Translate

Wednesday, August 30, 2017

38 गैर जमानती वारण्टी अभियुक्त व 03 जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

38 गैर जमानती वारण्टी अभियुक्त व 03 जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर ।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मे 29 अगस्त की सांय से 30 अगस्त की प्रातः तक गैर जमानती वारण्टी अभियुक्तों तथा जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया। जिसमे कुल 38 गैर जमानती वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे गये। साथ ही 03 जिला बदर अपराधी गिरफ्तार जेल भेजे गये।

ट्रैक्टर की टक्कर से ढाई वर्षीय बालक की मौत

ट्रैक्टर की टक्कर से ढाई वर्षीय बालक की मौत

फ़िरोज़ाबाद ।।थाना एका क्षेत्र के गाँव कृपि में बीती रात अपने घर के बाहर खेल रहे गुरुदेव सिंह के ढाई वर्षीय बालक निखिल कुमार को तेज गति से निकलते ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गयी। आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर सहित चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। ये जानकारी थाना प्रभारी एका ने सुबह बातचीत के दौरान दी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

1167 ग्राम पंचायतो के प्रधानों और हर ग्राम पंचायत के पांच सदस्यों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी

1167 ग्राम पंचायतो के प्रधानों और हर ग्राम पंचायत के पांच सदस्यों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी

मोहम्मदी।। जनपद की सभी 1167 ग्राम पंचायतो के प्रधानों और हर ग्राम पंचायत के पांच सदस्यों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी ।इसमे  गांव की विकास योजना तैयार करना सिखाया जाएगा ।कार्यशाला विकासखंड पर की जाएगी जिस मे बताया जाएगा कि कैसे आईडी जनरेट करना है। मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि गांव के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण विकास योजना तैयार करना है ग्राम पंचायत कैसे योजनाएं बनाए इसका प्रशिक्षण देने के लिए हर विकासखंड पर दो दिवसीय कार्यशाला की जाएगी ।इस कार्यशाला में प्रधान के साथ ही ग्राम पंचायत के पांच सदस्यो  को  भी शामिल किया जाएगा ।रिसोर्स पर्सन ट्रेनिंग देंगे। गांव के विकास की कैसे योजना तैयार करनी है तथा दस्तावेज  कैसे तैयार करनी हैं । ई टेडरिंग पर शासन का विशेष जोर है। ग्राम पंचायतों को ई टेडरिंग के बारे में भी बताया जाएगा ।गांव को शौच मुक्त करने, सफ़ाई रखने के बारे में भी बता जाएगा ।आय के स्रोत बढाने पर जोर दिया जाएगा। ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का मेंटिनेंस कैसे करें महत्वपूर्ण यह है कि ग्राम पंचायत अपनी आय के  स्रोत कैसे बढ़ाएं यह भी ट्रेनिंग में सिखाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि ट्रेनिंग और रिसोर्स पर्सन ट्रेनिंग हो चुकी है जरूरत पड़ी तो यूनिसेफ के ट्रेनरो को भी बुलाया जाएगा ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खुलेआम चल रहे बगैर मान्यता के स्कूलो पर प्रशासन की कोई लगाम नहीं

खुलेआम चल रहे बगैर मान्यता के स्कूलो पर प्रशासन की कोई लगाम नहीं

मोहम्मदी ।।नगर से लेकर गांव तक खुलेआम चल रहे बगैर मान्यता के स्कूलो का आलम यह है कि बच्चों के साथ मनमानी की जाती है खुलेआम शिक्षा विभाग की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश का कहीं पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है । बिना मानता वह बिना रजिस्ट्रेशन के ऐसे स्कूल प्राइवेट मकानों तथा झुग्गी झोपड़ियों में अपना स्कूल चिल्लाती नजर आ रहे हैं जानकारी लेने पर जिम्मेदार बताते हैं कि उनके पास कोई रोजगार नहीं है इसलिए विद्यालय से अपना वह अपने परिवार का भरण पोषण करते है । कुछ ऐसे भी विद्यालय देखने में आते हैं जिनकी मान्यता कक्षा पांच तक है लेकिन वह हाई स्कूल तक अपना विद्यालय चला रहे हैं। मनमानी फीस वसूल कर  अभिभावकों के जेब में खुलेआम डाका डाल रहे है । ऐसे एक दर्जन विद्यालय नगर व ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे हैं पर विभाग है जो कुछ भी सुनना देखना नहीं चाहता केवल अखबारी व्यान देकर इतिश्री कर ली जाती है । विचारणीय विषय हैं कि जो शिक्षक अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे है । वह यहां शिक्षण कार्य करते  हैं और वहाँ विद्यालय में उपस्थित भी दिखा जा रहे हैं । शासन की मंशा के अनुकूल शिक्षा क्षेत्र में कार्य नहीं पा रहा है जो की जांच का विषय हो सकता है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीएमएस रोज करते हैं निरीक्षण ,सब कुछ मिलता है उनको ओके

सीएमएस रोज करते हैं निरीक्षण ,सब कुछ मिलता है उनको ओके

अगर होता वहाँ वृद्ध का परिवार तो क्या सहन कर पाता ये अपमान?

