Translate

Friday, December 15, 2017

15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक मिशन स्थापना सप्ताह समारोह

शाहजहाँपुर ब्यूरो
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर । उत्तर प्रदेश  कौशल विकास मिशन की स्थापना के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक मिशन स्थापना सप्ताह समारोह मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज  कौशल विकास जारूकता रैली निकाली गयी। रैली को परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण श्री अजय प्रकाश ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विकास भवन से प्रारम्भ होकर खिरनी बाग चैराहा सदर बाजार, घण्टाघर होते हुए टाउन हाॅल पर समाप्त हुई। रैली में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई0टी0आई0 के लगभग 500 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 श्री रामप्रकाश, प्रधानाचार्य राजकीय पाॅलीटेक्निक, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री अवनीश कुमार, श्री आलोक तिवारी एम0आई0एस0 मैनेजर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिषन एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के स्थापना सप्तह समारोह दिनांक 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर  तक चलेगा। इस दौरान जनपद के स्कूल, कालेजों में स्किल डेवलपमेण्ट के महत्व एवं जागरूकता पर व्याख्यान सत्र आयोजित किए जायेगे। तहसील एवं जिले स्तर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा। अभ्यर्थियों के नामांकन हेतु मोबालाईजेशन शिविरों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही प्रशिक्षण प्रदाता कर चुके अभ्यर्थियों हेतु एक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जो भी 14 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियां है अथवा आगे की पढ़ाई जारी रखने के इच्छुक नहीं है। वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं पंजीकरण हेतु निकटतम प्रशिक्षण केन्द्र, राजकीय आई0टी0आई0 अथवा स्वंय ूूूण्नचेकउण्हवअण्पद पर कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कौशल विकास मिशन के जिला कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 परिसर रौजा, शाहजहाँपुर में संपर्क कर सकते है।

16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के मध्य स्वच्छता पखवारा

लखीमपुर-खीरी । निदेशक, भूतत्व और खनिकर्म निदेशालय उ0प्र0 खनिज भवन लखनऊ स्वच्छता प्रमाण (मा0से0) 2017 के द्वारा माइनिंग सेक्टर में 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के मध्य स्वच्छता पखवारा मनाने के लिए निर्देश प्राप्त हुए है। जिस सम्बन्ध में  जानकारी देते हुए खान निरीक्षक सुखेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 16 दिसम्बर से 18 दिसम्बर के मध्य खनन स्थल का निरीक्षण कार्यक्रम पर्यावरण स्वच्छता समिति के दिशा निर्देशों के अनुसार खनन क्षेत्र बेडनापुर, सहजनी, चफन्दी में आयोजित होगे। इसमें समस्त परमिट पट्टाधारक प्रतिभाग करेगे। उन्होनें बताया कि वृक्षारोपण और श्रमदान कार्यक्रम 19 दिसम्बर को बेड़नापुर में आयोजित होगा जिसमें सिटी मान्टेसरी इण्टर कालेज और जिला स्तरीय संधान प्राधिकरण और खनन क्षेत्र चफन्दी में पट्टाधारक और खान श्रमिक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इसी प्रकार 20 दिसम्बर से 22 दिसम्बर के मध्य जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में खनन स्थल पर स्वच्छता संदेश द्वारा बैनर पोस्टर, स्लोगन और लेख प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। 23 और 24 दिसम्बर को ग्राम बेड़नापुर, सहजनी, चकबन्दी में पट्टाधारक/ग्राम प्रधान/ग्रामवासी की उपस्थित में ग्राम/कस्बा/क्षेत्र जिन्हे ओडीएफ किया जाना है चिन्हित किया जाना है, 25 दिसम्बर को खनन अनुभाग में शून्य खनन अवशिष्ट को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लान्च किया जायेगा। इसी के क्रम में 26 दिसम्बर कोजनपद में संचालित ईट भट्टा स्थलों/परमिट स्थल पर खनन क्षेत्रों/ईट भट्टों का पुनः निरीक्षण और उनकों स्वच्छता रैक प्रदान की जायेगी। 27 दिसम्बर को खनन क्षेत्र में कार्यरत खनन श्रमिकों को स्वच्छता किट प्रदान की जायेगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भोगियापुर के प्राथमिक विद्यालय की हालत दैनीय, प्रशासन मौन

