Translate

Friday, September 15, 2017

मेला एवं प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया

मेला एवं प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया



अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह छावनी परिषद निकट जी0एफ0कालेज मैदान में आयोजित मेला एवं प्रदर्शनी के तृतीय दिन 14 सितम्बर को मेला के मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री भारत सरकार श्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती जी एवं मा0 राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण, भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज जी की अध्यक्षता में समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।मा0 राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण, भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज जी ने कहा कि निचले पायदान पर बैठे हुए लोगों के उत्थान के लिए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का कृत संकल्प है कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का सपना है कि गरीबों का उत्थान  करने के लिए कथक प्रयास करेंगे जिससे उनको अपने जीवन के साथ ही अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बना सकें। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था कि समाज को एकात्मक बनाये और अपने देश का विकास हो, उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रयासों को साकार करने हेतु भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने सपने को साकार करने हेतु समाज के गरीबों को ऊपर उठाने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को सुचारू किया है। जिससे योजनाओं के माध्यम से उन व्यक्तियों को लाभ दिया जा सके और उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके। मेला एवं प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया जिसमें खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा सेवा संस्थान सन्त पुष्प, कृषि रक्षा विभाग, इफ्को फर्टीलाइजर, उपनिदेशक कृषि प्रसार, कृषि उत्पादन, मण्डी समिति, जिला बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश तथा खादी ग्रामो उद्योग, क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम, बजाज हिन्दुस्तान, सुगर लिमिटेड, गन्ना विकास विभाग, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, जिला उद्यान एवं खादी प्रसंस्करण विभाग, जिला सूचना विभाग के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शनी एवं उनके जीवन से जुड़े तथा योजनाओं से सम्बन्धित पोस्टर, बैनर, कलेण्डर, पुस्तक, फोल्डर आदि का वितरण किया गया। वन एवं वन्य जीव विभाग, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, आर्य समाज पाठशाला इंटर कालेज, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद एवं रसद विभाग, आधार सेवा केन्द्र, बाल विकास परियोजना शाहजहाँपुर, परियोजना निदेशक नेडा, आदर्श कल्याण विकलांग, ग्रामीण बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, राष्ट्रीय श्रम नियंत्रण कार्यक्रम, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, पशुपालन विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, जिला मत्स्य विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, राष्ट्रीय जल प्रबन्धन योजना, शारदा नहर, नलकूप विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, परिवहन विभाग आदि विभागों के लगे स्टालों को मा0 मंत्री राज्यमंत्री कृषि एवं किसान कल्याण भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज जी ने भ्रमण कर जायजा लेते हुए विभागों की जानकारी प्राप्त की।सांस्कृतिक कार्यक्रम तबला-तरंग पंडित ललित महाराज बनारस धराना, संतूर व सितार की संगत सारंज जी बनारस तथा झांसी कृत्थक नृत्य सुश्री ममता टण्डन एवं साथी कलाकार, शास्त्रीय गायन ठुमरी दादरा, कजरी, श्रीमती सुचरिता जी, कव्वाली साबरी ब्रदर्स मुम्बई आदि के कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर मा0 मंत्रीजी ने राजपूत ग्रुप कैन्ट शाहजहाँपुर को 25 हजार रुपये का चेक एवं प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण-पत्र एवं सिलाई मशीन लाभार्थियों को वितरित किये। मेले के अन्त में जिलाधिकारी ने मेले में आये हुए अतिथियों, सांसद, मंत्रीगण, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष भाजपा, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, कलाकारों आदि को मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कलाकारों एवं आये हुए आगन्तुकों एवं अधिकारीगण/कर्मचारीगण आदि को  प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।


