Translate

Saturday, September 16, 2017

मोहम्मदी के बरबर रोड वक्फ नम्बर 62 की रिक्त चल रही कमेटी की स्वीकृत प्रदान

मोहम्मदी के बरबर रोड वक्फ नम्बर 62 की रिक्त चल रही कमेटी की स्वीकृत प्रदान

मोहम्मदी-खीरी। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ र्बोउ लखनऊ के द्वारा एक वर्ष से मोहम्मदी के बरबर रोड वक्फ नम्बर 62 की रिक्त चल रही कमेटी की स्वीकृत प्रदान करते हुए नगर के वरिष्ट पत्रकार डा0 मुजीब अहमद सिद्दीकी को प्रेसीडेन्ट (अध्यक्ष) नामित किया है। वक्फ नम्बर 62 बरबर रोड कमेटी पिछले एक वर्ष पूर्व अनियमित्ताओ के चलते उसका नवीनीकरण न कर निरस्त कर दी गयी थी। तबसे कई लोग अपनी कमेटी पंजीकृत कराने के लिये प्रयासरत थे उसमें डा0 मुजीब अहमद सिद्दीकी भी प्रयासरत थे। 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने श्री डा0 मुजीब अहमद को अध्यक्ष, मो0 शहीम खां एड0 को उपाध्यक्ष, आसिम वजाहत सिद्दीकी को सचिव, रियासत अली मंत्री छोटे को कैशियर, सै0 आरिफ अली, मो0 तारिक अंसारी, सरताज कुरैशी, शहवाज सिद्दीकी, मो0 जफर मंसूरी, मुनव्वर गौरी एवं बच्छन खां को सदस्य नामित किया है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

2000 किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित

2000 किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित

पलियाकलां-खीरी। फसल ऋण मोचन योजना के अंतर्गत शुक्रवार को नगर के चीनी मिल परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 2000 किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस दौरान मुख्य रूप से विधायक रोमी साहनी सांसद, प्रतिनिधि दीपक तलवार, वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुंता अग्रवाल सहित दर्जनों भाजपाई व सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चरमराने लगी विद्युत व्यवस्था ,शहरों को 20 घंटे एवं ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे विद्युत सप्लाई निकली हवा हवाई

चरमराने लगी विद्युत व्यवस्था ,शहरों को 20 घंटे एवं ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे विद्युत सप्लाई निकली हवा हवाई

मोहम्मदी खीरी। प्रदेश में एक ओर विद्युत मंत्री एवं योगी सरकार यह दावे कर रहे हैं कि हम शहरों को 20 घंटे एवं ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे विद्युत सप्लाई करेंगे लेकिन सरकार का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है बताते चलें कि पिछले कई दिनों से गोला शहर की व्यवस्था पूर्णतया चरमरा गई है जिसमें सबसे ज्यादा होने वाली रोस्टिंग रात को 9:00 से 11:00 जनता को बहुत परेशान कर रहा है रात्रि को जब सोने का समय होता है तो लाइट गायब रहती है सुबह को जब उठने का समय होता है तो लाइट गायब रहती है इससे पढ़ने वाले बच्चों को बहुत ही परेशानी होती है इसके साथ ही विद्युत का रात में आने जाने का कोई टाइम नहीं है दिन में भी आने जाने का कोई समय नहीं है इस विषय में जब  विभाग से जानकारी  की जाती है तो कभी कहा जाता है कि शाहजहांपुर से  मेनलाइन फेल हो गई है तो कभी कहा जाता है रोस्टिंग की गई है कभी कहा जाता है ओवरलोड में कट गई है कभी कहा जाता है कि लोकल फाल्ट हो गई है कुल मिलाकर इन सब जवाबों से जनता की परेशानी दूर नहीं हो पा रही है जनता विद्युत के लिए त्राहि त्राहि कर रही है आलम यह है कि कल रात में मोहम्मदी शहर को बमुश्किल 3 या 4 घंटे ही लाइट मिली है और आज सुबह 8:00 बजे के बाद से अब तक लाइट का कोई अता-पता नहीं है अब समझ में आ नहीं आ रहा है या तो अधिकारियों को सरकार का डर नहीं है या सरकार का वादा हवा-हवाई है।दूसरी और भयंकर गर्मी के कारण किसान अपनी फसलों को पानी नहीं दे पा रहा है जिससे उसकी गन्ने और धान की फसलें बर्बाद हो रही हैं मगर विद्युत विभाग के कानों पर जू नहीं रेंग रही है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

