Translate

Monday, September 4, 2017

आवासीय संस्थानों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को एक और मौका

आवासीय संस्थानों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को एक और मौका

आगरा ।।जनपद के डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को एक और मौका दिया गया है क्योंकि प्रवेश का पोर्टल अब आठ सितंबर तक के लिए खोला गया है, जिन पाठ्यक्रमों में सीटें खाली हैं, उनमें ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

6 बाइक सवार बदमाशों ने 30 हजार की लूट को अंजाम दिया

6 बाइक सवार बदमाशों ने 30 हजार की लूट को अंजाम दिया

आगरा । थाना एत्माद्दोला मंडी समिति के आशीर्वाद हॉस्पिटल में मरीज को देखने आए तीमारदार से कुछ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की , मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की ।वही तीमारदार का कहना है कि तीन बाइक पर  6 बदमाश सवार थे जिन्होंने 30 हजार रुपए लुटे। जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्यवही कर रही है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

हमारे जीवन में शिक्षक ही बेहतर भविष्य की बुनियाद रखते है - महेश गिरी

हमारे जीवन में शिक्षक ही बेहतर भविष्य की बुनियाद रखते है - महेश गिरी

ज्ञान, समर्पण व करूणा का रूप है शिक्षक - महेश गिरी

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में पूर्वी दिल्ली के कई निजी व सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से भेंट कर उन्हें सम्मान्नित किया तथा शिक्षा के क्षेत्र में सदृढ़ व समग्र भारत के निर्माण में उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक और शिक्षा की हर व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।सासंद ने कहा कि अध्यापक हमारे जीवन में वह व्यक्ति होता है, जो हमें अच्छी शिक्षा के साथ बहुत सी अन्य महत्वपूर्ण चीजों को सिखाता है। एक अध्यापक अपने विद्यार्थियों के लिए बहुत अधिक मायने रखता है क्योंकि शिक्षक द्वारा प्राप्त शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति बड़ी सफलताए हासिल करता है। वह हमारे जीवन में विकास की प्रारम्भिक अवस्था से हमारे परिपक्व होने तक बहुत अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिक्षक ही है जो मनुष्य के बौद्धिक स्तर को बढ़ाकर उनसे सुन्दर भविष्य की नींव रखता है अर्थात शिक्षक व शिक्षा बिना मानव जीवन पंगु है।सांसद महेश गिरी ने प्रधानाचार्यां को भीम ऐप के बारे में भी बताया व निवेदन किया कि वह भी डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में अपना योगदान दें तथा अपने अपने विद्यालयों में डिजिटल साक्षरता , स्वच्छता अभियान आदि के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को प्रेरित व जागरूक करें। सांसद ने शिक्षक व विद्यार्थियों को संसद व राष्ट्रपति भवन भ्रमण हेतु आमंत्रित भी किया।महेश गिरी ने प्रधानाचार्यों से शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति हेतु सुझाव भी मांगें है ताकि शिक्षा का और बेहतरीकरण किया जा सकें।

अवैध असलाह फ़ैक्ट्री का भण्डाफोड़; बने-अधबने कुल 011 अदद असलाह बरामद

अवैध असलाह फ़ैक्ट्री का भण्डाफोड़; बने-अधबने कुल 011 अदद असलाह बरामद

फिरोजाबाद।। थाना रामगढ़ में अवैध असलाह बनाने वाली फ़ैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर बने-अधबने कुल 011 अदद असलाह बरामद किये साथ ही सरगना सतीश जाटव को मौके से गिरफ़्तार कर लिया गया है छापामार कार्यवाही में अवैध असलाह बनाने की एक बड़ी फ़ैक्ट्री का ख़ुलासा किया गया है।मौके से 06 अदद पूर्ण निर्मित 0.315 बोर के और 05 अदद आंशिक-निर्मित असलहे बरामद किए गए हैं।इसके अलावा, भारी मात्रा में यान्त्रिक उपकरण यथा-गैस सिलिंडर, कटर, ड्रिल मशीन, बेंच वाइस, छेनी, हथौड़ी, रेती, पाइप इत्यादि मौके से बरामद हुए हैं। वही नफ़र शातिर अभियुक्त सतीश जाटव (सरगना) को मौके से भागते हुए गिरफ़्तार किया गया; एक भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ़्तारी हेतु टीम लगी हुई है।पूछ-ताछ में जो तथ्य सामने आये हैं उस पर अग्रेतर कार्य करने हेतु एक विशेष टीम लगायी गई है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर कल एसएसपी अपने गोद लिए विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों को करेंगे सम्मानित

