दशहरा, रामलीला, दुर्गापूजा, 2 अक्टूबर 2017 को गाँधी जयन्ती कार्यक्रम एवं मोहर्रम, पीस कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
ब्यूरो कार्यालय
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह की अध्यक्षता में दशहरा, रामलीला, दुर्गापूजा, 2 अक्टूबर 2017 को गाँधी जयन्ती कार्यक्रम एवं मोहर्रम, पीस कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर दशहरा, रामलीला की व्यवस्था की जानकारी करने पर रामलीला एवं प्रदर्शनी सचिव के द्वारा अवगत कराया गया कि 20 सितम्बर को श्री रामलीला एवं प्रदर्शनी को श्रीगणेश पूजा के साथ प्रारम्भ होगा, 27 सितम्बर को श्री दुर्गा पूजा एवं स्थापना 30 सितम्बर को श्री दुर्गा विसर्जन शाम को किया जायेगा। 01 अक्टूबर को रावण दहन सायं 7 बजे किया जायेगा। 02 अक्टूबर को श्री राम राज्याभिषेक की शोभायात्रा सायं 4ः30 बजे मंच से एवं समापन तक 07 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा ओ0सी0एफ0 रामलीला मैदान में आयोजन किया जायेगा। सचिव ने बताया है कि मेले के लिए 15 कमेटी बनायी जाती हैं। जिस कमेटी को जो काम सौंपा गया वह अपनी व्यवस्था करती है। मेले के चार गेट आने जाने के लिए बनाये जाते हैं। सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाते हैं और फायर बिग्रेट एवं पी0आर0डी0 जवान पुलिस आफिस बनाया जाता है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहती है। उन्होंने बताया कि मेले में साइकिल, मोटर साइकिल एवं कार के स्टैंड बनाया जाता है। जिसमें 5, 10, 20, रुपये स्टैंड किराया लिया जाता है। बच्चों के झूले 20 रुपये में एवं बड़ा झूला 40 रुपये लिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने मेले के सचिव को निर्देश दिये कि स्टैंड पार्किंग कम से कम दो होना चाहिए। सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी अधिक से अधिक लगायें और सुरक्षा व्यवस्था में अधिक से अधिक पी0आर0डी0 के जवानों की ड्यूटी लगवायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मेले के आने-जाने वाले रास्तों में लाइटों की व्यवस्था जरूर करें, जिससे किसी के साथ कोई भी ऐसी वैसी घटना न हो सके। उन्होंने ट्रिंच शौचालय भी अधिक से अधिक बनवाने के लिए कहा जिससे मेले में आने जाने वाले लोग, बच्चे एवं महिलाएं शौचालय का प्रयोग करें। जिस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सलाह दी कि मेले के मंच के पीछे काफी जगह खाली पड़ी रहती है वहां पर जे0सी0बी0 के द्वारा खुदवाकर लकड़ी के पटला रखकर शौचालय बनाया जाये, मेले का समापन होने के बाद गड्ढे में मिट्टी डालकर दबा दें जिससे गन्दगी भी नहीं होगी। सम्भ्रांत नागरिकों ने छावनी परिषद में आवारा पशु बहुत घुमते हैं उन्हें रोका जाये। जिस पर जिलाधिकारी ने कैंट के आम सैनेट्री इंन्पेक्टर को दिर्नेश दिये कि आवारा पशुओं को काजी हाउस में बन्द करायें और ई0ओ0 को निर्देश दिये कि गाड़ी को मंगवाकर आवारा पशुओं को पकड़वायें। जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया कि नगर में नालियों में गन्दगी भरी है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 13 सितम्बर 2017 तक सभी ई0ओ0 को बुलाकर बैठक कर नालियों की गन्दगी को दूर करने हेतु एक अभियान चलाया जाये। खिरनीबाग स्थित रामलीला संयोजक ने बताया कि खिरनीबाग में 18 से 31 तक 2017 मेले का आयोजन किया जायेगा। 