Translate

Saturday, August 26, 2017

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद और एडिसनल सीएमओं डा0 बीबी राम ने फूलबेहड़ ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद और एडिसनल सीएमओं डा0 बीबी राम ने फूलबेहड़ ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

मोहम्मदी।।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद और एडिसनल सीएमओं डा0 बीबी राम ने शनिवार को फूलबेहड़ ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। मीलपुरवा में बने बाढ़ राहत केन्द्र जाकर यहां दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद ने कहा कि दवाओं की कोई कमी नही है। जरूरतमंदों को तंुरत दवाएं दी जाये। बाढ़ के दौरान बुखार, खासी, जुकाम, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। प्रभावित क्षेत्र के लोगो को दवा वितरण करने के लिए मीलपुरवा, नरहर व खमरिया में स्वास्थ्य विभाग की चौकी बनायी गयी है।  शनिवार को सीएमओं डा0 जावेद अहमद, एसीएमओं डा0 वीबी राम मीलपुरवा बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया। उन्होनें बताया कि कि लोग पीने के पानी में क्लोरीन का इस्तेमाल करे और पानी उबालकर पिएं। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0दिनेश कुमार पुष्कर, स्वास्थ्य कर्मी रामबचन यादव, नरेन्द्र सेन, मुनीश कुमार मौजूद रहे। बताते चले कि फूलबेहड़ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डाक्टरों की टीमों ने क्लोरिन की गोली और ओआरएस के पैकेटों का वितरण किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकारों पर हमला होना उचित नही - राज्यपाल

पत्रकारों पर हमला होना उचित नही - राज्यपाल

आगरा ।।आगरा में एक कार्य्रकम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक का बाबा राम रहीम समर्थकों द्वारा पत्रकारों पर हमले पर दिया बड़ा बयान ।। राज्यपाल ने कहा कि पत्रकारों पर हमला होना उचित नही है । पत्रकारों को काम करने के लिए सुरक्षा मिलनी चाहिए। पत्रकारों पर हमले की घटना को बताया गम्भीर। सरकार को योग्य कदम उठाना चाहिए राज्यपाल।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दारोगा तीन सिपाही पर दुकानदार से मारपीट का आरोप

दारोगा तीन सिपाही पर दुकानदार से मारपीट का आरोप

फ़िरोज़ाबाद।।कांग्रेस पार्टी से जुड़े आमिर अली ने बताया थाना दक्षिण क्षेत्र मौहल्ला गढ़ैया निवासी फुरकान नामक युवक की यही रोड पर परचून की दुकान है। सायं आये एक दारोगा व तीन सिपाही जिसमे एक सिपाही नशे में था यह कहते हुए कि अतिक्रमण कर रखा है दुकानदार से अभद्रता की, इसके साथ ही विरोध करने पर मारपीट करते हुए दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। इस दौरान एक चाय बेचने वाले बाबा पन्नालाल के हाथ में भी चोट आई। साथ ही बताया वे किसी और मामले में आये थे और उलझ यहाँ गए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दारोगा ने मॉगी रिश्वत, महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

दारोगा ने  मॉगी रिश्वत, महिला ने की आत्महत्या की कोशिश             

आगरा ।।शासन - प्रशासन लाख दावे करे कि पुलिस  सही काम कर रही हैं लेकिन  जमीनी  हकीकत  कुछ और  ही है  आऐ दिन आगरा में  पुलिस  पर रिश्वत लेने के  आरोप दिन-प्रतिदिन लगते आऐ है  और रिश्वतखोरी पर कार्यवाही भी हुई हे लेकिन  पुलिस नही मानती रिश्वत खोरी और  अबैध  उगाही  मे आगरा  पुलिस  अब्बल रहती है थाना  अछनेरा में  तैनात एक दारोगा ने एक निर्दोष ब्यक्ति को 13 दिन से थाने  में  पुलिस ने  बैठा रखा है  पुलिस  छोडने के  लिए महिला से रिश्वत  मॉग रही है  महिला  गरीब है अधिकारियों के  चक्कर काटने  काटते महिला  परेशान  होगई और उसने पुलिस कप्तान  कार्यालय पर  मिट्टी के तेल की कट्टी लेकर बच्चे के साथ महिलाआत्महत्या करने पहुच गई तेल छिड़कते देख कार्यालय पर तैनात  पुलिस  बालो ने महिला के हाथों से  तेल की कट्टी छीन ली और  महिला  व बच्चे  को हिरासत में  ले लिया  महिला  का आरोप है  कि  अछनेरा थाने में मेरे पति को बैठा रखा है  दरोगा छोडने के पैसे मॉग रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फोर व्हीलर ने ठेलेवाले को मारी टक्कर हालत नाजुक

