Translate

Wednesday, September 6, 2017

6 दिन पूर्व गायब युवक को सूचना के आधार पर एक होटल से किया बरामद

6 दिन पूर्व गायब युवक को सूचना के आधार पर एक होटल से किया बरामद

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना उत्तर के सुभाष कॉलोनी तिलकनगर निवासी इन्द्रेश दुबे उर्फ़ छोटू ने बताया कि उनका भाई बिघनेश जो गुगा और बहरा है घर के बाहर से लापता हो गया था जिसकी गुमसुदगी थाना उत्तर में दर्ज की गई थी इस प्रकरण को चाणक्य फाउंडेसन ने गंभीरता से लेते हुए सभी लोगों को ढूंढने हेतु फैला रखा था मोहल्ले का एक लड़का अमित अपनी बाइक से एक साथी के साथ आगरा से बापस आ रहा था तभी उसकी नजर अचानक बिघनेश पर पड़ी वो ईंटों की धुलाई कर रहा था जब अमित उसके पास गया और बात करने की कोशिश की तो राम बिहारी होटल के स्वामी ने अमित को गाली देकर भाग जाने को कहा तब वहाँ से वो कुछ दूर हट कर इन्द्रेश दुबे उर्फ़ छोटू को चुप चाप  फोन कर बुला लिया।वही इन लोगो को देखकर होटल स्वामी मारने के लिए तैयार हो गया था लेकिन लोगों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर गायब बिघनेश दुबे को होटल मालिक परिजनों को सौपने को तैयार हुआ बिघनेश के मुताबिक उसे बंद कमरे में रख कर तीन लोग शराब पीकर मारते थे और खाने को कुछ नहीं देते थे और उसे जैन मंदिर चौराहे के पास से किसी वाहन में डाल कर ले जाया गया था जिस सम्बन्ध में थाना उत्तर पुलिस को सूचना दे दी गयी है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिंदगी की किताब में सबसे खूबसुरत रंग शिक्षक ही भरते हैं - प्रबंधन नीरज सिंह

जिंदगी की किताब में सबसे खूबसुरत रंग शिक्षक ही भरते हैं - प्रबंधन नीरज सिंह

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
उन्नाव। नवाबगंज।। गुरु पूणिर्म के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संस्था की बालिकाये जो ले रही है निःशुल्क आत्म रक्षा की ट्रेनिग एव आशियारा कराटे क्लास जनपद के खिलाड़ियों ने मिल कर अपने गुरु अंकित कुमार ब्लैक बेल्ट तीन डॉन उन्नाव जनरल सेक्रेटरी को गुरु पूणिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।  साथ ही सभी खिलाड़ियों ने अपने गुरु को माला पहना कर सम्मान किया और मिठाई से मुह मीठा कराया। केक काट कर गुरु पूर्णिमा को मनाया और सभी बालिकाओ ने कहा कि सर् आप की वजह से हम कराटे की निःशुल्क शिक्षा ले पा रहे है अभी तक अंकित कुमार ने पांच हजार लड़कियों को निशुल्क ट्रेनिंग दे चुके है और अंकित कुमार ने कहा कि हम सभी लड़कियों अपने क्लास पे निशुल्क ट्रेनिंग देता रहूँगा जिसे वह मुसीबत में अपनी सुरक्षा कर सके और सभी बालिकाओ से बोले कि ध्यान से सीखे और इस विद्या को आगे अपने गली मोहल्ले की लड़कियों को सिखाये जिससे अपना अपने माता पिता एव गुरु का नाम रोशन करे और आप को जब भी मेरी जरूरत हो हम और हमारी संस्था आप के साथ रहेगे इसी श्रंखला में प्रबंधन नीरज सिंह ने कहा की जिंदगी की किताब में सबसे खूबसुरत रंग शिक्षक ही भरते हैं और वो भी निहस्वार्थ भाव से l लेकिन अक्सर हम उनका शुक्रगुजार करना भूल जाते हैं l और कभी कभी तो इतनी देर हो जाती है की चाह कर भी हम ऐसा नहीं कर पाते l क्लास के दिनों की यादों के साथ, नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले उन सभी महानुभवों को सादर प्रणाम  कर सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए दी ,वही कार्यक्रम में अंजली, गोविंद ,अनुज,अंकित कुमार,शैलेन्द्र, शालिनी, अन्जनी, काजल,पंकज,संदीप,सोनू,प्रिया, और आदि सम्मनित लोग भी मौजूद रहे।।

नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट

बड़ी धूमधाम से मनाया गया एचएलएसडी पब्लिक स्कूल में  शिक्षा दिवस

बड़ी धूमधाम से मनाया गया एचएलएसडी पब्लिक स्कूल में  शिक्षा दिवस

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
उन्नाव । नवाबगंज में एचएलएसडी पब्लिक स्कूल में शिक्षा दिवस के अवसर पर सभी टीचरों ने अपने स्व सुशील चन्द श्रीवास्तव जी को बहुत याद किया और पहले उनकी प्रतिमा फ़ोटो पे माल्या अर्पण किया और उसके बाद सभी बच्चो ने अपने स्कूल के सभी टीचरों का माला पहना कर उनका सम्मान किया और केक काट कर सभी का मुंह मीठा किया उसके बाद बच्चो ने डॉन का कर्यक्रम किया वही के बेस्ट विद्यार्थि अमन राजपूत ने जा कर अपने गुरु की फ़ोटो स्कूल टाइम की उनकी पत्नी पुनम श्रीवास्तव को शिक्षा दिवस पर भेंट किया और फिर अपने गुरु स्व सुशील चन्द्र श्रीवास्तव को याद करते हुए एबीएस के संगीतकार टीचर अमन राजपूत एक संगीत भी गया जिस को सुनकर सभी के बच्चे और टीचरों के आखो में आंसू अगये और उन्हें आज बहुत याद किया फिर उसके बाद मैनेजर पुनम श्रीवास्तव ने अपने स्कूल के सभी टीचरों को गिफ्ट दिया और बताया कि बिना गुरू स्कूल का कोई महत्व नही होता है तो सभी बच्चों के जीवन में  शिक्षाक बहोत महत्व होता है क्योंकि वह आप को अच्छे गलत का ज्ञान देता है क्योकि शिक्षक के पास ही वो कला है जो मिट्टी को सोने में बदल सकता हैं तो आप लोग अपने गुरु का हमेसा दिल से सम्मान करते रहना हमारी यही उदेस है वहाँ महजूद रहे स्कूल के शिक्षक ,अजय सिंह,अनूप सर्, ददु सर्, तन्या श्रीवास्तव, मेघा श्रीवास्तव, सविता,मनाली, सीखा ,जेन सर् आदि लोग महजूद रहे !

अंकित कुमार रिपोर्ट नवाबगंज

49 बच्चों की मौत साबित करती है इस सरकार को सत्ता मे रहने का कोई हक नही :मेराज अहमद

49 बच्चों की मौत साबित करती है इस सरकार को सत्ता मे रहने का कोई हक नही :मेराज अहमद

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फर्रुखाबाद।। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में भी गोरखपुर जैसा कांड हुआ है. यहां ऑक्सीजन और दवा की कमी से 49 बच्चों की मौत हो गई है. फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 30 दिन में 49 बच्चों की मौत पर जिला प्रशासन ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करा दी है जांच में बच्चों की मौत लापरवाही व इलाज में अभाव होना पाया है।जनपद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 20 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक 49 बच्चों की मौत का आंकड़ा सामने आया था, जिसमें से 19 बच्चों की मौत प्रसव के दौरान और 30 बच्चों की मौत न्यू बोर्न केयर यूनिट में इलाज के दौरान हुई थी. इस मामले में जिला प्रशासन ने पैनल से जांच कराई थी, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम व तहसीलदार ने संयुक्त जांच की. एफआईआर के विरोध में अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं  समाजवादी किसान संघ प्रदेश सचिव ने कहा अभी इस सरकार को बने हुऐ 6 महीने भी नही हुऐ हैं और इस 6 महीनों मे लोग त्राहि त्राहि कर चुके हैं आम आदमी सरकार की लापरवाही का दंड भुगत रहा है और महसूस कर रहा है की उससे कितनी बड़ी गलती हो गयी दुख: की बात तो यह है की म्रत बच्चों के परिजनो को राहत देने की जगह सरकार के मंत्री कह रहें हैं की अगस्त मे तो बच्चे मरते रहते हैं यह बयान उनके नाकारत्मक को दर्शाता ही है साथ ही साबित करता है की मंत्री महोदय को इन बच्चों से कोई सहानुभूति नही है उन्होने मांग की म्रत बच्चों के परिजनों को 20-20 लाख रूपये का सहायता राशि देकर इस घटना की न्यायिक जांच करवाई जाये और प्रदेश के सभी अस्पतालों मे आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये उनहोने कहा की सरकारी अस्पतालों मे सरकार आक्सीजन तक उपलब्ध नही करा पा रही तो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है