3 नाबालिग बच्चों, 1 बुजुर्ग दंपति तथा एक हाथ से विकलांग व्यक्ति के नाम बलवा जैसी संगीन धाराओं में बिना किसी घटना के बाद मुकदमा दर्ज , पुलिस ने 10 दिन बाद दोषियों को दी जानकारी

3 नाबालिग बच्चों, 1 बुजुर्ग दंपति तथा एक हाथ से विकलांग व्यक्ति के नाम बलवा जैसी संगीन धाराओं में बिना किसी घटना के बाद मुकदमा दर्ज , पुलिस ने 10 दिन बाद दोषियों को दी जानकारी
आगरा।। जनपद के थाना बरहन पुलिस ने 3 नाबालिग बच्चों, 1 बुजुर्ग दंपति तथा एक हाथ से विकलांग व्यक्ति के नाम बलवा जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है वही गंभीर बात यह है कि बिना किसी घटना के बाद मुकदमा दर्ज हुआ तथा पुलिस ने इसकी जानकारी दोषियों को 10 दिन बाद दी । दरअसल कल दिनांक 13 सितंबर को थाना बरहन की पुलिस यादवगड गांव में राजवीर के घर पहुची और और घर मे मौजूद उनकी पत्नी कश्मीरी को बताया उन पर और उनके घर 12 अन्य लोगो पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमे उनके 3 नाबालिक पुत्र और पुत्री भी शामिल हैं। जब कश्मीरी ने पूछा तो बताया कि इन सब पर दिनांक 28 अक्टूबर को गांव की ही निवासी पुष्पा देवी व उनके बच्चों के साथ मारपीट के आरोप में धारा 147  452  323  504  506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन कश्मीरी व उनके परिजनों ने मीडिया को बताया कि बादी पुष्पा देवी के साथ उनका कोई झगड़ा ही नही हुआ तो केस किस बात लगाया गया है।पीड़ित ने बताया कि पुष्प देवी ने एक सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जा कर रखा है जिसकी शिकायत हमने की थी जिसकी रंजिशन पुलिस को पैसे देकर मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों पर झूठ मुकदमा लिखाया गया है
सूत्रों की माने तो पूरा विवाद एक सार्वजनिक रास्ते पर अबैध कब्जे का है जिसमे राजवीर व कश्मीरी ने तहसील दिबस में अपनी शिकायत की थी जिससे रंजिशन उन व्यक्तियों पर पुष्प देवी ने मुकदमा दर्ज कराया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस ने वास्तव में अपने ईमान को ताक पर रखकर नाबालिक बृद्ध तथा विकलांग पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरा सवाल यह है कि जब घटना 28 अक्टूबर को हुई और तहरीर 5 सितंबर को लिखी गई और आरोपियों को सूचना 13 सितंबर को दी तो आखिर 10 दिन  तक पुलिस क्या करती रही। जिससे थाना बरहन पुलिस पर कई सवालिया प्रश्न खड़े होते है ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

अपनी सरकार में ही हिंदूवादीयो का उठा पुलिस प्रशासन से भरोसा

अपनी सरकार में ही हिंदूवादीयो का उठा पुलिस प्रशासन से भरोसा

आगरा ।। विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री के बयान से लगता है कि उनकीअपनी सरकार में ही हिंदूवादीयो का पुलिस प्रशासन से भरोसा  उठ गया हो क्योंकि उत्तर भारत की सबसे बड़ी रामबरात और जनकपुरी में आने वाली हिंदू बहन बेटियों और युवतियों की सुरक्षा के लिए बजरंग दल ने लव जेहादियों और शोहदों से सीधे निपटने के लिए  अपनी टीम तैनात की है वही जनकपुरी में 5 चौकी बनाई है तथा हर चौकी पर 20 बजरंगी जवान तैनात किये गए है और वही छेड़छाड़ के मामले पुलिस के सुपुर्द न करते हुए अपने आप ही निपटाएंगे
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