फ़िरोज़ाबाद ।। इन दिनों जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जो चल रहा है उसकी गंभीरता को कोई भी सम्बंधित अधिकारी समझ नहीं पा रहा है, पर 29 अगस्त 2017 मंगलवार सुबह जो हुआ उसने झकझोर कर रख दिया। उस बेहद संवेदनशील पल को अपने कैमरे कैद कर लिया। बता दें सुबह एक वृद्ध सुभाष और एक छात्र विवेक को साईकिल और बाइक की भिड़ंत में घायल हो गए थे। जिन्हें वहाँ से गुजरती डायल 100 660 नम्बर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर आई। यहाँ के स्टाफ ने घायलो को उतारा तो मगर। ट्रॉमा के स्टाफ ने 60 वर्षीय घायल सुभाष को आपात्कालीन कक्ष में ठंडी जमीन पर ही लिटा दिया। काफी देर वहीँ पड़ा रहा। मीडिया के पहुँचने पर जब उसकी वीडियो बनायीं तो स्टाफ को तुरंत उसकी सुध आई फिर उसे स्ट्रेचर पर ऊपर लिटाकर इलाज शुरू कर दिया। सोचने वाली बात यह है यहाँ के स्टाफ की मानवीय संवेदनाएँ इतनी मर गयीं है जो उस वृद्ध को जमीन पर लिटाने से पूर्व एक बार भी नहीं सोचा। अंदाज लगाया जाये अगर यहाँ उसके परिजन होते तो क्या यह अपमान बर्दाश्त कर पाते? कतई नहीं। दूसरी गंभीर बात यह सीएमएस डॉ आरके पाण्डेय यहाँ आये दिन निरिक्षण करके जाते हैं उन्हें सब कुछ क्यूँ नहीं दिखाई देता है कहीं ऐसा तो नहीं वे जानबूझकर सारी कमियों को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में यहाँ आये दिन तीमारदारों और स्टाफ के झगडे होंगे। सीएमएस को ध्यान देना होगा।

**** हमने तो सुबह ही किया था निरीक्षण-सीएमएस ****

फ़िरोज़ाबाद ।।इस बारे में जब सीएमएस डॉ आरके पाण्डेय से बात की गयी तो कहा हमने तो सुबह ही निरीक्षण किया था। साफ सफाई की कुछ कमियां नजर आयी थीं बाकी सब ठीक था। इस मामले के बारे में कहा गया तो बोले पूछताछ करेंगे।

*** जांच कर करेंगी ठोस कार्यवाही-डीएम ***

फ़िरोज़ाबाद। डीएम नेहा शर्मा को सारे मामले से अवगत कराया ति उनहोंने कहा कई बार सुधार के निर्देश निरिक्षण के दौरान दिए। लगता है ऐसे सुधार नहीं होगा।उस समय कौन चिकित्सक और स्टाफ ड्यूटी पर था पता कर जांच करते हुए ठोस कार्यवाही करे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिन महिलाओं के खाते सहकारी बैंक में हैं, उन्हें पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा- जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल

जिन महिलाओं के खाते सहकारी बैंक में हैं, उन्हें पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा- जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल

फिरोजाबाद।। जनपद में हर महीने पांच सौ रुपये की पेंशन पाने वाली ग्रामीण क्षेत्र की विधवाओं के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। उन्हें पेंशन पाने के लिए अपने खाते दूसरी बैंकों में खुलवाने होंगे। ऐसा न करने पर पेंशन का भुगतान रुक सकता है। विधवा पेंशन का भुगतान लाभार्थी महिलाओं को पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) से होता है। सभी लाभार्थी महिलाओं की पेंशन एक साथ लखनऊ से भेजी जाती है, जिसमें हर बार कई तरह की समस्याएं आती थीं। शासन से भुगतान होने के बाद भी पेंशन की राशि गरीब विधवाओं के खाते तक नहीं पहुंचती थी, जिससे उन्हें परेशान होना पड़ता है। शासनस्तर से हुई समीक्षा में पता चला कि यह समस्या उन्हीं विधवाओं के साथ हो रही है, जिनके खाते जिला सहकारी बैंक में खुले हुए हैं। लिहाजा महिलाओं को अपने बैंक खाते बदलने की सलाह दी गई है।जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल ने बताया जिन महिलाओं के खाते सहकारी बैंक में हैं, उन्हें पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा। इसलिए ऐसी लाभार्थी महिलाओं अपने खाते जल्द से जल्दी किसी नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलवा कर नए और पुराने खाते की फोटो स्टेट विकास भवन स्थित कक्ष संख्या 124 में जमा कराएं। फिलहाल अप्रैल से जून तक की पेंशन जिले की 22 हजार 568 लाभार्थियों के खाते में भेज दी गई है। अगली किश्त के भुगतान से पहले खाता खुलवा लें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, August 29, 2017