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर कल एसएसपी अपने गोद लिए विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों को करेंगे सम्मानित

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय शिक्षक दिवस के मौके पर मक्खनपुर में अपने द्वारा गोद लिए जूनियर हाई स्कूल में कल प्रातः 8 बजे स्कूल के सभी छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे,गौरतलब है एसएसपी ने 12 जून को विद्यालय गोद लेकर विद्यालय का पूरा काया कल्प करवाया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षा के माफियाओं का खुला तंाडव देखने को मिल रहा वही भ्रष्टाचार में लिप्त जिला विद्यालय निरीक्षक

शिक्षा के माफियाओं का खुला तंाडव देखने को मिल रहा वही भ्रष्टाचार में लिप्त जिला विद्यालय निरीक्षक

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
रायबरेली ।। शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टचार में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली का नाम सुखियों में बना रहता है। जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र निर्धारण पर प्रधानाध्यापकों को लगाकर उनसे फर्जी आख्या लगावा करके आस्थाई सेन्टरों के लिए अभी से खेल खेला जा रहा है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह भी संज्ञान में आया है कि बोर्ड के स्थाई सेन्टर बनाने के लिए प्रति विद्यालय से दो से तीन लाख रूपयें मांगा जा रहा है। इसी तरह प्राइवेट सेन्टर बनायें जाने के नाम पर एक से डेढ लाख रूपयें लिए गये है। सूबे के मुख्य मंत्री लाख दावे करे कि भ्रष्टाचार पर अकुंष लगाया जा रहा है लेकिन उनके इस दावे की हवा निकाल रहे है रायबरेली में तैनात जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली, जो कि अपने कामों की वजह से हमेषा चर्चा में बने रहते है। वहीं जिलाधिकारी अभय सिंह द्वारा इनका वेतन रोक कर इनकों संख्त हिदायत दी गई थी लेकिन फिर भी जिलाविद्यालय निरीक्षक अपने काम करने के तरीकों में कोई बदलाव नहीं कर रहे है। वहीं नाम न छापने की शर्त पर ज्यादातर विद्यालय के संचालकों का कहना है कि कोई भी काम बगैर मोटी रकम के नहीं किया जाता है। चाहे वह विद्यालय की मान्यता का मामला हो या फिर सेन्टर बनाने का मामला हो हर काम में उनके द्वारा हस्ताक्षेप किया जाता है। वहीं अगर की विद्यालय के संचालक द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो फिर उस विद्यालय की मान्यता रद् कर दी जाती है और सेन्टर को भी निरस्त कर दिया जाता है। जिलाविद्यालय विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में तैनात बाबूओं का भी इस खेल में अहम योगदान होता है। इन्हीं बाबूओं के द्वारा विभागीय खेल खेला जाता है। वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि राजकीय विद्यालय बिरनवाॅ डीह में तैनात प्रधानाध्यापक रजनीश तिवारी कभी भी अपने तैनाती स्थल पर नहीं जाते है बल्कि जिलाविद्यालय निरीक्षक के न रहने पर यह स्वयं जिलाविद्यालय निरीक्षक बन जाते है और विद्यालय के संचालकों का शोशण करने लगते है। वहीं शिक्षक राम इकबाल बहादुर सिंह ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री सन्दभों पर गलत आख्या लगाकर भेजा गया जिसकी शिकायत हमने जिलाधिकारी से की, वहीं एनआईसी प्रबन्धक मुजतबा नकवी ने बताया कि हमारे भी सन्दर्भो में भी फर्जी आख्या लगाकर भेजा गया है जिसकी शिकायत भी जिलाधिकारी से की गई है।


