Translate

Saturday, August 26, 2017

दारोगा ने मॉगी रिश्वत, महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

दारोगा ने  मॉगी रिश्वत, महिला ने की आत्महत्या की कोशिश             

आगरा ।।शासन - प्रशासन लाख दावे करे कि पुलिस  सही काम कर रही हैं लेकिन  जमीनी  हकीकत  कुछ और  ही है  आऐ दिन आगरा में  पुलिस  पर रिश्वत लेने के  आरोप दिन-प्रतिदिन लगते आऐ है  और रिश्वतखोरी पर कार्यवाही भी हुई हे लेकिन  पुलिस नही मानती रिश्वत खोरी और  अबैध  उगाही  मे आगरा  पुलिस  अब्बल रहती है थाना  अछनेरा में  तैनात एक दारोगा ने एक निर्दोष ब्यक्ति को 13 दिन से थाने  में  पुलिस ने  बैठा रखा है  पुलिस  छोडने के  लिए महिला से रिश्वत  मॉग रही है  महिला  गरीब है अधिकारियों के  चक्कर काटने  काटते महिला  परेशान  होगई और उसने पुलिस कप्तान  कार्यालय पर  मिट्टी के तेल की कट्टी लेकर बच्चे के साथ महिलाआत्महत्या करने पहुच गई तेल छिड़कते देख कार्यालय पर तैनात  पुलिस  बालो ने महिला के हाथों से  तेल की कट्टी छीन ली और  महिला  व बच्चे  को हिरासत में  ले लिया  महिला  का आरोप है  कि  अछनेरा थाने में मेरे पति को बैठा रखा है  दरोगा छोडने के पैसे मॉग रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फोर व्हीलर ने ठेलेवाले को मारी टक्कर हालत नाजुक

फोर व्हीलर ने ठेलेवाले को मारी टक्कर हालत नाजुक

फिरोजाबाद ।।थाना नारखी के कपावली चौराहे पर i10 गाड़ी न० UP83 F - 6231 ने ठेले बाले को मारी टक्कर जिसके चलते ठेले बाले का एक पैर कटा -- टक्कर इतनी भंयकर थी कि गाड़ी ड्राईवर गाडी के वॉनट पर डालकर एक किमी तक घसीटकर ले गया बताया जा रहा है गाड़ी ड्राईबर नसे की हालत में था जिसके कारण गाड़ी घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया l

आईटीआई बल्केश्वर में करोड़ो का घोटाला

आईटीआई बल्केश्वर में करोड़ो का घोटाला

आगरा ।। जनपद के आईटीआई बल्केश्वर में करोड़ो का घोटाला जिस सम्बन्ध में प्रिंसिपल पर लगे घोटाले के आरोप पर डीएम ने जांच बैठाई।बताते चले कि साज सज्जा व सीएफएल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीद में करोड़ो का होने की शिकायत डिप्टी सीएम से की गई जिसमें आगरा में करीब 3 करोड़ तो अलीगढ़ में 2 करोड़ के साथ रामपुर में 1 करोड़ का लगा घोटाले का मामला सामने आया है क्योंकि ब्लैक लिस्टेड फर्मो को प्रिंसिपल द्वारा दिया गया था टेंडर जिस संबंध में डीएम ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच बैठा दी है। जल्द ही गिर  सकती है प्रिंसिपल पर गाज।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

मासूम बालिका का तप देखकर इंद्रदेव को दया आ गई और बरस उठे

मासूम बालिका का तप देखकर इंद्रदेव को दया आ गई और बरस उठे

आगरा।। थाना एत्माद्दौला इलाके के बिहारी के नगला में एक 9 वर्षीय बालिका ने बारिश ना होने के कारण अन्य जल त्याग तप पर बैठी थी  24 घंटे भी व्यतीत ना होने से पहले ही घनघोर बादल उम्र तक आने लगी और तेजी के साथ बरस उठे आगरा वासियों ने गर्मी से मिली राहत की सांस।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा मुक्त होने पर एसीएम प्रथम का किया सम्मान

भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा मुक्त होने पर एसीएम प्रथम का किया सम्मान

आगरा । जनपद के गाँधी नगर में भूमाफियों द्वारा किये गए अबैध कब्जे को मुक्त कराने पर क्षेत्रीय लोगो ने खुश होकर ए सी एम प्रथम सुरेंद्र सिंह चाहर का माला पहनाकर सम्मान किया और उनके द्वारा ईमानदारी से किये कार्य की सराहना की।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

हरचंदपुर ब्लाक के अंगुरी गाँव के प्रधान नरेंद्र सिंह ने लुहिया आवास योजना के लिए ठगे गांव वालों से हजारों रुपये

हरचंदपुर ब्लाक  के अंगुरी गाँव के प्रधान नरेंद्र सिंह ने लुहिया आवास योजना के लिए ठगे गांव वालों से हजारों रुपये

रायबरेली ।।हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अँगुरी गांव में ग्रामीणों की समस्या बढ़ती नज़र आ रही है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है कि हरचंदपुर ब्लॉक के अंगुरी गांव में प्रधान नरेंद्र सिंह की दबंगई  जी हाँ आवास बनवाने व दिलाने के नाम पर अपने गांव के ही लोगो से ठगे प्रधान ने हजारों रुपये कई प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नही की गई प्रधान नरेंद्र सिंह पर कोई कार्यवाही और नही वापस किया गांव के लोगो का पैसा आखिर गांवो के विकास के लिए जो सरकार की तरफ से पैसा आता है तो ये कहाँ जाता है और फिर गांव के प्रधान क्यों नही देते गांव के लोगो सारी योजनाओं का लाभ चर्चा का बना विषय।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, August 25, 2017

