Translate

Monday, September 11, 2017

खराब बैल्डिंग सिलेंडर का कर रहा था इस्तेमाल हुआ हादसा

खराब बैल्डिंग सिलेंडर का कर रहा था इस्तेमाल हुआ हादसा

फ़िरोज़ाबाद।टूंडला सब्जी मंडी के पास बैलडिंग का सिलेंडर फटा तीन लोग घायल नगर के स्टेशन रोड पर रोशन लाल निडर के मार्केट में गैस बैल्डिंग की दुकान है इसे विष्णुऔर छोटू पुत्र रघुवीर सिंह राग्गी निवासी नगला राधेलाल चलाते हैं रविवार दोपहर 4 बजे के आसपास टूंडली निवासी ममता झा पत्नी महावीर झा अपने दो पुत्र वरुण और शिवम के साथ अपनी चारपाई पर बैल्डिंग कराने आयी थी दुकान मालिक चुने से बनाई जाने बाली गैस के लिए खराब गैस सिलेंडर को हिलाते हुए चुना डालकर हटे ही थे की तभी अचानक सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे पत्थर से बनी दुकान कि छत छतिग्रस्त हो गई सिलेंडर का एक टुकड़ा ममता के पुत्र शिवम के सिर में लगा तथा ड्रम के चुने का गरम पानी उसके ऊपर आ गिरा इससे शिवम का सिर फट गया सिर मे टाके आये और झुलस गया इसके दो बेल्डिंग कारीगर भी झुलस गए गनीमत रही कि ममता और उसका बडा बेटा वरुण बहार नई चारपाई देख रहे थे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध रूप से विस्फोटक प्रदार्थ तैयार करने व रखने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

अवैध रूप से विस्फोटक प्रदार्थ तैयार करने व रखने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

फ़िरोज़ाबाद। जनपद में अवैध रूप से  विस्फोटक प्रदार्थ तैयार करने व रखने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश किया गया साथ ही गिरोह में शामिल चीनी नागरिक को गिरफ्तारी किया गया बताते चले कि 6 सितम्बर को इंडस्ट्रियल एरिया शिकोहाबाद में बनी ग्लास बीड्स के भूखंड बी-10 में विस्फोट हुआ था जिसमें भयंकर आगजनी हुई थी जिसमे 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे जांच में सामने आया है कि एक चीनी नागरिक चोंग चीविंग पुत्र चोंग संगचा के साथ मिलकर विस्फोटक तैयार किये जा रहे थे इसमे पूछताछ से निकलकर आया है कि चीनी नागरिक द्वारा बी 1 वीजा से भारत में आकर पुलिस व अन्य जांच एजेंसियों को धोखे में रखकर पासपोर्ट व वीजा के नियमों का उल्लंघन किया है,आरोपी मासिक वेतन पर नौकरी करता था,चीनी नागरिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जलनिगम की आपूर्ति मे कीचड़ युक्त पानी, उपभोक्ताओ का हँगामा

जलनिगम की आपूर्ति मे कीचड़ युक्त पानी, उपभोक्ताओ का हँगामा

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
ऊंचाहार रायबरेली । क्षेत्र के कमालपुर गाँव स्थित जलनिगम की पानी की टंकी से दूषित जल की आपूर्ति की जा रही है जिसके कारण सोमवार को ग्रामीणो ने पानी की टंकी पर जमकर हँगामा काटा है।रोहनिया विकास खंड के कमालपुर गाँव मे पानी की टंकी है। इस टंकी से आसपास के गाँव कांजी का पुरवा, कमालपुर, परसीपुर, बछईया पुर, सरक पुर , मोहा, हटका सहित करीब दो दर्जन गांवो को आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणो का आरोप है कि विगत एक माह से इस टंकी से बहुत गंदा पानी आपूर्ति किया जा रहा है। इस मामले मे कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन कमी को दुरुस्त नहीं किया गया है। जिसके कारण ग्रामीण गंदा पानी पीने को विवश है और लोग बीमार हो रहे है इसी मामले को लेकर सोमवार को पानी की टंकी पर ग्रामीण उपस्थित हुए और जमकर हँगामा काटा। ग्रामीणो का आक्रोश देखकर जल निगम के कर्मचारी मौके से भाग गए ग्रामीण काफी समय तक गेट बंद करके हँगामा करते रहे लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आया। इस मामले को लेकर ग्रामीणो ने जिलाधिकारी समेत सभी जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायती पत्र भी भेजा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से छोटेलाल पाण्डेय, मनोज कुमार , रमेश कुमार, शीतला प्रसाद, उमा शंकर, विनोद कुमार और राम सुमेर सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।