ओवरब्रिज के नीचे सीवर में फंसा सांड-अवगत कराने के बाद भी गंभीर नही दिखा प्रशासन

ओवरब्रिज के नीचे सीवर में फंसा सांड-अवगत कराने के बाद भी गंभीर नही दिखा प्रशासन

फ़िरोज़ाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र दाऊदयाल कालेज के सामने रात एक सांड ओवरब्रिज के नीचे बने खुले पड़े सीवर होल में सांड फंस गया। मौके पर अपनी टीम संग पहुँचे हिन्दू जागरण मंच के महामंत्री अमित गुप्ता, विकास पालीवाल देर रात तक लोगों के सहयोग से निकालने का प्रयास करते रहे। अमित गुप्ता का कहना रहा डीएम से लेकर अन्य प्रशासनिक अधिकारीयो को भी अवगत करा दिया गया पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गयी। हमारा प्रयास जारी है सांड को बाहर निकालने के लिए, पर प्रशासनिक अधिकारीयो की ये अनदेखी ठीक नहीं है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

फ़िरोज़ाबाद।। थाना टूंडला क्षेत्र में वंशीधर डिग्री कालेज के पास मंगलम विहार कालोनी मे लगभग दो वर्ष से चल रहा नकली दूध बनाने के कारोबार पर आज सहायक आयुक्त खाद विभाग  आगरा के विनीत कुमार ने एक हजार लीटर नकली दूध सहित ग्लूकोज पाउडर  रिफाइंड केमिकल सहित दूध बनाने का अन्य समान भी पकड़ा तथा मोके से आरोपी यादवेंद्र सिंह व कैलाश तथा गाडी वाले को हिरासत में लिया। इस मौके पर टूंडला के उपजिलाधिकारी डॉ सुरेश कुमार सहित पुलिस प्रशासन व खाद विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ओर विनीत कुमार ने कहा खाद विभाग अधिकारी फ़िरोज़ाबाद वीरेन्द्र कुशबाह, आलोक कुमार की अगर मिलीभगत पायीं जाती है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कॉपीराइट दुकानदारों की आई शामत लखनऊ से आई टीम ने की छापेमारी

कॉपीराइट दुकानदारों की आई शामत लखनऊ से आई टीम ने की छापेमारी

फ़िरोज़ाबाद ।।थाना टूंडला में कॉपी राइट करने वाले दुकानदारो पर लखनऊ से आई टीम ने मारा छापा ब्लू फिल्म सहित अन्य प्रकार के कॉपी राइट करने वाले 5 दुकान दारो को लिया हिरासत में वही मिली जानकारी के अनुसार   एक दुकानदार को छोड़ा तथा एक दुकानदार का 12 हजार की रसीद काट कर छोड़ा टीम संदिग्ध के घेरे में ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है वही प्रशासन मौन

खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है वही प्रशासन मौन

मोहम्मदी खीरी।।तहसील क्षेत्र मे खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । बरसात के मौसम में वैसे भी बीमारियों का फैलना शुरू हो जाता है खाने योग्य पदार्थों में मिलावट होना बांसी खाद्य सामग्री का विक्रय करना ठीक उसी प्रकार से है कि एक तो करेला फिर नीम पर चढ़ा वैसे भी संक्रामक बीमारियों का समय फिर खाने की सामग्री भी बासी को बीमारी तो फैलेगी ही नगर में सस्ते के चक्कर में वह सब कर रहे हैं दुकानदार समोसा जलेबी बेटी की दुकानों पर यह सब किया जा रहा है समोसे में बसे आलू का प्रयोग जलेबी में पिछले दिनों की घोली गई मैदा तथा कुछ विशेष प्रकार के कैमिकल्स का व अन्य सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है ।जो आम आदमी के स्वास्थय पर  गलत असर डाल रहा है ।जब उपभोक्ता इसकी शिकायत संबंधित दुकानदार से करने पहुंचता है तो वह लड़ाई झगड़े पर उतारु हो जाता है आगे कोई विकट परिस्थिति बने इसके लिए पहले से ही खाद सुरक्षा अधिकारी को इस ओर विशेष ध्यान देकर सख्त कदम उठाने चाहिए जिससे लोगों को बीमारियों के ग्रहण से बचाया जा सके।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र