Translate

Saturday, August 12, 2017

नगर पालिका और नगर निगम के खाली पडे प्लाट पर गंदगी फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त, लगेगा जुर्माना

नगर पालिका और नगर निगम के खाली पडे प्लाट पर गंदगी फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त, लगेगा जुर्माना
फ़िरोज़ाबाद ।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नगरीय क्षेत्रो की सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने के उद्देश्य से नगर निकाय के खाली पडे प्लाटो एवं अन्य स्थलो पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है साथ ही उन्होने बताया कि गंदगी फैलाने वालों पर 500 से लेकर 5000 रू तक का जुर्माना लगाया जायेगा।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

ट्रैक्टर हाइवे से असन्तुलित होकर नीचे उतरा

ट्रैक्टर हाइवे से असन्तुलित होकर नीचे उतरा

फ़िरोज़ाबाद-थाना टूण्डला क्षेत्र हजरतपुर से आधा किलोमीटर पहले एक ट्रैक्टर अचानक असंतुलित होकर हाइवे से नीचे उतर गया। जिससे बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया, क्योंकि अगर इस दौरान दूसरी ओर से कोई वाहन आता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Friday, August 11, 2017

सर्टिफिकेट के नाम पर जिला अस्पताल में हो रही है अवैध वसूली जिस पर प्रशासन मौन

सर्टिफिकेट के नाम पर जिला अस्पताल में हो रही है अवैध वसूली जिस पर प्रशासन मौन

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के सरकारी जिला अस्पताल में आए दिन मरीजों से अभद्रता तथा मरीजों और स्टूडेंट से सर्टिफिकेट के नाम पर 200 रुपये की धन उगाही व कालाबाजारी का कारोबार फल फूल रहा है जिस पर जिला प्रशासन मोनी अमावस्या की तरह मौन नजर आ रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले को संज्ञान में लेते हुए अक्रॉस टाइम के संवाददाता ने जनपद के जिला अस्पताल में जाकर जब देखा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया गौरतलब है कि अस्पताल में बाबू की पोस्ट पर तैनात  खलील बखूबी वसूली करते नजर आ रहे हैं । गंभीर तथ्य यह है कि बाबू खलील विकलांग सर्टिफिकेट हो या मेडिकल सर्टिफिकेट हो सभी पर 200, 200 रुपए लेकर लोगो के सर्टिफिकेट बनबाने का जुम्मा उठाये हुए है। और चौंकाने वाला तथ्य यह है कि डॉक्टर से लेकर कंप्लीट मोहर, साइन तक का काम भी करा देते हैं बात यहीं खत्म नहीं हो जाती जबकि और बहुत से अनसुलझे सवाल खड़े होते हैं कि जिला प्रशासन या सीएमएस एवं डॉक्टरों को इस बात की जानकारी है या नहीं ! कि बाबू खलील जिन सर्टिफिकेट को लेकर  साइन कराने डॉक्टर के पास आते हैं उन सर्टिफिकेट का बाबू खलील पैसा ले चुके होते है। अनुमानित दृष्टि से देखा जाए तो पीड़ितों से की गई धन उगाई कहा जाती है क्या बाबू खलील की जेब में या फिर अस्पताल का पूरा स्टाफ  कालाबाजारी में संलिप्त है । वही प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने में लगी है तो शासन द्वारा नियुक्त कर्मचारी भ्रष्टाचार में इस तरीके से संलिप्त है कि देखते ही बनता है उनके भ्रष्टाचार का तांडव। क्या सरकारी जिला अस्पताल कभी भ्रष्टाचार से मुक्त हो पाएगा जनपद ही नहीं और जिलो में जितने भी सरकारी अस्पताल हैं उन सब में यही भ्रष्टाचार जिंदा रहेगा, क्या कभी भ्रष्टाचार मुक्त हो पाएंगे सरकारी अस्पताल ,क्या पूरे अस्पताल के यह सरकारी डॉक्टर और अधिकारी भ्रष्टाचार में यूं ही संलिप्त रहेंगे या फिर भ्रष्टाचार मुक्त कराने के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाएगी ,क्या जनपद के सरकारी जिला अस्पताल में अवैध वसूली सर्टिफिकेट के नाम पर कर रहा बाबू खलील के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। सीएमएस,सीएमओ और डीएम साहब या फिर सब ऐसे ही चलता रहेगा जिला अस्पताल में घूसखोरी का कारोबार, ऐसे ही बाबू खलील का काम दिन पर दिन ज़ोरो पर रहेगा। जिस से कई सवालिया प्रश्न खड़े होते हैं ।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील में तारीख पर आये वृद्ध की अटैक आने से मौत

तहसील में तारीख पर आये वृद्ध की अटैक आने से मौत

परिजन बगैर पोस्टमार्टम के ले गए अपने घर

फ़िरोज़ाबाद।।थाना एका के गौसपुर निवासी 70 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र नाहर सिंह जसराना तहसील में सरकारी जमीन के केस में तारीख पर आया था। वह वकील के बस्ते पर बैठा था तभी अटैक आने से उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुँच गए। शव को बगैर पोस्टमार्टम के अपने घर ले गए।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

टूंडला ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ पास,80 में से 80 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने की प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग

टूंडला ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ पास,80 में से 80 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने की प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग

फ़िरोज़ाबाद।।ब्लॉक प्रमुख टूंडला बीना यादव के ख़िलाफ़ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव में कुल 80 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वोटिंग की जिसमें से सभी ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया,एसडीएम टूंडला डॉ सुरेश कुमार ने की अधिकारिक पुष्टि की और मीडिया को ब्लॉक परिसर में प्रवेश नही दिया गया वही 10 बजे से शुरू हुई अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग की कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों को ब्लॉक परिसर में प्रवेश नही दिया जाना आज चर्चा का विषय रहा  तथा साथ ही नगर के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की गैरमौजूदगी भी चर्चा का विषय  रही । मुख्यता केवल एक पक्ष से संबंधित कार्यकर्ताओं की  मौजूदगी और उनकी कार्यप्रणाली वोटिंग के दौरान काफ़ी सक्रिय रही।
कश्मीर सिंह  मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नवागत एस.ओ.सी चकबन्दी व नवागत दो सी.ओ.चकबन्दी का स्वागत रेवेन्यू वार द्वारा किया गया

नवागत एस.ओ.सी चकबन्दी  व नवागत दो सी.ओ.चकबन्दी का स्वागत रेवेन्यू वार द्वारा किया गया

फ़िरोज़ाबाद।। शिकोहाबाद नवागत एस.ओ.सी लालबहादुर व नवागत सी.ओ.चकबन्दी शिकोहाबाद सुनील अग्रवाल व भारत सिंह के स्वागत समारोह का आयोजन आज रेवेन्यू वार एसोशियेशन शिकोहाबाद व्दारा वार अध्यक्ष ब ब्रजेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ अधिवक्ताओं ने तीनों नवागत अधिकारियों का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया . वक्ताओं ने कहा कि हम चहाते है कि चकबन्दी विभाग में व्याप्त अव्यवस्थाओं को नवगत अधिकारीगण दूर करे व अधीनस्त कर्मचारियों की मनमानी पर अंकुश लगाकर किसानों के कार्यों को सरलता से कराया जाये . कार्यक्रम के समापन पर नवागत अधिकारियों ने अपने उद्दबोधन में आस्वश्त किया कि वे अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेगें व यहां फैली अव्यवस्थाओं की समीक्षा कर उन्हे दूर करेगें  एवँ काम में शिथिलता वरतने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी . कार्यक्रम का संचालन महासचिव राजेश कुमार यादव ने किया .इस अवसर पर शिवकुमार शर्मा , रवीन्द्र श्रीवास्तव , वेदप्रकाश यादव , अशोक कुमार , कपिल श्रीवास्तव , अनिल शर्मा  , राहुल यादव , कृष्ण अवतार आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसओ की अभद्रता पर भड़के परिजन-लगाया जाम

एसओ की अभद्रता पर भड़के परिजन-लगाया जाम

विधायक जसराना पहुँचे मौके पर-मुख्यमंत्री राहत कोष से पाँच लाख की आर्थिक सहायता का दिया आश्वासन

फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र दखिनारा निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र रामवीर अपने घर से भैंस को लेकर जा रहा था। वह एटा चौराहे पर जसराना की ओर जाने वाली सड़क पर आज सुबह साढ़े चार बजे करीब जैसे ही पहुँचा, वैसे ही जसराना की ओर से आते ट्रक ने ने इसे रौद दिया। भैंस भी घायल हो गयी। जानकारी होने पर परिजन उसे ट्रॉमा सेंटर लाये। यहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर उसे रोड पर पहुँच गये। शव को सड़क पर रख दिया। आरोप है सूचना पर पहुँचे एसओ शिकोहाबाद ने वहां पहुँच जाम खोलने अन्यथा की स्थिति में लठियाने की बात कही। जिस पर परिजनों का आक्रोश बढ़ गया। करीब एक घंटे से ज्यादा जाम लगा रहा। जानकारी होते ही विधायक जसराना रामगोपाल उर्फ़ पप्पू लोधी मौके पर पहुँचे। एसडीएम् संगम लाल भी पहुँच गए। विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख की आर्थिक सहायता और तीन बीघा जमीन दिलाने की बात कही तब जाकर परिजनों ने जाम खोल। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत

ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत
फ़िरोज़ाबाद।।थाना मक्खनपुर क्षेत्र नगला भाव सिंह रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मौके पर थाना पुलिस व् जीआरपी पहुँच गयी। व्यक्ति का सिर नहीं मिला। पुलिस तलाश कर रही है। उसके हाथ पर अरविंद आजाद प्रेमी लिखा है। काली बनियान और नीली जीन्स पहने हुए हैं।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया

एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद तीन संदिग्धों को  गिरफ्तार किया
आगरा ।।एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद तीन संदिग्धों को  गिरफ्तार किया साथ ही संदिग्धों के पास से एसटीएफ को 150 जिंदा कारतूस मिले सूत्रों की माने तो आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका जतायी जा रही है संदिग्धों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि 12 अगस्त को दिल्ली में कारतूसों की सप्लाई होनी थी परंतु यमुना एक्सप्रेस-वे के खंदौली टोल प्लाजा के पास से किया गिरफ्तार । गिरफ्तार युवकों में हेमेंत, आशीष दिल्ली के रहने वाले और प्रदीप यादव फिरोजाबाद का रहने वाला है वहीं जिस दिल्ली नम्बर स्विफ्ट कार से ये कारतूस सप्लाई करने जा रहे थे वो भी एसटीेएफ ने अपने कब्जे मे ले ली है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (
(आगरा)

रोडवेज बस पर प्राइवेट बस के बीच हुई भिड़ंत जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

रोडवेज बस पर प्राइवेट बस के बीच हुई भिड़ंत जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत दो दर्जन से अधिक यात्री घायल
आगरा।।आगरा जयपुर मार्ग पर थाना मलपुरा के पथौली नहर पर रोडवेज बस और प्राइवेट बस के बीच आमने सामने से  भिड़त हो गयी जिसमें एक बच्ची समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल । घायलों को एस एन अस्पताल में भर्ती  किया गया था पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचा ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)