आयल और गैस के क्षेत्र में स्वच्छ और कुशल ऊर्जा की जरुरत . नागेन्द्र गोयल

विज्ञान भवन में नेशनल वर्कशॉप और प्रदर्शनी का आयोजन

आयल और गैस के क्षेत्र में स्वच्छ और कुशल ऊर्जा की जरुरत  . नागेन्द्र गोयल

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ऑयलए गैस और फर्टिलाइजर्स के क्षेत्र में इम्प्लीमेंटेशन ऑफ इंस्ट्रूमेंटेशन ऑटोमेशन और सर्विलांस में आने वाले स्किल चैलेंजेज और नए अवसरों पर नेशनल वर्कशॉप और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन इंस्ट्रुमेंटेशन ऑटोमेशन सर्विलांस और कम्युनिकेशन (आईएएससी) सेक्टर स्किल काउंसिल ने किया। इस मौके पर आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश के सर्राफ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस वर्कशॉप के माध्यम से मॉडर्न टेक्नोलॉजीज के इम्प्लीमेंटेशन में क्या नए अवसर और नए चैलेंजेज आ रहे है उनकी पहचान की गई। इस वर्कशॉप में विभिन्न स्तरों पर आवश्यक नौकरी की भूमिकाओं के साथ किन नौकरी की भूमिकाओं में पुनरीक्षण की आवश्यकता है इस पर भी चर्चाएं हुई। आईइएएससी सेक्टर स्किल काउंसिल के चेयरमैन नागेन्द्र गोएल ने वर्कशॉप में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आयल और गैस के क्षेत्र को स्वच्छ और कुशल ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इंजिनियर इंडिया लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर टेक्निकल वर्तिका शुक्ला ने ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि ष्ऊर्जा की प्रति व्यक्ति खपत दिन.प्रतिदिन बढ़ रही है और अधिक उत्पादन हासिल करने के लिए स्वचालन सबसे महत्वपूर्ण है । आईएएससी का मकसद इंस्ट्रुमेंटेशन, ऑटोमेशन, सर्वियलेंस और ब्रॉडकास्ट कम्युनिकेशन सेगमेंट के कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करना हैए जो कि प्रौद्योगिकियों से सीधे जुड़ा हुआ हैं। इस वर्कशॉप में रियल. टाइम एक्वीजीशनए मोनीट्रिंग एंड कंट्रोलए ऑटोमेशन एंड एससीएडीएए कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी फॉर फ्यूचरए रोल ऑफ इंडस्ट्रीज इन डेवलपिंग स्किल रिसोर्सेजए चैलेंजेज इन क्रिएटिंग एम्प्लोयबल स्किल्ड मैनपावर जैसे कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई।