मोहम्मदी। विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोगियापुर के प्राथमिक विद्यालय की हालत दैनीय बनी हुई है । ग्रामीणों द्वारा कई बार उच्चाधिकारियो को सूचना  दी  जा चुकी है ,अभी तक कोई सुधार नही हो सका है।विघालय की छतो से पानी टपकता रहता है ।साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नही है ।इन कारणो के चलते बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।प्रधान द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ।जब कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है कि शौचालय की व्यवस्था विघालयो मे सही होनी चाहिए ।बच्चो के पानी पीने के लिए नल भी नमूना बनकर रहगया है ।नल के पास गन्दगी का अम्बार लगा रहता है ।गाँव के निवासियो का कहना है कि इस विघालय मे तो बरसात मे इतना पानी भर जाता है कि बच्चे तो बच्चे अध्यापक भी निकल नही पाते है ।ग्रामीणो का  कहना है कि इन समस्याओ से निजात मिलनी चाहिए ताकि बच्चो की शिक्षा सुचारू रूप से हो सके।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान पाठशाला में किसानों को देय सुविधाओं की जानकारी दी गई

लखीमपुर-खीरी। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) ग्राम डिम्हौरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बी0टी0एम0, लखीमपुर संतोष कुमार एवं नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी उपस्थित मिले, इनके द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन कराया जा रहा था, जिसमें 85 कृषकों की उपस्थित पायी गयी। कृषकों को पाठशाला के तृतीय दिवस की विषय वस्तु, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, रूपे कार्ड, मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वभित बीमा योजना, कृषि विभाग द्वारा किसानों को देय सुविधाओं की जानकारी दी गयी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मरीजो की जिंदगी के साथ किया जा रहा खिलवाड़, प्रशासन मौन

मोहम्मदी । नगर व क्षेत्र के आसपास गांव में नींम हकीम चिकित्सकों व झोला छाप डॉक्टर का धंधा काफी फल फूल रहा है मौसम के बदलाव के कारण ज्यादातर लोग विशेषकर बच्चे इधर मौसमी फीवर की चपेट में हैं पहले से लोग दवा की दुकान से ही दवाई खरीद कर स्वस्थ होना चाहते हैं फिर जब दवाएं फायदा नहीं करती तो मजबूर होकर झोला छाप डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। डॉक्टर मरीज  की मजबूरी का फायदा उठा कर उनसे मन चाहे दाम वसूल करता है।  क्षेत्र में बड़े-बड़े बोर्ड लगा कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है ।जहां कहीं झोला छाप डॉक्टर नहीं है वहां मेडिकल स्टोर वाले ही मरीज को दवा देकर इलाज कर रहे है ।मरीजो की जिंदगी के साथ किया जा रहा खिलवाड़, प्रशासन मौन ही दिखाई दे रहा ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन को इतना गंभीरता से लिया गया कि मोहम्मदी विकासखंड परिसर में एक भी शौचालय नहीं

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। जनपद के विकासखंड परिसर में एक भी सार्वजनिक शौचालय का न होना यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को कितना गंभीरता से लिया जा रहा है। बताते चलें की विकासखंड परिसर  मे जहां खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी ,पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ साथ कई महत्वपूर्ण अधिकारियों के कार्यालय बने हुए, जहां पर ग्रामीण जनता का आना जाना बना रहता है। इसके अलावा संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भी ब्लॉक सभागार में ही होता है । हैरत की बात तो यह है कि इतने महत्वपूर्ण स्थान पर कोई सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय नही बना है । अधिकारियों के लिए निजी व्यवस्था है लेकिन आम लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। विकासखंड परिसर में 107 ग्राम पंचायतो के प्रधान व रोजगार सेवक तथा जनता जनार्दन के लोग आते जाते रहते है । यदि किसी को लघुशंका लग जाए तो दीवार का किनारा या फिर पेड़ की ओट ढूंढता है। सबसे अहम बात यह है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय जहां की महिलाओं का ही अधिकांश आना जाना रहता है। कुल के लिए सबसे बड़ी परेशानी की बात है यदि पेट खराब हो जाए या लघुशंका जाना हो तो कहां जाएं? अभी तक किसी आला अधिकारी की नजर इस जन समस्या पर जाती नहीं दिखाई दे रही है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेरा भारत महान


दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश भारत और यहाँ के निवासी महासर्वश्रेष्ठ  यहाँ की मान्यता है कि ईश्वर जब भी अवतार जन्म लेता है तो वो भारत में ही लेता है क्योंकि यहाँ की भूमि पावन- पवित्र है यहाँ सबसे अधिक भगवान पाये जाते हैं और सभी बड़े शक्तिशाली होते हैं इनके भक्त आये दिन आपस में लड़ -लड़ कर कट-मर जाते हैं पर इनके भगवान कभी इन्हें बचाने -समझाने या बीच -बचाव भी कराने नहीं आते ।आश्चर्य की बात तो यह है कि यहाँ हर रोज एक -दो नये भगवान पैदा हो जाते हैं । यहाँ भगवानों का निवास रेलवेस्टेशनों पर और पटरियों के बीच में भी पाया जाता है ।भारतीय भगवान लखपती नहीं, करोड़पति नहीं, अरबपति नहीं खरबपति और इससे भी ज्यादा अमीर हैं लेकिन आप विश्वास कीजिये कि यहाँ गरीबी भी इतनी ज्यादा है कि लोगों को कूड़े के ढेरों में कुत्ता -बिल्ली, शुअरों के साथ खाते हुए देखा जा सकता है ।अब कुछ अंग्रेज वंशज मुझपर भौंकेगे कि हमने तो कभी नहीं देखा । मैं उनसे कहना चाहूंगा कि पहले वो अपनी आंखों पर से अमीरी के घमण्ड वाला चश्मा उतारें फिर सबकुछ साफ -साफ दिखाई देगा । खैर यह सब छोडिये अब बाकी मुद्दों पर बात करते हैं ।भ्रष्टाचार कोई बुरा शब्द नहीं है ।भारत में तो सारे के सारे भगवान ही भ्रष्टाचारी हैं फिर यहाँ के खूंसट नेताओं, अधिकारीयों की बात ही करना बेकार है ,अब देखिये यहॉ ऐसा कोई मठ -मंदिर, मस्जिद, चर्च या गूरूद्वारा नहीं जहाँ चढ़ावा . बढ़ावा न होता हो ,यहाँ लोगों में होढ़ मची रहती है कि वह सबसे ज्यादा चढ़ायेगा ताकि उसकी मनोकामना पहले पूरी हो जाये। कुलमिलाकर भगवान भी भ्रष्टाचारी हैं फिर दल्लों की तो बात ही करना बेकार है ।अब कुछ लोग दलील देंगे कि भगवान कभी किसी से कुछ नहीं मांगते ।मेरा जवाब -भईया सीधे -सीधे तो यहाँ के मंत्री-संत्री, अधिकारी भी कुछ नहीं मांगते , देखिये पिछले दिनों मैंने एक इण्टरव्यू दियाए मैं इंटरव्यू में पास भी हो गया, किसी ने मुझसे इशारों . इशारों में चालीस हजार का चढ़ावा चढाने को कहा मैंने कोई ध्यान नहीं दिया , सूची लगी पर मेरा नाम नहीं था, कारण चढ़ावा न चढ़ाना ही रहा होगा ,इसके अलावा भारत महान की और भी बहुत बड़ी -बड़ी उपलब्धियां हैं यहॉ की सरकारों के पास बजट नहीं है, खासकर किसानों और मजदूरों के लिए यहाँ गरीब बच्चे भात- भात ,रोटी -रोटी कहते हुए दम तोड़ देते हैं पर अगर यहाँ कोई विदेशी फिरंगी सरकारी मेहमान बनकर आ जाये तो यहाँ के बेशर्म मंत्री -संत्री बेशर्मी की सारी हदें पार कर देते हैं तब इनकी शॉनो -शौकत देखने लायक होती है । ऐसा लगता है कि भारत ही दुनिया का एक मात्र अमीर सुविधा -सम्पन्न देश है ।चलते . चलते अब बस इतना ही कहूंगा,मेरा भारत महान !

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
गॉव रिहावली, डाक तारौली गुर्जर, तहसील फतेहाबाद, आगरा, 283111-उप्र

पॉवर कॉर्पोरेशन की मनमानी से 250 लोग पांच साल से अंधेरे में रहने को मजबूर

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली।
पॉवर कॉर्पोरेशन की मनमानी से 250 लोग पांच साल से अंधेरे में हैं। गांव का विद्युतीकरण हुआ था। बिजली आपूर्ति शुरू करने के साथ ही ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले की जानकारी बुधवार को अवर अभियंता को हुई तो संबंधित एजेंसी को ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम इलाइची शाह की तकिया मजरे रोखा गांव में करीब 40 परिवार रहते हैं। गांव की आबादी 250 है। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत गांव में विद्युतीकरण कराया गया था। विद्युतीकरण होने के बाद जैसे ही बिजली आपूर्ति शुरू की गई, वैसे ही ट्रांसफार्मर खराब हो गया। गांव के इंदरीश, तौफीक, शरीफ, शाहिद ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बुधवार को इसकी शिकायत संबंधित अवर अभियंता से की। इस पर अवर अभियंता ने खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने का भरोसा दिया। अवर अभियंता सौरभ यादव ने बताया कि पांच साल से गांव में बिजली नहीं जा रही है। इसकी जानकारी नहीं थी। ग्रामीणों ने शिकायत की है। गांव का विद्युतीकरण पेश पावर कंपनी ने कराया है। संबंधित ठेेके दार को नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए हैं।

