Translate

Tuesday, August 22, 2017

रंगीन फुव्बारे के साथ मेले का आयोजन

रंगीन फुव्बारे के साथ मेले का आयोजन

राजस्थान।।भरतपुर । ब्रज नगरी डीग मे चल रहे मेले के साथ जल महलो में रंगीन फुव्बरो का आयोजन किया गया । यह फुब्बारे हर भाद्रपद की मास में अमावस्या पर चलाये जाते ह । इन रंगीन फब्बारों को देझने के लिए बहुत दूर से भी  लोग देखने आए लोगों ने तो इन फब्बारों के साथ सेल्फी लेकर बहुत मजा उठाया । विदेशी पर्यटकों ने भी जलमहल के इस दृश्य को देख कर बहुत मजा आया यही नही कैमरे में खीच कर भी ले गए । ब्रज के मेले ओर रंगीन फब्बारों को देखने  के लिए भरतपुर जिले के कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । पत्रकार संघ के कार्यकर्ता और समाज सेवियों ने कलेक्टर साहब  के सामने डीग में पानी की समस्या को उनके समक्ष रखा और डीग में नगरपालिका की भृष्ट कार्यो के बारे में बताया तो कलेक्टर साहब ने बताया कि अगर डीग में ऐसे ही भृष्टाचार होता रहेगा तो विकास के कार्यो से बहुत पीछे रहेगा और रहा ह इसका खामियां डीग की जनता को भुगतना पड़ रहा ह ।साथ ही पानी की समस्या का जल्द ही समाधान किया  जाएगा और बाहर से पानी जल्दी  ही मंगाया जाएगा

कृष्ण कान्त शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

05 जनवरी पर गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया जाऐगा

05 जनवरी पर गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया जाऐगा

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया है कि वर्ष 2017-18 के लिए गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये जायेंगे।उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 के लिए गुरू गोविन्द ंिसंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या-1340/चालीस-2001-15 (10)/99, 03 अगस्त, 2001 द्वारा पूर्व में परिचालित किये गये मार्गदर्शी सिद्धान्त के अनुसार पुरस्कार प्राप्त करने की अर्हताएं निम्न प्रकार निर्धारित की गयी हैं। भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यता निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो, गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत न किया गया हो। प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से कोई एक व्यक्ति, जिसे मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा पूर्णतः समर्पित रहे हो, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस 05 जनवरी पर गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया जाता है, जिसके अन्तर्गत रुपये एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था है। मण्डल/जनपद से इस पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ संलग्न प्रारूप पर में स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित शासन को 30 सितम्बर 2017 तक चार प्रतियों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। पत्र के साथ संलग्न प्रारूप की छायाप्रति संलग्न कर इस आशय से प्रेषित है कि आप नगर क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ऐसे महानुभावों के सम्बन्ध में यदि कोई हो, की आख्या/प्रस्ताव 04 प्रतियों में शीघ्र इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

23 अगस्त को राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या की बैठक

23 अगस्त को राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या की बैठक

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि जनपद के समस्त राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या की एक अति आवश्यक बैठक 23 अगस्त को अपरान्ह 1ः00 बजे इस्लामिया इण्टर कालेज, शाहजहाँपुर में आहूत की गयी है। समस्त प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या को निर्देशित किया जाता है कि वह उक्त बैठक मंे निर्धारित समय, तिथि व स्थान पर अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें।

29 अगस्त को 09 पेड़ों की नीलामी

29 अगस्त को 09 पेड़ों की नीलामी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। नायब तहसीलदार तिलहर व कटरा ने बताया है कि तहसील तिलहर में तहसीलदार आवास व उपजिलाधिकारी आवास व पुलिस क्षेत्राधिकारी आवास परिसर में खड़े 09 पेड़ों की नीलामी कार्यालय द्वारा 29 अगस्त  को प्रातः 10 बजे तहसील परिसर में न्यायालय नायब तहसीलदार तिलहर के कक्ष में निम्न शर्तों के अधीन की जायेगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति उक्त दिनांक को नियत समय व स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकता है।

23 से 28 अगस्त तक पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में प्राॅक्सी सिस्टम से मशीन द्वारा राशन वितरण किया जायेगा

23 से 28 अगस्त तक पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में प्राॅक्सी सिस्टम से मशीन द्वारा राशन वितरण किया जायेगा

