Translate

Thursday, October 5, 2017

किसान से लुटे गए 10000 हजार रुपये

किसान से लुटे गए 10000 हजार रुपये

जंगबहादुरगंज - खीरी । स्थानीय कस्बा जंग बहादुर गंज की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा जंगबहादुरगंज से दस हजार रुपये निकाल कर ले जा रहे एक किसान से उचक्कों ने रुपये पार कर दिये और फरार हो गए । पसगवां थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर निवासी हेमराज पुत्र वेनीराम ने बताया कि मैय एसबीआई शाखा से दस हजार रुपये निकाल कर अपने घर जा रहा था । तभी मुझे प्यास लगी तो में वही जेबीगंज मे मोहम्मदी तीराहे पर एक नल पर बैग रखकर पानी पीने लगा पानी पीने के बाद में मुडा तो देखा बैग से रुपये व किताब गायब थी । पीडित हेमराज ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को दे दी हैं । घटना समय लगभग वारह बजे दोपहर की हैं ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गठित टास्क फोर्स कमेटी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 09 अक्टूबर को

गठित टास्क फोर्स कमेटी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 09 अक्टूबर को

लखीमपुर खीरी। उपायुक्त उद्योग व संयोजक टास्क फोर्स कमेटी पीएमईजीपी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र खीरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचाालित प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र,खादी और ग्रामोद्योग आयोग तथा जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड , लखीमपुर-खीरी में आन लाईन प्राप्त आवेदन पत्रों से सम्बन्धित अभ्यर्थियों का चयन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गठित टास्क फोर्स कमेटी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 09 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, राजापुर, लखीमपुर-खीरी में किया जायेगा। अस्तु समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त आयोजित साक्षात्कार में आवेदित अपने ऋण प्रस्ताव से सम्बन्धित समस्त प्रपत्रों एवं आवेदन पत्र में अपलोड किये गये समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों सहित समय से उपस्थित हो। इस हेतु उन्हें किसी प्रकार का यात्रा व्यय आदि देय नहीं होगा।

बुराई के प्रतीक रावण के पुतले में आग लगाकर किया रावण का पुतला दहन

बुराई के प्रतीक रावण के पुतले में आग लगाकर किया रावण का पुतला दहन

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी lनगर पालिका द्वारा आयोजित मेला श्री रामलीला मैं आज रावण वध की लीला संपन्न हुई l इसके बाद बुराई के प्रतीक रावण के पुतले में आग लगाकर रावण का पुतला दहन किया गया l इस अवसर पर मेला मैदान में भारी भीड़ एकत्र रही। गत 21 सितंबर को शुरू हुई मेला श्री रामलीला में आज शरद पूर्णिमा के दिन श्री राम रावण युद्ध तथा रावण वध की लीला का मंचन किया गया l विदित होकर मोहम्मदी में पिछले 119 सालों से स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है l आज रावण वध के बाद मेला मैदान में रावण तथा कुंभकर्ण के पुतलो को आग के हवाले कर दिया गया  l जिससे बुराई के प्रतीक रावण तथा कुंभकरण का पुतला भरभराकर जल गया l रावण वध की लीला देखने आए लोग भगवान श्री राम के गुणगान करते हुए अपने-अपने घरों को लौट गएl गौरतलब हो की मोहम्मदी में इस बार मेला श्री रामलीला 22 दिनों तक आयोजित किया जाएगा l 21 सितंबर को प्रारंभ हुआ मेला श्री रामलीला 12 अक्टूबर को खत्म होगा  l 6 अक्टूबर को राज्य अभिषेक, 7 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भजन संध्या, 8 अक्टूबर को अखिल भारतीय मुशायरा, 9 अक्टूबर को बुंदेलखंडी लोकगीत व लोकनृत्य, 10 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ,11 अक्टूबर को भोजपुरी लोकगीत व लोकनृत्य ,12 अक्टूबर को लाफ्टर शो आर्केस्ट्रा तथा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मेले का समापन होगा l आज रावण वध के अवसर पर अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला, अवर अभियंता एसके मिश्रा ,मेला प्रभारी कन्हैया लाल कुशवाहा, प्रभारी कोतवाल डीके सिंह ,सीओ विजय आनंद ,नगर पालिका कर्मचारी भगवान स्वरूप ,बालकराम, अनूप कुमार ,राहुल ,प्रभात ,आनंद प्रकाश सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे lमेले में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बाल्मीकि जी के बताये मार्गपर चलकर मनुष्य अपना जीवन क्रतार्थ कर सकता है- अभिजीत सिंह सांगा