इंडेन गैस उपभोक्ताओं को मिली राहत

इंडेन गैस उपभोक्ताओं को मिली राहत

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
लालगंज रायबरेली । ग्राहको की सुविधा के दृश्टिगत इंडियन आयल एवं प्राकृतिक गैस कारपोरेषन ने लालगंज के इंडेन गैस उपभोक्ताओं को क्षमा गैस एजेंसी सरेनी से हस्तान्तरित कर संगीता इंडेन गैस एजेंसी लालगंज में समायोजित कर दिया है।  कस्बे की संगीता इंडेन गैस एजेंसी के प्रो0 राजू सोनकर ने बताया कि ग्राहको की सुविधा के मद्देनजर क्षमा इंडेन गैस एजेंसी सरेनी के लालगंज के सभी उपभोक्ताओं को इंडियन गैस कारपोरेषन के निर्देषानुसार सभी सुविधायें हमारे यहां उपलब्ध होगी तथा उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी भी मिलेगी। क्षमा इंडेन गैस एजेंसी सरेनी के प्रो0 अनूप पाण्डेय ने बताया कि लालगंज में डीलरषिप न होने के चलते लालगंज के उपभोक्ताओं को गैस की समस्या न उठानी पडे इसलिये कनेक्सन दे दिये गये थे लेकिन लालगंज में गैस एजेंसी हो जाने के बाद वहां के ग्राहको की सुविधा हेतु उन्हे लालगंज स्थित एजेंसी में स्थानातरिंत कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्शो पूर्व लालगंज में कोई गैस एजेंसी न होने के कारण काफी ग्राहक क्षमा गैस एजेंसी सरेनी से जुड गये थे। किंतु अब लालगंज में इडेन गैस एजेंजी हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को असुविधा महसूष होने लगी इसी बीच कम्पनी पोर्टल पर आनलाईन गैस बुकिंग कराने पर ग्राहको को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते इंडियन आयल एवं प्राकृतिक गैस कारपोरेषन ने लालगंज के उपभोक्ताओं को संगीता गैस एजेंसी लालगंज से होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान कर दी है।

शहीदों के स्मरण से राष्ट्र प्रेम की भावना बलवती होती है-अजय बाजपेयी

शहीदों के स्मरण से राष्ट्र प्रेम की भावना बलवती होती है-अजय बाजपेयी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली । शहीद अजय पाल सिंह के सम्मान में समाजवादी अधिवक्ता सभा के तत्वाधान में एक एक श्रद्धाँजलि सभा का पार्टी कैम्प कार्यालय में आयोजन किया गया। वहीं जनअधिकारी पार्टी (यु0) के प्रदेश अध्यक्ष ने श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों के स्मरण से राष्ट्र प्रेम की भावना बलवती होती है। शहीदों के मिलने वाले सम्मान से युवकों में सेना में भर्ती होने की प्रेरणा मिलती है।  श्रीबाजपेयी ने कहा कि ‘तुमने दिया देश को जीवन, देश तुम्हें क्या देगा, अपनी आंच तेज रखने को नाम तुम्हारा लेगा। श्रद्धाँजलि सभा में राश्ट्रीय उपाध्यक्ष सईब अहमद सब्बू, राश्ट्रीय सचिव जैद खान, अंकित बाजपेयी, वेद प्रकाष सिंह, नौरंग सिंह, महेन्द्र सिंह, मुस्ताक अहमद, आदि ने श्रद्धाँजलि अर्पित की। सभा में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें। शोक सभा की अध्यक्षता शशि कुमार यादव एवं संचालन शैलेश कुमार पाल ने किया।

अवैध शराब बरामद एक अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शराब बरामद एक अभियुक्त गिरफ्तार


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
ब्यूरो कार्यालय
शाहजहाँपुर ।।थाना से0म0दक्षिणी पुक्षिस द्वारा ग्राम यन्दगोई से रतिराम पुत्र करन नि0 यन्दगोई थानासे0म0दक्षिणी जनपदको 20 लीटर अवैध शराब खाम मय बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना मिर्जापुर पर मु0अ0सं0 1506/17 धारा 60/(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर दिया गया है।


उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोजा, में रोजगार मेले का आयोजन ,रोजगार मेले में लगभग 12 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोजा, में रोजगार मेले का आयोजन ,रोजगार मेले में लगभग 12 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
ब्यूरो कार्यालय
शाहजहाँपुर। जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया है कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर रोजा, में एक वृहद् रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं आई0टी0आई0 के उत्र्तीण अभ्यार्थी प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में लगभग 12 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी। अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन आई0टी0आई0 परिसर रोजा शाहजहाँपुर में अथवा दूरभाष संख्या 9721585111 एवं 7991200246 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