जनशक्ति सेवा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह यादव ने माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप

जनशक्ति सेवा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह यादव ने माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप

शाहजहाँपुर।।जनशक्ति सेवा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह यादव ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिलाधिकारी शाहजहाँपुर को माँगपत्र सौंप। साथ ही बताया कि शहीदों की नगरी एवं केंद्रीय मंत्री तथा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय सुरेश कुमार खन्ना जी के ग्रह जनपद शाहजहाँपुर में 24 घण्टा बिजली न आने से नाराज समिति के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट के सामने की रोड जाम व प्रदर्शन।

गौरव शुक्ला शाहजहांपुर संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब भरतपुर और धौलपुर के जाटों को भी मिलेगा आरक्षण का लाभ। आंदोलन के पहले ही दिन सरकार ने जारी की अधिसूचना

अब भरतपुर और धौलपुर के जाटों को भी मिलेगा आरक्षण का लाभ। आंदोलन के पहले ही दिन सरकार ने जारी की अधिसूचना।

राजस्थान।।24 अगस्त को जाट समुदाय के आंदोलन के पहले दिन ही राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने भरतपुर और धौलपुर के जाटों को आरक्षण का लाभ देने की अधिसूचना जारी कर दी है। आंदोलन से घबराई सरकार ने सर्कूलेशन के जरिए केबिनेट की मंजूरी ली। यानि केबिनेट की बैठक के बजाए प्रस्ताव को मंत्रियों के पास भेजकर हस्ताक्षर करवाए गए। भरतपुर और धौलपुर में जाट जाति के राजाओं की वजह से इन दोनों जिले के जाटों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा था। जबकि प्रदेश भर के जाट समुदाय के युवा ओबीसी बनकर आरक्षण का लाभ ले रहे थे यानि अब राजस्थान लोक सेवा आयोग व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भरतपुर और धौलपुर के जाट भी ओबीसी वर्ग में आवेदन कर सकेंगे। इन दोनों जिलों के जाटों को आरक्षण का लाभ मिले, इसके लिए ओबीसी आयोग ने भी सिफारिश की थी। लेकिन सरकार किसी ना किसी कारण से आयोग की सिफारिश पर अमल को टालती रही। लेकिन भरतपुर के शक्तिशाली जाट नेता और कांग्रेस के विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने सरकार को 22 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया था। सिंह का कहना रहा कि 23 अगस्त से इन दोनों जिलों में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। आंदोलन के पहले दिन ही सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी।

कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सितंबर माह में संगठन की मजबूती के लिए कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश - श्रीमती ज़ाहिदा खान

सितंबर माह में संगठन की मजबूती के लिए कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश - श्रीमती ज़ाहिदा खान

राजस्थान।। हिंडौन विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग श्रीमती ज़ाहिदा खान समन्वयक पूर्व संसदीय सचिव ने ली। ब्लॉक कांग्रेसजन से व्यक्तिगत चर्चा कर आगामी सितंबर माह में संगठन की मजबूती के लिए कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश दिए जिसमे ब्लॉक के वक्ताओं का प्रशिक्षण बीएलए नियुक्त कर ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन के साथ ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन कराने के निर्देश दिये उनके साथ प्रदेश सचिव कांग्रेस विधि मानवाधिकार विभाग सुबोध चंसोरिया युवक कांग्रेस भरतपुर लोकसभा महासचिव विशाल सिंह कृपाल सिंह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह  नरसी पाराशर नफ़ी स अहमद विजय बाला शर्मा आई टी सेल के के डी सहित कांग्रेस जनों ने अपने सुझाब दिए मीटिंग के बाद कांग्रेस के नेता अशोक सिंह ने अपने निवास पर स्वागत किया समन्वयक ज़ाहिदा खान जी के साथ प्रदेश सचिव राजस्थान कांग्रेस विधि मानवाधिकार विभाग सुबोध चंसोरिया अधिवक्ता भरतपुर लोकसभा युवक कांग्रेस महासचिव विशाल सिंह लोहागढ कृपाल सिंह का भी स्वागत किया ।

कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जाटो को आरक्षण दिलाने में कांग्रेस की कोई भूमिका नही रही

जाटो को आरक्षण दिलाने में कांग्रेस की कोई भूमिका नही रही

भरतपुर । राजस्थान में भरतपुर के डीग-कुम्हेर बिधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के बरिष्ठ उपाध्यक्ष बिशबेन्द्र सिंह ने जाट आरक्षण के मुद्दे पर अपनी पार्टी को कटघरे में खड़ा करते कहा है कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने बायदा करने के बाद भी जाट समुदाय से किनारा कर उसका साथ नही दिया। उन्होंने कहा कि भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण दिलाने के लिए किए गए आंदोलन को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भरतपुर आकर खुला समर्थन दिया था और कहा था कि विधानसभा सत्र में पार्टी के विधायक इस मुद्दे को उठाएंगे लेकिन नेता प्रतिपक्ष सहित किसी भी विधायक ने विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को नहीं उठाया और जब पार्टी किनारा कर गई तो उन्हें ही बिगुल बजाना पड़ा। उन्होंने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि नेता प्रतिपक्ष 24 विधायकों को भी एक नहीं कर पा रहे हैं इसका मतलब यही है कि कहीं न कहीं पीड़ा है और नेतृत्व की कमजोरी है।विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव सिर पर आ गए हैं लेकिन पिछली हार की समीक्षा हुई नहीं है और आगे चुनाव की तैयारी की जा रही है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और आगामी मुकाबला सम्भवत: वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के बीच ही होगा।

कृष्णकांत शर्मा राजस्थान प्रदेश संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र