बीजेपी नेताओं सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व जिला प्रशासनिक कर्मचारियों के संरक्षण प्राप्त शिक्षक बिना विद्यालय जाये पा रहे वेतन

बीजेपी नेताओं सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व जिला प्रशासनिक कर्मचारियों के संरक्षण प्राप्त शिक्षक बिना विद्यालय जाये पा रहे वेतन

आगरा । योगी राज में बेशिक शिक्षा विभाग में भृष्टाचार चरम पर  देखने को मिल रहा है वही ब्लॉक स्तर पर परिषदीय विद्यालयों में एम्सटी का खेल भी खूब फल फूल रहा है कहने में कोई संकोच नही कि इस खेल में बीजेपी नेताओं सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व जिला प्रशासनिक कर्मचारी सम्मलित है जिनके संरक्षण के कारण बिना विद्यालय जाए शिक्षकों का वेतन जारी हो रहा है ।जिसपर सरकार का कोई ध्यान नही।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

Friday, September 15, 2017

सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही बुरी तरह धज्जियां, पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय

सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही बुरी तरह धज्जियां, पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय

-प्रभारी मंत्री का भी आदेश नहीं मान रही पुलिस

रायबरेली ।। जनपद में लगातार जिले के प्रभारी मंत्री नंन्द गोपाल नंदी द्वारा अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये जा रहे कि जिले की कानून व्यवस्था में सुधार लाया जाय। प्रभारी मंत्री लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकों दिशा निर्देश दे रहे है। तो वहीं लगातार उनके आदेशों को दरकिनार कर पुलिस अधिकारी उनका व उनके आदेश का मजाक उड़ा रहे है। शिवगढ़ थानेदार द्वारा न तो पीड़ितों की मौके पर रिपोर्ट दर्ज की जाती है न ही थाने में पीड़ितों की कुछ सुनी जाती है। ऐसा में यही प्रतीत होता है कि प्रभारी मंत्री का आदेष पुलिस विभाग के लिए कितना मायने रखता है। इसी तरह सलोन कोतवाल द्वारा भी पीड़ितों को सिर्फ थाने में बैठा कर रखा जाता है शाम होने पर उनकों वापस कर दिया जाता है। कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। सलोन कोतवाली में सिर्फ और सिर्फ पैसे वालों की सुनी जाती है। इसी सलोन कोतवाली से जुड़ा हुआ एक मामला है जो काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है। लेकिन अभी तक उस पर कोई प्रभारी कार्यवाही नहीं की गयी। सलोन क्षेत्र के पी0एम0 पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक संजय मौर्या द्वारा लगातार एक उन्हीं के स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक का शोषण किया जा रहा है। लिखित शिकायत देने के बाद भी महिला शिक्षक की कोई सुनने वाला नहीं है। यह तो एक मात्र बानगी है ऐसे कई मामले सलोन कोतवाली में फाइलों में दबे पड़े है। सलोन कोतवाल द्वारा उन पर कभी भी नजर नहीं डाली जाती है। अगर नजर डाली जाती है तो सिर्फ उन केसो में जहां से उन्हें कुछ हासिल होने वाला होता है। ऐसा लोगों द्वारा एवं पीड़ितों द्वारा बताया जाता है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फैक्टरी ग्लास बीड्स में विस्फोट कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

फैक्टरी ग्लास बीड्स में विस्फोट कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद।। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में बीते दिनों इंडस्ट्रियल एरिया शिकोहाबाद में छह सितम्बर को फैक्टरी ग्लास बीड्स में विस्फोट हुआ था । इस सम्बन्ध में एक चाइनीज नागरिक  चोंग चिविंग को गिरफ्तार किया था। एसएसपी अजय कुमार ने वार्ता के दौरान बताया कि एक और अभियुक्त आलोक गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी मौहल्ला खेड़ा को रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया से भागने के प्रयास के दौरान शिकोहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कहा बाकी अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द होने की बात कही।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध कब्जे की शिकायत करने गए फरियादी के थाना प्रभारी ने उतरवाए कपड़े