सिंचाई बन्धु की बैठक 12 सितम्बर को

सिंचाई बन्धु की बैठक 12 सितम्बर को

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
ब्यूरो कार्यालय
शाहजहाँपुर। अधिशाषी अभियन्ता शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर ने बताया है कि माह सितम्बर 2017 की जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक माह के द्वितीय मंगलवार को 12 सितम्बर को समय प्रातः 11 बजे विकास भवन सभागार में माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।

दशहरा, रामलीला, दुर्गापूजा, 2 अक्टूबर 2017 को गाँधी जयन्ती कार्यक्रम एवं मोहर्रम, पीस कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई

दशहरा, रामलीला, दुर्गापूजा, 2 अक्टूबर 2017 को गाँधी जयन्ती कार्यक्रम एवं मोहर्रम, पीस कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
ब्यूरो कार्यालय 
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह की अध्यक्षता में दशहरा, रामलीला, दुर्गापूजा, 2 अक्टूबर 2017 को गाँधी जयन्ती कार्यक्रम एवं मोहर्रम, पीस कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर दशहरा, रामलीला की व्यवस्था की जानकारी करने पर रामलीला एवं प्रदर्शनी सचिव के द्वारा अवगत कराया गया कि 20 सितम्बर को श्री रामलीला एवं प्रदर्शनी को श्रीगणेश पूजा के साथ प्रारम्भ होगा, 27 सितम्बर को श्री दुर्गा पूजा एवं स्थापना 30 सितम्बर को श्री दुर्गा विसर्जन शाम को किया जायेगा। 01 अक्टूबर को रावण दहन सायं 7 बजे किया जायेगा। 02 अक्टूबर को श्री राम राज्याभिषेक की शोभायात्रा सायं 4ः30 बजे मंच से एवं समापन तक 07 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा ओ0सी0एफ0 रामलीला मैदान में आयोजन किया जायेगा। सचिव ने बताया है कि मेले के लिए 15 कमेटी बनायी जाती हैं। जिस कमेटी को जो काम सौंपा गया वह अपनी व्यवस्था करती है। मेले के चार गेट आने जाने के लिए बनाये जाते हैं। सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाते हैं और फायर बिग्रेट एवं पी0आर0डी0 जवान पुलिस आफिस बनाया जाता है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहती है। उन्होंने बताया कि मेले में साइकिल, मोटर साइकिल एवं कार के स्टैंड बनाया जाता है। जिसमें 5, 10, 20, रुपये स्टैंड किराया लिया जाता है। बच्चों के झूले 20 रुपये में एवं बड़ा झूला 40 रुपये लिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने मेले के सचिव को निर्देश दिये कि स्टैंड पार्किंग कम से कम दो होना चाहिए। सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी अधिक से अधिक लगायें और सुरक्षा व्यवस्था में अधिक से अधिक पी0आर0डी0 के जवानों की ड्यूटी लगवायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मेले के आने-जाने वाले रास्तों में लाइटों की व्यवस्था जरूर करें, जिससे किसी के साथ कोई भी ऐसी वैसी घटना न हो सके। उन्होंने ट्रिंच शौचालय भी अधिक से अधिक बनवाने के लिए कहा जिससे मेले में आने जाने वाले लोग, बच्चे एवं महिलाएं शौचालय का प्रयोग करें। जिस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सलाह दी कि मेले के मंच के पीछे काफी जगह खाली पड़ी रहती है वहां पर जे0सी0बी0 के द्वारा खुदवाकर लकड़ी के पटला रखकर शौचालय बनाया जाये, मेले का समापन होने के बाद गड्ढे में मिट्टी डालकर दबा दें जिससे गन्दगी भी नहीं होगी। सम्भ्रांत नागरिकों ने छावनी परिषद में आवारा पशु बहुत घुमते हैं उन्हें रोका जाये। जिस पर जिलाधिकारी ने कैंट के आम सैनेट्री इंन्पेक्टर  को दिर्नेश दिये कि आवारा पशुओं को काजी हाउस में बन्द करायें और ई0ओ0 को निर्देश दिये कि गाड़ी को मंगवाकर आवारा पशुओं को पकड़वायें। जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया कि नगर में नालियों में गन्दगी भरी है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 13 सितम्बर 2017 तक सभी ई0ओ0 को बुलाकर बैठक कर नालियों की गन्दगी को दूर करने हेतु एक अभियान चलाया जाये। खिरनीबाग स्थित रामलीला संयोजक ने बताया कि खिरनीबाग में 18 से 31 तक 2017 मेले का आयोजन किया जायेगा। 