शिक्षकों की मनमानी के चलते छात्राओं ने स्कूल में जड़ा ताला लगाकर प्रदर्शन किया

शिक्षकों की मनमानी के चलते छात्राओं ने स्कूल में जड़ा ताला लगाकर प्रदर्शन किया

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
महराजगंज रायबरेली।। तहसील क्षेत्र के मऊ गर्वी स्थित राजकीय बालिका हाई स्कूल में शिक्षकों की मनमानी के चलते छात्राओं ने स्कूल में ताला लगाकर व महराजगंज से इन्होंना मार्ग पर साईकिल रखकर रोड को जाम कर दिया छात्राओ के साथ साथ उनके परिजन भी स्कूल प्रशासन के खिलाफ  जम के नारे बाजी की देखते देखते ही लोगो की भारी भीड़ एकत्रित हो गई ।वही छत्राओ के सड़क जाम करते ही प्रसाशन के हाथ पाव फूल गये आनन फानन में पहुचे उपजिलाधिकारी राजेन्द्र तिवारी क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी व् कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने प्रशासन के द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वाशन देकर रोड जाम को हटवाया व् स्कूल का ताला खुलवाया । बातचीत में छात्राओ ने बताया की स्कूल में शिक्षको की कमी से पठन पाठन का कार्य सही से नही हो पा रहा और विद्यालय में लगा हैंडपंप जो कि दूषित जल दे रहा है जिसके चलते हम लोगो को रोड को पारकर के पानी पीने के लिए जाना पड़ता है वही विद्यालय में मौजूद शिक्षिका नेहा दुबे ने बताया की विद्यालय में तैनात शिक्षक अरविन्द कुमार सिंह का अटेच मेंट जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा कुछ दिन पूर्व जगतपुर कर दिया गया इसका भी विरोध छात्र व् छत्राओ के द्वारा किया गया है वही विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन दीक्षित ने बताया की विद्यालय में पंजीकृत 120 छात्रो के शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए तीन टीचरो को पी0टी0,0-(पैरेन्ट्स टीचर ,सोशियेसन) के तहत पढ़ाने के लि, रखा गया है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक जी से विद्यालय में नये टीचर की नियुक्ति के लिये मांग भी की है तथा विद्यालय में बाबू न होने के कार.ा विद्यालय सबंधी सभी कार्य के लिए हमी को जाना पड़ता है आज भी हम बच्चों के रजिस्ट्रेसन कराने के लि, जिला विद्यालय निरीक्षक के ऑफिस में थी। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री जन्मेजय सिंह, वीरेंद्र अवस्थी, एडवोकेट अतुल कुमार पांडे, एडवोकेट दीपू अवस्थी, अमरेश कुमार अवस्थी ( रिंकू),टिंकू अवस्थी भोलू सिंह, लवलेश पांडेय शिवम कुमार पांडेय शुक्ला, राम शरण सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह,, सोनू शुक्ला, सतीश सिंह, और  अन्य लोग उपस्थित थे।

आवास योजना की खुली पोल ,प्रधान से लेकर मंत्री, बीडियो किसको पात्र बना रहे है यह जॉच हो

