6 दिन पूर्व गायब युवक को सूचना के आधार पर एक होटल से किया बरामद
फिरोजाबाद।। जनपद के थाना उत्तर के सुभाष कॉलोनी तिलकनगर निवासी इन्द्रेश दुबे उर्फ़ छोटू ने बताया कि उनका भाई बिघनेश जो गुगा और बहरा है घर के बाहर से लापता हो गया था जिसकी गुमसुदगी थाना उत्तर में दर्ज की गई थी इस प्रकरण को चाणक्य फाउंडेसन ने गंभीरता से लेते हुए सभी लोगों को ढूंढने हेतु फैला रखा था मोहल्ले का एक लड़का अमित अपनी बाइक से एक साथी के साथ आगरा से बापस आ रहा था तभी उसकी नजर अचानक बिघनेश पर पड़ी वो ईंटों की धुलाई कर रहा था जब अमित उसके पास गया और बात करने की कोशिश की तो राम बिहारी होटल के स्वामी ने अमित को गाली देकर भाग जाने को कहा तब वहाँ से वो कुछ दूर हट कर इन्द्रेश दुबे उर्फ़ छोटू को चुप चाप फोन कर बुला लिया।वही इन लोगो को देखकर होटल स्वामी मारने के लिए तैयार हो गया था लेकिन लोगों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर गायब बिघनेश दुबे को होटल मालिक परिजनों को सौपने को तैयार हुआ बिघनेश के मुताबिक उसे बंद कमरे में रख कर तीन लोग शराब पीकर मारते थे और खाने को कुछ नहीं देते थे और उसे जैन मंदिर चौराहे के पास से किसी वाहन में डाल कर ले जाया गया था जिस सम्बन्ध में थाना उत्तर पुलिस को सूचना दे दी गयी है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र