Thursday, September 14, 2017

खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा पर फेरा जा रहा पानी

खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा पर फेरा जा रहा पानी

नवाबगंज (उन्नाव)। जहाँ एक तरफ यूपी सरकार खेलों को गाँवों तक ले जाकर प्रतिभाओं को निखारने के बड़े बड़े दावे कर रही है वही दूसरी तरफ सरकार के इन दावों और वादों को खोखला करने में सरकार के अधीनस्थों ने भी कोई कोर कसर बाकी नही रखी है । बताते चलें कि इण्टर मीडियट कॉलेज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रति वर्ष होता आया है, जिसमे इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं पहले तहसील स्तर फिर जनपद स्तर, फिर मंडल स्तर,फिर प्रदेश स्तर तथा बाद में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर अपने कॉलेज सहित राज्य का नाम रौशन करते आये हैं । इन्हीं प्रतिभाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का परचम फहराया है।किन्तु जब प्रतिभाओं को अवसर ही नही दिया जाएगा तो यह प्रतिभाएं परचम तो दूर की बात है शायद खेलों से भी विमुख हो जाएंगी। हम बात कर रहे हैं जनपद उन्नाव की तहसील हसनगंज की , इस तहसील का प्रतिनिधित्व सम्भवतः इस बार की जंपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में नही होगा ।
ज्ञातव्य हो की तहसील हसनगंज की खेलकूद प्रतियोगिता करवाने का दायित्व श्याम लाल इण्टर कॉलेज , नवाबगंज के जिम्मे है किंतु वहां के प्रधानाचार्य द्वारा गत वर्ष भी जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर कॉलेज में स्थिति एक एक भवन को जर्जर होने का हवाला देते हुए प्रतियोगिता से पल्ला झाड़ लिया था किंतु इसी कॉलेज के शिक्षक एवं खेलकूद के तहसील प्रभारी धर्मेश प्रताप सिंह के प्रयासों से प्रतियोगिता सम्पन्न हुई और बालक वर्ग में जनपद में चैमियनशिप भी जीती । प्रतियोगिता इस बार भी होनी है सूत्रों की माने तो प्रधानाचार्य गत वर्ष का रोना इस बार भी जिला विद्यालय निरीक्षक से रोया, और पत्र लिखकर उसी "जर्जर भवन" की वजह से खेलकूद कराने में असमर्थता जताई है ।अब प्रश्न यह उठता है कि क्या वह भवन वास्तव में जर्जर है ?  इस जर्जर भवन को किस अभियंता द्वारा जाँचा गया ?
इस जर्जर भवन के परिप्रेक्ष्य में जब प्रधानाचार्य से बात की गई टी उन्होंने साफ कह दिया कि किसी ने भी नही की मैने स्वयं पुस्टि की है जब उनसे इस बारे में बात की गई कि क्या कोई तहसील स्तरीय या नगर पंचायत से सम्बंधित कर्मियों ने जर्जर भवन की रिपोर्ट लगाई तो उन्होंने कहा किसी की भी रिपोर्ट नही लगी है मैंने  जिला विद्यालय निरीक्षक को खुद बोला था कि भवन जर्जर हैं उस पर वो बोले कि भवन में क्लासेस बन्द करा दीजिये ऐसी हालत में प्रतियोगिता आयोजित होने पर किसी भी हादसे की जिम्मेवारी किसकी होगी?यक्ष प्रश्न यह हैं कि भवन का क्या स्थलीय निरीक्षणकिया गया, क्या उसके मानक जांचे गयें क्या जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कोई जर्जर भवन को घोसित करने के लिये कोई टीम भेजी किया गया ?  अथवा जिला  या  जिला विद्यालय निरीक्षक ने कोई समिति इस बाबत भेजी की क्या खेलों में उस कथित जर्जर भवन की वजह से व्यवधान होगा ये ऐसे अहम् प्रश्न बनकर सामने खड़े हो रहे हैं जिसका जवाब शायद मिल सकें।
किंतु निराकरण की स्थिति शून्य सी बन गयी है । खेल हों या न हों इससे किसी अधिकारी कर्मचारी को कोई सरोकार नही रह गया , वह प्रतिभाएं जो एक वर्ष से लगातार कठिन परिश्रम से अपने खेल को नियमित किये हुए थे उनका क्या होगा ? कौन करवाएगा उनको प्रतिभाग ? क्या ऐसे ही पूरा होगा यूपी सरकार का सपना।

उन्नाव नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षा विभाग ने स्कूलों पर कसा शिकंजा कई स्कूलों की हो सकती है मान्यताये की रद्द

