Translate

Thursday, September 28, 2017

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य इकाईयों की क्रियाशील जननी सुरक्षा योजना, एवं शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, जनपद में प्रथम संदर्भन इकाईयों पर सिजेरियन प्रसव, नियमित टीकाकरण सत्यापन एवं सत्र अनुश्रवण, संचारित परिवार नियोजन गतिविधियों की प्रगति, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रगति, पोषण पुर्नवास केन्द्र एवं वित्तीय प्रगति, राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि ज्यादातर सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 की लक्ष्य के अनुरूप प्रगति कम है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिये कि यदि किसी सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 की लक्ष्य के अनुरूप कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी तो सम्बन्धितों के विरूद्ध कार्यवाही करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि संस्थागत प्रसव कराये जायें। आशाओं एवं ए0एन0एम0 को निर्देश दें कि ज्यादातर प्रसवों को संस्थागत ही करवायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन महिलाओं का प्रसव संस्थागत होने से पहले उनका बैंक खाता खुलवाकर भुगतान समय से किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जो कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही कर रहे हैं वे अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें ताकि भविष्य में कार्य में शिथिलता बरतनें का साहस न करें। नियमित टीकाकरण एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ सक्षम अधिकारी द्वारा बराबर मानीटरिंग भी करायी जाती रहे।जिलाधिकारी ने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिये कि अपनी भ्रमण रिर्पोट में क्या कार्य किये गये हैं उसकी रिर्पोट व फोटो प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0  भ्रमण कर चेक करें। जहां पर जो कर्मचारी अनुपस्थित पाये जायें तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एवं चिकित्सक स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

शहीद.ए.आजम भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

शहीद.ए.आजम भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में 101 शहीदों के जीवन पर लगाई चित्र प्रदर्शनी
 




 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। शहीद.ए.आजम भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस के मौके पर शहीद.ए.आजम सोसाइटी ने आईटीओ स्थित प्यारे लाल भवन ऑडिटोरियम में युवा संकल्प दिवस के तौर पर जरा याद करो कुर्बानी नाम से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 101 शहीदों की जीवनी और चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और इसके साथ ही देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों पर डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ भी एनविजन इंस्टिट्यूट के छात्रों ने देश के अलग.अलग प्रांतो की उपलब्धियोंए विशेषताओं और वहां की संस्कृतियों के बारे में बताया और देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सोसाइटी और एनविजन इंस्टिट्यूट के सभी छात्र आईटीओ स्थित शहीद पार्क में जाकर शहीदों की स्मारक को पुष्प अर्पित किये।कार्यक्रम में शहीद.ए.आजम भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह और अमर शहीद असफाकउल्लाह खान के पोते असफाकउल्लाह मौजूद रहे। कार्यक्रम में पश्चिमी दिल्ली के सांसद परवेश साहिब सिंह ने देश को आजाद कराने वाले शहीदों और क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि हर शहीदों का नाम हमारे दिलो में हमेशा अमर रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक  जसवंत राय शर्मा के मुताबिक कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आज के  युवा आजादी के शहीदों के निःस्वार्थ बलिदान के बारे में जानें और प्रेरणा लें ताकि वे भी जातिए भाषा और सम्प्रदाय के संकुचित बंधनों से मुक्त होकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकें।  शहीद.ए.आजम सोसाइटी के अध्यक्ष प्रदीप देसवाल ने इस मौके पर शहीद.ए.आजम भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह जी के देश को आजादी के लिए देने वाले बलिदान और संघर्षों के बारे में बताया। और इतिहास के पन्नो में दबे सभी शहीदों और क्रांतिकारियों के बारे में मौजूद सभी युवाओं को जागरूक किया।

नगर पंचायत बरबर में स्थित देवीस्थान मंदिर पर उमड़ी माँ भक्तो की भीड़,नवरात्र समापन पर देवीस्थान समिति द्वारा मेले का आयोजन

नगर पंचायत बरबर  में स्थित देवीस्थान मंदिर पर उमड़ी माँ भक्तो की भीड़,नवरात्र समापन पर देवीस्थान समिति द्वारा मेले का आयोजन

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत बरबर  में स्थित देवीस्थान मंदिर पर उमड़ी माँ भक्तो की भीड़। यहाँ नवरात्र समापन पर देवीस्थान समिति द्वारा मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर दूर से माँ के भक्त लोग आकर इस मंदिर पर होने वाली बरोसी पूजा को देखने के लिए आते है। बरोसी पूजा में जलती हुई बरोसी लेकर क्षेत्रीय पंकज नामक पंडा नि0 मुरादपुर व सैकड़ो श्रद्धालु 35 मिनट में पूरे नगर यानी 7 किलो मीटर का राउंड परिक्रमा माँ की कृपा से लगाता है I सुरक्षा की दृष्टि से कई थानो की पुलिस पी0ए0सी0 महिला पुलिस को सुरक्षा में लगाया जाता है। बुजर्गो का कहना है बहुत समय पहले नगर में महामारी फैली थी। तब नगर के विद्वान प0 शन्तिस्वरूप द्वारा हवन पूजन कराया गया था। उस हवन पूजन से माँ भगवती की कृपा से महामारी दूर हो गई थी। तब से यह ब रोसी पूजा होती चली आ रही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, September 27, 2017