Tuesday, September 5, 2017

आदर्श बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में पहुंच कर शिवसेना के  जिला प्रमुख अजय सिंह ने प्रधानाचार्य सहित सभी शिच्छकों को किया सम्मानित

आदर्श बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में पहुंच कर शिवसेना के  जिला प्रमुख अजय सिंह ने प्रधानाचार्य सहित सभी शिच्छकों को किया सम्मानित

रायबरेली।। शिक्षक दिवस के अवसर पर रायबरेली शिवसेना के जिला प्रमुख अजय सिंह के नेतृत्व में  आदर्श  बाल शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिला प्रमुख के साथ कोषाध्यक्ष कुलदीप ने प्रधानाचार्य श्री मेड़ीलाल विश्वकर्मा, श्री राकेश कुमार, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री बाबूलाल यादव को फूलों की माला पहनाकर उनका सम्मान करते हुए आशीर्वाद लिया। इस दौरान अजय सिंह ने कहा कि  शिक्षक ही सही मायने में राष्ट्र के निर्माता हैं। छात्रों का चरित्र निर्माण कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। एक पुरानी कहावत इस मौके पर याद आ रही है कि गुरु बिन ज्ञान कहां। जो कि सच भी है गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती।
इस दौरान कुलदीप ने कहा कि हर इंसान के जीवन में सबसे ज्यादा महत्व एक शिक्षक या गुरु का होता है। क्योकि वह ही अपने विद्यार्थी के ज्ञान का एकमात्र साधन होते हैं।
इस मौके पर रवि श्रीवास्तव, अरुण सिंह, कुलदीप, मनीष, आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार कब आता है कितना आता है इसका पता नहीं

आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार कब आता है कितना आता है इसका पता नहीं

मोहम्मदी खीरी। ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत आॅगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो को दिया जाने वाला पोषाहार जानवरो के मुॅह का निवाला बनकर रह गया है ।बच्चे केन्द्रो पर इन्तजार करते रहते है पर केन्द्र कब खुलेगा इसका कोई पता नही रहता है ।ज्यादातर वच्चे विघालय मे बनने वाले एम डी एम भोजन व्यवस्था मे ही सामिल हो जाते है ।केन्द्रो पर पोषाहार नही लगा मिलता है ।जानकारी करने पर जिम्मेदारो ने बताया कि चोरी के डर से पोषाहार केन्द्रो पर नही रखा जाता है ।ग्रामीणो ने बताया कि पोषाहार कब आता है कितना आता है इसका पता हम सब को नही रहता है ।केन्द्र कभी समय से नही खुलते है ।प्रधान भी ध्यान नही देते है।जनता के हितो का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है ।परियोजना के आला अधिकारीयो की मनमानी के चलते योजना को ध्वस्त करने मे कोई कोर कसर नही छोडी जा रही है ।कईबार उच्चअधिकारियो को अवगत भी कराया जा चुका है पर अभीतक कोई सुधार होता दिखायी नही देरहा है । बाल विकास परियोजना परिषर में शौचालय आदि की कोई सुविधा नही है । महिलाओं को बाहर खुले में ही मूत्र त्याग हेतु जाना होता है। जनपद से लेकर तहसील व  ब्लॉक स्तरीय आला अधिकारी भी इस विषम समस्या को निस्तारित नहीं करा पा रहे हैं। जिम्मेदार आला अधिकारी से जानकारी लेने पर कुछ बताने से मुंह मोड़ लेते हैं। इन समस्याओं को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक मिश्रा से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तलाबो पर हो रहा अवैध कब्जा, प्रशासन बेखबर