शिक्षा विभाग ने स्कूलों पर कसा शिकंजा कई स्कूलों की हो सकती है मान्यताये की रद्द

फिरोजाबाद।। जनपद में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार को नगर क्षेत्र फीरोजाबाद के आठ एवं शिकोहाबाद के नौ स्कूलों को बंदी नोटिस थमाया गया है। इन्हें स्कूल बंद करने तथा बच्चों का आसपास के दूसरों स्कूलों में दाखिला करने के लिए अधिकारियों ने तीन दिन की मोहलत दी है। इसके बाद में इनके खिलाफ एक लाख रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई के साथ में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बताते चले की नगर से देहात तक बड़ी संख्या में बगैर मान्यता के स्कूल चल रहे हैं। नगर शिक्षाधिकारी श्रीकांत सिंह ने इनके खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। न्याय पंचायत समन्वयकों के साथ शहर में रिसोर्स पर्सन को जांच पर लगाया गया है। पूर्व में एक अधिकारी पर अमान्य स्कूल के मामले में कार्रवाई के बाद में अब अधिकारी कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। पिछले दिनों अरांव में एक स्कूल को पुलिस की मदद से बंद कराया था। वही फिरोजाबाद के किड्स कैंपस स्कूल महावीर नगर, आरपीएस पब्लिक स्कूल जैन नगर, रॉयल पब्लिक स्कूल बजरंग नगर , सीआरबी स्कूल हिमायूंपुर , एसआर मैमोरियल पब्लिक स्कूल, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल तुलसी विहार , एसडी पब्लिक स्कूल हिमायूंपुर , गरिमा पब्लिक स्कूल हिमायूंपुर और
शिकोहाबाद के रेन्बो एजुकेशनल इंस्टीट्यूट प्रतापपुर शिकोहाबाद, लिटिल स्टार्स पब्लिक स्कूल गुलाबबाड़ी शंकरपुरी, ऑफीसर्स ड्रीम एकेडमी स्टेशन रोड ,केके पब्लिक स्कूल बड़ा बाजार ,विमला देवी पॉलीवाल मैमोरियल एकेडमी खतराना ,अहमदिया प्राइमरी स्कूल इंग्लिस मीडियम मुहल्ला पड़ाव ,एनएल किड्स एकेडमी शंकरपुरी ,डीएस चिल्ड्रन एकेडमी ,लिटिल चैंपस प्ले वे स्कूल तेल मिल कॉलोनी कुल मिलकर इन 17 स्कूलों को नोटिस भेजा गया जिससे स्कूल संचालकों में खलबली मची हुई है। पिछले दिनों प्रभारी मंत्री को ज्ञापन के बाद राहत की उम्मीद लगाए बैठे स्कूल संचालक अपनी गुहार ऊपर तक लगाने की तैयारी कर रहे हैं।
*** नगर में भी जबरन बंद कराएंगे स्कूल ***
पिछले दिनों विभाग ने नगर के 26 स्कूलों को नोटिस दिए थे। इनके बंद होने की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। ऐसे में शिक्षाधिकारी अब इनके खिलाफ अभियान चलाकर इन्हें भी सख्ती से बंद कराने की योजना बना रहे हैं। बताया जाता है जरूरत पड़ने पर पुलिस की भी मदद ली जा सकती है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीएससी ई-गवर्नेस  की तरफ से वाईफाई चौपाल तथा बीमा की योजनाओं की जानकारी देने हेतु कार्यशाला आयोजित की गयी

सीएससी ई-गवर्नेस  की तरफ से वाईफाई चौपाल तथा बीमा की योजनाओं की जानकारी देने हेतु कार्यशाला आयोजित की गयी

लखीमपुर खीरी। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएससी ई-गवर्नेस  की तरफ से वाईफाई चौपाल तथा बीमा की योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु एक कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनुज प्रताप सिंह और शोभित श्रीवास्तव द्वारा वाईफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होनें बताया कि  अभी ईसानगर तथा बेहजम ब्लाक के ग्राम पंचायतों में पूर्णतया वाईफाई से संतृप्त करने का काम किया जा रहा है और 60 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को कवर किया जा चुका है। समस्त वीएलई को उनके लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। लखनऊ से आये सीनियर एग्जीक्यूटिव सीएससी ने कार्यशाला में इन्सोरेन्स के बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर सीएससी डिस्टिक मैनेजर अनुज प्रताप सिंह, शोभित श्रीवास्तव सहित तमाम वीएलई मौजूद रहे। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिन्दू जागरण मंच ने नवाबगंज कार्यकारणी की घोषित