स्वच्छ भारत अभियान के तहत " स्वच्छता पखवाड़ा"  के तहत आयोजित कर निकाली रैली

स्वच्छ भारत अभियान के तहत " स्वच्छता पखवाड़ा"  के तहत आयोजित कर निकाली रैली

उन्नाव ,नवाबगंज।।नगर के श्याम लाल इंटर कालेज में स्वच्छ भारत अभियान के तहत " स्वच्छता पखवाड़ा"  के तहत आयोजित कर निकाली जा रही रैली जहाँ एक ओर इस अभियान के माध्यम से आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं.! वही दूसरी तरफ कालेज के  प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद कालेज में व्याप्त गन्दगी, और दुर्व्यवस्था का साम्राज्य स्थापित कर रहें हैं। रैली और अभियान को धता बता कर कालेज में गंदगी के बाबत पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने पर  उग्र हुये प्रधानाचार्य ने कहीं से भी यह नही स्वीकारा की प्रभारी होने के नाते शिक्षा मन्दिर में सफाई रखना उनकी नैतिक जिम्मेवारी के तहत आता हैं। क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली। रैली में क्षेत्र के स्कूल, कालेज, मदरसे के लगभग 400  बच्चो व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता की जानकारियां दी गयी वही श्याम लाल इंटर कालेज नवाबगंज के एनसीसी के छात्रों व कमांडरों ने रैली का नेतृत्व किया लेकिन देखी जा सकती थी स्वच्छता की कालेज में असली तस्वीर। 4 साल के बच्चे जहाँ जागरूकता के लिये दौड़े, वही कालेज के प्रधानाचार्य ने नही माना कालेज में गंदगी। कालेज में जगह जगह बड़ी घास व जानवरों ने जमाया कब्ज़ा इस बात का प्रमाण है कि स्वच्छता मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां। साथ ही प्रधानाचार्य ने कहा कि बजट नही तो कहा से कराये सफाई । इस दौरान रैली में विशेष रूप से सतेंदु महाजन सीओ एवम Lt.संतोष तिवारी,सूबेदार कमलजीत, हवलदार भूपेंद्र सिंह सीनियर ऑफिसर ,ध्रुव,सीनियर अंडर,ऑफिसर आदि मौजूद रहे ।।

उन्नाव नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कन्टेनर ने सवारियों से भरी प्राइवेट बस में पीछे से मारी भीषण टक्कर

कन्टेनर ने सवारियों से भरी प्राइवेट बस में पीछे से मारी भीषण टक्कर

मथुरा ।मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर राजस्थान नम्बर के कन्टेनर ने सवारियों से भरी प्राइवेट बस में पीछे से मारी भीषण टक्कर ।मथुरा के टोल प्लाजा से 1 किलो मीटर पहले की घटना ।कन्टेनर का आगे का तो बस का पीछे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त ।कन्टेनर में फँसे चालक परिचालक को ग्रामीणों ने निकाला बाहर ।सूचना पर पहुँची पुलिस और एम्बुलेंस ।बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा ।दिल्ली से इटावा जा रही थी सवारियों से भरी बस ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अबैध खनन करते 10 टेक्टर ट्राली पकडे

अबैध खनन करते 10 टेक्टर ट्राली पकडे

फिरोज़ाबाद ।। तहसील प्रशासन और पुलिस की बड़ी कार्यवाही आधी रात को दविश देकर अबैध खनन करते 10 टेक्टर ट्राली पकड़े माफिया रात में अंधेरे का फायदा उठाकर जेसीबी लेकर भागे थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव भूड़ा के पास संयुक्त रूप से हुई कार्यवाही ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करौली-सरमथुरा मार्ग पर सड़क हादसे में मरने बालो की संख्या 9 हुई

करौली-सरमथुरा मार्ग पर सड़क हादसे में मरने बालो की संख्या 9 हुई

भरतपुर । राजस्थान के धौलपुर में एन एच 11 बी पर आज अल सुबह कंचनपुरा गाँव के समीप देबी माता की मनोती पूरी करने जा रहे एक ही परिबार के साथ हुए सड़क हादसे में मरने बालो की संख्या अब 9 हो गई है। घायल 6 जनो में से 2 ने भी दम तोड़ दिया।