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद के नगरीय क्षेत्रों में खाद्यान्न एवं मिट्टी तेल वितरण ई-पाॅस मशीन के माध्यम से कराया जा रहा है। यह व्यवस्था बायोमैट्रिक है, जिसमें लाभार्थी का अँगूठा लगवाकर वितरण कराया जा रहा है। ऐसा भी देखा जा रहा है कि लाभार्थी के अँगूठे अथवा आधारकार्ड न लगा होने के कारण वितरण में समस्या आ रही है। उक्त समस्या के निदान हेतु आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश जवाहर भवन, लखनऊ द्वारा यह निर्देश दिये गये हैं कि जिन व्यक्तियों के अँगूठे व आधार न लगे होने के कारण खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है, उन्हें इस माह की 23 से 28 अगस्त तक पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में प्राॅक्सी सिस्टम से मशीन द्वारा वितरण किया जायेगा । उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के ऐसे समस्त पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि यदि उनका नाम ई-पाॅस मशीन के डाटा में है परन्तु अँगूठे का निशान न आने के कारण खाद्यान्न नहीं मिला है तो ऐसे कार्डधारक अपनी आई0डी0 जमा करके अपने उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त कर लें।



कोई व्यक्ति भूखा न सोए अब हमारी जिम्मेदारी . महेश गिरी

कोई व्यक्ति भूखा न सोए अब हमारी जिम्मेदारी . महेश गिरी

 


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने अपने क्षेत्र में आज खाना बैंक की शुरूआत की। अग्रसेन भवनए विवेक विहार में इसके उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी समाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया जिसमें सांसद ने खाना बैंक में निःस्वार्थ भाव सहयोग हेतु सभी से निवेदन किया व इसकी योजना के बारे में भी सबको बताया। सांसद ने बताया कि हमारी संस्कृति है कि हम घर आए मेहमान को बिना भोजन किए नही जाने देते। खाना बैंक योजना भी इसी संस्कृति के भाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मेरा यह संकल्प है कि काई व्यक्ति भूखा न सोए। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए खाना बैंक की शुरूआत की गई। उन्होंने कहा कि खाना बैंक योजना को सफल बनाने के लिए किसी व्यक्ति विशेष नहीं अपितु सम्पूर्ण समाज के सहयोग की जरूरत है। खाना बैंक सभी के सहयोग द्वारा ही सफल हो सकता है। सांसद ने बताया कि जब हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति को खाना खिलाते है तो जो मुस्कान और खुशी खाने वाले और खिलाने वाले के मुख पर आती है वही सच्ची संतुष्टि होती है। हर व्यक्ति के मुख पर मुस्कानए खुशी और संतुष्टि हो ऐसी आपेक्षा के साथ ही खाना बैंक को आरम्भ किया गया है। महेश गिरी ने खाना बैंक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी के सहयोग से पूर्वी दिल्ली में कई स्थानों पर एक व्यवस्थित बॉक्स रखे जाएगें। कोई भी इच्छुक व्यक्ति 2 या उससे अधिक ताजी रोटी एवं सूखी सब्जी या आचार एल्युनिनियम फायल में लपेट कर नजदीकी बॉक्स में रखे। एरिया कारडिनेटर अपने एरिया से पैकेट को एक स्थान पर एकत्रित करेंगे और अपने सहयोगी की मदद से जरूरतमंदों तक पंहुचाएंगें।

Monday, August 21, 2017

वृद्धावस्था एवं विधवाओं को मिलने वाली पेंशन का लाभ ,पात्रों को नहीं मिल पा रहा है

वृद्धावस्था एवं विधवाओं को मिलने वाली पेंशन का लाभ ,पात्रों को नहीं मिल पा रहा है

