दारोगा ने मॉगी रिश्वत, महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
आगरा ।।शासन - प्रशासन लाख दावे करे कि पुलिस सही काम कर रही हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है आऐ दिन आगरा में पुलिस पर रिश्वत लेने के आरोप दिन-प्रतिदिन लगते आऐ है और रिश्वतखोरी पर कार्यवाही भी हुई हे लेकिन पुलिस नही मानती रिश्वत खोरी और अबैध उगाही मे आगरा पुलिस अब्बल रहती है थाना अछनेरा में तैनात एक दारोगा ने एक निर्दोष ब्यक्ति को 13 दिन से थाने में पुलिस ने बैठा रखा है पुलिस छोडने के लिए महिला से रिश्वत मॉग रही है महिला गरीब है अधिकारियों के चक्कर काटने काटते महिला परेशान होगई और उसने पुलिस कप्तान कार्यालय पर मिट्टी के तेल की कट्टी लेकर बच्चे के साथ महिलाआत्महत्या करने पहुच गई तेल छिड़कते देख कार्यालय पर तैनात पुलिस बालो ने महिला के हाथों से तेल की कट्टी छीन ली और महिला व बच्चे को हिरासत में ले लिया महिला का आरोप है कि अछनेरा थाने में मेरे पति को बैठा रखा है दरोगा छोडने के पैसे मॉग रहा है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र