मोहम्मदी के बरबर रोड वक्फ नम्बर 62 की रिक्त चल रही कमेटी की स्वीकृत प्रदान
मोहम्मदी-खीरी। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ र्बोउ लखनऊ के द्वारा एक वर्ष से मोहम्मदी के बरबर रोड वक्फ नम्बर 62 की रिक्त चल रही कमेटी की स्वीकृत प्रदान करते हुए नगर के वरिष्ट पत्रकार डा0 मुजीब अहमद सिद्दीकी को प्रेसीडेन्ट (अध्यक्ष) नामित किया है। वक्फ नम्बर 62 बरबर रोड कमेटी पिछले एक वर्ष पूर्व अनियमित्ताओ के चलते उसका नवीनीकरण न कर निरस्त कर दी गयी थी। तबसे कई लोग अपनी कमेटी पंजीकृत कराने के लिये प्रयासरत थे उसमें डा0 मुजीब अहमद सिद्दीकी भी प्रयासरत थे। 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने श्री डा0 मुजीब अहमद को अध्यक्ष, मो0 शहीम खां एड0 को उपाध्यक्ष, आसिम वजाहत सिद्दीकी को सचिव, रियासत अली मंत्री छोटे को कैशियर, सै0 आरिफ अली, मो0 तारिक अंसारी, सरताज कुरैशी, शहवाज सिद्दीकी, मो0 जफर मंसूरी, मुनव्वर गौरी एवं बच्छन खां को सदस्य नामित किया है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र