मोहम्मदी ।। सरकार द्वारा गरीबो ,बृद्धाओ एवं विधवाओ को मिलने वाली पेंशन के रूप मे सरकारी सहायता पात्रो को नही मिल पा रही है ।आनॅलाइन आवेदन करने के उपरान्त मूल आवेदन फार्म जमा करने के लिए कुछ निर्धारित सुविधा शुल्क देना होता है तभी कार्यवाही आगे बढती है ।पेंशन पा रहे लाभार्थियो की जाॅच मे भी हेरा फेरी कर दी जाती है ।पात्रो की पेंशन काट कर अपात्रो को उसका लाभ दिला दिया जाता है ।जिला समाज कल्याण अधिकारी की मनमानी के चलते दलालो के माध्यम से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।सुविधा शुल्क के दम पर यहाॅ अपात्रो की भल्ले भल्ले है वही पात्र योजना का लाभ पाने से वंचित है ।अधिकारियो के कार्यालय के चक्कर काटते काटते पेंशन के लिए व्यक्ति परेशान हो जाता है तब वह मजबूर होकर किसी दलाल के माध्यम से काम कराने को विवश हो जाता है इसी का पूरा फायदा दलाल लोग उठाते है ।यह दशा किसी एक विकास खण्ड की नही है ।जनपद के पन्द्रह ब्लाको मे समाजकल्याण विभाग का भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर देखा जा सकता है ।जनपद पर बैठे समाज कल्याण विभाग के बाबूओ के रहमो करम पर दलालो का बोलबाला चल रहा है ।यदि लाभार्थी स्वयं काम कराने के लिए जाता है तो कोई न कोई कागज कम बताकर उसे बापस भेज दिया जाता है ।पेंशन की जाॅच के नाम पर भी सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है सिर्फ प्रधान या फिर रोजगार सेवक से जानकारी लेकर उसकी इतिश्री कर दी जाती है ।कहीं कहीं यह भी देखने को मिलता है कि पेंशन पा रहे व्यक्ति को पेंशन का लाभ न मिल सके इसके लिए उसे मृतक धोषित कर दिया जाता है ।ब्लाक मोहम्मदी की तमाम ग्रामपंचायतो मे जानकारी के दौरान ग्रामीणो ने बताया कि प्रधान द्वारा ही ज्यादातर पेंशनो का किया जाता है दलाल को आगे करके प्रधान सीधी बात कर लेते है कि कुछ पैसा अभी देना होगा बाकी पैसा काम होने के बाद देदेना ।उसमे प्रधान भी कुछ हिस्सा पा जाते है ।जो पैसा नही दे सकता है उसका काम नही हो पाता है ।इस कार्यवाही मे लगभग पेंशन के रूप मे मिलने वाली आधी धन  राशि खर्च हो जाती है ।जो लाभार्थी इतना नही करता है उसका काम नही हो पाता है ।मोहम्मदी ब्लाक के ग्राम भोगियापुर ,असौवा , रामपुर ,शाहपुर राजा, शाहपुर जागीर, अमृता पथेली , पिपरिया कप्तान ,मौठी खेडा , खिरिया मिश्र, पालचक , कचनार सहित लगभग सभी ग्रामपंचायतो मे पेंशन योजनाओ ,पारिवारिक लाभ योजना की जाॅच करायी जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

तहसील दिवस  का आयोजन  उपजिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह  की अध्यक्षता मे सम्पन्न

तहसील दिवस  का आयोजन  उपजिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह  की अध्यक्षता मे सम्पन्न

मोहम्मदी ब्लाक सभागार में तहसील दिवस  का आयोजन  उपजिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह  की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ ।तहसील दिवस मे चकवंदी विभाग की 02,राजस्व विभाग की 13,कृषि विभाग की 01,पुलिस विभाग की 05,जल निगम की 01, सहकारिता की 01शिकायत दर्ज की गयी ।मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नही हो सका ।कई विभाग के अधिकारी /कर्मचारी तहसील दिवस मे नही उपस्थित हुए ।उपजिलाधिकारी ने उन सभी की अनुपस्थिति दर्ज कर दी है।तहसील दिवस मे क्षेत्राधिकारी एलडी भारती तहसीलदार रमेश मौर्य सहित अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते नगर अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट में

शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते नगर  अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट में

मोहम्मदी। शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट मे ले रखा है ।जिससे मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है ।रामलीलागेट से होकर तालिबअली चौराहा , अस्पताल रोड, बाजारगंज ,सब्जी बाजार, शुक्लापुर रोड , गुलौली रोड आदि रास्तो पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।अतिक्रमण के चलते आए दिन जामजैसी स्थिति बनी रहती है । पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।वहीं कई लोग इस अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट मे आकर असमय काल के गाल मे भी समा चुके है। नगर के बरबर चौराहे से बाजार गंज व बाजार रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट मे है जिससे आवा गमन वाधित होता है।आए दिन छोटी बडी दुर्घटना ये होती रहती है ।पूर्व मे कई बार तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया।पर हर बार किसी न किसी कारण के चलते उस अभियान को रोकना ही पडता है इन कारणों का पता आम जनता को नही मिल पाता है ।जनता तो सिर्फ नगर को अतिक्रमण मुक्त देखना चाहती है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है

लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है

मोहम्मदी। विकास  खण्ड क्षेत्र  के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली बोरिंग आदि मे किसानों  को  शासन द्वारा जो सुविधाएँ दी गयी है। उनका लाभ किसानों को नही मिल पा रहा है। किसानों का कहना है कि लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मनमानी के चलते हम सभी किसानों को योजना के बारे मे जानकारी नहीं मिल पाती है।शासन द्वारा जो सुविधाएँ किसानों को दी गयी है उसकी जानकारी लाभार्थियो को नहीं मिल पाती है जिसके चलते किसानों का शोषण होता रहता है। लाभार्थियो की माने तो वोरिग कराने के लिये उनको सिर्फ़ बोरिग का सामान मिल पाता है उसमें भी पाइप आदि की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं  दी जाती हैं। वोरिग कराने के लिए जो लेवरी आदि  का पैसा भी लाभार्थियो को ही देनी होती हैं। ज़्यादातर वोरिग चलती हुई नहीं मिलती है। लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है। योजना की पूर्ण जानकारी लाभार्थियो को नहीं दी जाती हैं जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पङता है। लाभार्थियो ने ज़िला प्रशासन से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र