बाल्मीकि जी के बताये मार्गपर चलकर मनुष्य अपना जीवन क्रतार्थ कर सकता है- अभिजीत सिंह सांगा 

बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर। महाऋषि बाल्मीकि जी की जयंति के मौके पर भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज के तत्वावधान में एक शोभायात्रा आवास विकास न0 1 से निकाली गई जो आई0आई0टी0, नारामऊ, मंधना होते हुये बिठूर स्थित बाल्मीकि आश्रम में समापन हो गया। इस अवसर पर  क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने शोभायात्रा की शोभा बढा रहे वाल्मीकि, मां सीता और लवकुश को सम्मानित भी किया साथ ही उनका पूजन अर्चन कर श्रद्धा सुमन चढाये।आज त्रेता युग में रामायण जैसे महाकाव्य की रचना करने वाले एवं जन-जन को राम चन्द्र के चरित्र से अवगत कराने वाले महाऋषि बाल्मीकि जी जो अपने जीवन काल में कभी रत्नाकर नाम से प्रख्यात डाकू हुआ करते थे जिन्होने मरा-मरा शब्द को सिद्ध कर ब्रहम ऋषि की उपाधि प्राप्त की थी। आज उनका जन्मोत्सव बढे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। साथ ही उनकी शोभायात्रा निकाल लोगों में धर्म के प्रति आस्थावान होने का संन्देश दिया गया। इस मौके पर निकाली गई शोभायात्रा राजू वाल्मीकि ने शोभायात्रा को हरी झंण्डी दिखा रवाना किया। इस मौके पर भाजपा की कल्याणपुर क्षेत्र की विधायिका नीलमा कटियार, अवध बिहारी मिश्रा, बी0एन0एस0डी0 शिक्षा निकमतन के प्राचार्य अंगद सिंह, पूर्व विधायक सतीशा निगम, बहुजन शक्ति दल के संस्थापक मान सिंह बग्गा, निर्मल तिवारी, आदि ने चित्रो पर माल्यार्पण कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस मौके पर छावनी कैंट, बडा चैराहा, हाइलेट कैम्पस, पाण्डु नगर, सी0टी0आई0, नानकारी कल्याणपुर, से श्रद्धालु निजी साधना से बिठूर पहुचें। इस मौके पर स्थानीय विधायक ने अपने सम्बोधन में कहां कि वाल्मीकि जैसे दुर्दान्त डाकू का चोला बदल सत संगत कर भगवान का जो सानिध्य प्राप्त किया उनके आध्यात्मिक चरित्र का अनुकरण आज के समाज को करना चाहिये यदि व्यक्ति लेस मात्र भी उनके बताये मार्ग पर चले तो मानव समाज अपना जीवन क्रतार्थ कर सकता है। श्री सिंह ने मूर्तियो की पूजा कर आर्शीवाद प्राप्त किया। शोभायात्रा के साथ चल रहे गोविन्द भाई, अश्वनी कुमार, पंचम लाल, ब्रजमोहन, विनोद बांगरिया, सुनील कुमार, मनोज वाल्मीकि आद प्रमुख रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजू वाल्मीकि ने किया।  
    