कृष्ण कांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक ही परिवार के 13 जनो को एक बोलेरो ने रौंदा

एक ही परिवार के 13 जनो को एक बोलेरो ने रौंदा

भरतपुर । राजस्थान के धौलपुर में एन एच 11 बी पर कंचनपुरा गाँव के समीप देवी माता की मनोती पूरी करने जा रहे एक ही परिबार के 13 जनो को एक बोलेरो ने रौंद दिया जिनमे से सात जनो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 6 जनो को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार सभी लोग धौलपुर में बाडी के बेराबाग गाँव के रहने बाले बताये गए है जो करोली-सरमथुरा मार्ग स्थित बिलोनी माता के मंदिर में झंडा चढ़ाने जा रहे थे और हादसे के समय सड़क किनारे एक होटल पर चाय पी रहे थे।सरमथुरा थानाधिकारी युधिष्ठिर ने बताया कि मृतको में मानदेई, कुबर सिंह,ईश्वर देई, धर्मेंद्र,रश्मि, शशि तथा सुंदर सिंह के नाम शामिल है। मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।

कृष्ण कांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी। उच्च प्राथमिक विद्यालय बैदा द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद,विशिष्ट अतिथि जिला स्वच्छता समन्वयक नन्द किशोर दीक्षित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास खण्ड अधिकारी ए0के0 सिंह ने की।बच्चों के द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर मनमोहक तथा प्रेरणादायी गीत,नृत्य और एकांकी प्रस्तुत की गयी।मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय द्वारा स्वच्छता के प्रसार हेतु किया जा रहा कार्य सराहनीय है।स्वच्छता द्वारा ही सम्पूर्ण वीमारियो को दूर किया जा सकता है उन्होंने विद्यालय में मॉडल शौचालय बनबाने की घोषणा भी की।विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर दीक्षित ने गांव को ओडीएफ करने हेतु ग्रामवासियो से संकल्प लिया तथा इसके तहत जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया।बीडीओ ए0के0सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने तथा शौचमुक्त समाज का आवाहन किया।इस मौके पर ए डीओ अभय प्रकाश बाजपेयी,सेक्रेट्री संजीव गुप्ता,शचीन्द्र दीक्षित,प्रधानाध्यापिका अरसी सुलताना,फरीद अहमद,जगतार सिंह,अमित गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।संचालन अनुदेशक शचीन्द्र दीक्षित ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहर्रम के पांचवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ इमामबाड़ा बाजार खुर्द से निकाला गया

मोहर्रम के पांचवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ इमामबाड़ा बाजार खुर्द से निकाला गया

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी ।।मोहर्रम के पांचवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ इमामबाड़ा बाजार खुर्द से निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया जुलूस से पहले इमामबाड़े में मौलाना हैदर हुसैनी  सुल्तानपुरी ने मजलिस कोखिताब  करते हुए कहा कि रसूल के नवासे और हज़रत अली के बेटे ने कर्बला के मैदान में जो कुर्बानी पेश कि उसकी नजीर आज तक पूरी दुनिया में नहीं मिलती है उन्होंने हक इंसानियत भाईचारा और आतंकवाद के खिलाफ  शहादत पेश की इमाम हुसैन ने छह माह के  अली असगर से लेकर जवान बेटे की कुर्बानी कर्बला के मैदान में पेश कीऔर इसलाम और नमाज को बचाया इसके बाद अंजुमन हुसैनिया के मातम दारो ने या हुसैन की सदाओं के बीच अलम का जुलूस निकाला जो शुक्लापुर ,देवी स्थान, नत्थू चौराहा ,पुततनी चौराहा तालिब अली चौराहा लक पेड़ा सरैया कटटा होते हुए इमामबाड़े में निर्धारित समय पर समाप्त हुआ इस जुलूस का नेतृत्व मोहम्मद हसन नकवी एडवोकेट और आलिम रजा ने किया इसमे  प्रमुख रूप से मोहम्मद अब्बास नकवी मेराज हुसैन जहीर हसन कासिम जैदी अकरम रिजवी मोहम्मद सईद मोहम्मद अहसन अच्छन जैदी वहीद हसन मोहम्मद राशिद नजफ अली कुमैल अली  जमन अली सहित बड़ी संख्या में मातम दार मौजूद रहे ,जुलूस मे महिलाओ ने भी शिरकत कर खिराजेअकीदत पेव की ।जुलूस मे कोतवाल डीके सिह एस एस आई उमेश यादव कस्बे के दरोगा जेपी यादव एस आई देश पाल सहित भारी तादाद मे पुलिस बल मौजूद रहा वही पाचवी का जुलूस  मोहर्रम कमेटी ने श्री राम बरात के चलते तय समय से पहले  इमामवाडे मे समाप्त किया जिसकी सभी ने सराहना की ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र