असाक्षरता रूपी कलंक समाज के लिये अभिशाप है-अवधेश सिंह
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
रायबरेली। साक्षरता सिर्फ किताबी शिक्षा प्राप्त करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि साक्षरता का तात्पर्य लोगों में उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाकर सामाजिक विकास का आधार बनाना है। साक्षरता गरीबी उन्मूलन, लिंग अनुपात सुधारने, भ्रष्टाचार और आतंकवाद समेत विभिन्न बुराईयों से निपटने में सहायक और समर्थ है। इसलिये समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह साक्षरता के क्षेत्र में अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वाह करे। यह उद्गार अध्यक्ष जिला पंचायत अवधेश सिंह ने साक्षरता सप्ताह के तहत जिला पंचायत सभागार में जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार शुक्ल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सचिव जिला लोक शिक्षा समिति ने साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञान इंसान के जीवन को सभी अंधेरों से बाहर निकाल कर ,क बेहतर और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करता है। ऐसे में असाक्षरता रूपी कलंक समाज के लिये अभिशाप है। इसे मिटाने के लिये समाज के प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। इसी क्रम में जिला समन्वयक मो0अकमल खान ने बताया कि जनपद में एक अभियान चलाकर बढ़े परिवारों में असाक्षरों की स्थिति की आकलन किया जा रहा है। जल्द ही स्वयं सेवकों के माध्यम से मोहल्ला कक्षाए संचालित कराकर भारत सरकार की मंशा के अनुसार असाक्षरों को उनके घर परिवार में ही साक्षर होने के तमाम संसाधन उपलब्ध करा, जाऐगें। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक समन्वयक विजय सिंह ने किया। इस अवसर पर श्री जितेन्द्र सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी, श्री प्रदीप सिंह निदेशक जन शिक्षण संस्थान, सुमन यादव डायट प्रवक्ता, सहायक विकास अधिकारी आरती श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलानन्द राय, आर0के0कश्यप, शशि प्रभा, राकेश कुमार, सियाराम चैरसिया, अमित कुमार त्रिपाठी, पद्म शेखर मौर्य, राम विलास, नवनीत श्रीवास्तव, दिलीप सोनकर, अजमल खान, सुरेश कुमार, नारेन्द्र यादव, कमलेश कुमार, पवन यादव, Ûिरजा शंकर, राम लखन, अविनाश श्रीवास्तव, सतीश अग्रवाल, रामजी जायसवाल, संजय सिंह, लक्ष्मी सिंह आदि उपस्थित रहे।