अवैध कब्जे की शिकायत करने गए फरियादी के थाना प्रभारी ने उतरवाए कपड़े

फिरोजाबाद ।। थाना टूंडला कोतवाली में अवैध कब्जे की शिकायत करने गए फरियादी डॉक्टर के थाना प्रभारी ने कपड़े उतरवा दिए। इससे नाराज डॉक्टर ने थाने में हंगामा कर दिया। पुलिस ने डॉक्टर का मेडिकल कराया है। इस घटना के बाद शहरवासियों में रोष व्याप्त है। लोगों ने थाना प्रभारी की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने का निर्णय लिया है बताते चले कि थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जाजपुर निवासी शिशुपाल सिंह गांव में ही डॉक्टरी करता है। उसकी जमीन पर गांव वालों ने ही अवैध कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने तहसील दिवस में भी की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण पीड़ित दो दिन पहले थाने में शिकायत लेकर पहुंचा था। तब पुलिस ने कार्रवाई की बात कहते हुए फरियादी को वापस कर दिया था। गुरुवार शाम शिशुपाल फरियाद लेकर थाने पहुंचा। जहां उसने थाना प्रभारी से शिकायत की। पीड़ित का आरोप है कि थाना प्रभारी ने फरियाद सुने बिना ही थाने में बिठा लिया।कपड़े उतारे जाने से नाराज युवक ने किया हंगामा पीड़ित शिशुपाल सिंह के मुताबिक पुलिसकर्मियों जबरन उसके कपड़े उतरवाकर थाने में बैठा दिया। कपड़े उतरवाए जाने से नाराज शिशुपाल ने हंगामा शुरू कर दिया। कोतवाली में काफी देर तक नाटक चला। बाद में पुलिस ने उसको मेडिकल कराने भेज दिया। इस मामले में थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह का कहना है कि शिशुपाल शराब के नशे में धुत था। उसने थाने में घुसते ही गाली गलौच शुरू कर दी और खुद ही कपड़े उतारकर हंगामा करने लगा था। उसका मेडिकल चेकअप कराया गया। जिसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई है। शराब पीकर हंगामा करने के मामले में उसको पकड़ा गया था। कपड़े उतरवाए जाने की बात गलत है।शांति भंग की धारा में भेजा जेल पुलिस ने शिशुपाल सिंह को शांति भंग करने की धारा में जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से नाराज लोगों का कहना है कि पुलिस यदि फरियादियों को इसी प्रकार जेल भेजती रहेगी तो कोई भी व्यक्ति थाने जाने से घबराएगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकारी अस्पताल में प्रसूताओं के लिए कोई सुविधा नहीं

सरकारी अस्पताल में प्रसूताओं के लिए कोई सुविधा नहीं

फ़िरोज़ाबाद ।। सरकार स्वास्थ के नाम पर लाखों रुपया खर्च कर रही है वही जनपद का जिला महिला अस्पताल का हाल यह है कि प्रसव के लिए अथवा पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए  लेकर आने वाली पीड़िताओं को यह कह कर अस्पताल से वापिस कर दिया जाता है हमारे यहाँ डॉक्टर नही है जिसकी वजह से प्रसूताओं को बाहर खड़ी फर्जी आशाओ के द्वारा प्राइवेट नर्सिंग होमो में ले जाया जाता है एवं हॉस्पिटल में ज्यादातर प्रसूताओं को हॉस्पिटल में तैनात स्टाफ द्वारा ऑप्रेशन की व्यवस्था न होने की बात कह कर अस्पताल से बापिस कर दिया जाता है जिसकी कई शिकायते की गयी परन्तु प्रशासन कोई कार्यवाही करने को तैयार नही वही अगर प्रशासन ध्यान दे तो गरीब महिलाओं व प्रसूताओं का इलाज हो सकेगा लोगो को दर दर नही भटकना पड़ेगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र