आवास योजना की खुली पोल ,प्रधान से लेकर मंत्री, बीडियो किसको पात्र बना रहे है यह जॉच हो 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
शिवगढ़,रायबरेली ।। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कबिरादान मजरे बैंती निवासी जगेश्वर पुत्र रामऔतार का आशियाना बेरहम बारिश के कहर से भसभसाकर मलवे में तब्दील हो गया है। जिसके चलते पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। सरकार आवास योजना का किस तरह पालन हो रहा है यह बारि’ा मे गिर रहे मकान और पीडित गरीब खुद बया कर रहे है। लेकिन प्रधान से लेकर मंत्री बीडियो किसको पात्र बना रहे है यह जॉच का विषय जरूर है। विदित हो की पीड़ित जगेश्’वर यादव उम्र 65 वर्ष को पत्नी महारानी व बच्चों के साथ पूर्ण रुप से कच्ची जर्जर कोठरी में रहते हऐं पूरा जीवन बीत गया। गरीबी की मार झेल रहे इस पीड़ित परिवार को पक्की छत नसीब भी न हो पायी थी कि बेरहम बारिश के कहर से पीड़ित जगेश्वर का बचा खुचा जर्जर आशियाना भी मलवे में तब्दील हो गया है। जिसके नीचे दबकर जगेश्वर के वफादार पालतू कुत्ते की दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके सदमें को उसका परिवार भुला नही पा रहा है। गनीमत रही की कोठरी जर्जर होने के कारण पीड़ित परिवार दरवाजे पर झोपड़ी रखकर किसी तरह जीवन यापन करता था। यदि वह परिवार के साथ कोठरी में तो बड़ा हादसा हो सकता था। मकान के मलवे में दबकर उसकी गृहस्थी अनाज आदि सामान नष्ट हो गया है। जब तक योजनाओ मे पारदर्शता भेदभाव और लालच नही खत्म होÛा इसी तरह गरीबो के घर मे मौत होती रहेगी। पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान जानकीशरण जायसवाल से आवास दिला, जाने की मांग की है।

ऊंचाहार पुलिस ने लूटरे को किया गिरफ्तार

ऊंचाहार पुलिस ने लूटरे को किया गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
ऊंचाहार रायबरेली । ऊंचाहार कोतवाली के गांव कमोली के निकट नहर पुल पे बाइक सवार बदमाशों के द्वारा किशोर बालक के साथ सात हजार रूपये व मोबाइल लूटने के मामले मे पुलिस ने एक अरोपी को लूट मे प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार किया है। कोतवाली के गांव कमोली निवासी नीरज 16 वर्ष पुत्र छोटेलाल रामचन्द्रपुर चैराहा पर अपने मां के साथ खाने पीने की बेंचने वाली दुकान मे रहते थे जहां से वह 23 मई सन् 2017 को गांव कमोली दुकान से साइकिल से जाते समय सात हजार रूपये व किमती मोबाइल लूट लिया गया था। जिस मामले मे पुलिस ने पीडित की तहरीर पर केस दर्ज किया था। जिसमे पुलिस ने लूट मे प्रयुक्त बाइक समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि लूट मे प्रयुक्त हुई बाइक समेत लूट को अंजाम देने वाले आरोपी तेजभान पुत्र रामकिसुन निवासी नेवादा को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे लूट मे प्रयोग होने वाली बाइक एक बैंक कर्मचारी की है। जिसको लिखापढी मे लिया जा रहा है जिसके बाद जेल भेजा जायेगा।

थाना दिवस व तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायती रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए पाया कि कोई भी शिकायत पेन्डिग नही

थाना दिवस व तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायती रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए पाया कि कोई भी शिकायत पेन्डिग नही

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केबी सिंह की अध्यक्षता में समाधान थाना दिवस, थाना रौजा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने थाना दिवस के अवसर पर श्री अतीक पुत्र अहमद निवासी लोधीपुर, श्रीमती भगवान देवी पत्नी राम भजन ग्राम जहांनपुर, श्री अमीना बेगम पुत्री जहूर हसन ग्राम कुंआबोझ आदि ने पुलिस सं संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की जिसका मौके पर ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जानकारी करते हुए निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी हरेन्द्र ंिसह को निर्देश दिये कि थाना दिवस व तहसील दिवस रजिस्टर दिखायें। जिलाधिकारी ने शिकायती रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए पाया कि कोई भी शिकायत पेन्डिग नही है और उनके रखरखाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक से कहा है कि थाना प्रभारी को पुरस्कृत करें। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि ग्राम सभाओं की जमीन व ग्राम के चकरोडों आदि पर कब्जा हटवाते हुए उनका फोटो एवं रजिस्टर में अंकन मोबाइल नं0 सहित किया जाये। जिससे संबंधितों से जानकारी प्राप्त की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि थाने में जो भी फरियादी आये उनकी समस्या को सुनते हुए मौके पर जाकर निस्तारण करायें जिससे उसी शिकायत को लेकी फरियादी को थाने में न आना पडे। उन्होंने निर्देश दिये कि थाने में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए थाने को स्वच्छ रखें।