01 अक्टूबर को जुलूस निकाला जायेगा, जो अगले दिन भारत मिलाप होने के पश्चात 11 बजे तक समाप्त होगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मेले से सम्बन्धित सभी व्यवस्था कर ली गयी हंै। इस मेले में प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलता है। स्टैंड पार्किंग बनाया है जिसमें साइकिल व मोटर साइकिल की व्यवस्था है, कार की व्यवस्था नही, शौचालय हेतु नगर पालिका से चलता फिरता शौचालय की भी व्यवस्था कर ली है। उन्होंने कहा कि लाइट व पानी की भी व्यवस्था है। कहीं पर किसी प्रकार कोई कमी नहीं रहेगी।इस अवसर पर दुर्गापूजा के अन्तर्गत सम्भ्रांत नागरिकों ने अवगत कराया कि मंदिरों के गेट के पास दुकानें आदि लगाकर मंदिर का गेट घेर लेते हैं, दुर्गा मंदिर मण्डी का गेट पर दुकाने लगा लेते हैं जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर के अन्दर आने-जाने पर दिक्कत होती है। बाबा विश्वनाथ मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर के मेन गेट पर भिखारी आपस में लड़ते रहते हैं जिससे मंदिर आने जाने वालांे को परेशानी होती है। मंदिर के गेट पर पुलिस की ड्यूटी लगायी जाये। जिस पर जिलाधिकारी ने दुर्गापूजा पर साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बन्धितों को दिशा निर्देश दिये। इसके उपरान्त 02 अक्टूबर,को गाँधी जयन्ती पर होने वाले कार्यक्रमों से सभी उपस्थित सम्भ्रांन्त नागरिकों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कार्यक्रम पढ़कर अवगत कराया उक्त अवसर पर सम्भ्रांत नागरिकों ने अवगत कराया कि शहीद उद्यान में अमर शहीदों की प्रतिमा ऊँचाई पर लगी है जिससे माल्यार्पण करने में दिक्कत होती है। जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देश दिये कि लकड़ी का एक चैकी बनवाये, इस अवसर पर महबूब हुसैन हैदरी ने बताया कि आवास विकास में डाक्टर बाबा साहब अम्बेडकर पार्क में बहुत गन्दगी है वहां पर साफ-सफाई नहीं होती जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 को निर्देश दिये कि पार्क में साफ-सफाई करायी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि त्योहारों को देखते हुए सभी जगह पर साफ-सफाई तथा लाइटों की व्यवस्था सम्बन्धित कराये कहीं से कोई भी शिकायत नहीं मिलना चाहिए। इसके उपरान्त मोहर्रम के त्योहार की व्यवस्था की जानकारी करते हुए मोहर्रम के संयोजकांे ने बताया कि हद्दफचैकी चैक रोड पर अनेक खोखे लगे हैं जिससे जुलूस निकलते समय बहुत परेशानी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि लाइट की व्यवस्था हेतु दो सीढ़ी की आवश्यकता है, जिससे कहीं पर कोई लाइट खराब हो जाये तो सीढ़ी के द्वारा उसे ठीक कराया जा सके। जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देश दिये कि दो सीढ़िओं की व्यवस्था करें, और सभी जगहों पर लाइटों को भी ठीक करायंे। जिलाधिकारी को शाहबाज नगर में शराब तोड़ने की शिकायत से अवगत कराया जिस पर उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि जांच कर कार्यवाही करायें। जिलाधिकारी ने सभी सम्भ्रांत नागरिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि त्योहारो को देखते हुए लाइट व पानी की व्यवस्था ठीक रखी जायेगी। जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी।जिलाधिकारी ने सभी सम्भ्रांत नागरिकांे को अवगत कराया कि 12. 13. 14 सितम्बर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी पर छावनी परिषद में मैदान निकट जी0एफ0 कालेज में तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आम लोग मेले में आकर आनन्द लेते हुए मेले का लाभ अवश्य लें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सम्भ्रांत नागरिक आदि उपस्थित रहे।