रामेश्वर प्रसाद शुक्ल की पूण्र्य तिथि पर कवि सम्मेलन

रामेश्वर प्रसाद शुक्ल की पूण्र्य तिथि पर कवि सम्मेलन 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शिवगढ़ रायबरेली। समाजसेवी रामेष्वर प्रसाद शुक्ल की पूण्र्य तिथि पर क्षेत्र के पं0 दीनदयाल उपाध्याय माधव प्रसाद बाल विद्या मन्दिर भवानीगढ़ चैराहे के प्रांगण में गत वर्षों की भाॅति महा कवि सम्मेल का आयोजन किया गया। विराट कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे पं0 गिरिजा शंकर मिश्र, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत, पूर्व एम.एल.सी.राजा राकेश प्रताप सिंह एवं लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, सीतापुर सहित जनपदों से आये हुए मशहूर हास्य, व्यंग, वीर रस के कवियों द्वारा सत्य अंहिसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री पं0 लाल बहादुर ’शास्त्री’ की प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाकर राष्ट्र दोनो महापुरुषों को नमन् करते हुए समाजसेवी रामेश्वर प्रसाद शुक्ल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। तत्पश्चात माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित करते हुए करतल ध्वनि के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह द्वारा स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद शुक्ल के जीवन पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला गया।कविसम्मेलन में कवियों ने हास्य-व्यंग्य की फुहार बरसाकर लोगों को खूब हंसाया। उन्नाव से आये हुए व्यंग कवि केडी शर्मा ’हाहाकारी’ ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा-हनीप्रीत न खोजे मिलती,मिले कहूं न ढूढ़े,स्वर्ण भस्म विन जेल के भीतर बाबा हो गये बूढ़े। वहीं मंच का संचालन कर रहे कवि अशोक बेशरम ने अपनी कविता के माध्यम से व्यंग बांण छोड़ते हुए कहाकि ’गांधी जी ऐसे मर्दों को लगोट दे गये, कुछ थे जो लोकतन्त्र को भी चोट दे गये,वर्दी के नुमाइन्दे बेशरम थे इस कदर,शमशान से मुर्दे भी आके वोट दे गये। लखनऊ से आये कवि डा0 अशोक अज्ञानी ने वियोग श्रृगार से ओतप्रोत अपनी रचना प्रस्तुत करते कहाकि दर्द की अनुभूति का भूगोल कोई क्या लिखेगा,बाॅसुरी की वेदना के बोल कोई क्या लिखेगा, रामलीला कृष्ण की लिखना बहुत आसान, लेकिन गोपियों के आंसुओं का मोल कोई क्या लिखेगा। रायबरेली की प्रसिद्ध ओज कवित्री शबिस्ता ब्रजेश ने कविता पाठ करते हुए कहा न वेदों की ऋचा लिखना ,न जन्नत की एरम लिखना,धरम से भी बड़ा यह देश है इसका भरम लिखना।न हो कुरआन की आमत,भले काफिर मैं कहलाऊ, कफन पर रख वतन की धूल, वन्देमातरम् लिखना।उन्नाव से आये कवि विश्वनाथ ’विश्व’ ने अपनी कविता प्रस्तुत करते हुए कहाकि राम को फिर धरा पर बुला लीजिए, गीत फिर शान्ति का गुनगुना लीजिए।हर तरफ जब घनी ही घनी रात हो,आस्था का दिया तब जला लीजिए। हैदरगढ़ बाराबंकी के कवि शिवकिशोर तिवारी ’खंजन’ ने भक्ति रस से ओतप्रोत कविता प्रस्तुत करते हुए कहाकि मिले याद प्रेम का प्याला,जहर भी जाम होता है।ह्दय जो प्रेम में डूबा,ओ प्रभू का धाम होता है।जिनका कार्य उत्तम और उत्तम है घराना भी।वहीं दशरथ का बेटा बनके पैदा राम होता है। सीतापुर से आये कवि जनजीवन मिश्र ’मिश्रिख’ ने भक्ति रस से ओतप्रोत कविता पाठ करते हुए कहाकि-प्रेम में कहीं छाँव है तो कहीं धूप है,प्रेम होता भी भावों के अनुरुप है,प्रेम में हो समर्पण मगर त्याग हो,प्रेम ईष्वर का फिर दूसरा रुप है। रायबरेली के युवा कवि जय श्री सैनी ’सायक’ ने देश भक्ति से ओतप्रोत अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहाकि कवि इंजन है गाड़ी का,ज्ञान है इसका स्पार्क। बिना मिले न होगी गाड़ी स्टार्ट। गाड़ी यह देश है जिसे करना है गतिमान,हम सभी को इसी उद्देश्य से करना है कुछ काम।इसी क्रम में सुशील चन्द्र पाण्डेय ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहाकि-प्रेम सद्भाव भाई चारे के पुजारी हम, चाहते हैं रक्षा भी पड़ोसियों के मान की। कलम के सिपाही बीके शुक्ल ने राष्ट्र में कवियों योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहाकि अन्धकार है वहाॅ जहाँ आदित्य नही, मुर्दा है वह देश जहाँ साहित्य नही। मौके पर कवियों द्वारा चलाए गये हास्य-व्यंग्य के तीरों से सीधे वर्तमान व्यवस्था पर प्रहार किया गया। दूर-दूर से आए कवियों ने जादुई अंदाज में हास्य कविता प्रस्तुत कर लोगों को खूब हंसाया। कवियों ने कभी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को उजागर किया तो कभी जिंदगी की सच्चाई को प्रस्तुत किया। कविता सुनकर किसी रचना में लोग कभी जोर-जोर से ठहाके लगाते तो किसी रचना में उनकी आंखों से खुशी के आंसू भी निकलते दिखाई दिए। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रख्यात कवियों ने श्रोताओं को खूब रिझाया, गुदगुदाया और ठहाके लगवाए। वीर रस, हास्य, व्यंग्य, ओज और शृंगार के जाने माने कवियों ने अपने अपने ढंग, अंदाज और विभिन्न विधाओं में ऐसी काव्य सरिता बहाई कि श्रोताओं ने खूब डुबकियां लगाई। देश और राज्यों की राजनीति पर ऐसे ऐसे बाण छोड़े की श्रोता हंस-हंस कर लोटपोट हो गये। जहाँ हास्य कवि अपनी कविताओं से गुदगुदा रहे थे तो वहीं उनकी हौसला अफ्जाई कर रहे सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रोता दीर्घा में तालियों की गड़गड़ाहट और साथ ही हंसी की फुलझ़ड़ियों के साथ ही ठहाके पर ठहाके लगाए जा रहे थे। इस अवसर पर शिवगढ़ थानाध्यक्ष लाल चन्द्र सरोज भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से मुस्तैद नजर आये। इस मौके पर कविसम्मेलन के आयोजक एवं विद्यालय के प्रबन्धक रामविलास शर्मा,कुम्भी प्रधान दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना भइया,दुर्गाबक्स सिंह,अशोक सिंह,पंकज मिश्रा,विष्णु गोस्वामी,नीरज शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।