तलाबो पर हो रहा अवैध कब्जा, प्रशासन बेखबर

मोहम्मदी।।प्रदेश भर में भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्त एवं विशेष अभियान चलाकर समस्त ग्राम समाज, खलिहान, चारागाह, स्कूल, स्कूल फार्म, तालाबो को अवैध कब्जा मुक्त कराने व दोषियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गये थे। हो सकता है कि प्रदेश के अन्य जनपदो एवं तहसीलो में इस आदेश का अनुपालन किया गया हो लेकिन मोहम्मदी तहसील में इसका असर एक दम नही दिखा। कुछ माह पूर्व तहसील प्रशासन ने पसगवां ब्लाक में दो स्थानो पर तब ग्राम समाज भूमि को मुक्त कराया था जब सत्ता पक्ष के लोगो ने दवाब बनाया था। नई सरकार बनी थी जिसका भोकाल ज्यादा थाा। उस दवाब में एसडीएम, सीओ ने खड़े होकर खड़ा गेहूं कटवा लिया था। समय बदला उसके बाद कोई तालाब , खलियान, ग्राम समाज , श्मसान की भूमि पर ज्यादातर दवंगो व प्रधानो के संरक्षण मे उनके खास लोगो का कब्जा बना हुआ है ।उसके बाद भी सरकारी अमला खामोसी साधे बैठा है ।न तो कोई लेखपाल और न कोई अधिकारी ही ग्रामपंचायतो की भूमि को कब्जा मुक्त करना चाहते है ।खुलेआम सरकार के आदेशो की धज्जियाॅ उडाई जा रही है ।जब कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि कब्जेदारो से कब्जा मुक्त कराकर दोषी व्यक्तियो पर कठोर कार्यवाही जाए ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह की अध्यक्षता में हुआ जिसमे मौके पर पांच का निस्तारण

संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह की अध्यक्षता में हुआ जिसमे मौके पर पांच का निस्तारण

मोहम्मदी खीरी ।। विकासखंड सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 19 चकबंदी विभाग की एक विद्युत विभाग की एक विकास विभाग की 07 शिक्षा विभाग की एक- पुलिस विभाग की चार नगरपालिका एक ,पूर्ति विभाग की एक, गन्ना विभाग की एक स्वास्थ विभाग की एक कृषि विभाग की एक जल निगम की एक शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर पांच का निस्तारण कर दिया गया । संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्रा अधिकारी विजय आनंद पूर्ति निरीक्षक साधना श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी पसगवाँ सुरेश पाल, खंड विकास अधिकारी मोहम्मदी ए.के. सिहँ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक कुमार मिश्रा विद्युत उपखंड अधिकारी संजय कुमार तहसीलदार सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रैन कंडक्टर की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से बचा

ट्रैन कंडक्टर की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से बचा

फिरोजाबाद। टुंडला । गाड़ी संख्या 12401अप मगध एक्सप्रेस के A1 कोच की डिब्बे में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब उस कोच में अचानक धुआँ निकलने लगा,मुख्य कोच कंडक्टर राम प्रकाश(रामू) ने गाड़ी को सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर चैन खींचकर रोका और कोच को चेक किया तो पाया कि कोच में लगा हुआ अल्टीनेटर का बेल्ट टूटकर उसमे रगड़ खा रहा था जिससे कोच में आग लगने की संभावना भी थी जिसको ठीक कर गाड़ी को गंतब्य के लिये रवाना किया गया,ट्रैन कंडक्टर की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से बचा!!

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अनिल कुमार राठौर को तेक्नील का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया

अनिल कुमार राठौर को तेक्नील का ब्रांड एम्बेसडर भी  बनाया

फिरोजाबाद । जनपद में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया वही शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने राजकीय आई. टी आई कॉलेज शिकोहाबाद मे प्रमाण पत्र वितरित किए साथ ही जनपद के अनिल कुमार राठौर को तेक्नील का ब्रांड एम्बेसडर भी  बनाया और साथ ही जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की । इस सम्मान समारोह मे राजकीय आई टी आई कॉलेज शिकोहाबाद के प्रधानाचार्य के साथ शिक्षक व छात्र भी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र