फरार प्रेमी युगल गिरफ्तार

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावां रायबरेली । ससुराल से फरार होकर भाग कर प्रेमी के पास मायके आयी हुई एक युवती को फैजाबाद पुलिस द्वारा आज मय प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुदौली निवासिनी गीता (काल्पनिक नाम) का प्रेम प्रसंग गांव के ही रशीद पुत्र नसीम के साथ कई वर्षों से चल रहा था दो वर्ष पूर्व गीता जिसकी उम्र उस समय मात्र 15 वर्ष थी। रशीद के साथ फरार हो गयी थी। घर वालों के द्वारा लिखायी गयी प्रथम सूचना पर पुलिनस नें प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर धारा 376 व पाक्सो एक्ट के तहत रशीद को जेल भेज दिया था। दोबारा ऐसी भूल न करें। यह सोचकर परिवारी जनों ने नाबलिक होते हुए भी विगत 23 नवम्बर को उसका विवाह रतनेश कुमार शर्मा पूरे काजी कोतवाली रूदौली फैजाबाद के साथ कर दिया था। परन्तु उसका मन वहां नहीं लगा और 8 दिसम्बर को वह वहां से फरार हो गयी। कोतवाली रूदौली में ली गयी। प्रथम सूचना में रतनेश द्वारा गीता के विरूद्ध लगभग 50000 हजार के जेवर व नकदी लेकर फरार हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसी मुकदमें के आधार पर रूदौली पुलिस द्वारा आज बछरावां थाना क्षेत्र के सुदौली ग्राम में छापा मारकर प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया गया। गीता के अभिभावकों नें बताया कि उसकी उम्र 17 वर्ष थी। परन्तु वह अपनी पहले जैसी हरकत न करे इसलिए उसका विवाह कर दिया गया था।


लोग गीतों में हमें भारत की संस्कृति की झलक मिलती है-मदन मिश्रा

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज, रायबरेली । आल्हा के माध्यम से शौर्यता एवं वीरता के दर्शन होते हैं। लोग गीतों में हमें भारत की संस्कृति की झलक मिलती है। इसलिए इन्हें अक्षुण्य बनाए रखना जरूरी है। कस्बे के मंडी परिषद स्थित परिसर में इंडियन पोटास लिमिटेड एवं भारतीय सांस्कृतिक मंडल नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय आल्हा महोत्सव एवं लोकगीत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला सहकारी बैंक उन्नाव के अध्यक्ष मदन मिश्रा ने व्यक्त किए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने कहा कि लोकगीतों में भारत की शौर्य एवं संस्कृति की छवि देखने को मिलती है। इन्हें संरक्षित करने के लिए युवाओं को जागरूक करना जरूरी है। इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण होते हैं। कार्यक्रम में अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेस कुमार प्रजापति, जिलासहकारी बैंक उन्नाव के अध्यक्ष मदन मिश्रा, पूर्व विधि न्याय मंत्री गिरीश नारायण पाडंेय, उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद तिवारी, तहसीलदार डा.जगन्नाथ सिंह आदि ने मंा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। एसजेएस स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। आल्हा गायक राजकुमार यादव, ओम प्रकास यादव, नेहा सिंह, कन्हैयालाल, रामदास, सिवसरण लाल, रामनरेश आदि ने आल्हा गायन एवं लोक गायिका रामप्यारी ने लोकगीतों का गायन किया। उपजिलाधिकारी राजेस प्रसाद तिवारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोश को समर्पित आल्हा का गायन भी किया जिसे सभी ने खूब सराहा। सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। आल्हा महोत्सव एवं लोकगीत महोत्सव व सम्मान समारोह का संयोजन सुनील कुमार दीक्षित व संचालन संयोजक व व्यवस्था प्रमुख सुसील शुक्ला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार डा0 जगन्नाथ सिंह, मंडी सचिव मुकेस जायसवाल, भाजपा नेता हरिसंकर पांडेय, राजेश सिंह फौजी, आशीष बाजपेई, सुरेन्द्र गुप्ता,मंगल प्रसाद यादव,डा0 ओपी सिंह इंडियन पोटास लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय शंकर शुक्ला, अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी, भारतीय सांस्कृतिक मंडल के सचिव सुनील कुमार दीक्षित, कोतवाल रवेंद्र सिंह, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। आज शुक्रवार को भी आल्हा व लोकगीतोें का कार्यक्रम मंडी समिति मे होगा।