एनटीपीसी ऊँचाहार ने बनाया उत्पादन में राष्ट्रीय रिकार्ड

एनटीपीसी ऊँचाहार ने बनाया उत्पादन में राष्ट्रीय रिकार्ड

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । एनटीपीसी की फिरोज गांधी ऊँचाहार परियोजना ने उत्पादन तथा कार्य निश्पादन में उत्कृष्ठता बनाए रखने के लिए पिछले कई वर्षो से अलग अलग क्षेत्रों में अपने ही बनाये कीर्तिमानों को तोडते हुए नये नये रिकार्ड स्थापित करके संपूर्ण विद्युत क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। अभी हाल ही में परियोजना की 210 मेगावाट क्षमता की पहली विद्युत इकाई ने लगातार 686 दिन विद्युत उत्पादन करके संपूर्ण विद्युत क्षेत्र परिदृश्य में अभूतपूर्व रिकार्ड स्थापित किया है। इस रिकार्ड को स्थापित करके  अदानी समूह की विद्युत परियोजना के अब तक के रिकार्ड को तोड कर ऊँचाहार ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत सरकार के अधीनस्थ सार्वजनिक उपक्रम एनटीपीसी किसी भी सीमा तक जाकर रिकार्ड बनाने में पूर्णतया सक्षम है। यहां यह उल्लेख करना समीचीन होगा कि विश्व स्तरीय रिकार्ड बनाने वाली उक्त विद्युत इकाई  का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के द्वारा हुआ था और एक दौर था जब इस विद्युत इकाई का पीएलएफ मात्र 18 प्रतिशत था लेकिन एनटीपीसी ने इस विद्युत इकाई का यांत्रिक आधुनिकीकरण करके इसे श्रेश्टतम विद्युत इकाई बनाने में सफलता अर्जित की है। राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाने के उपलक्ष्य में संयत्र परिसर में हवन पूजन किया गया। जिसमे परियोजना के समूह महाप्रबंधक सभी विभागाध्यक्ष तथा यूनियन व एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने शामिल होकर टीम ऊँचाहार को बधाई  दी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए जितेन्द्र सिंह

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए जितेन्द्र सिंह

जितेन्द्र सिंह ने बी0जे0पी0 प्रदेश अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर किया स्वागत

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाम पाण्डेय के रायबरेली आगमन पर जितेन्द्र सिंह द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। एवं जिलाध्यक्ष दिलीप यादव का भी स्वागत किया गया। जितेन्द्र सिंह के स्वागत से भाजपा के प्रदेष एवं दिलीप यादव भाजपा जिलाध्यक्ष काफी गद्गद हुए और कहा कि कार्यकर्ता 2019 के चुनाव की तैयारी में जुट जाये। भाजपा की नीतियों से जनता को अवगत कराये और जनता का विष्वास जीतने की कोशिश करे। पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है पार्टी कार्यकर्ता इन योजनाओं की जानकारी और योजनाओं का लाभ गरीबों को दिलवायें। प्रदेश अध्यक्ष ने ओम प्रकाश राजभर के कार्यो की सराहना की।

पूर्व सदर विधायक ने चैपाल लगाकर सुनी जनता की समस्या

पूर्व सदर विधायक ने चैपाल लगाकर सुनी जनता की समस्या

पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह अपने बीच पाकर जनता हुई गद्गद