फोर व्हीलर ने ठेलेवाले को मारी टक्कर हालत नाजुक

फिरोजाबाद ।।थाना नारखी के कपावली चौराहे पर i10 गाड़ी न० UP83 F - 6231 ने ठेले बाले को मारी टक्कर जिसके चलते ठेले बाले का एक पैर कटा -- टक्कर इतनी भंयकर थी कि गाड़ी ड्राईवर गाडी के वॉनट पर डालकर एक किमी तक घसीटकर ले गया बताया जा रहा है गाड़ी ड्राईबर नसे की हालत में था जिसके कारण गाड़ी घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया l

आईटीआई बल्केश्वर में करोड़ो का घोटाला

आईटीआई बल्केश्वर में करोड़ो का घोटाला

आगरा ।। जनपद के आईटीआई बल्केश्वर में करोड़ो का घोटाला जिस सम्बन्ध में प्रिंसिपल पर लगे घोटाले के आरोप पर डीएम ने जांच बैठाई।बताते चले कि साज सज्जा व सीएफएल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीद में करोड़ो का होने की शिकायत डिप्टी सीएम से की गई जिसमें आगरा में करीब 3 करोड़ तो अलीगढ़ में 2 करोड़ के साथ रामपुर में 1 करोड़ का लगा घोटाले का मामला सामने आया है क्योंकि ब्लैक लिस्टेड फर्मो को प्रिंसिपल द्वारा दिया गया था टेंडर जिस संबंध में डीएम ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच बैठा दी है। जल्द ही गिर  सकती है प्रिंसिपल पर गाज।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

मासूम बालिका का तप देखकर इंद्रदेव को दया आ गई और बरस उठे

मासूम बालिका का तप देखकर इंद्रदेव को दया आ गई और बरस उठे

आगरा।। थाना एत्माद्दौला इलाके के बिहारी के नगला में एक 9 वर्षीय बालिका ने बारिश ना होने के कारण अन्य जल त्याग तप पर बैठी थी  24 घंटे भी व्यतीत ना होने से पहले ही घनघोर बादल उम्र तक आने लगी और तेजी के साथ बरस उठे आगरा वासियों ने गर्मी से मिली राहत की सांस।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा मुक्त होने पर एसीएम प्रथम का किया सम्मान

भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा मुक्त होने पर एसीएम प्रथम का किया सम्मान

आगरा । जनपद के गाँधी नगर में भूमाफियों द्वारा किये गए अबैध कब्जे को मुक्त कराने पर क्षेत्रीय लोगो ने खुश होकर ए सी एम प्रथम सुरेंद्र सिंह चाहर का माला पहनाकर सम्मान किया और उनके द्वारा ईमानदारी से किये कार्य की सराहना की।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

हरचंदपुर ब्लाक के अंगुरी गाँव के प्रधान नरेंद्र सिंह ने लुहिया आवास योजना के लिए ठगे गांव वालों से हजारों रुपये

हरचंदपुर ब्लाक  के अंगुरी गाँव के प्रधान नरेंद्र सिंह ने लुहिया आवास योजना के लिए ठगे गांव वालों से हजारों रुपये

रायबरेली ।।हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अँगुरी गांव में ग्रामीणों की समस्या बढ़ती नज़र आ रही है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है कि हरचंदपुर ब्लॉक के अंगुरी गांव में प्रधान नरेंद्र सिंह की दबंगई  जी हाँ आवास बनवाने व दिलाने के नाम पर अपने गांव के ही लोगो से ठगे प्रधान ने हजारों रुपये कई प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नही की गई प्रधान नरेंद्र सिंह पर कोई कार्यवाही और नही वापस किया गांव के लोगो का पैसा आखिर गांवो के विकास के लिए जो सरकार की तरफ से पैसा आता है तो ये कहाँ जाता है और फिर गांव के प्रधान क्यों नही देते गांव के लोगो सारी योजनाओं का लाभ चर्चा का बना विषय।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, August 25, 2017

जनशक्ति सेवा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह यादव ने माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप

जनशक्ति सेवा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह यादव ने माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप

शाहजहाँपुर।।जनशक्ति सेवा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह यादव ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिलाधिकारी शाहजहाँपुर को माँगपत्र सौंप। साथ ही बताया कि शहीदों की नगरी एवं केंद्रीय मंत्री तथा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय सुरेश कुमार खन्ना जी के ग्रह जनपद शाहजहाँपुर में 24 घण्टा बिजली न आने से नाराज समिति के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट के सामने की रोड जाम व प्रदर्शन।

गौरव शुक्ला शाहजहांपुर संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र