01 अक्टूबर को जुलूस निकाला जायेगा, जो अगले दिन भारत मिलाप होने के पश्चात 11 बजे तक समाप्त होगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मेले से सम्बन्धित सभी व्यवस्था कर ली गयी हंै। इस मेले में प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलता है। स्टैंड पार्किंग बनाया है जिसमें साइकिल व मोटर साइकिल की व्यवस्था है, कार की व्यवस्था नही, शौचालय हेतु नगर पालिका से चलता फिरता शौचालय की भी व्यवस्था कर ली है। उन्होंने कहा कि लाइट व पानी की भी व्यवस्था है। कहीं पर किसी प्रकार कोई कमी नहीं रहेगी।इस अवसर पर दुर्गापूजा के अन्तर्गत सम्भ्रांत नागरिकों ने अवगत कराया कि मंदिरों के गेट के पास दुकानें आदि लगाकर मंदिर का गेट घेर लेते हैं, दुर्गा मंदिर मण्डी का गेट पर दुकाने लगा लेते हैं जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर के अन्दर आने-जाने पर दिक्कत होती है। बाबा विश्वनाथ मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर के मेन गेट पर भिखारी आपस में लड़ते रहते हैं जिससे मंदिर आने जाने वालांे को परेशानी होती है। मंदिर के गेट पर पुलिस की ड्यूटी लगायी जाये। जिस पर जिलाधिकारी ने दुर्गापूजा पर साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बन्धितों को दिशा निर्देश दिये। इसके  उपरान्त 02 अक्टूबर,को गाँधी जयन्ती पर होने वाले कार्यक्रमों से सभी उपस्थित सम्भ्रांन्त नागरिकों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कार्यक्रम पढ़कर अवगत कराया उक्त अवसर पर सम्भ्रांत नागरिकों ने अवगत कराया कि शहीद उद्यान में अमर शहीदों की प्रतिमा ऊँचाई पर लगी है जिससे माल्यार्पण करने में दिक्कत होती है। जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देश दिये कि लकड़ी का एक चैकी बनवाये, इस अवसर पर महबूब हुसैन हैदरी ने बताया कि आवास विकास में डाक्टर बाबा साहब अम्बेडकर पार्क में बहुत गन्दगी है वहां पर साफ-सफाई नहीं होती जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 को निर्देश दिये कि पार्क में साफ-सफाई करायी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि त्योहारों को देखते हुए सभी जगह पर साफ-सफाई तथा लाइटों की व्यवस्था सम्बन्धित कराये कहीं से कोई भी शिकायत नहीं मिलना चाहिए। इसके उपरान्त मोहर्रम के त्योहार की व्यवस्था की जानकारी करते हुए मोहर्रम के संयोजकांे ने बताया कि हद्दफचैकी चैक रोड पर अनेक खोखे लगे हैं जिससे जुलूस निकलते समय बहुत परेशानी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि लाइट की व्यवस्था हेतु दो सीढ़ी की आवश्यकता है, जिससे कहीं पर कोई लाइट खराब हो जाये तो सीढ़ी के द्वारा उसे ठीक कराया जा सके। जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देश दिये कि दो सीढ़िओं की व्यवस्था करें, और सभी जगहों पर लाइटों को भी ठीक करायंे। जिलाधिकारी को शाहबाज नगर में शराब तोड़ने की शिकायत से अवगत कराया जिस पर उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि जांच कर कार्यवाही करायें। जिलाधिकारी ने सभी सम्भ्रांत नागरिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि त्योहारो को देखते हुए लाइट व पानी की व्यवस्था ठीक रखी जायेगी। जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी।जिलाधिकारी ने सभी सम्भ्रांत नागरिकांे को अवगत कराया कि 12. 13. 14 सितम्बर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी पर छावनी परिषद में मैदान निकट जी0एफ0 कालेज में तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आम लोग मेले में आकर आनन्द लेते हुए मेले का लाभ अवश्य लें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी,  जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सम्भ्रांत नागरिक आदि उपस्थित रहे।

बैंक परीक्षा में तीन सॉल्वर गिरफ्तार

बैंक परीक्षा में तीन सॉल्वर गिरफ्तार।

आगरा ।।क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान तीन सॉल्वर गिरफ्तार किए गये बताते चले कि खंदौली के ग्रीन क्लीन महाविद्यालय स्थित एम् एम् इंस्टिट्यूट में रविवार को आरआरबी की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी । कंप्यूटर लैब में चेकिंग के दौरान पकड़ी गये सॉल्वर। जिसमे राहुल उमेश और  सौरभ को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया सूत्रों की माने तो रुपए लेकर दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे सॉल्वर।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)