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अमावां रायबरेली। अमावां ब्लॉक में पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह ने क्षेत्र के कई गांवों में चैपाल लगाकर समस्याओ से रूबरू होकर निस्तारण का वादा किया। अमांवा ब्लाक के रूकुनपुर, बैखरा, बघैल,और खैरहना ग्राम सभा में आज पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह ने तूफानी दौरा किया। जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं समस्याओं का निराकरण करना सदर विधायक का सगल रहा है। पूर्व सदर विधायक श्री सिंह ने जनता के बीच अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने अमांवा ब्लाक एवं राही ब्लाक की जनता को हमेशा अपना परिवार माना है। आप लोगों की समस्याओं को मैने अपनी समस्या समझ कर उनका निराकरण किया है। अखिलेश सिंह को अपने बीच पाकर जनता भाव बिभोर हो उठी। सभी ग्राम सभा में पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर राम खेलावन सोनी, धनन्जय प्रताप सिंह, सन्तोष सिंह, राजू प्रधान, अतीक अशरफ, सुनील खान, अशोक यादव प्रधान ओया, दिनेश  रमेश कुमार, गंगा राम, मसूद खान प्रधान मजहर खान  हीरा लाल, सतगुरु गंगा प्रसाद शहजादे खान,दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे हैं।

विकास कार्यों की मूल्यांकन एवं अनुश्रवरण हेतु प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न हुईं

विकास कार्यों की मूल्यांकन एवं अनुश्रवरण हेतु प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न हुईं  

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर
। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मूल्यांकन एवं अनुश्रवरण हेतु प्रगति समीक्षा बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुईं  जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की प्रगति रिर्पोट समय से जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को हर हाल में उपलब्ध करा दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि फीडिंग रिर्पोट को एक बार जरूर पढ़ लें जिससे प्रगति रिर्पोट में कोई कमी न आ सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने जनपद की रैकिंग में अन्य जनपदों से पीछे न रहे । इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग का जो लक्ष्य दिया गया है उसे शत-प्रतिशत पूर्ण करायें यदि कोई सहायक व कर्मचारियों के कार्यों में शिथिलता बरती जाती है तो उसके विरूद्ध सीधे विभागीय कार्यवाही करें। उन्होंने कहा जब मन लगाकर विकास कार्यों को करायेंगे तभी हमारा जनपद प्रथम श्रेणी में आ पायेगा।जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था व विधवा पेंशन की सत्यापन कार्यों की गलत रिर्पोट सही अंकित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित बाबू के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही करें। उन्होंने जल निगम को निर्देश दिये कि जो 12 परियोजनाएं चल रही हैं जिनमें 04 परियोजनाओं में कार्य कराया जा रहा है जिसमें 02 परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने निर्देश दिये कि जब एक परियोजना का कार्य पूर्ण हो जायें उसके बाद ही अगली परियोजनाओं मंे कार्य करायें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि शहर व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की फीडिंग कार्य पूर्ण कराते हुए अपने लक्ष्य को पूर्ण करें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद को निर्देश दिये कि एल0ई0डी0 लाइटों एवं वाटर कनेक्शन की संख्याओं को बढ़ाते हुए अपने लक्ष्य को पूर्ण करें। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण, आधार से लिंक कराये जाने की, कृषकों का पंजीकृत कराने, खुले में शौच मुक्त कराने, हैण्ड पम्पों व कनेक्शनों की संख्या बढ़ाने, संस्थागत प्रसवों की संख्या बढ़ाने, सी0एम0ओ0 आॅफिस हैण्ड ओवर करने आदि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने लक्ष्यों को पूर्ण करायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, डी0सी0 मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम, अन्य अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाएं आदि उपस्थित रहे।

50 लीटर अवैध शराब बरामद 06 अभियुक्त गिरफ्तार

50 लीटर अवैध शराब बरामद 06 अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर ।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मे अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी जनपद के परौर थाना क्षेत्र में 10 लीटर अवैध शराब , तिलहर थाना क्षेत्र में 10 लीटर अवैध शराब ,पुवायां थाना क्षेत्र में 10 लीटर अवैध शराब,अल्हागंज थाना क्षेत्र में 10 लीटर अवैध शराब व मिर्जापुर थाना क्षेत्र में 10 लीटर अवैध शराब कुल मिलाकर 50 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गई जिसमें कुल 06 अभियुक्तों की गिरफ्तार किये गये