदाज के साथ कर रहे हैं। कोई अपने परिवार के साथ भ्रमण पर निकला है तो कोई नए साल के जश्न की पार्टी इंजॉय कर रहा है तो किसी ने साल के पहले दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन और पूजा अर्चना के साथ की। ऐसा ही नजारा भरतपुर हाउस कॉलोनी में भी देखने को मिला। भरतपुर हाउस कॉलोनी में स्थित मंदिर पर कॉलोनी वासियों की ओर से रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पंडित मुन्ना मिश्रा और मथुरा से आए दो विद्वानों के सानिध्य में भरतपुर कॉलोनी वासियों ने भगवान शिव की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और रुद्राभिषेक कर साल के पहले दिन की शुरुआत की पंडित मुन्ना मिश्रा ने बताया कि भरतपुर हाउस कॉलोनी वासियों ने इस आयोजन को कर धार्मिक परंपरा को परंपरा का निर्वहन किया है।
और साथ ही बताया कि पहले दिन की शुरुआत धार्मिक कार्यक्रम से होने से साल भर का सफर ठीक रहता है। इस दौरान इस दौरान भरतपुर निवासी बालाकोट कॉलोनी वासियों का कहना था कि इस कार्यक्रम का आयोजन सभी लोग मिलकर करते हैं। भगवान शिव की पूजा पूजा आराधना के साथ कॉलोनी शहर, प्रदेश और देशवासियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर पर प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। सभी लोगों ने धार्मिक नीति से नए साल मनाने का संकल्प लिया।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र