हिन्दू जागरण मंच ने नवाबगंज कार्यकारणी की घोषित

उन्नाव।। हिन्दू जागरण मंच उत्त्तर प्रदेश के प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रान्तीय मन्त्री व प्राभारी विमल द्विवेदी द्वारा हिन्दू जागरण मंच ब्लाक नवाब गंज उन्नाव की कार्यकारणी की घोषणा की गयी ।जिसमे नवाब गंज ब्लाक अध्यक्ष अंकित कुमार, उपाध्यक्ष डा. दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष चन्द्रकुमार(सोनू ), महामन्त्री आशु मिश्रा,  मन्त्री धीरज सोनी,मन्त्री विपिन राठौर, प्रचार प्रमुख मिथलेश कुमार, कार्यालय प्रमुख जानवी राजपूत,,युववाहिनी प्रमुख अमन राजपूत ,,राष्ट्ररक्षक शोभित कनौजिया, अंजली राठौर, शालिनी राठौर, अभिषेक विमल, शैलेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, अंकित कुमार,सोनू,रोहित कुमार,गोविंद कुमार, व आधा सैकड़ा  भगवा रक्षको को राष्ट्र रक्षक बनाया गया जिसमे विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मन्त्री ललित द्विवेदी, जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, युवा प्राभारी मनीष अवस्थी, हरीश महराज प्रदेश कार्य समिति सदस्य, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, नगर महामन्त्री धर्मेन्द्र शुक्ला, नगर युवा प्राभारी नितेश तिवारी, व सभी पदाधिकारियो द्वारा नवनियुक्त नवाब गंज कार्यकारणी को बधाई दी।

उन्नाव नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लंच के दौरान विद्यालय कैम्पस में छात्रा को सर्प ने डस लिया हालात नाजुक

लंच के दौरान विद्यालय कैम्पस में छात्रा को सर्प ने डस लिया हालात नाजुक

विद्यालय प्रशासन नहीं दिखा गम्भीर

फिरोजाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र श्योडा निवासी 15 वर्षीय अंजू पुत्री उदयवीर सिंह जसराना के एटा-शिकोहाबाद रोड स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में दसवीं की छात्रा है। आज दोपहर लंच के दौरान विद्यालय कैम्पस में थी तभी वहाँ सर्प निकल आया।जिसने उसे डस लिया। जिससे वह अचेत हो गयी। चर्चा रही विद्यालय प्रशासन काफी देर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस के इन्तजार में रखे रहा। फिर एम्बुलेंस आने पर प्रिंसिपल की अनुपस्थिति में शिक्षिका भी बमुश्किल साथ एम्बुलेंस में बैठी। छात्रा को फ़िरोज़ाबाद रैफर कर दिया गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सत्ता व कथित पत्रकारो के संरक्षण से चल रहा खनन माफियाओ का अबैध कारोबार

सत्ता व कथित पत्रकारो के संरक्षण से चल रहा  खनन माफियाओ का अबैध कारोबार 

लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी-खीरी। सरकार के नरम रूख को देखकर खनन माफियाओ ने खनन का तरीका बदल कर दिन-दिहाड़े मिट्टी खनन कर ट्रक्टर-ट्रालिया दौड़ा रहे और जेसीबी से जमीन का सीना छलनी करवा रहे है। सरकार ने जरूरत मन्दो की जरूरत को देखकर उपजिलाधिकारी को दस ट्राली मिट्टी खनन की अनुमति भूमि का इन्तिखाब लेकर रोयाल्टी जमा करा कर देने के पावर दे दिये। जिसका लाभ खनन माफिया उठा रहे है। जिन्हे सत्ता पक्ष के कुछ छुट भइया नेताओ व कथित पत्रकारो का संरक्षण प्राप्त है। खनन माफिया एक ट्रैक्टर की जगह चार ट्रैक्टर चला रहे है। खनन के लिये जिस भूमि का इन्तिखाब जमा किया गया। उस जगह फसल लहलहा रही और मिट्टी गोमती तट के टीलो से खुदकर बिक रही है। खनन की अनुमति देने वाले अधिकारी यह जानने के प्रयास भी नहीं कर रहे कि जिस गाटा संख्या भूमि से खनन की अनुमति ली गयी क्या उस भूमि में खुदाई हुई या नही।गोमती नदी से बालू एवं उसके तट पर खड़े टीलो से मिट्टी खनन का अवैध धन्धे को वैध होने का जामा पहना कर प्रशासन की आंखो में धूल झोक कर बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। मोहम्मदी सरायं, धर्मपुर एवं नगर की लगभग दस ट्रैक्टर-ट्रालियां अब रात के अंधेरे के साथ-साथ दिन के उजाले में बेखौफ होकर चल रही है। खनन माफियाओ जिन्हे सत्ता पक्ष के नेताओ तथा कथित पत्रकारो एवं खाकी का संरक्षण प्राप्त होने के चलते बेखौफ होकर खनन किया जा रहा है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा व भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा व भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा

लखीमपुर।। मोहम्मदी खीरी ।। सुरक्षा की दृष्टिकोण से अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा हेतु जो दिशानिर्देश सरकार द्वारा दिए गए हैं। मोहम्मदी में चल रहे अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का रियलिटी शो किया जिसमें विद्यालय में जाकर वहां की वास्तविक स्थित जाने का प्रयास किया जिनमें टीपीआरएस , दून पब्लिक स्कूल, यूडी चिल्ड्रन एकडमी , ऑक्सफोर्ड ग्लोबल पब्लिक स्कूल, गुरुकुल अकादमी , न्यू एन टी आई पब्लिक स्कूल , एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य विषयों पर जानकारी हासिल की जिसमें टी पी आर एस, दून पब्लिक स्कूल और यूडी चिल्ड्रन एकडमी मे मोहम्मदी डिग्री कॉलेज मानयता प्राप्त एजेंसियों के सुरक्षाकर्मी गेट पर मौजूद मिले वही कक्षाओं से लेकर पायलट के बाहर सीसीटीवी कैमरा देखने को मिले वही बच्चों के लाने और ले जाने के लिए लगे वाहनों के ड्राइवरों की सत्यापन पुलिस से ना होने की बात प्रकाश में आई वहीं अन्य विद्यालयों में गेट पर सुरक्षाकर्मी नदारद रहे तो कहीं स्कूल में गेट नहीं लगा मिला ऑक्सफोर्ड ग्लोबल स्कूल में कोई भी सुरक्षाकर्मी गेट पर नहीं मिला और विद्यालय के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर प्रधानाचार्य द्वारा नहीं दिया गया अनेकों स्कूलों में सुरक्षा के साथ में बड़ा खिलवाड़ किया जाना प्रकाश में आया कुछ स्कूलों के प्रधानाचार्य ने शीघ्र ही मिली गाइडलाइन के अनुसार मानक को पूरा करने की बात कही कुल मिलाकर रियलिटी शो मे देखने को मिला कि बच्चों की सुरक्षा के साथ में बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है देखना है कि दिल्ली में हुए हादसे के बाद प्रशासन और विद्यालय प्रशासन कितना सुधार लाते हैं ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायका ने 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा

आंगनवाड़ी कार्यकत्री व  सहायका ने 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा

मोहम्मदी। आंगनवाड़ी कार्यकत्री व  सहायका ने 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन खंड विकास अधिकारी ए0के0 सिंह को सौंपा। इनकी मांगे आंगनवाड़ी कार्यकत्री व  सहायका को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाये मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों को समान वेतन दिया जाय। मुख्य सेविकाओं के पद पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पदोन्नति की जाये और आयु सीमा प्रतिबन्ध हटाया जाय। पोषाहार बन्द करके दलिया खिचड़ी लाईया चना फल आदि की आपूर्ति की जाय। भोजन बनाने में गैस का प्रबन्ध किया जाये। आंगनबाडी कार्यकत्रियों की मृत्रु के बाद मृतक आश्रितों को नियुक्त किया जाय। इस मौके पर सुनीता शुक्ला योगेन्द्री आर्या अनुपम मिश्र मंजू देवी सुषमा सिंह वीना शुक्ला सुशीला सिंह को अपनेवेदवती रामबेटी तन्नू यादव कृष्णा देवी समेत तमाम कार्यकत्री सहायिका मौजूद रही।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र